लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र के ताजपुर इमाम टोला में पत्नी का शव फेंक कर भाग रहे पति को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार मृतका जनता बाजार थाना क्षेत्र के ताजपुर इमाम टोला निवासी अशरफ अली की 26 वर्षीय पुत्री सकीना खातून उर्फ़ गुड़िया बतायी जाती है.

जिसकी शादी कुछ ही वर्ष पूर्व सिवान जिला के बड़हरिया पुरानी बाजार निवासी नौशाद आलम से हुई थी. पकड़ा गया पति नौशाद आलम के अनुसार मृतका खुद फांसी लगाकर मर गई .जबकि मायके वालों का कहना है कि मृतका को मारपीट कर तथा गला दबाकर मार दिया गया है.

ग्रामीणों ने बताया कि मृतका को दो पुत्र है और दोनों बिलकुल नादान हैं. एक का उम्र लगभग तीन वर्ष है, जबकि दूसरा एक वर्ष का है. फिलहाल पति नौशाद जनता बाजार थाना के हाजत में बंद है. पुलिस मामले की तहकीकात में लग गई है .

छपरा: रिविलगंज प्रखंड प्रमुख राहुल कुमार सिंह ने गुरुवार को JPU कुलपति से मुलाकात कर विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षकों के समक्ष उत्पन्न समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा. प्रमुख ने अतिथि शिक्षकों के संदर्भ में कुलपति से अत्यंत सहानभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह किया. कुलपति ने उनकी बातों को गंभीरता पूर्वक सुना और हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया. इस दौरान राहुल कुमार सिंह के साथ सुधांशु शर्मा भी मौजूद रहे.

Chhapra: सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने इनोवेटिव आईडिया पर आधारित ऑब्स्टकल सेंसर व्हीकल का निर्माण किया है. छात्रों ने अपने इस निर्माण से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

शहर के विशेश्वर सेमिनरी इंटर स्कूल में अटल टिंकरिंग लैब की दो दिवसीय कार्यशाला में सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के दो छात्र गौरव पाण्डेय और दिव्यांशु राज ने विज्ञान शिक्षक अनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में भाग लेते हुए इनोवेटिव आईडिया पर आधारित ऑब्स्टकल सेंसर व्हीकल का निर्माण कर जिला भर से आये अतिथियों, मेंटर्स और प्रतिभागियों को आश्चर्यचकित कर दिया.

छात्रों की परियोजना की सभी ने तारीफ की है. प्रतियोगिता के अंत मे दोनों छात्र वैज्ञानिकों को मैडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.

विद्यालय की प्रातःकालीन सभा मे विद्यालय के निदेशक और सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह ने दोनों छात्रों को सम्मानित किया और समस्त विद्यार्थियों को इस तरह के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विद्यालय और जिला का नाम रौशन करने की अपील की.

क्या है ऑब्स्टकल सेंसर व्हीकल
ऑब्स्टकल सेंसर व्हीकल से यातायात के साधनों को सुरक्षा मिलेगी. जिससे गाड़ियां आपसी टक्कर से बच सकती है. साथ ही साथ सेना और सस्त्र बालों के बहुत काम आ सकती है. ये ऑब्स्टकल व्हीकल स्वतः दुश्मनों के ठिकानों को खोज सकती है और व्हीकल पर लगे आटोमेटिक हथियारों से दुश्मनों को ढेर कर सकती है. यह नक्सल प्रभावी क्षेत्रों में सड़कों के नीचे छिपे विस्फोटकों को कुछ मीटर पहले ही पता लगा सकती है. जिससे जान माल की हानि से बच जाए सकता है.

Vaishali: सारण के पड़ोसी जिले वैशाली में एक ही परिवार के 16 लोगों पर एसिड अटैक किया गया है. घटना वैशाली के दाऊदपुर गांव की है जहाँ छेड़खानी का विरोध करने को लेकर दो समूह आपस मे भिड़ गए. जिसके बाद कुछ लोगों ने एक ही परिवार के 13 सदस्यों पर एसिड से हमला कर दिया. इस घटना में तीन महिलाओं की हालत गंभीर है.


