Chhapra: इम्पीरियल पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजा बेहद धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर विद्यालय परिसर में मां सरस्वती की प्रतिमा को स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई. इस मौके पर विद्यालय में सैकड़ों बच्चे देवी सरस्वती की पूजा अर्चना करने पहुंचे.

इस दौरान मां सरस्वती की वंदना बच्चों ने की और देवी से मनोकामनाएं मांगी. इस मौके पर एक दूसरे को गुलाल लगाकर बच्चों ने बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी.

Chhapra: शहर के काशी बाजार स्थित किड्स ड्रीम इंटरनेशनल स्कूल में सरस्वती पूजा समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा व अराधना श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ किया गया. इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मूर्ति की स्थापना के उपरांत पूजा अर्चना की गई. सुबह से हीं पूजा अर्चना का दौर शुरु हुआ और देर शाम तक चलता रहा. प्रसाद वितरण भी देर शाम तक होता रहा. इस मौके पर भक्तिमय गीतों व वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा माहौल गुंजायमान रहा. इस मौके पर स्कूल के निदेशक बंटी सिंह, शिक्षक अनुप सिंह, शिक्षका मोनिका, जया, श्रेया रेखा, मधु मौजूद थे.

Chhapra: शहर के दो युवा कवि कुमार चंदन एवं निखिल कुमार ने मौना चौक स्थित शिक्षण संस्थान एम. के. कैंपस में सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर हिन्दी की कार्यशाला का आयोजन किया.

जिसमें छात्रों को हिन्दी भाषा के प्रति सजग बनाने हेतु विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई. कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत कवि राकेश कुमार विद्यार्थी ने सरस्वती वंदना के साथ किया. मंच संचालन कवि निखिल कुमार ने किया और हिन्दी बोलने, पढ़ने एवं लिखने की शुद्धता पर कवि कुमार चंदन ने चर्चा की.

साथ ही इन तीनों कवियों ने अपनी कविताओं से छात्रों को खूब झुमाया. अंत में एम. के. कैंपस के निदेशक मन्नू कुमार सिंह ने कवियों को सम्मानित किया और धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम की समाप्ति की.

Chhapra: इंडियन ऑयल कंपनी द्वारा बुधवार को शहर के राजेंद्र स्टेडियम में इंधन संरक्षण हेतु “सक्षम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में इंधन को बचाने तथा उसके जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल न करने को लेकर जागरूकता फैलाई गई. कार्यक्रम में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलन किया. सांसद ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा इंधन बचेगा तो आने वाली पीढ़ी के लिए समस्या नहीं होगी.

इस मौके पर राजेंद्र स्टेडियम से बच्चों द्वारा साइकिल रैली निकाली गई. इस मौके पर उदय इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के 500 छात्र-छात्राओं द्वारा ईंधन बचाने को लेकर साइकिल रैली निकाली गई. महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई और बच्चों से ईंधन बचाने के लिए जागरूकता फैलाने की अपील की.

श्री सिग्रीवाल ने कहा कि जितना पेट्रोल जलता है उससे उतना ही कार्बन डाइऑक्साइड गैस पैदा होती है. जो कि हानिकारक है.उन्होंने लोगों से अपील किया कि स्वस्थ रहने के लिए साइकिल चलाना बेहद लाभप्रद है. हम जिस तरह से पेट्रोलियम पदार्थों का इस्तेमाल कर रहे हैं आने वाले दिनों में समस्या बढ़ने वाली है. ऐसे में अभी से इनका संरक्षण जरूरी है. जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल आने वाली पीढ़ी के लिए बेहद खतरनाक है.

इस कार्यक्रम में डीडीसी सारण, डीएसपी ट्रैफिक

छपरा डीएसपी हेडक्वार्टर, सारण इंडियन ऑयल ऑफिसर प्रवीण सागर, इंडियन ऑयल एजेंसी शिवा इंटरप्राइजेज, डेमोक्रेटिक इंडियन इत्यादि के मालिक मौजूद रहे.

Chhapra: पूर्व मंत्री बिहार सरकार अब्दुल गफूर और वर्तमान विधायक सहरसा महसी की शोक सभा आज राजद कार्यालय में मनाई गई. जिसकी अद्यक्षता सारण के राजद के जिला अध्य्क्ष ज़िलानी मोबिन ने की.

मढौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि अब्दुल गफूर पूर्व मंत्री का देहान्त राजद के लिए एक अपूर्ण छति है और राजद के लिए उनका योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा.

इस मौके पर मौजूद लोगो मे ज़िला अध्यक्ष ज़िलानी मोबिन, मढौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय, सुपेन्द्र नाथ चौधरी, सरवर हुसैन, क़य्यूम अंसारी, लक्ष्मण राम और कई राजद कार्यकर्ता ईत्यादि लोग शामिल थे.

लहलादपुर: एकमा के लहलादपुर में राजद महिला प्रदेश के पूर्व अध्यक्षा एवं नेत्री प्रतिमा कुशवाहा के नेतृत्व में जननायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के जयंति समारोह का आयोजन जनता बाजार में किया गया.

