Chhapra: बिहार के पूर्व सैनिकों ने वेटरन इंडिया बैनर तले बक्सर के पूर्व सैनिक गजेंद्र तिवारी के बेटे आशीष के अपहरण और हत्या के मामले में छपरा के नगर पालिका चौक से थाना चौक तक कैंडल मार्च किया.

इस दौरान पूर्व सैनिकों ने बताया कि बक्सर के डुमरा में रहने वाले पूर्व सैनिक गजेंद्र तिवारी के बेटे आशीष का 7 अगस्त को अपहरण हो गया था. उसके बाद 8 अगस्त को आशीष के मोबाइल से ही किसी ने काल कर 30 लाख की फिरौती की रकम मांगी गई. इसके बाद परिवार ने थाने में जाकर एफ आई आर दर्ज करवाया .

जब पटना में veteran India के सभी पूर्व सैनिक 22 अगस्त को शाम को 4:00 बजे बिहार के डीजीपी श्री गुप्तेश्वर पांडे  से मिले तब जाकर पुलिस हरकत में आई और 24 अगस्त को पुलिस ने आशीष को शव को रेलवे स्टेशन के पास एक खंडहर से बरामद किया .


इस घटना को लेकर veteran इंडिया बिहार के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार द्विवेदी का साफ-साफ कहना है कि जब तक आशीष के हत्यारों को फांसी की सजा नहीं दी जाती है. हम लोग चुपचाप नहीं बैठेंगे.

District president वेटरन अमृत प्रियदर्शी का कहना है कि इस देश का का दुर्भाग्य है कि देश में एक सैनिक का परिवार भी सुरक्षित नहीं है. पूर्व सैनिकों ने आक्रोश में सीबीआई जांच की मांग की.

Veteran India के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा ने कहा कि अगर अपराधियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा नहीं मिलती है तो पूरे देश में आंदोलन तेज कर दिया जाएगा.

Panapur: जिले के पानापुर प्रखंड के पृथ्वीपुर गांव में गंडक नदी द्वारा कटाव जारी है. प्रशासन द्वारा कुछ दिनों पहले कटाव निरोधक कार्य कराया गया था. लेकिन उसके बाद भी कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है. कटाव काफी तेज हो रहा है. जिससे स्थानीय ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है.

कटाव के कारण कई ग्रामीणों का जमीन नदी में समा गया है. जिस जमीन पर किसान खेती करते थे. वह खेत भी नदी में समा गया है. ग्रामीणों के अनुसार पिछले 1 हफ्ते से कटाव रोकने का कार्य बंद है. जिससे लोग काफी नाराज हैं. इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है.

किसानों की जमीन को नदी ने अपने आगोश ले लिया है.तटबंध पर कटाव रोकने के लिए कई जगह काम कराए गए. लेकिन कोई खास असर नहीं नजर आया.

ग्रामीणों का कहना है कि विभाग के लोग आते हैं और खानापूर्ति कर चले जाते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि बार-बार अधिकारियों के कहने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रहा है.

लोगों को डर है कि अगर कटाव रोकने के लिए उचित कदम नहीं उठाए गए तो उनकी सैकड़ों एकड़ उपजाऊ जमीन नदी में समा जाएगी.

Chhapra: छपरा के धर्मंनाथ मंदिर के पीछे दियारा इलाके में मिले शव की पहचान हो गई है. मृतक का नाम राहुल सिंह है वह इंजीनियरिंग का छात्र था. जो रक्षाबंधन और जन्माष्टमी की छुट्टियों में अपने घर छुट्टियां मनाने आया था. मृतक मांझी प्रखंड के मृतक माझी प्रखंड के बड़की माड़ीपुर गांव निवासी अनिल सिंह का पुत्र है.

