Chhapra: गर्मी एवं लू के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा जिला के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में वर्ग-1 से 8वीं तक की कक्षाओं में पठन-पाठन 18 मई तक 10ः30 बजे के बाद स्थगित करने का निदेश दिया गया है.यह आदेश सभी सरकारी और निजी विद्यालय के संचालकों के लिए मान्य होगा.जानकारी जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश ने दी.

Chhapra: मौसम में अचानक हुए बदलाव से तापमान में भारी गिरावट आई हैं. सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं.

मौसम विभाग के अनुसार तेज बारिश होने की भी संभावना हैं. आपको बता कि पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी रही थी. जिससे पूरे दिन लोग हलकान रह रहे थे. दोपहर समय घर से निकलना बहुत मुश्किल हो रहा था.

जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी छोटे बच्चों के स्कूलों को गर्मी कारण बंद करा दिया गया था. इसी बीच हुए मौसम में अचानक परिवर्तन से सभी को गर्मी से फिलहाल निजात मिली हैं तथा सभी ने राहत की सांस ली हैं.

Chhapra: शहर के चांदमारी स्थित सी ए ई प्ले स्कूल में रविवार के दिन बड़ी धूम धाम से मातृ दिवस मनाया गया. इस मौके पर स्कूल में दीप प्रवजल्ल्ति करके केक काटा गया. इस मौके पर बच्चे काफी उत्साहित दिख रहे थे. उनके साथ उनकी माँ भी आई थी. साथ ही मताओं को सम्मानित भी किया गया. इस मौके पर विद्यालय मे विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सभी छात्र-छात्रा एवं शिक्षक उपस्थित थे.

सोमवार को राजद नेताओं द्वारा राजद विधायक जितन्द्र राय के आवास पर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. इस मौके पर रणधीर सिंह ने प्रेस को सम्बोधित किया. राजद नेता रणधीर सिंह ने कहा कि महाराजगंज लोकसभा चुनाव से ठीक एक रात पहले भाजपा के समर्थकों ने तरैया विधायक को बंधक बनाकर मारपीट की थी. 2 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में लोगों के बीच आक्रोश है. यदि पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तारी नहीं की तो विवाद और बढ़ सकता है.

उन्होंने कहा कि दोषियों को सजा मिले राजद इसकी मांग करता है. अगर पुलिस ने कार्यवाई नहीं की तो राजद द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही साथ उस घटना की कठोर शब्दों में निंदा की. इस प्रेस वार्ता के दौरान राजद जिलाध्यक्ष गिलानी मोबिन, रणधीर सिंह, चन्द्रिका राय, राजद नेता सुनील राय, हरेराम यादव समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे.


Chhapra:
शहर के नेवाजी टोला स्थित संत जोसेफ अकादमी में सोमवार को मातृत्व दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया. इस मौके पर विद्यालय में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. इस बीच स्कूल में खूब मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित हुए. कार्यक्रम में बच्चों के माताओं के बीच म्यूजिकल चेयर समेत कई गेम्स खेले गये. जिसमें अव्वल आने वाली माताओं को सम्मानित किया गया. वहीं इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने भी कई अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. जिससे पूरा माहौल खुशनुमा हो गया.

इस दौरान माताएं भी अपने बच्चों के साथ स्कूल में खूब मनोरंजन करती नज़र आयीं वही अंत में केक कटिंग करके एक दुसरे को मिठाई खिलाया गया. विद्यालय के निदेशक देव कुमार सिंह ने बताया कि मदर्स दे पर आज विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ. सभी बच्चों की माताओं को विद्यालय में बुलाकर सम्मनित किया गया. कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक भी मौजूद थे. प्रोग्राम का संचालन अभिषेक ने किया.

गरखा: अगल-अलग स्थानों पर हुई सड़क हादसे में सात लोग घायल हो गए. गम्भीर स्थिति को देखते हुए सभी को पटना पीएमसीएच रेफर किया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गरखा पेट्रोल पंप के समीप गोपुर निवासी अमरनाथ महतो के पुत्र प्रवीण कुमार और परसा थाना क्षेत्र के सोनहो जबलपुर निवासी राजेंद्र शाह का पुत्र राकेश कुमार शाह एवं गड़खा थाना के सामने रायपुर विनोद प्रसाद के पुत्र सूरज कुमार सड़क दुर्घटना में घायल हो गए.


सूचना मिलने पर गरखा पुलिस ने सभी को ईलाज हेतु भर्ती कराया. वहीं रात्रि में बारात जाने के क्रम में गाड़ी पलटने से चार लोग घायल हुए जिसमें भेल्दी के पटराही निवासी रामचंद्र राय का पुत्र भिखारी प्रसाद दिघवारा थाना क्षेत्र के कुरैना निवासी धर्मनाथ मिस्त्री एवं बस्ती जलाल निवासी शिव प्रसाद का पुत्र पप्पू कुमार समेत एक अन्य घायल हो गया।सभी का इलाज सीएससी में हुई एवं गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर किया गया.