वैशाली के पुलिस उपाधीक्षक राघव दयाल ने बताया कि मंगलवार को किसी बात को लेकर वैशाली थाना के दाऊदपुर गांव के रहने वाले नंद किशोर भगत के परिवार के सदस्यों का कुछ लोगों से विवाद हो गया और विवाद मारपीट तक पहुंच गई, हालांकि दोनों पक्षों में मारपीट के बाद मामला शांत भी हो गया.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को दूसरे पक्ष के लोग गुस्से में घर में घुसे और परिवार के सदस्यों पर तेजाब फेंक दिया. इस घटना में तीन महिला समेत एक ही परिवार के 13 सदस्य घायल हो गए हैं. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. पीड़ितों का आरोप है कि छेड़खानी का विरोध करने पर उनके घर के सदस्यों के ऊपर तेजाब फेंका गया है. वहीं मुख्य आरोपियों में बालेश्वर शर्मा के परिवार के दो सदस्य शामिल हैं.

Chhapra: सोमवार को पटना के बापू सभागार में नोनीया बिन्द बेलदार महासंघ की तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह  में बिहार के राज्यपाल फागु चौहान का काफी जोर शोर से अभिनंदन किया गया. अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह सह संयोजक संतोष कुमार महतो ने कहा की देश की आजादी के 73 साल के बाद नोनीया बिन्द समाज से पहली बार बिहार की धरती पर राज्यपाल फागु चौहान को बनाकर समाज मे एक अच्छा संदेश दिया है. इसके लिए हम सभी मिलकर प्रधान-मंत्री जी को धन्यवाद देते हैं.

साथ ही संतोष कुमार महतो ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बिहार में पंचायत चुनाव मे अत्तिपिछड़ा समाज को आरक्षण देकर समाज को मुख्य धारा में शामिल किया है और बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अद्यक्ष डॉ भारती मेहता एक नोनीया समाज को बनाकर कुशल सामाजिकता समाजिक न्याय का परिचय दिया है. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी समाज की ओर से धन्यवाद है. संतोष कुमार महतो ने यह भी कहा कि नोनीया बिन्द समाज की 14%आबादी बिहार में है. उन्हे राजनीति में फ्रंट लाईन में आकर अपने हक की लड़ाई लड़ने होंगे तभी समाज का बिकास सम्भव है.

Chhapra: एकता भवन में आयोजित भोजपुरी गायिका अनुभूति शांडिल्य ‘तीस्ता’ की पहली पुण्यतिथि पर समारोह को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ प्रोफेसर हरिकेश सिंह ने कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय में जल्दी भोजपुरी की पढ़ाई शुरू होगी. पहले जयप्रकाश विश्वविद्यालय में भोजपुरी की पढ़ाई होती थी. लेकिन नियम से नहीं होती थी.

https://youtu.be/sx50W1IcB3E

उन्होंने कहा कि सीनेट और सिंडिकेट से पास हो गया है. इसी सप्ताह एक मीटिंग करके सिर्फ एकेडमिक काउंसिल से पास कराकर राजभवन भेजना है. इसी सप्ताह बैठक करके जो भी कार्रवाई है उसे पूरी की जाएगी.

उन्होंने कहा कि संभवतः जयप्रकाश नारायण की जयंती से पहले मान्यता मिल जाएगी और अगले सत्र से भोजपुरी की पढ़ाई जयप्रकाश विश्वविद्यालय में शुरू हो जाएगी.