रविवार की सुबह छपरा के धर्मंनाथ मंदिर के पीछे दियारा इलाके में शौच करने गए लोगों ने एक शव को झाड़ियों में पड़ा देखा. बाद में पता चला कि यह राहुल का ही शव है. हालांकि यह इलाका रिवीलगंज थाना क्षेत्र में आता है. वहीं घटनास्थल के आसपास खून के धब्बे नजर आ रहे थे. अपराधियों ने बेदर्दी से युवक का गला रेत दिया था. जैसे ही हत्या की बात पता चली. पूरे इलाके के लोग शव को देखने के लिए पहुंचने लगे.

अपराधियों ने राहुल की अपाचे बाइक व मोबाइल फोन भी लूट लिया. अपराधी कौन थे और उन्होंने हत्या क्योंकि इस बारे में अभी कुछ भी पता लगाया नहीं जा सका है. फिलहाल परिजनों ने खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराया था. शव के पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए. जिसके बाद गांव में शव पहुंचते ही पूरा गांव का माहौल गमगीन हो गया.

अपने बेटे की हत्या की जानकारी मिलने के बाद परिजन रोते बिलखते छपरा पहुंचे. परिजनों ने बताया कि कल से वह घर नहीं गया था. रविवार की सुबह उसकी लाश छपरा से बरामद होने की सूचना मिली. इसके बाद से ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

Chhapra: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2019 के तैयारी संबंधी पहली बैठक जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में हुई. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी के प्रयास से जिला प्रशासन, सारण इस मेले को महत्तम उँचाई देने के लिए कृत संकल्पित है.

मेले के तैयारी से संबंधित सभी पहलुओं जैसे मेला अवधि का निर्धारण, उद्घाटन एवं समापन, पेयजल, रौशनी, सफाई, शौचालय, मानव एवं पशु चिकित्सा, वैरिकेटिंग, पंडाल, मंच, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रर्दशनी, विधि व्यवस्था, जैसे सभी बिन्दुओं पर एक-एक कर तैयारी की रुपरेखा बनायी गयी.

यह बैठक सोनपुर अनुमंडल सभागार में संपन्न हुयी. जिसमें सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी सहित स्थानीय गणमान्य उपस्थित थे.

मेले को नया कलेवर देने की कोशिश

बैठक में उपस्थित गणमान्य के द्वारा मेला विकास के लिए प्रस्ताव दिया गया जिसपर जिलाधिकारी द्वारा सहमति व्यक्त की गयी और कहा गया कि मेला का स्तर उठाने और एक नये कलेवर में नया पृष्ठ देने के लिए प्रयास किया जाएगा. इसके लिए पुस्तक मेला भारतीय परिधान में फैशन शो, लेजर शो, फुड कोर्ट, खेलों की विभिन्न प्रतियोगिता, रामायण मैंचन, शाही स्नान, घुड़ दौड़, टमटम दौड़ सहित अन्य आयोजनों का प्राथमिकता दी जाएगी.

मेले में लगेगी हाथी, घोड़े की प्रदर्शनी
जिलाधिकारी ने कहा कि मेलों की पहचान हाथियों से रही है. चुकी हाथी का क्रय विक्रय प्रतिबंधित है. फिर भी हाथी पालकों से इस मेले में हाथी लाने हेते बातचीत की जाएगी. इससे मेले का आकर्षण बढ़ेगा. मेले में हाथी और घोड़ की प्रर्दशनी लगायी जाएगी और श्रेष्ठ नस्ल का सम्मानित किया जाएगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि पटना और वैशाली से लोगों को मेला तक आने में सुविधा हो, इसके लिए परिवहन विभाग से बस संचालन के लिए पत्राचार किया जाएगा.


जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार की प्रर्दशनी में जल, जीवन और हरियाली, बेटी बचाव, बेटी पढ़ाओं तथा न्यूट्रीशन पर फोक्स किया जाएगा. पर्यटन विभाग के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि मेला हेतु इवेन्ट मैनेजर के चयन हेतु निविदा निकाली जा चुकी है. जिलाधिकारी ने कहा कि प्रर्दशनियों का उद्घाटन समय से करायी जाय. इसके लिए विभागीय पदाधिकारी अपने विभाग से सम्पर्क स्थापित करेंगे. जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन का यह प्रयास रहेंगा कि किसी भी मेलार्थी को कोई परेशानी नही हो. सुरक्षा एवं स्वच्छता की संपूर्ण व्यवस्था रहेगी ताकि मेलार्थी जब वापस जाय तो मेलें की अच्छी छवि लेकर जाय.

बैठक में अपर समाहर्त्ता अरुण कुमार, उप विकास आयुक्त, आदित्य प्रकाश, प्रशिक्षु आईएएस वैभव कुमार, सिविल सर्जन सहित, अनुमंडल पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

Chhapra: शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर छपरा के सेंट जोसेफ एकेडमी में धूमधाम से जन्माष्टमी महोत्सव आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मन मोहित करने वाले रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. जिसमें नृत्य, कृष्ण प्रतियोगिता एवं मटका फोड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इस कार्यक्रम के बाद विद्यालय के निदेशक डॉ देव कुमार सिंह ने सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. वहीं बच्चों को कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी.कृष्ण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुणाल प्रसाद ,द्वितीय स्थान आयुषी कुमारी और तृतीय स्थान रिया सिंह को हासिल हुआ. इस दौरान कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अभिषेक सिंह ने किया.

Chhapra: छ्परा के धर्मंनाथ मंदिर के पीछे दियारा इलाके में एक युवक की अपराधियों ने गला रेत कर हत्या कर दी. यह इलाका रिवीलगंज थाना क्षेत्र में आता है. रविवार की सुबह शौच करने गए लोगों ने एक शव को झाड़ियों में पड़ा देखा. वहीं आसपास खून के धब्बे नजर आ रहे थे. अपराधियों ने बेदर्दी से युवक का गला रेत दिया था.
जैसे ही हत्या की बात पता चली. पूरे इलाके के लोग शव को देखने के लिए पहुंचने लगे. हालांकि शव का अभी तक पहचान नहीं हो सका है. यहां नहीं बार बार सूचना के बाद भी पुलिस भी अभी तक घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी.

इसके अलावें घटनास्थल के आसपास शराब के अंग्रेजी पाउच गिरे नजर आय. युवक की हत्या के कारणों का पता पुलिस इंवेस्टिगेशन के बाद ही चल सकेगा.

लोगों ने कहा कि हत्या रात में ही हुई है.लोगों ने कहा कि इस इलाके में खूब शराब बेची जाती है. लेकिन पुलिस कुछ नहीं करती. आय दिन अपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है.

Chhapra: छपरा सिवान रेलखंड पर छपरा जंक्शन से 22 किलोमीटर दूर स्थित दाउदपुर रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे लाइन क्रॉस कर रही बकरियों को एक झुंड ट्रेन के चपेट में आ गया.

इस दौरान 28 बकरियों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इन बकरियों को कोई डेयरी फर्म संचालक चराने के लिए ले जा रहा था. तभी दाउदपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी ढाला के समीप रेलवे लाइन पार कराते समय अचानक ट्रेन आ गई और 28 बकरियां कट गई.

बकरियां दाउदपुर के सिसवा गांव निवासी रशीद मियां की बताई जाती हैं. संचालक ने बताया कि वह बकरियों को चराने के लिए चंवर में ले जा रहे थे. तभी यह घटना हो गई रशीद डेरी फॉर्म चलाते हैं. जिससे उनके परिवार का भरण पोषण होता है. लेकिन एक ही पल में 28 बकरियों के मौत होने से परिवार के लिए मुश्किल की घड़ी आ गई है.

