Chhapra: सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा के तत्वावधान में रविवार को शहर के गुदरी स्थित एक विवाह भवन में जिला सम्मेलन आयोजत की गई. इस सम्मेलन में जिले भर के वैश्यों की उपस्थिति में वैश्य नेताओं ने अपनी राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हुंकार भरी.

इसे भी पढ़ें: नागरिकता कानून के समर्थन में BJP ने जिले में शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला वैश्य महासभा के अध्यक्ष मुखिया वीरेंद्र साह ने कहा कि वैश्यों की जनसंख्या के अनुपात में अगर राजनीतिक दलों द्वारा विधान सभा चुनाव में भागीदारी नही मिली तो वैश्य समाज बीसों प्रखंड, दस विधान सभा और छपरा नगर निगम के 45 वार्डों में अपनी वैश्य शक्ति के बल पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेगा.

इसे भी पढ़ें: रिविलगंज थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार को एसपी ने किया निलम्बित

सम्मेलन में उपाध्यक्ष डॉ हरिओम प्रसाद ने कहा कि अब तक राजनीतिक दलों द्वारा बहुसंख्य आबादी वाले वैश्य समुदायों की उपेक्षा की गई है. अब इस समाज के लोग राजनीतिक, शैक्षणिक व अन्य रूप से जागरूक हो गए है.

सभा को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से विधा सागर विद्यार्थी, लक्ष्मी नारायण प्रसाद, महेश स्वर्णकार, राजन कुमार गुप्ता, डॉ राजकुमार जायसवाल, मुकेश कुमार उर्फ गुड्डू ,इन्द्रासन साह, चंदन प्रसाद, गंगोत्री प्रसाद, आदित्य कुमार अग्रवाल, जयचंद प्रसाद, राजेश नाथ प्रसाद आदि सम्मिलित थे. संचालन डॉ हरिओम प्रसाद, धन्यवाद ज्ञापन छठी लाल प्रसाद ने किया.

Chhapra: नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगरपालिका चौक पर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया. जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा की अध्यक्षता में प्रदेश महामंत्री प्रमोद चंद्रवंशी के हाथो शुभारम्भ किया गया.

इसे भी पढ़ें: रिविलगंज थानाध्यक्ष को एसपी ने किया निलंबित
इसे भी पढ़ें: मंडल कारा में हुई छापेमारी, 250 ग्राम तंबाकू के साथ मोबाइल चार्जर बरामद
इसे भी पढ़ें: Rotary Saran ने मनाया अपना 16वां स्थापना दिवस

नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में चलाए गए हस्ताक्षर अभियान में हजारों आमजन ने इस कानून के पक्ष में हस्ताक्षर किए. इसके बाद प्रभुनाथ नगर दलित बस्ती में जाकर इस कानून के बारे में बताया गया एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.

जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि जिला में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ हुआ है. जिले के सभी गांव में जाकर सभी वर्गो के परिवार में जाकर इस कानून के पक्ष में हस्ताक्षर कराया जाएगा.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं देश के गृह मंत्री अमित शाह देश हित में जो निर्णय ले रहे है हम सभी कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर बताना है. नागरिकता संशोधन कानून से किसी भी समुदाय को कोई नुकसान नहीं होगा. विपक्ष द्वारा जनता के बीच नागरिकता संशोधन कानून के बारे में गलत प्रचार किया जा रहा है. क्योंकि विपक्ष के पास कोई अब मुद्दा नहीं है. जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि आज देश की सुरक्षा मजबूत हुआ है. विश्व में भारत का मान बढ़ा है.

हस्ताक्षर अभियान में मुख्य रूप से पूर्व विधायक जनक सिंह, प्रमुख राहुल राज, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कु सिंह, कामेश्वर सिंह मुन्ना, प्राचार्य अरुण सिंह, राजेश नाथ प्रसाद, जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनु सिंह, शांतनु सिंह, कुमार भार्गव, सुशिल कुमार सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. सभा का संचालक वाणिज्य मंच के जिला संयोजक विवेक सिंह ने किया.

Chhapra: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट कोझिकोड ने कॉमन एडमिशन टेस्ट- 2019 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. छपरा के विनीत कुमार ने इस परीक्षा में 99.55 परसेंटाइल लाकर देशभर में सारण का नाम रौश किया है. शहर के प्रभुनाथ नगर निवासी अधिवक्ता देवेंद्र कुमार सिंह के पुत्र विनीत कुमार ने 24 नवंबर को आयोजित परीक्षा में हिस्सा लिया था. जिसके बाद शनिवार 4 जनवरी के दिन रिजल्ट घोषित कर दिए गए. जिसमें विनीत ने 99.55 परसेंटाइल लाकर देश भर में सारण का नाम रोशन किया है. इस बार पूरे देश में 10 पुरुष अभ्यर्थियों ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया है.


