Chhapra: त्योहारों में विधि व्यवस्था को बनाये रखने और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए प्रशासन मुस्तैद दिख रहा है. त्योहार में किसी तरह का कोई खलल ना पड़े इसको लेकर प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की है.

इसी क्रम में शुक्रवार को रामनवमी की पूर्व संध्या पर शहर में पुलिस ने फल्ग मार्च किया. फ्लैग मार्च का नेतृत्व सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने किया. इस दौरान सदर अनुमंडलाधिकारी लोकेश मिश्र भी मौजूद थे. फ्लैग मार्च की शुरुआत भगवान बाज़ार थानाक्षेत्र के राजेंद्र कॉलेज के पास से हुई जो पश्चिमी छपरा के प्रमुख मार्गों से होते हुए साहेबगंज खनुआ, पुलिस लाइन होते हुए थाना चौक पहुँच कर समाप्त हुआ.

Chhapra: रामनवमी के अवसर पर शहर में  भव्य शोभायात्रा निकल चुकी है.  पंकज सिनेमा रोड स्थित शिव-पार्वती मंदिर से निकली शोभायात्रा में भगवान श्रीराम के 15 फिट की उंची प्रतिमा तथा हनुमान की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र हैैं.

ये है खास

“कई सारी मनमोहक झाँकियाँ, 20 प्रतिमाएँ, 20 डीजे, 3 बैंड, 15 फीट ऊंची श्री राम की मूर्ति, समुंद्री पत्थर इत्यादि “

 

इन मोहल्लों से होकर गुजरेगी शोभा यात्रा

यह शोभायात्रा पंकज सिनेमा रोड स्थित शिव-पार्वती मंदिर से निकलते हुए, थाना चौक, महमूद चौक, रामराज चौक, साहेबगंज, हनुमान मंदिर, गांधी चौक, मौना चौक, साढा ढाला, योगिनीया कोठी, नगरपालिका चौक, रामलीला मठियाँ, दारोगा राय चौक, भगवान बजार, राजेंद्र कालेज मोड़, बूटी मोड़, धर्मनाथ मंदिर, नई बाजार, हॉस्पिटल चौक, डाकबंगला रोड होते हुए मुख्य कार्यालय जनक यादव लाइब्रेरी पर आकर समाप्त होगी.

Chhapra: सारण जिला वैश्य महासभा की बैठक में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब बैठक में शामिल दो गुटों के बीच प्रत्याशी खड़ा करने ना करने के नाम पर बहस हो गयी. देखते ही देखते बहस ने बड़ा रूप ले लिया और सदस्य इस दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए चिल्लाने लगे. 

दरअसल पिछले दिनों सारण जिला वैश्य महासभा ने लोकसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी घोषित किया था. वैश्य महासभा ने धर्मेंद्र शाह को अपना प्रत्याशी बनाया था. इस बात से इतर महासभा के अधिकतर सदस्य लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी ना खड़ा करने के पक्ष में थे. इसी बीच शुक्रवार को पुनः बैठक बुलाई गई बैठक में इस बार लोकसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी खड़ा ना करने को लेकर चर्चा शुरू हुई. कुछ सदस्यों की मांग थी कि अपना प्रत्याशी खड़ा किया जाए वही कुछ इसके विरुद्ध दिखे. जिसके बाद दोनों पक्षों में करीब आधे घंटे तक जमकर बहस हुई. बाद में किसी तरह दोनों पक्षों को शांत करा कर बैठक पुनः शुरू हुई.

बैठक के उपरांत अध्यक्ष ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में सारण जिला वैश्य महासभा अपना प्रत्याशी नही उतारेगा. हालांकि सूत्रों की माने तो अभी भी कुछ लोग प्रत्याशी खड़े करने के पक्ष में है.  

Chhapra: भाजपा के विधान पार्षद ई. सच्चिदानंद राय ने पार्टी से बगावत करते हुए महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. सच्चिदानंद राय ने प्रेसवार्ता कर इस बात पर चल रही सभी अटकलों पर विराम लगा दी. लगे हाथों उन्होंने 22 अप्रैल को नामांकन करने की घोषणा कर दी.