Chhapra: शनिवार को जन्माष्टमी के मौके पर हर तरफ मंदिरों में धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया. इस दौरान विभिन्न स्कूलों में भी भव्य तरिके से जन्माष्टमी मनाई गई. इसी अवसर पर शहर के वात्सल्य प्ले स्कूल में बेहद धूमधाम से श्री कृष्ण जन्मोत्सव का पर्व मनाया गया. स्कूल की संचालिका सीमा सिंह के नेतृत्व में पूजा अर्चना की गई.
इस अवसर पर बच्चों ने श्रीकृष्ण व राधा के बाल रूपों की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की. नन्हे बच्चों ने विभिन्न रूप सज्जा में श्री कृष्ण के बाल स्वरूप को मनमोहक प्रस्तुति दी. कार्यक्रम ,में कृष्ण और राधा को प्यार के दर्शाते हुए तमाम झलकियां प्रस्तूत की गई. कार्यक्रम के अंत में आरती करके महोत्सव का समापन किया गया.

संस्कार विद्यापीठ में दिखी जन्माष्टमी की धूम

वहीं दूसरी तरफ शहर के संस्कार विद्यापीठ प्ले स्कूल में बेहद भव्य तरीके से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें राधा कृष्ण ड्रेस कंपटीशन, डांस और मटका फोड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने श्री कृष्ण और राधा के रूप में प्रस्तुति दी. साथ ही साथ राधा कृष्ण डांस कंपटीशन का भी आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे.

बच्चों ने जम के मस्ती की मटकी. फोड़ कार्यक्रम में भी बच्चो ने ही हिस्सा लिया. एक छोटे बच्चे ने मटकी फोड़ी तो सभी तालियां बजाकर उसका स्वागत किया. इस दौरान स्कूल में दर्जनों बच्चे रंग बिरंगे तरीके से राधा कृष्ण के लिबास में नजर आए. साथ ही साथ शिक्षकों ने बच्चों का खूब हौसला बढ़ाया.

Chhapra: शनिवार को छपरा शहर में नगर थाना क्षेत्र के योगिनिया कोठी के समीप हुए सड़क हादसे में एक शिक्षिका की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार नीतू कुमारी (25) जो छपरा के कटरा मोहल्ले में ज्ञानी शाह के मोड़ के समीप किराए के मकान में रहती थी. वह शनिवार की सुबह सुबह अपने संबंधी के यहां साढ़ा ढाला जा रही थी. इसी दौरान योगिनिया कोठी के समीप अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. इस घटना में उनकी मौत हो गई.

जानकरी के अनुसार वाहन के टक्कर से वह बुरी तरह घायल हो गईं थी. आनन फानन में आसपास के लोग उन्हें सदर अस्पताल ले गए. इसके तुरंत बाद दुर्घटना की सूचना मिलने पर परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गए. घायल को गम्भीर हालत में डॉक्टरों ने तुरंत PMCH रेफर कर दिया. इसी दौरान पटना जाते समय घायल महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला सीसीएस स्कूल की शिक्षिका थी. वाह जलालपुर के लखनपुरा गांव के मूल निवासी थी. उसकी एक बेटी भी है. घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल फिर से भेजा गया. जहां उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी घटना की सूचना मिलते हैं. अन्य लोग व शिक्षक व संबंधी भी सदर अस्पताल पहुंचे.

छपरा में सड़क हादसे पर लगाम लगाना मुश्किल हो गया है आए दिन सड़क हादसों में किसी न किसी की जान जा रही है. इस घटना के बाद महिला के आवास पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं मोहल्ले का माहौल भी गमगीन नजर आ रहा था.लोगों ने बताया कि महिला के पिता वीरेंद्र कुमार राय एस डी एस कॉलेज में प्रोफेसर हैं वही उसका पति अखिलेश कुमार कहीं बाहर रहते है.