पांच घंटे तक अधिकारियों ने एक-एक बिंदुओं पर किया जांच
• प्रसव कक्ष तथा ऑपरेशन थियेटर का लिया जायजा
• 70 प्रतिशत उपलब्धि पर सांत्वना पुरस्कार
• तय मानकों को पूरा करने पर मिलेगा पुरस्कार

छपरा: लक्ष्य योजना के तहत चयनित सदर अस्पताल का निरीक्षण राजयस्तरीय दो सदस्यीय टीम ने किया। इस दौरान टीम ने प्रसव कक्ष और ऑपरेशन थियेटर का जायजा लिया। राज्यस्तरीय टीम एक-एक बिंदुओं पर करीब 5 घंटे तक जांच किया। वहां मौजूद डॉक्टर व कर्मियों से पूछताछ किया गया।

टीम दो दिनों तक जांच करेगी। टीम ने प्रसव कक्ष व ऑपरेशन थियेटर में मिलने वाली सुविधाओ के बारे में जानकारी लिया। बता दें कि चयनित अस्पताल का तीन स्तर पर रैंकिंग किया जाता है। सदर अस्पताल पहले जिलास्तरीय टीम जांच करती है। फिर राज्यस्तरीय टीम जांच करती है। राज्यस्तरीय टीम अपना जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। सरकार द्वारा यह रिपोर्ट केंद्रीय टीम को भेजा जायेगा। जिसके बाद केंद्रीय टीम सदर अस्पताल का निरीक्षण कर क्वालिटी की जांच करेगी।

निरीक्षण के बाद सुविधाओं के आधार पर रैंकिंग किया जायेगा। अगर रैंकिंग में 70 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त होता है तो सदर अस्पताल को तीन लाख रूपये का इनाम दिया जायेगा। मुख्य रूप से अस्पतालों के प्रसव कक्ष तथा ऑपरेशन थिएटर को लक्ष्य कार्यक्रम के मानक के अनुरूप विकसित किया गया है।

इस मौके पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. दीपक कुमार, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. नीला सिंह, डीएचएस के डीपीसी रमेशचंद्र कुमार प्रसाद, यूनिसेफ के जिला समन्वयक आरती त्रिपाठी, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद, केयर के डीटीएल संजय कुमार विश्वास, अमितेश कुमार समेत अन्य चिकित्साकर्मी मौजूद थे।

अस्पताल की गुणवत्ता की हुई मैपिंग:
सदर अस्पताल अस्पताल की गुणवत्ता की मैपिंग की गयी। जिसमें कुल आठ तरह के मूल्यांकन पैमाने बनाए गए हैं। इसमें अस्पताल की आधारिक संरचना के साथ अस्पताल में साफ़-सफाई का स्तर, स्टाफ की उपलब्धता, लेबर रूम के अंदर जरुरी संसाधनों की उपलब्धता के साथ ऑपरेशन थिएटर की भी मैपिंग की गयी है। निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने वाले जिला स्तरीय अस्पताल को प्रोत्साहन धनराशि और प्रमाणपत्र देने का प्रावधान है। सदर अस्पताल का लक्ष्य कार्यक्रम के तहत प्रमाणिकरण किया जा रहा है।

मरीजों व परिजनों टीम ने लिया फिडबैक:

जांच टीम ने सदर अस्पताल में आये मरीजों व उनके परिजनों से भी फिडबैक लिया। टीम ने मरीज के परिजनों से अस्पताल द्वारा दी जाने वाली सुविधा व जानकारियों के बारे में पूछताछ किया गया। मरीजों व परिजनों ने कहा कि यहां पर मिलने वाली सुविधाओं से वह पूरी तरह से संतुष्ट है। अब पहले से बेहतर सुविधा मिल रही है। गुणवत्ता में भी सुधार किया गया है।

प्रसव कक्ष तथा ऑपरेशन थियेटर को किया गया सुसज्जित

लक्ष्य कार्यक्रम के तहत सभी संसाधनों व सुविधा उपलब्ध कराया गया है और लक्ष्य कार्यक्रम के मानकों के अनुरूप सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष तथा ऑपरेशन थियेटर को सुसज्जित कर दिया गया है। प्रसव कक्ष और ऑपरेशन थियेटर को बेहतर बनाने से मरीजों को सुविधा व सहुलियत हो रही है।
तीन स्तर पर रैंकिंग

