नई दिल्ली: केंद्रीय संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को एक खास वेब पोर्टल लॉन्च किया. इस वेब पोर्टल की मदद से चोरी हो चुके मोबाइल फोन को ब्लॉक और ट्रैक किया जाएगा ताकि कोई उसका गलत इस्तेमाल न कर सके. फिलहाल, यह वेब पोर्टल केवल दिल्ली के लिए होगा. इससे पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे मुंबई में​ सितंबर, 2019 में लॉन्च किया गया था. अब दिल्ली में इस खास पोर्टल के लॉन्च होने के बाद आम लोग फोन चोरी होने पर ब्लॉक करा सकेंगे. साथ ही लोगों को डेटा चोरी का खतरा भी कम हो जाएगा. साथ ही पुलिस इस पोर्टल की मदद से चोरी गए फोन को ट्रैक भी कर सकेगी.

दूरसंचार विभाग ने इस वेब पोर्टल के लिए देश के सभी मोबाइल फोन्स का डेटाबेस तैयार किया है, जिसे सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) का नाम दिया गया है. इसमें देश के सभी मोबाइल फोन्स का IMEI नंबर रजिस्टर किया गया है. अगर आपका फोन चोरी हो जाता है तो पुलिस में शिकायत करने के बाद यहां से आपका फोन ब्लॉक कर दिया जाएगा. फिर वह किसी भी ऑपरेटर के नेटवर्क पर काम नहीं करेगा. इस डेटाबेस की वजह से पुलिस को भी यह फोन खोजने में आसानी होगी. देश में कहीं भी इसका प्रयोग किया जा रहा हो पुलिस आसानी से इसे खोज निकालेगी.

ऐसे ब्लॉक करा सकते हैं चोरी हो चुके फोन

  •  अगर आपका फोन चोरी हो गया है तो सबसे पहले आपको पुलिस में एक शिकायत करनी होगी. इस शिकायत की एक कॉपी आप अपने पास जरूर रखें.
  •  इसके बाद अपने टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर की मदद से नए सिम कार्ड के​ लिए आवेदन करें. नया सिम कार्ड पुराने नंबर के लिए ही लें.
  •  इस वेब पोर्टल पर आवेदन करने से पहले आपको अपने डॉक्युमेंट्स तैयार रखने की जरूरत होगी. इसमें पुलिस रिपोर्ट की एक कॉपी, पहचान पत्र होना चाहिए. अगर आपके पास इस मोबाइल का बिल है तो ये भी उपलब्ध कराएं.
  •  इसके बाद इस साइट पर जाकर आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा ताकि IMEI को ब्लॉक किया जा सके. साथ ही नए डॉक्युमेंट भी अपलोड करने होंगे.
  •  जब आप इस फॉर्म को सबमिट करेंगे तो आपको एक रिक्वेस्ट आईडी मिलेगी. इस आईडी की मदद से आप अपने रिक्वेस्ट स्टेटस के बारे में पता लगा सकते हैं. आप इसी की मदद से भविष्य में इस IMEI नंबर को अनब्लॉक कराने के लिए इस्तेमाल करा सकते हैं.

खेल जगत में साल 2020 पूरी दुनिया के लिए ही सबसे अहम साबित होने वाला है, क्योंकि इस साल खेलों का महाकुंभ ओलिंपिक का आयोजन होगा. जिसका काउंट डाउन नए साल की पहली तारीख के साथ ही शुरू हो चुका है. भारत के लिए यह साल ओलिंपिक के साथ साथ क्रिकेट की वजह से भी खास है. इस साल तीन वर्ल्ड कप होने वाले हैं और तीनों ही वर्ल्ड कप मेें भारत को खिताब का मजबूत दावेदार माना जा रहा है.

2020 के पहले ही महीने में स्विट्जरलैंड में 9-22 जनवरी तक विंटर यूथ ओलिंपिक का आयोजन होगा.
17 जनवरी से 9 फरवरी तक साउथ अफ्रीका में होने वाले अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप पर भी सबकी नजरें होंगी. जिसमें भारत खिताब बचाने उतरेगा. नए साल के पहले महीने में टेनिस का पहला ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन होगा, जिसमें सानिया मिर्जा कोर्ट पर वापसी कर सकती हैं. ऑस्‍ट्रेलियन ओपन 20 जनवरी से दो फरवरी तक, 24 मई से 7 जून तक फ्रेंच ओपन, 29 जून से 12 जुलाई तक विंबलडन, 31 अगस्त से 13 सितंबर तक यूएस ओपन आयोजित होगा.
21 फरवरी से 8 मार्च तक ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा.