गोपालगंज:  जिले में परिवार नियोजन पखवाड़ा के दौरान 429 महिलाओं ने बंध्याकरण कराई है। वहीं 10 पुरुषों का भी नसबंदी किया गया है। वही गोपालगंज जिला पूरे बिहार में अंतरा सुई देने के मामले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जिले में 2038 महिलाओं को अंतरा की सुई दी गयी है। जबकि अररिया जिला पहले स्थान पर है। यहां बता दें कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा 11 से 31 जुलाई तक चलाया गया। बंध्याकरण कराने वाली एवं कॉपर टी लगवाने वाली महिलाओं को परिवार नियोजन के तहत प्रोत्साहन राशि भी दी गयी है। इस दौरान परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों के अत्यधिक इस्तेमाल पर ज़ोर देने के साथ विभिन्न गतिविधियों के जरिए सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया गया। यहां बता दें कि 11 जुलाई से जिलों में परिवार नियोजन जागरूकता के लिए चलायी जा रही सारथी जागरूकता रथ का संचालन 31 जुलाई तक किया गया परिवार नियोजन के दूरगामी फ़ायदों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों में तेजी लायी गई । परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों के इस्तेमाल को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन पर विशेष बल दिया गया ।

जिला सिविल सर्जन डॉ. नन्दकिशोर प्रसाद सिंह ने बताया कि परिवार नियोजन के दूरगामी फ़ायदों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सारथी रथ के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया।परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों के इस्तेमाल को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन पर विशेष बल दिया गया।

आशा कार्यकर्ता व एएनएम का कार्य सराहनीय

आशा एवं एएनएम के सहयोग से 15 साल से 49 साल तक के योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित करने के साथ सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली प्रोत्साहन राशि के विषय में भी जानकारी दी गई । परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों के इस्तेमाल में गति लाने के लिए स्वास्थ्य उपकेंद्र के साथ जिला सदर अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोंडोम ,गर्भनिरोधक गोली एवं अंतरा इंजेक्शन की उपलब्धता भी बढ़ायी गई ।

परिवार नियोजन के तहत प्रोत्साहन धनराशि

परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों के इस्तेमाल में बढ़ोतरी के लिए सरकार द्वारा लाभार्थियों को प्रोत्साहन धनराशि दी गयी है।
• महिला नसबंदी के लिए 2000 रुपए
• पुरुष नसबंदी के लिए 3000 रुपए
• प्रसव के बाद महिला नसबंदी कराने पर 3000 रुपए
• प्रसव के बाद कॉपर-टी लगवाने पर 300 रुपए
• गर्भपात के बाद कॉपर-टी लगवाने पर 300 रुपए
• अंतरा सुई लगाने पर महिला को 100 रुपए

कितने लोगों ने लिया लाभ

पखवाड़ा के दौरान 433 लोगों ने परिवार नियोजन के स्थायी साधन अपनाया है। जिसमे 429 महिलाओं एवं 4 पुरुषों ने नसबंदी कराई है। 2038 महिलाओं ने अंतरा की सुई (गर्भनिरोधक सुई) लिया है ।

Surabhit/Santosh/Aman/Kabir: छपरा के नगरपालिका चौक पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. 30 फीट ऊंची बांधी गई मटकी को गोविंदा का फोड़ा गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे बाहर से आये कलाकारों ने अपने नृत्य से लोगों का दिल जीत लिया.

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें वीडियो…

Facebook पेज पर तीन कैमरा एंगल से देखिये वीडियो

https://www.facebook.com/chhapratoday/videos/2395902000667242/

पहला कैमरा

https://www.facebook.com/chhapratoday/videos/480894859140268/

दूसरा कैमरा

https://www.facebook.com/chhapratoday/videos/521161795094022/

तीसरा कैमरा

https://www.facebook.com/chhapratoday/videos/2289410004722713/

 

Youtube चैनल को Subscribe करें

 

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के सचिव और बिहार शिक्षा मंच के संयोजक प्रो० डॉ० रणजीत कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री एवम शिक्षा मंत्री को खुला पत्र लिखकर बिहार के वित्तरहित अनुदानित विद्यालयों एवम महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है.