एनआईटी जमशेदपुर के छात्र रह चुके विनीत ने पिछले साल भी कैट की परीक्षा दी थी. जिसमें उन्होंने 99.02 परसेंटाइल अर्जित किए थे. हालांकि पुराने IIM में एडमिशन नहीं मिलने के कारण उन्होंने नए आई एम एडमिशन नहीं लिया. इस दौरान उन्हें बैंगलोर में ही अमेरिकेन IT कम्पनी में 13 लाख के एनुअल पैकेज पर जॉब मिल गयी.

जॉब मिलने के बाद भी उन्होंने कैट की तैयारी की और इस बार का रिजल्ट पिछली बार से और बेहतर आया है. विनीत का कहना है कि आईटी सेक्टर में मैनेजमेंट करने के बाद ग्रोथ ज्यादा है. इसलिए वह 13 लाख सालाना पैकेज की नौकरी छोड़कर IIM में मैनेजमेंट की पढ़ाई करेंगे. विनीत ने बताया कि उम्मीद है कि इस बार उन्हें बेहतर आई आई एम एडमिशन मिलेगा. 

Chhapra: रोटरी क्लब ऑफ सारण ने रविवार को अपना 16वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया. इस अवसर पर जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल वितरित कर और केक काटकर स्थापना दिवस मनाया गया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बिंदु सिंह ने कहा कि रोटरी सारण का कार्य अनुकरणीय और सराहनीय रहा है. क्लब ने समान सेवा के अपने कार्यों के माध्यम से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

इसे भी पढ़ें: मंडल कारा में हुई छापेमारी, 250 ग्राम तंबाकू के साथ मोबाइल चार्जर बरामद

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि रोटरी सारण की स्थापना 05 जनवरी 2005 को हुई थीं. तब से अब रोटरी सारण अपने लय में चल रहा हैं. रोटरी सारण ने छपरा तथा प्रखण्डों में भी समाज सेवा कर गरीबों दलितों तथा समाज में  पिछड़े व्यक्ति के लिए काम किया. चाहें निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण हो या नि:शुल्क वस्त्र वितरण, हैप्पी स्कूल हो सभी में रोटरी सारण अव्वल हैं.

VIDEO

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर झा, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ राकेश प्रसाद, वर्तमान अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, सचिव अजय कुमार गुप्ता, शैलेश कुमार, डाॅक्टर मदन प्रसाद, देव कुमार सिंह, सौरभ पाण्डेय,  सुनील कुमार सिंह, पंकज कुमार, राजेश गोल्ड, राजेश फैशन, निकुंज कुमार, आलोक कुमार सिंह, सुधांशु कश्यप, महेश गुप्ता, मदन गुप्ता समेत रोटेरियन उपस्थित थे.

Chhapra: सारण के पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने रिविलगंज के थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार को निलंबित कर दिया है.

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रिविलगंज थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार को प्राथमिकी दर्ज करने में अनियमितता बरतने और आम लोगों से सही से पेश नही आने की शिकायतों के बाद निलम्बित करने की कार्रवाई की गई है.

उन्होंने बताया कि पुलिस पदाधिकारियों को जनता की सेवा में तत्पर रहना है और उनसे सही से पेश आना है ताकि जनता से पुलिस का सम्वन्ध प्रगाढ़ हो.

Chhapra: छपरा मंडल कारा में रविवार की अहले सुबह जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा छापेमारी की गई.

रविवार की सुबह 5:00 बजे से शुरू हुई यह छापेमारी 7:45 तक चली. इस छापेमारी में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा सहित एसडीपीओ सदर, ट्रेनी आईपीएस संदीप सिंह, नगर थानाध्यक्ष, भगवान बाजार थाना अध्यक्ष के साथ मुफस्सिल थाना अध्यक्ष भी मौजूद थे.

करीब 2 घंटे से अधिक समय तक चले इस छापेमारी में मंडल कारा के सभी वार्डों का पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया. इस दौरान ढाई सौ ग्राम खैनी के साथ मोबाइल चार्जर बरामद किया गया है.

Chhapra: 5 जनवरी और 12 जनवरी को विशेष अभियान के तहत् सभी बीएलओ को मतदान केन्द्रों पर उपस्थित होकर निर्वाचक सूची पुनरीक्षण हेतु योग्य आवेदकों का आवेदन प्राप्त करेंगे.