लक्ष्य कार्यक्रम के तहत तीन स्तरों पर रैंकिंग की जाती है। पहले जिला स्तर पर, उसके बाद रिजनल स्तर पर और तृतीय चरण में राष्ट्रीय स्तर पर रैंकिंग की जाती है। प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए न्यूनतम 75 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है।

70 प्रतिशत उपलब्धि पर सांत्वना पुरस्कार

तय मानकों के सापेक्ष 70 प्रतिशत उपलब्धि पर सांत्वना पुरस्कार दिए जाने का भी प्रावधान बनाया गया है। सांत्वना पुरस्कार के रूप में सदर अस्पताल को 3 लाख, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों या अनुमंडलीय अस्पतालों को 1 लाख एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को 50 हजार रुपए दिए जाते हैं।

इन मानकों पर तय होते हैं पुरस्कार
• अस्पताल की आधारभूत संरचना
• साफ-सफाई एवं स्वच्छता
• जैविक कचरा निस्तारण
• संक्रमण रोकथाम
• अस्पताल की अन्य सहायक प्रणाली
• स्वच्छता एवं साफ़-सफाई को बढ़ावा देना

Chhapra: सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को ठोकर मार भाग रहे बाइकसवार ने पीछा कर रही भीड़ पर गोली चला दी. गोली लगने से एक छात्र हुआ घायल. सड़क दुर्घटना में घायल बुजुर्ग और गोली लगने से घायल छात्र को सदर अस्पताल लेकर परिजन पहुंचे है.

घटना रिविलगंज थाना क्षेत्र के मेथवलिया गाँव के समीप एनएच 85 की है, जहाँ मेथवलिया गाँव निवासी 55 वर्षीय मुनेश्वर राम को सड़क पार करते समय एक बाइकसवार ने ठोकर मार दिया. ठोकर मारते ही बाइकसवार भी सड़क पर गिर गया लेकिन गाँव के लोगो ने जब उसे पकड़ने का प्रयास किया तो वह उठा और गाँव वालों की भीड़ पर गोली चला दिया. जिससे मेथवलिया गाँव निवासी आठवी कक्षा के छात्र सन्नी कुमार को पैर में गोली लग गई.

  1. बाइक सवार अपनी बाइक छोड़ एक अन्य व्यक्ति की बाइक छीन भागने में सफल रहा. वही गांववासी दोनो घायलों को लेकर सदर अस्पताल पहुँचे जहां उनका इलाज हो रहा है.

Chhapra: छपरा मशरक पथ पर हुए सड़क हादसे में एक CRPF जवान की मौत हो गई. घटना गौरा ओपी क्षेत्र के दोजुरा मंदिर के समीप की है. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक और बाइक की टक्कर में 55 साल के सीआरपीएफ जवान चंद्रकेत सिंह की मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार चंद्रकेत अपनी पत्नी के साथ अपने गांव मशरख के बहादुरपुर जा रहे थे. तभी रास्ते में ही ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस घटना में सीआरपीएफ जवान ने मौके पर दम तोड़ दिया.

वहीं उनकी पत्नी पुष्पा सिंह घायल हो गई हैं. फिलहाल पुष्पा का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल लाया गया.

परिजनों ने बताया कि चंद्रकेत बनारस से देर रात छपरा जंक्शन उतरे और बाइक से पत्नी के साथ अपने गांव जा रहे थे. तभी रास्ते मे यह दुर्घटना हो गई.

परिजनों के अनुसार को वो सीआरपीएफ गुवाहाटी में कार्यरत थे. हाल ही में उनका ट्रांसफर दिल्ली में हुआ था. इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है.