श्री राय ने कहा कि इस चुनाव में टिकट के बंटवारे में ब्रम्हर्षि समाज के साथ अन्याय हुआ है. टिकट के बटवारे में जदयू के इशारे पर भेदभाव किया गया है. अपनी बातों को रखते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए सभी प्रयास अपने स्तर से किया पर पार्टी ने अयोग्य व्यक्ति को अपना उम्मीदवार बनाकर क्षेत्र की जनता के साथ सही नही किया है. क्षेत्र के लोगों के विकास के लिए समय समय पर कैम्प लगा कर उनतक स्वास्थ्य सेवा भी पहुंचाई गई.

उन्होंने कहा कि टिकटों के बंटवारे में जातीय समीकरण पर ध्यान नही दिया गया है. पार्टी के द्वारा दो जातियों के बीच संघर्ष कराने की साजिश रची गयी है. उन्होंने महराजगंज की जनता से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की.

 

उन्होंने कहा कि जब जरूरत पड़ी राष्ट्रहित, सवर्णों के हितों के लिए आवाज़ उठता आया हूँ. जनता के मुद्दों पर हर बार लड़ा हूँ. सबका साथ सबका विकास ही सोच के साथ कार्य किया है.

विधान परिषद की सदस्यता के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी निर्णय ले सकती है वह स्वतंत्र है.

Chhapra: लोगों की संवेदनहीनता का आलम छपरा में देखने को मिला जब सदर अस्पताल के सामने सड़क पर
एक अज्ञात व्यक्ति का शव लावारिस हालत में सुबह से लेकर दोपहर तक पड़ा रहा. जिस जगह यह शव पड़ा था उसके आसपास दुकाने है और लोग वहां खड़े होकर चाय पीते है. बावजूद इसके किसी ने लाश की सूचना पुलिस को नहीं दी.

घंटों बीत जाने के बाद जब वहा से गुजर रहे मीडियाकर्मियों की नजर पड़ी तब जाकर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और शव का पंचनामा करा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

शव वृद्ध व्यक्ति का था उसके दाहिनी कलाई में पानी चढाने के लिए ड्रिप भी लगा हुआ था. सूत्रों की माने तो कुछ दिन पूर्व उसका सदर अस्पताल में ईलाज भी हुआ था. उसका शव सड़क किनारे घंटों पड़ा रहा. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम लिए तो भेज दिया पर शव के घंटों सड़क पर पड़े रहने से लोगों की संवेदनहीनता का अंदाजा लगाया जा सकता है.

Chhapra: रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनिवास बाजार के समीप शुक्रवार को नेशनल हाइवे 85 पर बाइक के धक्के से एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान टेकनिवास गाँव निवसी भूटेली राय के रूप मे हुई हैं. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

आसपास के लोगों ने बताया की वृद्ध व्यक्ति सड़क पार कर रहा था. इसी बीच दौरान एक अनियंत्रिक बाइक सवार ने उन्हें धक्का मार दिया. इसके बाद आनन फानन में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद मृतक के पुत्र के द्वारा रिविलगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई हैं.

Saran: मढौरा थाना क्षेत्र के पटेढ़ा पुल के समीप एक यात्री बस के चपेट में आपने से मढौरा के तेजपुरवा गांव निवासी ठेकेदार की मौत हो गयी. मृतक 50 वर्षीय धुरेन्द्र महतो पटेढ़ा से अपने गांव तेजपुरवा बाइक से जा रहे थे. तभी बाइक चला रहे शख्स को बस ने कुचल दिया. वह बस के पिछले पहिए में फंस गए. लेकिन बस चला रहे ड्राइवर ने बस नहीं रोकी. जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गयी.

परिजन ने बताया कि पटेढा पुल के आगे छ्परा जा रही बस ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया. बस के पहियों में फंसकर वो आधा किमी घिसटते रहे. इस दौरान आगे चेक पोस्ट के पास बस रोक डाइवर कूद कर फरार हो गया. आसपास के लोगों के मदद से बस के नीचे फंसे शव को बाहर निकाला गया. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छ्परा सदर अस्पताल में भेज दिया.