इसे भी पढ़ें: भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला

इसे भी पढ़ें: CAA और NRC के ख़िलाफ़ भ्रम फैलाने से हुआ देश को नुकसान: नगर विकास मंत्री

उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से प्राप्त पत्र के आलोक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि उक्त तिथियों को कार्यालय अवधि में मतदान केन्द्रों पर बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे. मतदान केन्द्रों का स्वयं भ्रमण कर विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन उसी तिथि को संध्या 5ः00 बजे तक निर्वाचन शाखा को उपलब्ध करायेंगे.

जिलाधिकारी के द्वारा बताया कि 1 जनवरी 2020 के अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक सूची के प्रारूप का प्रकाशन 16 दिसम्बर 2019 को कर दिया गया है.

New Delhi: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर इरफान पठान ने शनिवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की. इरफान पठान अक्टूबर 2012 में आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में उतरे थे, जब उन्होंने कोलंबो में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेला था.

गेंदबाज इरफान पठान ने 2003 में एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था.

पठान ने 29 टेस्ट (1105 रन और 100 विकेट), 120 वनडे (1544 रन और 173 विकेट) और 24 टी-20 अंतरराष्ट्रीय (172 रन और 28 विकेट) मैच खेले.

 

फोटो: AIR Twitter

Chhapra: सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा की बैठक अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया के नेतृत्व में हुई. बैठक में उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी वैश्य के उप घटक एक छत के नीचे एकत्रित हों और रचनात्मकता एवं सामाजिक भावना के साथ-साथ राजनीतिक तौर पर भी खुलकर आगे आएं.

इसे भी पढ़ें: भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला

उन्होंने कहा कि आगामी 5 जनवरी (रविवार) को गुदरी सब्जी बाजार स्थित इंद्रप्रस्थ सह बंधन विवाह भवन में वैश्यों की सभी उप जातियों की एक बैठक अपराहन 2:00 बजे आहूत की गई है. जिसके माध्यम से छपरा के सभी 20 प्रखंड एवं छपरा नगर निगम के सभी 45 वार्डों में वैश्यों के संगठन को सशक्त एवं एकीकृत बनाने हेतु एक परिचर्चा का भी आयोजन किया गया है.

 

मौके पर उपाध्यक्ष डॉ हरिओम प्रसाद, रमेश प्रसाद, सचिव छठी लाल प्रसाद, प्रवक्ता आदित्य अग्रवाल, उप सचिव कृष्णा कुमार वैष्णवी, कार्यकारिणी सदस्य डॉ.राजेश कुमार डाबर, मुकेश कुमार उर्फ गुड्डू जी, कन्हैया कुमार, ब्रह्म देव नारायण ज्ञानी, रविशंकर ब्याहुत, गोपी किशन, प्रदीप कुमार, निर्भय कुमार, संदीप कुमार, रंजीत कुमार, विशाल विजय राज, अभिजीत कुमार आदि उपस्थित थे.

 

 

Chhapra: स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने निदेश कि 20 जनवरी से 25 जनवरी तक विशेष अभियान के तहत् दी जाने वाली पल्स पोलियो की दवा से सभी बच्चों को कवर किया जाय. जिलाधिकारी के द्वारा इस संबंध में सभी सीडीपीओ को निदेश दिया गया कि जिन बच्चों का जन्म वर्ष के अंदर हुआ है उसकी सूची आँगनवाड़ी सेविका/सहायिका के माध्यम से बना लें और उसे पोलियो ड्राप पिलाना सुनिश्चि करायें.

इसे भी पढ़ें: सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान को लेकर मीडिया कार्यशाला का हुआ आयोजन, 6 जनवरी से चलेगा अभियान 

इसे भी पढ़ें: निर्वाचक सूची पुनरीक्षण : 5 और 12 जनवरी को चलेगा विशेष अभियान

समीक्षा बैठक में एसएसओ के द्वारा बताया गया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 अभियान का द्वितीय चक्र 6 जनवरी से प्रारम्भ हो रहा है. इस पर जिलाधिकारी के द्वारा प्रखण्डवार माइक्रो प्लान, कम्यूनिकेशन प्लान और सुपरविजन प्लान बनाकर कार्य करने का निदेश दिया गया. एसएमओ ने बताया कि नियमित टीकाकरण से 2240 बच्चे छूट गये थे जिनके लिए विशेष अभियान चलाया गया और उपलब्धि 112 प्रतिशत रही. विशेष अभियान में 2540 बच्चों को टीकाकृत किया गया. गर्भवती माताओं का डेटा इन्ट्री आरसीएच पोर्टल पर किया जाना है इसके लिए 87 हजार पंजीकरण करने का लक्ष्य निर्धारित है जिसके विरूद्ध अभी तक आठ हजार पंजीकरण किया गया है. पंजीकरण की धीमी रफ्तार पर डीएम के द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया और इसमें तेजी लाने का निदेश दिया गया.