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा कृषि टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक की गयी. जिलाधिकारी के द्वारा की गयी विस्तृत समीक्षा में पाया गया कि कृषि सम्बंधित योजनाओं में धान के आच्छादन के लक्ष्य 83000 हे0 के विरूद्ध 74035 कुल लगभग 90 प्रतिषत आच्छादन प्रतिवेदित किया गया है.

जिला पदाधिकारी, सारण द्वारा आकस्मिक फसल योजना के लिए प्राप्त होने वाले बीजों का वितरण सही ढ़ंग से कराने का निदेश दिया गया. साथ ही उनके द्वारा कम वर्षापात वाले प्रखंडों यथा- गरखा, दरियापुर, परसा, मकेर, दिघवारा एवं सोनपुर में विशेष ध्यान देने एवं आकस्मिक फसल योजना तथा डीजल अनुदान योजना के कार्यान्वयन कराने का निदेश दिया गया.

जिलाधिकारी के द्वारा डीजल अनुदान हेतु खरीफ 2019-20 के अंतर्गत लगभग 67 हजार ऑन लाईन प्राप्त आवेदनों को शीघ्र सत्यापित करने निदेश दिया गया है.

प्रधान मंत्री कृषि सम्मान निधि योजना में कुल प्राप्त 320094 ऑन लाईन आवेदन में से सभी समन्वयक के स्तर पर 21 हजार एवं अंचल अधिकारियों के स्तर पर 4.5 हजार आवेदन निष्पादन हेतु लंबित है. जिलाधिकारी के द्वारा सभी लंबित आवेदन का अविलंब निष्पादन कराने का निदेश दिया गया. साथ ही जिला कृषि पदाधिकारी एवं सभी अंचल अधिकारियों को इस योजना के मार्गदर्शिका के आलोक में समुचित जाँच कर आवेदन के अग्रसारण का निदेश दिया गया.

साथ चेतावनी दी गयी कि इस योजना के कार्यान्वयन में किसी प्रकार की अनियमितता के लिए दोषी पदाधिकारियों. कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी.

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है इस योजना के संदर्भ में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी सारण को इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने का निदेश दिया गया.

बिहार राज्य फसल सहायता योजना में जिला सहकारिता पदाधिकारी, सारण द्वारा बताया गया कि रबी फसल सहायता (2018-19) मे कुल निबंधन 126618 आवेदन के विरूद्ध 65456 निरीक्षण एवं 60570 सत्यापण हुआ है. उनके द्वारा बताया गया की कुछ पंचायतों के आवेदकों का डाटा ऐप पर नही दिखा रहा है एवं पंचायतों की मैपींग नही दिखाने के कारण आवेदन का सत्यापण नही हो पा रहा है. इस संदर्भ में जिलाधिकारी के द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी, सारण से लिखित प्रतिवेदन प्राप्त कर अपर मुख्य सचिव, बिहार पटना को लिखने का निदेश दिया गया.

नहर प्रणाली की समीक्षा के क्रम में अधीक्षण अभियंता, सारण नहर अंचल को बताया गया कि दिनांक-17.08.2019 को सभी प्रखंडों में नहरों मे पानी की उपलब्धता तथा सिंचाई की स्थिति के निरीक्षण हेतु संयुक्त जाँच दल के माध्यम से निरीक्षण कराया गया है एवं मशरक, पानापुर, मढ़ौरा, अमनौर, सदर एवं गरखा अंचलों के कई उप वितरणीयों मे पाने के नही रहने अथवा अपर्याप्त रहने से संबंधित प्रतिवेदन प्राप्त है.

जिलाधिकारी के द्वारा इस संबंध में अधीक्षण अभियंता/सभी कार्यपालक अभियंता, नहर प्रणाली को लिखते हुए इसकी प्रति आवश्यक कार्रवाई हेतु मुख्य अभियंता, सिंचाई सृजन सिवान देने का निदेश दिया गया.