Chhapra: छपरा में अयोध्या के तर्ज पर राम मंदिर का निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए बहुत जल्द ट्रस्ट बानया जाएगा. यह बातें श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष सिया राम सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान कही. सिया राम सिंह रामनवमी पर शहर मे निकलने वाले भव्य शोभा यात्रा को लेकर मीडिया को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होने कहा कि श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा द्वारा छपरा में बहुत जल्द एक ट्रस्ट बनाया जाएगा. जिसके तहत छपरा में भी अयोध्या के राम मंदिर के मॉडल जैसे मंदिर का निर्माण कराया जाएगा. जिसके बाद लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी.

सुबह 9 बजे निकलेगी शोभा यात्रा

शोभा यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि शनिवार को प्रात: 9 बजे से शिव-पार्वती मंदिर दहियावा से प्रारम्भ होकर शहर के सभी चौक चौराहों से गुजरते हुए अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेगी. इस मौके पर शहर के लाखों लोग शामिल होते हैं. उन्होने बताया की समिति के द्वारा सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए गए हैं.

शोभा यात्रा मे बाइकर्स को पैदल चलने की अपील

उन्होने कहा कि बाइकर्स की हुड़दंग से दुर्घटना की स्थिति बनी रहती हैं, जिससे उन्होने अपील किया की बाइकर्स अपनी गाड़ी नगरपालिका मैदान मे लगाकर शोभायात्रा मे पैदल चलें व यात्रा का आनंद लेंगे.

शोभायात्रा में क्या होगा खास
इस बार की झांकी में मुख्यतः राम सेतु के पत्थर आकर्षण का केंद्र होगा. इस बार की शोभायात्रा में कई तरह की झांकियों के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी दिखाए जाएंगे. इसके साथ साथ घोड़े, बैंड, डीजे इत्यादि इस शोभायात्रा की शोभा बढ़ाएँगे.

Chhapra: समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा व्यय प्रेक्षकों की उपस्थिति मे सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर निर्वाचन संबंधी व्यय को संधारित करने संबंधी जानकारी दी गयी.

जिलाधिकारी ने कहा कि एक अभ्यर्थी के द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन के दौरान 70 लाख तक व्यय की सीमा निर्धारित की गयी है. इस सीमा के अंदर ही अभ्यर्थी व्यय करेंगे और सभी तरह के व्यय को दिये गये पंजी में दर्ज करेंगे और समय-समय पर उसकी जाँच करायेंगे.

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सामग्रियों का दर निर्धारित कर दिया गया है और उसकी सूची उपलब्ध करा दी गयी है. निर्धारित दर के अनुसार हीं पंजी में व्यय अंकित करेंगे. व्यय अनुश्रवण कोषांग के द्वारा शैडो पंजी संधारित की जाएगी. जिससे अभ्यर्थी के मूल व्यय पंजी का मिलान किया जाएगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि अभ्यर्थी व्यय पर नजर रखने के लिए सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियों सर्विलांस टीम, वीडियों भ्यूइंग टीम, फ्लाइंग स्क्वैड, स्टैटिक सर्विलांस टीम का गठन कर दिया गया है और ये सभी टीमें क्षेत्र में क्रियाशील है. उनके द्वारा प्रतिदिन प्रतिवेदन दिया जाएगा जिसके आधार पर व्यय अनुश्रवण कोषांग के द्वार अभ्यर्थी के खर्च को शैडो पंजी में बुक किया जाएगा.