Chhapra: इधर लोग नए साल के जश्न में डूबे ही थे कि उधर रेलवे ने यात्री किराया बढ़ा दिया.भारतीय रेल ने यात्री किराये में चार पैसे प्रति किलोमीटर तक की बढ़ोतरी की है. अब यह नया किराया नए साल के पहले दिन से ही लागू भी हो गया है. हालांकि रेलवे द्वारा जारी रिलीज में कहा है कि पहले से बुक कराए गए टिकट पर इसका असर नहीं पड़ेगा.

वहीं लोकल ट्रेन के किराए में कोई बढोत्तरी नहीं कि गई है. नए किरायों के अनुसार नॉन-एसी ट्रेन के किराए में एक पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है. मेल और एक्सप्रेस नॉन-एसी ट्रेन के लिए यह वृद्धि दो पैसे और एसी ट्रेन के किराए में चार पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है.

मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में सेकेंड क्लास के किराये में 2 पैसे, स्लीपर क्लास के किराये में 2 पैसे तथा फर्स्ट क्लास के किराये में 2 पैसे की बढोत्तरी की गई है. एसी श्रेणी में एसी चेयर कार के किराये में 4 पैसे, एसी-3 टीयर के लिए 4 पैसे, एसी-2 टीयर के किराये में 4 पैसे तथा एसी फर्स्ट क्लास के किराये में भी चार पैसे की वृद्धि की गई है.

छपरा से विभिन्न स्टेशनों का नया किराया

छपरा से दिल्ली की दूरी 907 किमी है, यदि आप एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर क्लास से यात्रा करते हैं तो अब किराया लगभग 18 रुपया बढ़ जाएगा, वहीं आप एसी में यात्रा कर रहे हैं तो नया किराया 36 रुपया बढ़ जाएगा. इसी तरह छपरा से अन्य स्टेशनों का किराया लागू होगा.

Chhapra: अब चलती ट्रेन में भी यात्री प्राथमिकी दर्ज करा सकेंगे. साल के पहले दिन छ्परा जंक्शन से इसकी शुरुआत हो गई. छ्परा भटनी ट्रेन में एक यात्री ने किसी घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई.

पहले यात्रा के दौरान चोरी या फिर किसी घटना के लिए लोगों को स्टेशन पर उतर कर प्राथिमिकी दर्ज कराना पड़ता था. जिससे यात्रियों को यात्रा बीच में छोड़नी पड़ती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. मुजफ्फरपुर रेल जिला में चलती ट्रेनों में भी प्राथमिकी दर्ज कराने की व्यवस्था कर दी गई है.

छपरा जंक्शन रेल थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह ने बताया कि रेलवे मार्ग रक्षी दल के पास एफ आई आर दर्ज करने के लिए प्रिंटेड फॉर्म रहेगा. चलती ट्रेन में दर्ज एफ आई आर की कॉपी शिकायतकर्ता को मौके पर ही उपलब्ध करा दी जाएगी. इस सुविधा के उपलब्ध होने से यात्रियों को एफ आई आर दर्ज कराने के लिए बीच में यात्रा नहीं छोड़नी पड़ेगी.

Chhapra: रोटरी क्लब सारण के तत्वावधान में गरखा प्रखण्ड के सराय बख्श स्थित सेन्ट जोसफ एकेडमी में नववर्ष के अवसर पर निशुल्क कंबल वितरण किया गया.

इसे भी पढ़ें: नए साल के स्वागत में झूमे युवा, मंदिरों में दर्शन कर शुरू किया दिन

कम्बल वितरण करतें हुए रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि गरीबों व असहाय लोगों की मदद करना ही मानवता का मूल धर्म है. हर क्षमतावान लोगों को अपनी अपनी क्षमता के अनुसार जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए.

रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि 151 कम्बल का वितरण सराय बख्श, रैपुरा, महरूआ, अदमापुर, बड़कुड़वाँ, सिरसा, हकमा, मीठेपुर, मदारपुर, चैनपुर, डुमरिया आदि गाँव के लोगों के बीच किया गया.

इसे भी पढ़ें: नए साल के स्वागत में झूमे युवा, मंदिरों में दर्शन कर शुरू किया दिन

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, राजेश फैशन, अजय कुमार, राजेश जायसवाल, देव कुमार सिंह, चन्द्र कान्त द्विवेदी, विनोद कुमार प्रसाद, प्रदीप कुमार, अजय प्रसाद, अजित जायसवाल आदि ने सराहनीय सहयोग किया.