इसे भी पढ़ें: भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला

जिलाधिकारी ने कहा कि आयुष्मान भारत गोल्ड कार्ड पंचायत स्तर पर कैम्प लगाकर बनाया जा रहा है. जिस दिन पंचायत में कैम्प लगता है वहाँ प्रखण्ड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और स्वास्थ्य प्रबंधक भी वहाँ रहें और लाभुक वर्ग को यह बतायें कि इस कार्ड का क्या उपयोग है. जिला टीबी पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सरकारी स्तर पर टीवी मरीज के पंजीकरण की उपलब्धि जहाँ 104 प्रतिशत रही है वहीं प्राइवेट हस्पीटल में यह मात्र 18 प्रतिशत रही है. सरकारी हस्पीटल में 3227 के लक्ष्य के विरूद्ध 3348 पंजीकरण किया गया है वही निजी अस्पतालों में 4773 के विरूद्ध 866 पंजीकरण की ही सूचना है.

इसे भी पढ़ें: छपरा में वाहनों के लिए शुरू हुआ कैशलेस एक्सीडेंटल रिपेयर सर्विस, अब नहीं लगाने होगा इंश्योरेंस कंपनी के चक्कर

जिलाधिकारी के द्वारा छपरा को टीवी मुक्त बनाने के लिए जरूरी कदम उठाने का निदेश दिया गया. जिलाधिकारी के द्वारा एएनसी पंजीकरण, संस्थागत प्रसव, सी-सेक्शन, परिवार नियोजन और कन्या उत्थान योजना की प्रगति को और बढ़ाने का निदेश दिया गया. समीक्षा में पाया गया कि जिला में पूर्ण टीकाकरण लक्ष्य का 94 प्रतिशत हासिल है. जिलाधिकारी के द्वारा सदर अस्पताल छपरा में अल्ट्रा सोनोग्राफी को चालू कराने का निदेश दिया गया.

बैठक में जिलाधिकारी के साथ सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, एसएमओ, डीपीओ आईसीडीएस, डीपीओ सर्वशिक्षा, सीडीपीओ, सभी प्रखण्ड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम सहित स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Chhapra: सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान को लेकर जिला प्रतिरक्षण कार्यालय में शनिवार को मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ माधवेश्‍वर झा ने कहा कि जिले के छह प्रखंडों में 6 जनवरी से सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान सेकेंड राउंड की शुरूआत की जायेगी. इसके तहत नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों एवं गर्भवती माताओं को प्रतिरक्षित किया जायेगा. इसको लेकर विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है.

इसे भी पढ़ें दो चरणों में 14 जनवरी से चलेगा मिशन परिवार विकास अभियान

इसे भी पढ़ें : रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया को मिला सम्मान

अभियान के सफल क्रियान्‍वयन के लिए व्‍यापक स्‍तर पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. उन्‍होने बताया कि 1954 बच्‍चे 248 गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है. इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा, निवर्तमान डीआईओ डॉ वीके चौधरी, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. रंजितेष कुमार, यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के स्टेट सहायक रंजीत कुमार, सरिता मलिक, गनपत आर्यन समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें : नीतीश कुमार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के सपनो को धरातल पर उतारा: संतोष महतो

निकाली गई जागरूकता रैली
सदर अस्पताल के ओपीडी परिसर से एएनएम स्कूल के छात्रों ने सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. छात्राओं ने रैली के माध्यम से लोगों को टीकाकरण के प्रति लोगो को जागरूक किया.

Chhapra: युवाओं की समाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया को रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु पटना जिले के बाढ़ में युग परिवार के द्वारा आयोजित विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सह रक्तदाता सम्मान समारोह मे युग रक्त सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया.

इसे भी पढ़ें : भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला

ज्ञात हो कि फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया पिछले 3 वर्षों से लगातार रक्तदान के क्षेत्र में सिर्फ सारण ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में उत्कृष्ट कार्य कर रही है. टीम के द्वारा प्रति महीने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है तथा लोगों को इसके लिए जागरूक करने के हेतु जागरूकता रैली नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन समय-समय पर किया जाता है.

इसे भी पढ़ें : सेंट्रल पब्लिक स्कूल ने मनाया 26वां स्थापना दिवस

इस अवसर पर फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सक्रिय सदस्य महावीर कुमार एवं सत्यानंद यादव ने टीम के तरफ से सम्मान ग्रहण किया.