जिलाधिकारी के द्वारा राजनीतिक दल के प्रतिनिधिगण से कहा गया कि अभ्यर्थी अपने किसी व्यय को नही छिपायेंगे. नामांकन से पूर्व सभी अभ्यर्थी अपना बैंक खाता खुलवायेंगे. यह खाता संयुक्त नही होना चाहिए. अभ्यर्थी निर्वाचन संबंधी सभी व्यय इसी खाता के संचालित करेंगे. जिलाधिकारी के कहा कि दस हजार से अधिक का भुगतान नगदी रुप में नही करेंगे. रोड शो, प्रदर्शन, जुलूस, सभा आदि की सूचना पूर्व में देंगे. फ्लैक्स, बैनर, स्टीकर आयोग द्वार निर्धारित साईज का हीं लगाएॅगे. प्रिंटिग संबंधी सभी वस्तुओं पर संबंधित पिं्रटिग प्रेस का नाम निश्चित रुप से छपा होना चाहिए.

जिलाधिकारी ने कहा कि यदि चीजें स्पष्ट नही हैं या कोई भ्रम हो तो व्यय अनुश्रवण कोषांग या प्रेक्षक गण से बात कर समझ लेंगे. उम्मीदवार जो गाड़ी उपयोग में लाएॅगे उसकी भी पूर्वानुमति निर्वाची पदाधिकारी से ले लेंगे. लाउडस्पीकर के उपयोग हेतु लाउडस्पीकर एक्ट के तहत अनुमति दी जाएगी. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी तरह की अनुमति के संबंध मे न्यू सुविधा पोर्टल पर आवेदन अपलोड करने पर 24 घंटे के अंदर अनुमति प्रदान की जाएगी. अगर कोई शिकायत हो तो 1950 नम्बर पर दर्ज करायी जा सकती है. 06152-245078 पर नियंत्रण कक्ष भी स्थापित है।

बैठक में व्यय प्रेक्षक भारतीय राजस्व सेवा के प्रदीप एन तथा नदीम अहमद, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, भाजपा के सत्येद्र कुमार सिंह, जदयू के अलताफ आलम राजू, राजद के जिलानी मोबिन, सी.पी.आई.एम, राष्ट्रीय कॉग्रेस के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे.

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के साले साधु यादव महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से बीएसपी उम्मीदवार होंगे. बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद ने यह जानकारी दी.

महाराजगंज में साधु यादव का मुकाबला पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के बेटे और महागठबंधन के प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह से होगा. एनडीए ने यहां से बीजेपी नेता जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को उतारा है.

Chhapra: उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चैती छठ पूजा सम्पन्न हुआ. शहर के विभिन्न छठ घाटों, घरों के छत, जलाशयों, तालाब, सरोवरों में व्रतियों ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. शुक्रवार की सुबह दीप्तिमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय अनुष्ठान संपन्न हो गया.

अर्घ्य के दौरान छठ घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. इस अवसर पर शहर के राजेन्द्र सरोवर, सीढ़ी घाट, धर्मनाथ मन्दिर घाट, कोर्ट परिसर पोखरा समेत तमाम छठ पूजा स्थलों पर व्रतियों व श्रद्धालुओं की भीड़ रही.

इसके अलावें जो घाट पर न जा सके उन्होंने घरों के छत पर ही भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया.

शहर के विभिन्न छठ पूजा स्थलों पर में शाम चार बजे से ही व्रतियों, श्रद्धालु महिलाओं व बच्चों सहित परिवारजनों का जमावड़ा लग गया. इस दौरान पूजा स्थलों व घाटों की साफ-सफाई के साथ लाइटिंग की व्यवस्था की गई थी.

Chhapra: छपरा शहर के रौजा मोहल्ले में बीती रात दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक महिला नगर थाना क्षेत्र के रौजा मोहल्ले निवासी विमल चौधरी की 60 वर्षीय पत्नी बेदामो देवी बतायी जा रही है.

दो बच्चों के बीच हुआ था झगड़ा

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ले के दो बच्चों के बीच खेल खेल में किसी बात लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों बच्चों के परिजन आपस में झगड़ उठे. इसी दौरान एक वृद्ध महिला की जमकर पिटाई कर दी गई. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई परिजन उसे अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इस घटना के बाद मृतका के पुत्र संजय चौधरी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें रौजा निवासी गुड्डू मियां को हत्या का आरोपी बनाया गया है. हालांकि आरोपित फरार है.