Chhapra: आगामी लोक सभा निर्वाचन 2019 को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातारण में सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी ने कहा है कि सारण जिलान्तर्गत कुल-5471 शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों की अनुज्ञप्ति शस्त्र यथा रिवाल्बर, पिस्टल, रायफल, एकनाली, दुनाली बन्दुक को थानावार भौतिक सत्यापन करने हेतु अनेक बार दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिसमें 3054 शस्त्रधारियों द्वारा शस्त्र का सत्यापन कराया जा चुका है.

उन्होने कहा कि जिनके द्वारा अभी तक शस्त्र सत्यापन नही कराया गया है, उनके खिलाफ थाना से प्राप्त सूची के आलोक में कुल-1075 शस्त्रधारियों को नोटिस निर्गत किया है. प्राप्त नोटिस तामिला के आधार पर विभिन्न थाना के कुल-107 (एक सौ सात) शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों की अनुज्ञप्ति अभी तक रद्द की गई है तथा कुल-35 (पैतीस) अनुज्ञप्ति निलंबित की गई है.

जिलाधिकारी कहा कि जिनके द्वारा अबतक अपने शस्त्र का सत्यापन नही कराया गया है, को निदेश दिया जाता है कि अपने शस्त्र का सत्यापन अविलम्ब संबंधित थाना में कराना सुनिश्चित करें अन्यथा सभी संबंधितों की शस्त्र अनुज्ञप्ति निलंबित करते हुए रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी.

Chhapra: स्थानीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस मनाया गया. प्रातःकालीन सभा मे विद्यालय के निदेशक और सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह ने पृथ्वी दिवस पर प्रमुखता से अपना विचार रखा. पृथ्वी दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में पर्यावरण संरक्षण पर पेंटिंग कम्पटीशन का आयोजन किया गया.

जिसमें पांचवी से लेकर 12वीं तक के करीब 200 से ज्यादा छात्र और छत्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और मन की भावना को रंगों के माध्यम से सफेद पन्ने पर आकर दिया. कार्यक्रम का संयोजन छपरा शहर के इंडसइंड बैंक के द्वारा किया गया. विद्यालय में बैंक के शाखा प्रबंधक तारकेश्वर कुमार, गुंजन कुमार, भावना, पूजा, शशि के साथ साथ विद्यालय प्राचार्य मुरारी सिंह, प्रबंधक विकास कुमार सिंह, फतह बहादुर सिंह, अविनाश पांडेय आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने इंटरमीडिएट की परीक्षा 2017 में शानदार प्रदर्शन करने वाली छात्रा रश्मी कुमारी को 40 हज़ार का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया. सारण जिला के कोपा की रहने वाली नागेन्द्र माँझी की पुत्री रश्मी कुमारी 2017 की इंटरमीडिएट की परीक्षा में विज्ञान (गणित) में 76 प्रतिशत अंक हाँसिल किया थी.

जिसके लिए भारत सरकार के समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय अन्तर्गत अम्बेदकर फाउण्डेशन, नई दिल्ली के द्वारा रशमी के लिए 40 हजार का चेक उपलब्ध कराया गया था.

रश्मी वर्तमान में बनारस हिन्दु यूनिवर्सिटी से स्नातक (कला) छात्रा हैं. जिलाधिकारी के द्वारा रश्मि को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी गयी. इस अवसर पर जिलाकल्याण पदाधिकारी शशि भूषण सिंह एवं एस डी एस कालेज छपरा के व्याख्याता प्रियेश रंजन सिंह उपस्थित थे.

Chhapra: मौसम चुनावी है, ऐसे में प्रत्याशी वोटरों से जनसंपर्क करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते है. लगातार जन संपर्क के माध्यम से लोगों से जुड़ने का कोई मौका गंवाना नहीं चाहते.[

सारण के मौजूदा सांसद व भाजपा प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी भी कुछ ऐसा ही करते दिख रहे है. सांसद कभी चाट के ठेले से चाट खाते दिख रहे है तो कभी ककड़ी खाते. जनसंपर्क के दौरान सांसद के इस अंदाज की चर्चा लोग खूब कर रहे है. ताजा वीडियो में राजीव प्रताप रूडी रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन के पास करने का इन्तजार कर रहे है, इस दौरान वहां ककड़ी बेच रहे व्यक्ति से ककड़ी खरीदकर खा रहे है और साथ में चल रहे लोगो को खिला भी रहे है. ककड़ी वाले से दिन भर में होने वाली बिक्री के सम्बन्ध में बातचीत के साथ काफिला फिर अगले पड़ाव के लिए निकल पड़ता है.