सर्वप्रथम उपस्थित सदस्यों द्वारा जननायक ठाकुर के तैल चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित किया गया. समारोह के संबोधन में वक्ताओं ने जननायक ठाकुर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें पिछड़ी, अत्ति पिछड़ी, दलित आदि का मसीहा बताया. वक्ताओं ने कहा कि जननायक ठाकुर दबे-कुचले लोगों की आवाज बनकर उभरे थे तथा उनके उत्थान के लिये हमेशा अग्रसर रहे.

उन्होंने अपने जीवन काल में सामंतवाद, पूंजीवाद, सामाजिक अन्याय का सदा विरोध किया. जननायक स्वर्गीय ठाकुर स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक एवं एक कुशक राजनीतिज्ञ थे तथा एक बार बिहार के उप मुख्य मंत्री तथा दो बार मुख्य मंत्री का कार्य भार काफी कर्तव्यनिष्ठा से संभाला.

समारोह को जिला महासचिव वीरबहादुर राय, प्रखंड अध्यक्ष अख्तर हुसैन, सुजीत कुमार कुशवाहा, डॉ नगनारायण प्रसाद, असरफ रजा खां, अमरेश कुमार सिन्हा उर्फ मुन्ना जी, नेसार खां, अफजल हुसैन, अशोक कुशवाहा, हैदर अली, मोo आलीम, राजकुमारी शर्मा, लालमुनि राम, कलावती कुशवाहा आदि ने संबोधित किया.

Patna: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक उथल-पुथल देखने को मिल रही है. जेडीयू ने बड़ा फैसला लेते हुए सीएम नीतीश कुमार ने पार्टी में अनुशासन न बरतने को लेकर प्रशांत किशोर और जदयू नेता पवन वर्मा को बाहर कर दिया है.

प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि “Thank you Nitish Kumar. My best wishes to you to retain the chair of Chief Minister of Bihar. God bless you.” हिंदी में प्रशांत किशोर के ट्वीट का मतलब है कि “धन्यवाद नीतीश कुमार. बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बने रहने के लिए आपको मेरी शुभकामनाएं. भगवान आपका भला करे”

Chhapra: बिहार प्रदेश जदयू समाज सुधार वाहिनी की अध्यक्ष कुसुम रानी को जदयू समाज सुधार वाहिनी की जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है.

सारण जिला जदयू ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि कुसुम रानी 3 साल तक जदयू महिला अध्यक्ष के रूप में पार्टी के लिए काम कर चुकी है. जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि कुसुम रानी महिला अध्यक्ष रहते हुए अच्छी तरह पार्टी के लिए कार्य किया है.

वही जदयू के नेता बैजनाथ प्रसाद सिंह विकल, सत्येंद्र प्रताप सिंह, अरशद परवेज, जय प्रकाश यादव, कविता सिंह, रेनू सिंह, संदीप सिंह, काजिम रजा रिजवी, जदयू मीडिया सेल के जिला संयोजक मोहम्मद फिरोज आदि ने शुभकामनाएं दी हैं.

Chhapra: सारण समेत पूरे बिहार की कानून व्यवस्था में इन दिनों गिरावट देखने को मिल रही है. अपराधी आराम से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है. अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नही दिख रहा.

बात करें छपरा शहर की तो यहाँ भी लगातार लूट और छिनतई समेत चोरी की घटनाएं हो रही है. ताजा मामले में शहर के नगर थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा के पास के निवासी एक वरिष्ठ पत्रकार के परिवार वालों से छिनतई की वारदात हुई है. बाइक सवार अपराधियों ने स्कूटी सवार महिलाओं से लगभग 4 लाख 75 हज़ार कीमत के आभूषण और एक लाख रुपये नकद से भरा बैग छीन लिया और आराम से फरार हो गए. पूरी घटना पास के एक स्कूल में लगी सीसीटीवी में कैद भी हो गयी है. बावजूद इसके घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाँथ खाली है और वह उल्टे पीड़ित से ही सुराग मांग रही है.

इसे भी पढ़ें : छपरा शहर में तीन जगहों पर 1 करोड़ 34 लाख की लागत से बनेगी वेंडिंग जोन

इस संबंध में कई मीडिया हाउस में बतौर क्राइम पत्रकार कार्य कर चुके मुकुंद हरि ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में उन्होंने बताया है कि सोमवार (27 जनवरी) को मेरी माँ अपराजिता शुक्ला और भाभी सरिता शुक्ला शहर के हथुआ मार्केट के पास स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर से विवाह में उपयोग हेतु आभूषण और एक लाख रुपये नकदी निकालकर हवाई अड्डा के पास स्थित अपने आवास नेहरु चौक के मार्ग से स्कूटी से वापस आ रही थी. इसी बीच हवाई अड्डा के पास स्थित जे. के. पब्लिक स्कूल के पास पहुंचते ही बाइक सवार दो अज्ञात लूटेरों ने आभूषण और नकदी से भरा बैग उनसे छीन लिया और आराम से फरार हो गए. पीड़ित दोनों महिलाओं ने शोर मचाया पर बाइक सवार अपराधी भाग चुके थे. घरवालों को सूचना देने के बाद पुलिस को सूचित किया गया. उन्होंने बताया कि बैग में नगद और आभूषण के अलावा पैन कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, लॉकर की चाबी समेत कई अन्य महत्वपूर्ण कागजात भी थे.