Chhapra: नये साल के स्वागत में जब सभी पिकनिक मनाने में मशगूल थे, उस वक्त छपरा के कुछ युवा अलग अंदाज में साल का स्वागत कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें :नए साल के पहले दिन सूबे में 22 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला

नए साल के आगमन को खास बनाने के लिए युवाओं ने जरुरतमंदों के बीच गर्म कपड़े, कम्बल, जूते आदि का वितरण किया. इसके साथ ही नेत्रहीन बच्चों के साथ केक काटकर नए साल का जश्न मनाया.

इसे भी पढ़ें: नए साल के स्वागत में झूमे युवा, मंदिरों में दर्शन कर शुरू किया दिन

इस सब के नेतृत्वकर्ता कुंदन कुमार ने बताया कि पिछले पांच सालों से नए वर्ष पर उनके द्वारा जरूरतमंद लोगों को कपड़ा वितरित किया जाता है. साथ ही होली के समय भी अबीर, पिचकारी का वितरण किया जाता. उन्होंने कहा कि जरूरतमंद की मदद कर सुखद अनुभूति होती है. इस काम में चन्दन कुमार, राकेश राकेश, पंकज कुमार आदि हर संभव मदद करते है.

A valid URL was not provided.

Patna: साल 2020 के पहले ही दिन बिहार सरकार ने IPS अफसरों के तबादले किए हैं. अमित कुमार को बिहार का नया ADG लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है. वही उपेंद्र शर्मा को पटना का SSP बनाया गया है.

गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सुशील एम. खोपड़े को ADG अभियान, पंकज कुमार दराद को ADG रेल, अमृतराज को IG मद्यनिषेध बनाया गया है.. विकास वैभव को एसटीएफ का DIG, राकेश राठी को मगध क्षेत्र के IG का पदभार मिला है. वही पी. कन्नन को DIG शाहाबाद का पदभार दिया गया है. पटना की एसएसपी रहीं गरिमा मलिक को अब CID में DIG बनाया गया है.

गौरव मंगला को वैशाली का पुलिस अधीक्षक, जगन्नाथ रेड्डी को पटना रेल के पुलिस अधीक्षक रेल बनाया गया है. सीवान के पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं. जबकि अभिनव कुमार को सीवान का पुलिस अधीक्षकबनाया गया है. वहीं लिपि सिंह को मुंगेर की SP का पदभार मिला है. अशोक मिश्रा को पटना पश्चिमी का सिटी SP बनाया गया हैं.

Chhapra: नए वर्ष के अवसर पर कुमार आरएनपी क्लासेज में 12वी क्लास के छात्र छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

इसे भी पढ़े: नए साल के स्वागत में झूमे युवा, मंदिरों में दर्शन कर शुरू किया दिन

कार्यक्रम का शुभारंभ कुमार क्लासेज के निदेशक और शिक्षकों ने केक काट कर किया. शिक्षक मनीष मनोरंजन ने छात्रों को उनके सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी. वहीं सुनील सर ने इंटर की परीक्षा में दिल लगा कर पढ़ाई करने और कैसे ज्यादा से ज्यादा नंबर लाए इसका टिप्स बच्चो को दिया, पंकज राठौड़ ने पिछले दो सालों के दौरान मिले अनुभव को छात्रों से शेयर करते हुए कहा कि इंटर के बाद आपकी असली यात्रा शुरू होगी और इंटर का रिजल्ट ही आप सभी का दशा और दिशा तय करेगा.

A valid URL was not provided.

इसे भी पढ़े: छपरा टुडे की टीम की ओर से आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनायें!

निदेशक पंकज कुमार ने सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके सफल जीवन की शुभकमनाएं दी. उन्होंने कहा कि यहां की पढ़ाई भले ही समाप्त हो गई आप सभी अपने अपने पसंद के क्षेत्रों में चले जाएंगे लेकिन आप सभी की यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी. जब कभी भी आपको हमारी संस्था से पढ़ाई सम्बन्धी किसी भी सहयोग की जरूरत होगी बेहिचक आप सभी यहां आए.


फेयरवेल और नए साल की पार्टी में संचालन ज्योत्सना और आदया ने किया. वैभव, सुजीत, सन्नी, आदर्श ने, दिव्या ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोहा. इस अवसर पर मिस कुमार क्लासेज आंकाक्षा को चुना गया तो, मिस्टर कुमार आरएनपी क्लासेज सुजीत चुने गए.