भाजपा के प्रत्याशी के इस अंदाज को एक ओर जहाँ लोग पसंद कर रहे है वही कुछ लोग इसे चुनावी भी करार दे रहे है.

 

Isuapur: बीती रात ज़िले के इसुआपुर मुख्य बाज़ार में खड़े होकर बातचीत कर रहे दो चचेरे भाइयों को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. मौके पर ही दोनों भाईयों की दर्दनाक मौत हो गयी.

बताया जा रहा है कि रात 9:30 बजे के आसपास 21 वर्षीय आशीष और उसका चचेरा भाई 10 वर्षीय अनुराग
बाइक से बाजार गए थे. इसी दौरान वो रुककर बात कर रहे थे. तभी तेज रफ्तार बालू लदा ट्रक इन दोनों को रौंदते हुए पलट गया. जिससे दोनों चचेरे भाइयों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

o

लोगों ने बताया कि ट्रक नगरा के मोहम्मदपुर गांव का है. 21 वर्षीय आशीष पढ़ाई करता था. ट्रक चालक की गलती की वजह से दोनों की जान चली गयी. घटना के बाद सोमवार की सुबह दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा लाया गया.

Chhapra: घर से कोचिंग के लिए निकली छात्रा को बोलेरे ने रौंद दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना मकेर थाना क्षेत्र के फुलवाड़िया पंचायत के समीप की है. बताया जा रहा है कि पूरे छपरा की 15 वर्षीय प्रतिमा कुमारी अपनी चचेरी बहन के साथ साइकल से कोचिंग करने जा रही थी. तभी तेज रफ्तार बोलेरो ने प्रतिमा को पीछे से रौंद दिया. इन दौरान प्रतिमा बोलेरो के नीचे चली गयी और 1 किमी तक बोलेरो के नीचे की घिसटती रही. तब भी ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी. कुछ दूर जाने के बाद वह वह काफी दूर जा गिरी. इस दौरान मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

हालांकि प्रतिमा का साइकल बोलेरो के बम्पर मे फंसा रहा. 4 किमी दूर सोनहो टोल प्लाजा पर तैनात कर्मियों ने बोलेरो को पकड़ कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

Chhapra: जय भोला भंडारी सेवा दल के तरफ से जखेनी चौक उधमपुर जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों के सेवा हेतु विशाल भंडार का आयोजन करने का निर्णय लिया है. यह भंडारा 30 जून से यात्रा के समाप्ति तक चलेगा.

साहेबगंज सोनारपटी दुर्गा मंदिर में पप्पू चौहान की अध्यक्षता में हुए बैठक में निर्णय लिया गया. सदस्य मुन्नू सिंह ने बताया कि यह भंडारा बिहार के लोगों के द्वारा चलाये जाने वाला पहला भंडार होगा जो अमरनाथ यात्रियों की सेवा करेगा.

इसके सदस्य मंटू बाबा लाल बाबु राय, सुधीर सिंह, मुन्नू सिंह, उज्वल कश्यप, अजय राय, अवनीश लाला आदि है.

उन्होंने बताया कि यह संस्था जाड़े मे गरीबो को वस्त्र भी बांटने का काम करती है.

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के चुनाव प्रचार के लिए रविवार को भाजपा के सांसद व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष स्टार मनोज तिवारी पहुंचे. मनोज तिवारी ने माझी विधानसभा क्षेत्र के कोपा में जनसभा को संबोधित किया.

अपने संबोधन में उन्होंने गीतों के माध्यम से मतदाताओं को भाजपा के प्रत्याशी के पक्ष में वोट करते हुए नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की.