मत्स्य विभाग के जलकरों को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई के संबंध में जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत मत्स्य विभाग एवं अन्य जलकरों (तालाब/आहर/पईन आदि) को 31 दिसम्बर 2019 तक अतिक्रमण मुक्त किये जाने हेतु सभी अंचल अधिकारियों को निदेश निर्गत है. अतिक्रमित जलकरों मे अतिक्रमण मुक्त किये जाने हेतु निरीक्षण संबंधित पृच्छा के आलोक में जिला मत्स्य पदाधिकारी के स्तर से असंतोषजनक कार्रवाई के लिए उनसे कारण पृच्छा किये जाने का निदेश दिया गया. साथ ही उन्हे 15 दिनों के अंदर सभी जलकरों का निरीक्षण करते हुए फोटोग्राफ सहित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया.

बैठक में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त, सारण, अधीक्षण अभियंता, सारण नहर अंचल छपरा, जिला सहकारीता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, सारण, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला पषुपालन पदाधिकारी, सारण छपरा, जिला मत्स्य पदाधिकारी, सारण कार्यपालक अभियंता, नहर प्रमंडल, छपरा/एकमा तथा सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी द्वारा भाग लिया गया.

Patna: बिहार के 16 IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसके तहत कई जिलों के DM का भी तबादला हुआ है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

इसके तहत अरविंद कुमार वर्मा को बेगूसराय का डीएम बनाया गया है. बेगूसराय डीएम राहुल कुमार बने पूर्णिया के डीएम, अमित कुमार पाण्डेय बनाये गये पटना नगर निगम के नगर आयुक्त, उदिता सिंह बनाई गई वैशाली की डीएम, अभिलाषा कुमारी शर्मा बनी सीतामढ़ी डीएम.

पूरी लिस्ट

नर्मदेश्वर लाल बने उद्योग विभाग के सचिव

पंकज कुमार बने तिरहूत के आयुक्त

के. सेंथिल कुमार बनाए गये कोसी के आयुक्त

कुलदीप नारायण बने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के आप्त सचिव

अमित कुमार पांडेय बने पटना नगर आयुक्त

शशांक शुभंकर बनाए गये समस्तीपुर DM

अभिलाषा कुमारी शर्मा बनीं सीतामढ़ी DM

रंजीत कुमार सिंह बने निदेशक प्राथमिक शिक्षा

चंद्रशेखर सिंह बने निदेशक पंचायती राज

प्रदीप कुमार झा बने विशेष सचिव PHED

अरविंद कुमार वर्मा बने बेगूसराय DM

बेगूसराय DM राहूल कुमार बने पूर्णिया के DM

राजीव रौशन बने अपर सचिव ग्रामीण विकास

श्रीमति उदिता सिंह बनायी गयी वैशाली DM


असंगवा चुवा आओ बने मगध के आयुक्त

लोकेश कुमार सिंह बने सचिव स्वास्थ्य

पंकज कुमार पाल बने सचिव खाद्य आपूर्ति

Chhapra: स्वतंत्रता सेनानी तथा कवयित्री स्वर्णलता देवी की 46वीं पुण्यतिथि पूर्व प्राचार्य केके द्विवेदी की अध्यक्षता में मदर टेरेसा सीनियर कान्वेंट में मनाई गई.

इसे भी पढ़ें: पुण्यतिथि विशेष: महान स्वतंत्रता सेनानी, कवयित्री थी स्वर्णलता देवी

समारोह का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि डॉ आरके गोकुल ने कहा कि वे शिक्षा प्रेमी थी और शिक्षा के क्षेत्र में उनका अमूल्य योगदान रहा है.

इस अवसर पर नया क्षितिज संस्था की सचिव कश्मीरा सिंह ने कहा कि उनका इस शहर से लगाव और योगदान था. धन्यवाद ज्ञापन अमियनाथ चटर्जी ने किया.