उन्होंने कहा है कि इन शिक्षण संस्थानों में कार्यरत शिक्षक बरसों से तमाम समस्याओं एवम विसंगतियों का सामना कर रहे है. सरकार द्वारा घोषित एवम प्रवर्तित परीक्षाफल आधारित अनुदान की अपनी सीमा है. बिहार में वित्तरहित इंटरमीडिएट कॉलेजों को शैक्षणिक सत्र 2013 तक का ही अनुदान आवंटित हुआ है. डिग्री कॉलेजों की स्थिति तो और भी बदतर है. जयप्रकाश विश्वविद्यालय से जुड़े संबद्ध महाविद्यालय को तो शैक्षणिक सत्र 2010 तक का ही अनुदान राशि मिला है. स्पष्ट है कि माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों का 6 वर्षों का तथा महाविद्यालय का 9 वर्षों का अनुदान राशि बकाया है जिससे इन संस्थानों में कार्यरत शिक्षक घोर आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे हैं.

दूसरी ओर जेपीयू से सम्बद्ध महाविद्यालयो में कार्यरत अधिकांश शिक्षकों का भविष्य ही अधर में लटका हुआ है. बिहार सरकार के निदेशानुसार स्वीकृत पदों पर बरसों से कार्यरत शिक्षकों की सेवा नियमितीकरण हेतु चयन समिति का गठन किया गया. चयन समिति की अनुशंसा एवम शासी निकाय के अनुमोदन के उपरांत भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने केवल 28 शिक्षकों की सेवा का नियमितीकरण किया, शेष 216 शिक्षकों के मामले को अधर में लटका कर रखा गया है.

विदित हो कि उक्त सभी शिक्षक वर्षों से महाविद्यालय में कार्यरत है तथा अपने जीवन का स्वर्णिम समय महाविद्यालय एवं छात्रों की सेवा में लगाया है. इन शिक्षकों की उम्र अब कोई दूसरी नौकरी पाने लायक नही रह गई है. हर माह शिक्षक अवकाश ग्रहण कर रहे है. अगर इन शिक्षकों को न्याय नहीं मिला तो इनके परिवार व बच्चों को भूखे मरने की नौबत आ जाएगी. वर्षों से बकाया अनुदान एवं सेवा नियमितीकरण नही होने से वित्तरहित शिक्षण संस्थानों की स्थिति सोचनीय हो गई है. ऐसी स्थिति में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात बेमानी है. बिहार सरकार यदि राज्य में छात्रों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के प्रति गंभीर है तो तत्काल निम्नलिखित कदम उठाने की जरूरत है.

1.वित्तरहित उच्च विद्यालयो का अविलंब सरकार अधिग्रहण करें.
2.वित्तरहित इंटरमीडिएट एवं डिग्री कॉलेजों के परीक्षाफल आधारित अनुदान के स्थान पर घाटानुदान या वेतनमान दिया जाए ताकि शिक्षा प्रणाली में शुचिता एवं गुणवत्ता लाया जा सके.
3.चयन समिति की सिफारिश एवं शासी निकाय से अनुमोदन प्राप्त शिक्षकों की सेवा नियमितीकरण संबंधी अधिसूचना निर्गत करने हेतु जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन को अविलंब निर्देश जारी किया जाए.
4.बकाया अनुदान की राशि तत्काल निर्गत किया जाए ताकि शिक्षकों को भुगतान किया जा सके.
5.इन शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों की सामाजिकार्थिक सुरक्षा मद्देनजर सेवांत लाभ व पेंशन देने का प्रावधान किया जाए.

वित्तरहित शिक्षकों की समस्याओं के स्थायी समाधान हेतु बिहार सरकार जल्द ही सकरात्मक कदम उठाएगी.