इस दौरान भाजपा के प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, रमेश श्रीवास्तव, अविनाश चंद, श्रीनिवास सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, लोजपा जिलाध्यक्ष समेत पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Chhapra: 6 मई को सारण में 5वे चरण में लोकसभा चुनाव के मतदान होने हैं. सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी इन दिनों धुंआधार तरीके से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. हर दिन रूडी लगभग 30 से अधिक जगहों पर जाकर जनसम्पर्क कार्यक्रम चला रहे हैं. इस बीच वह जनता के बीच समय बिताने का कोई भी अवसर नहीं छोड़ रहे. इस दौरान वो कई स्थानों पर रुककर चाट, गुपचुप, ककड़ी खाते हुए दुकानदारों से बातचीत करते नज़र आ रहे हैं.
रविवार की देर रात तक NDA प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने छपरा शहर में जनसम्पर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने सुबह से रात तक पूरे छपरा शहर में अलग अलग स्थानों पर जाकर लोगो से NDA को जिताने की अपील की.
सुबह में पूर्वी छपरा से शुरू हुआ जनसम्पर्क

रविवार को सारण सांसद द्वारा शहर के अजायबगंज मुहल्ले से जनसम्पर्क अभियान शुरू किया गया. वहां उन्होंने मुहल्ले के लोगों के साथ काफी देर तक बात चीत की. इसके बाद उन्होंने पश्चिमी छपरा में ब्रह्मपुर, नबीगंज, गुदरी, राजेन्द्र कॉलेज, दौलत गंज, भगवान बाज़ार में जनसंर्पक अभियान चलाया. इस दौरान उनके साथ छपरा विधायक सीएन गुप्ता, रिविलगंज प्रखंड प्रमुख राहुल राज के साथ भाजपा के कार्यक्रता मौजूद थे.

रूडी के साथ जनसम्पर्क कार्यक्रम में निकले रिविलगंज प्रखंड प्रमुख राहुल राज ने बताया कि छपरा को एनडीए पर पूरा भरोसा है. सारण लोकसभा की जनता के आशीर्वाद से इस सीट से एनडीए को जरूर सफलता मिलेगी.
-राहुल राज, प्रखंड प्रमुख, रिविलगंज
पश्चिमी छपरा में देर रात तक किया जनसम्पर्क
पश्चिमी छपरा में शाम तक जनसम्पर्क करने के बाद रूडी का काफिला पूर्वी छपरा की ओर बढ़ा इस दौरान उन्होंने1 कटरा, मोहननगर, सोनार पट्टी, रूपगंज, नई बाजार, तेलपा ,रावल टोला, रौजा समेत शहर के लगभग सभी मुहल्लों में जनसम्पर्क अभियान चलाया. 

Chhapra: सारण एसपी ने रात के 2 बजे छापेमारी कर मालवाहक ट्रकों से रुपये लेकर ट्रको को पास कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. भिखारी चौक के समीप एसपी हरकिशोर राय के छापेमारी में ट्रक पास कराने वाले गिरोह से 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. ये सभी मालवाहक ट्रकों से छपरा में पास कराने के लिए 800 से 1200 रुपये प्रति ट्रक से वसूली करते थे.


रात 2 बजे से सुबह 5 बजे तक चले इस छापेमारी में पकड़े गए लोगों के पास से 60 हज़ार800 रुपये नगद, 1 स्कॉरपियो गाड़ी, वैगनर कार व स्विफ्ट डिजायर कार भी जब्त कर लिया गया.

गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के क्रम में कई अहम जानकारी मिली है. गिरफ्तार लोगों को जेल भेेेज दिया गया है.

Lahladpur: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार में प्रत्याशी जुटे हुए है. इस सीट से राजद के उम्मीदवार रणधीर सिंह ने प्रखंड अंतर्गत कई गांवों में जनसंपर्क किया.

उन्होंने जनता बाजार, नाजीरगंज, शोभीपुर, बसहीं, ताजपुर, नादियापार पंडितपुर आदि गांवों में जनसंपर्क रोड शो के दौरान राजद के प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार कुशवाहा, राकेश कुमार साह मुखिया, असलम खां, तारकेश्वर पांडेय, शेर महम्मद खां, मदन यादव, रामाशीष यादव, सुशील कुमार, नागेंद्र सिंह, प्रतिमा कुशवाहा सहित काफी संख्या में लोगों ने उनका साथ निभाया.

Saran: सारण में पानापुर के रसौली पशिम टोला में आग लगने से 7 घर जल कर राख हो गए. आग में झुलसने से एक 55 वर्षीय महिला आशा देवी का मृत्यु हो गई.

इस भीषण आग में 7 घरों के लगभग 8 लाख की सम्पत्ति जलकर खाक होने की सूचना है. इस अगलगी के पीड़ितों में से एक कृष्णा दास की पुत्री निधि की शादी 30 जून को थी. उनके घर मे रखे गहने समेत 70000 हज़ार कैश जल कर भस्म हो गये. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.