Chhapra: नए साल 2020 के आगमन के साथ लोगों ने सुबह होते ही नयी उमंग के साथ दिन की शुरूआत की. लोगों ने मंदिरों में दर्शन कर अपने दिन की शुरुआत की. सुबह से ही शहर के मंदिरों में भारी भीड़ देखी गयी. लोग भगवान के दर्शन कर अपने दिन की शुरुआत करना चाहते थे.

शहर के मंदिरों में देखी गयी भारी भीड़

शहर के मारुति मानस मंदिर में सुबह से ही लोगों की भीड़ देखी गयी. वही बगल में स्थित शिशु पार्क में दिन भर पिकनिक मनाने वालों की भीड़ देखी गयी. कोई घरों से सामान बनाकर पिकनिक मनाने पहुंचा था तो कोई वही बना रहा था. वही दूसरी ओर बच्चों और युवाओं ने खूब मस्ती की. बच्चे खेलने में व्यस्त थे वही युवा पिकनिक को दोस्तों के साथ एन्जॉय करने में व्यस्त दिखे.

ओपन माइक में युवाओं ने लिया भाग
वही दूसरी ओर शिशु पार्क में छपरा ओपन माइक का आयोजन किया गया. जिसका आयोजन एक्सपर्ट जोन संस्था के द्वारा किया गया था. जहाँ युवाओं ने अपनी प्रतिभा को सभी के सामने दिखाया. इस दौरान गीत, नृत्य के माध्यम से युवा प्रतिभाओं ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट कराया.

शिशु पार्क के आसपास दिखा चहल पहल
नए साल के पहले दिन शिशु पार्क के आस पास चहल पहल दिखी. लोगों के लिए एकमात्र पिकनिक स्पॉट में ही सभी ने एन्जॉय किया. इस दौरान चाट और पानी पूरी का भी लुत्फ़ लोगों ने उठाया. युवा गिटार के साथ पहुंचे थे. कई युवा कलाकारों ने छपरा टुडे के साथ कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. 

Chhapra: मुफ्फसिल थाना के पास ट्रक के ठोकर से 33 KVA विद्युत् पोल में क्षतिग्रस्त हो जाने से नए साल के पहले ही दिन शहर के कई इलाकों में बिजली आपूति बाधित हो गयी है. विद्युत् आपूर्ति 31 दिसंबर की रात से ही बाधित है.

इस कारण बाजार समिति, प्रभुनाथ नगर, PSS के साँढ़ा, नैनी, खैरा तथा राजेन्द्र सरोवर पोखरा से प्रभुनाथ नगर फीडर की बिजली बाधित हुई है. विद्युत् विभाग के अनुसार मरम्मती का काम जारी है. फिलहाल 15 घंटे से उपर से बिजली आपूर्ति बाधित है.

Chhapra: राज्य कर अपर आयुक्त अंकेक्षण विभाग सारण के कार्यालय से मंगलवार को सेवानिवृत्त होने वाले आशुलिपिक महेश सिंह का अभिनंदन सह विदाई समारोह का आयोजन अपराह्न में किया गया.

इस समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान महेश सिंह ने राज कर के कार्यों का निष्पादन सही समय पर करते हुए मिशाल कायम किया है. वक्ताओं ने कहा कि सरकारी सेवा में एक उम्र पूरी करने के उपरांत सेवा निवृत्त होना पड़ता है, लेकिन महेश बाबू ने जो उदाहरण पेश किया है उसका पालन करने की जिम्मेदारी इस कार्यालय के प्रत्येक सदस्य को निभाना की आवश्यकता है.

इस अवसर पर संदीप कुमार सिंह राज्य कर आयुक्त, चौधरी राम नरेश राय राज्य कर संयुक्त आयुक्त, संजय कुमार, राज्य कर संयुक्त आयुक्त, हिरेंद्र कुमार राज्य कर सहायक आयुक्त समेत सहकर्मी उपस्थित रहे

Chhapra: पर्यावरण को सतत लाभ और मानव जीवन के अनुकूल पर्यावरण को बनाए रखने के उद्देश्य से रोटरी सारण की युवा इकाई रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी ने अपने प्रोजेक्ट Save Tree के अंतर्गत शहर के शिशु पार्क मे पौधारोपण किया.

इस दौरान क्लब के उपाध्यक्ष महताब आलम ने बताया कि क्लब के सदस्य अपने जन्मदिन के अवसर पर पौधारोपण करते है.

मौक़े पर उपस्थित रोट्रैक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, अजय गुप्ता, महेश कुमार, निकुंज कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.