Chhapra: रोटरी क्लब छपरा के द्वारा स्थानीय शंकर दयाल सिंह महाविद्यालय में ” कैरियर काउंसलिंग” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व गवर्नर डॉ राकेश प्रसाद थे. उन्होंने छात्रों को “कैरियर का चुनाव कैसे करें “पर विस्तार से चर्चा की. इंटरमीडिएट से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट के बाद कौन कौन से क्षेत्रों में छात्र अपने भविष्य को निखार सकते हैं, इस पर उन्होंने प्रकाश डाला.

अध्यक्ष डॉ दीप्ति सहाय ने वहाँ उपस्थित महाविद्यालय के छात्रों ,अभिभावकों एवं शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुझे आप लोगों के साथ अपने आप को पाकर खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि रोटरी सेवा के हर क्षेत्रों में कार्य करती है. और आज का कैरियर काँसेलिंग भी आप छात्रों के हित के लिए ही आयोजित किया गया है. राजेंद्र महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य एवं रोटरी के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डॉ मृदुल शरण ने रोटरी के सेवा कार्यों को विस्तार से बताया.

IPP रोटेरियन आशा शरण ने कैरियर काँसेलर एवं मुख्य वक्ता पूर्व मंडला अध्यक्ष डॉ राकेश प्रसाद के जीवन वृत से सदन को अवगत कराया और साथ ही साथ पौधा उपहारस्वरूप दिये गए. धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद के द्वारा दिया गया.

Chhapra: शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजार समिति चौक के समीप यात्री से भरे एक बस में साइकिल सवार युवकको जबरदस्त टक्कर मार दी. जिससे साइकिल सवार लड़के ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने बस में तोड़फोड़ की.

बहन से मिलने आया था

मिली जानकारी के अनुसार युवक महमदा गांव के निवासी कृपाल सिंह का 15 वर्षीय पुत्र बिट्टू है. परिजनों ने बताया कि अपनी बहन से मिलने छपरा आया था. इसके बाद वह वापस महमदा साइकिल से जा रहा था. इसी दौरान मढौरा की ओर से आ रही बस ने बाज़ार समिति के पास उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उसकी दर्दनाक मौत होगी कोई घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया.

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गयी. बच्चे के मौत की घटना की सूचना मिलने पर लड़के के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे.

A valid URL was not provided.

Manjhi: मांझी रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान दाऊदपुर थाना क्षेत्र के मदनसाठ गाँव निवासी हरेराम सिंह के 20 वर्षीय पुत्र जुगन सिंह के रूप में हुई है.

घटना सोमवार की सुबह 10 बजे के करीब बताई जाती हैं. मिली जानकारी के अनुसार जुगन रेलवे लाईन पार कर रहा था. इसी बीच वह ट्रेन कि चपेट में आ गया. और उसका शरीर दो टुकड़ो में बंट गया. घटना कि सूचना पाकर मांझी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Sivan: बिहार के सिवान जिले में एक अनियंत्रित बस की पलट जाने से 6 लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल सिवान में चल रहा हैं. यह हादसा सीवान शहर से नजदीक मुफ़ास्सिल थाना के अंतर्गत अमलोरी सरसर में हुआ है.

लोगों ने बताया कि तेज गति में होने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. बस पलटते ही घटनास्थल पर चित्कार मच गयी, स्थानीय लोगों कि मदद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. घटना कि सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा हालातों का जायजा लिया. एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि मौके पर राहत तथा बचाव का कार्य जारी हैं. उन्होने बताया कि मृतकों कि अभी शिनाख्त नही हो सकी हैं.

Chhapra: छपरा के उत्तरी दहियावां टोला स्थित NSL प्ले स्कूल में सोमवार को मातृत्व दिवस के अवसर पर विद्यालय में अनोखे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर विद्यालयों के बच्चों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये. सोमवार को इस मौके पर माताओं को समर्पित नाटक, गीत, कविता, डांस व आदि की प्रस्तुति की गई. इस दौरान कई बच्चों की मां को भी बुलाया गया था. लगभग सभी बच्चों के साथ उनकी माताएं आयी थी.

साथ ही साथ बच्चों ने भी मदर्स डे पर आधारित कविताएं पेश कर सबका खूब मनोरंजन किया. इसके साथ ही विद्यालय के बच्चों ने उनकी माँ द्वारा किये गए कार्यों को बताया गया. इस मौके पर विद्यालय के निदेशक ने सभी माताओं को मदर्स डे की शुभकामनाएं दी. 

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने बीएड प्रथम वर्ष सत्र 2018-20 का परीक्षा फॉर्म भरने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं. यह परीक्षा फॉर्म 14 मई 2019 से लेकर 20 मई 2019 तक बिना किसी शुल्क के भरे जायेंगे. इसके लिए परीक्षा शुल्क 2375 रुपया निर्धारित की गयी हैं.

छात्र परीक्षा फॉर्म को विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.jpuresults.in पर ऑनलाइन भरके उसकी प्रिंटआउट सभी कागजातों के साथ संलग्न करके महाविद्यालय के विभागों में सत्यापित करके जमा करेंगे. परीक्षा प्रपत्र में विश्वविद्यालय से प्राप्त पंजीयन संख्या को संलग्न करना अतिआवश्यक हैं. उक्त जानकारी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बतायी.