इस घटना को लेकर पत्रकार मुकुंद हरि ने बताया कि घटना के बारे में सारण के एसपी से लेकर डीजीपी तक को सूचित किया गया.

बावजूद इसके अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस सुस्त है. 24 घंटे बाद भी खाक छान रही है और उल्टे पीड़ित से ही सुराग की मांग कर रही है. अब देखने वाली बात यह होगी की आखिर कब तक पुलिस इस मामले की जाँच कर अपराधियों को गिरफ्तार करती है.

Chhapra: शहर के तीन स्थानों पर वेंडिंग जोन निर्माण की स्वीकृति मिली है. इसके लिए 1 करोड़ 34 लाख की राशि स्वीकृत की गयी है.

शहर में फुटपाथ और ठेला विक्रेताओं के यत्र तत्र दूकान लगाने से जहां एक ओर यातायात संचालन में असुविध होती थी वहीं दूसरी ओर इससे शहर की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता था.

इसे भी पढ़ें : जहानाबाद से गिरफ्तार हुआ भड़काऊ बयान का आरोपी शरजील इमाम

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अपने पदस्थापन के बाद से ही इसे एक चुनौती के रूप में लिया तथा छपरा शहर के विभिन्न स्थानों पर वेंडिंग जोन बनाने के लिये कार्रवाई प्रारंभ किया. सर्वप्रथम इसका डीपीआर तैयार करा कर संबंधित विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया एवं विभाग में भेजे गए प्रस्ताव को जिलाधिकारी के स्तर से लगातार एक वर्ष तक बात-चीत के बाद नगर विकास एवं आवास विभाग ने छपरा शहर के तीन स्थानों पर भिखारी ठाकुर चौक के दोनों ओर कुल लागत 39,74,400 रूपया, राजेन्द्र सरोवर के दक्षिण में सड़क के किनारे कुल लागत 54,47,300 रूपया और राजेन्द्र सरोवर के दक्षिण दीवाल से सटे कुल लागत 39,79,400 रूपया की लागत से वेंडिंग जोन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है.

विभाग ने इस योजना के क्रियान्वयन हेतु प्राक्कलित राशि का 50 प्रतिशत छपरा नगर निगम को उपलब्ध करा दिया है. कार्यपालक अभियन्ता, वुडको को अविलंब निविदा का निष्पादन कर कार्य प्रारंभ करने हेतु आवश्यक निदेश दिया गया है. इस कार्य के 15 फरवरी के बाद कार्य प्रारंभ होने की सम्भावना है. अगले 2 से 3 माह में तीन सुसज्जित वेंडिंग जोन शहर को मिल जायेगा.

जिलाधिकारी ने बताया कि वेंडिंग जोन बन जाने से जहां एक ओर फुटपाथ, ठेला विक्रताओं को सुविधा होगी. वहीं दूसरी ओर शहर के यातायात और साफ-साई सुचारू रूप से कराई जा सकेगी.

Patna: भड़काऊ भाषण मामले में शरजील ईमाम को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे उसके पैतृक जिले जहानाबाद के काको थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस अब उसको ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले जाने की तैयारी में है.

आपको बता दें कि शरजील ईमाम पर देशद्रोह और भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. पांच राज्यों की पुलिस उसकी तलाश में थी. आखिरकार बिहार से गिरफ्तारी हुई है.

शरजील पर असम समेत पूरे उत्तर पूर्व को देश से अलग करने के एक बयान का वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज किया गया था. जिसे बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आई थी.

Chhapra: सरस्वती पूजा को मनाने को लेकर उत्साह देखा जाता है. खासकर युवाओं में पूजा को लेकर उत्साह होता है. पूजा की तैयारियों में इन दिनों सभी जुटे है.

शिक्षण संस्थानों, पूजा पंडालों और घरों में सरस्वती पूजा को लेकर तैयारी की जा रही है. मूर्तिकार मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए है.

छपरा शहर के श्यामचक में मूर्तिकारों के यहाँ मूर्ति ख़रीदने और अपनी मूर्ति को ली जाने के लिए युवा अब जुटने लगे है. छपरा में निर्मित इन मूर्तियों को पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के बलिया, गोरखपुर आदि ज़िलों से लोग ख़रीदने पहुँचते है.

30 को मनायी जाएगी सरस्वती पूजा
इस साल सरस्वती पूजा 30 जनवरी को मनायी जाएगी. पूजा को लेकरशहर के बाज़ारों में भी रौनक़ देखने को मिल रही है. पूजा से जुड़े सामानों की दुकानों के साथ फल मंडी में लोग ख़रीदारी के लिए पहुँच रहे है.

स्कूलों और कोचिंग संस्थानों में ख़ास तैयारी
सरस्वती पूजा मनाने को लेकर स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों, कोचिंग में ख़ास तैयारी की जा रही है. कई स्कूलों के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाती है. जिसे लेकर बच्चे तैयारी में जुटे है.