New Delhi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने बजट में इनकम टैक्स का कायापलट कर दिया है. टैक्स स्लैब को 5 स्लैब में बांटा गया है. अब 5 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.

सरकार के बड़े बदलाव के बाद अब ऐसा होगा नया टैक्स स्लैब:

0 से 5 लाख तक- 0%

5 लाख से 7.5 लाख तक-10%

7.50 लाख से 10 लाख तक- 15%

10 लाख से 12.50 लाख तक- 20%

12.50 लाख से 15 लाख- 25%

15 लाख ऊपर आमदनी पर- 30 फीसदी

Chhapra: JNU छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार की रैली से पहले अज्ञात लोगों ने उनके काफिले पर हमला किया है. छ्परा से 12 किमी दूर कोपा में यह वारदात हुई है.

कन्हैया का काफिला सिवान से छ्परा आ रहा था तभी कोपा में अज्ञात लोगों ने उनके काफिले पर पथराव किया.

 

इस घटना मे गाड़ियों के नुकसान की बात सामने आई है, वहीं कुछ लोग भी घायल हुए हैं. हालांकि काफिला तेजी से निकल गया. इस दौरान अफरा तफरी का भी माहौल हो गया.

छ्परा के हवाई अड्डा मैदान से सीपीआई नेता कन्हैया कुमार लोगों को सम्बोधित करेंगे.

New Delhi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोक सभा में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश किया. अपने भाषण में उन्होंने सरकार की योजनाओं और देश के विकाश के लिए किए जा रहे प्रयाशों की चर्चा की.
https://www.facebook.com/408219679233862/posts/2680047752051032/

#Budget वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कश्मीर की एक कविता पढ़ी – हमारा वतन खिलते हुए शालीमार जैसा, हमारा वतन डल में खिलते हुए कमल जैसा, नौजवानों के गर्म खून जैसा, मेरा वतन – तेरा वतन हमारा वतन दुनिया का सबसे प्यारा वतन

निर्मला सीतारमण संसद में पेश कर रहीं हैं बजट, कहा-लोगों ने मोदी सरकार को जनादेश दिया, लोगों ने हमारी आर्थिक नीति पर भी भरोसा किया – @nsitharaman
#Budget2020

वित्त मंत्री #NirmalaSitharaman के भाषण की अब तक की बड़ी बातें

– सरकारी योजनाओं से गांव के लोगों को फायदा हुआ
– घरेलू खर्च में 4 प्रतिशत की कमी आई
– इंस्पेक्टर राज को खत्म करने में मदद मिली
– महंगाई को काबू रखने में सरकार को सफलता मिली
#Budget2020

यहां देखें LIVE

https://www.facebook.com/chhapratoday/videos/564770824112787/

 

 

 

Chhapra: सदर प्रखंड के बसाढ़ी गांव में कौशिक विद्यापीठ कान्वेंट स्कूल का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर आचार्य श्यामसुंदर मिश्र एवं पंडित अरुण पुरोहित ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम उद्घाटन किया.

वहीं विद्यालय का उद्घाटन रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव अति देवानंद महाराज जी एवं जेपीयू के प्रति कुलपति प्रोफेसर एके झा साथ ही सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के पूर्व प्राचार्य भाजपा के जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल के संस्थापक गुड्डू पाठक एवं प्राचार्य इंजीनियर दीपक पाठक ने बच्चों के उज्जवल भविष्य को बेहतर बनाने पर बल दिया.

Chhapra: एस डी एस पब्लिक स्कूल में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आधुनिक स्मार्ट क्लास ‘कौटिल्य’ का उद्घाटन किया गया. स्मार्ट क्लास कौटिल्य का उद्घाटन एसडीएस के पूर्व प्राचार्य अरुण सिंह, राकेश कुमार सिंह व तमाम गणमान्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान बताया गया कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्रों को आधुनिक रूप से स्मार्ट क्लास के जरिए तैयारी कराई जाएगी. इसके तहत एसएससी, बैंक, रेलवे शमत सरकारी नौकरी वाले परीक्षाओं की तैयारी ‘कौटिल्य’ कोचिंग में कराई जाएगी. इस मौके पर स्कूल के तमाम पूर्व शिक्षक व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.


इस दौरान पूर्व प्राचार्य अरुण सिंह ने कहा कि पूरे देश में प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर काफी बच्चे तैयारी करते हैं. लेकिन सही मार्गदर्शन नहीं मिलने के कारण काफी बच्चे आगे नहीं बढ़ पाते. ऐसे में कौटिल्य द्वारा स्मार्ट क्लास की सुविधा उपलब्ध कराते हुए बच्चों को उचित तैयारी कराई जाएगी.
वही अमित सिंह ने बताया कि छात्रों के लिए स्मार्ट क्लास और थ्योरी के लिए अलग क्लास की व्यवस्था की गई है छात्रों को हर तरह की सुविधा दी जाएगी. बैंक, रेलवे, डिफेंस समेत हर परीक्षा की बच्चे तैयारी आसानी से कर करेंगे.

Chhapra: देशभर में पिज़्ज़ा के लिए मशहूर ब्रांड लजीज द्वारा छपरा के नगरपालिका चौक पर प्रताप गन हाउस बिल्डिंग में आउटलेट का शुभारंभ किया गया. लजीज पिज़्ज़ा का उद्घाटन छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह ने फीता काटकर किया. आउटलेट के मालिक अनुराग सिंह ने बताया कि लजीज पिज़्ज़ा देशभर में मशहूर है. छपरा के लोगों के लिए अब यह एक बेहतर चीज है.उन्होंने बताया कि स्वादिष्ट पिज़्ज़ा के लिए छपरा में कोई भी ब्रांड नहीं है, यहां के लोग स्वादिष्ट पिज़्ज़ा खाने के लिए पटना जाया करते थे, लेकिन छपरा में लजीज पिज्जा खुल जाने से लोगों को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

उन्होंने बताया कि यहां एक से बढ़कर एक वैरायटी के पिज़्ज़ा मिलेंगे. जिसमें वेज और नॉनवेज दोनों प्रकार के होंगे. इसके अलावा फ्रेंच फ्राइज, फ्रेंच चीज, बर्गर के साथ-साथ चिकन टिक्का आदि तरह के भी फ़ूड आइटम्स आसानी से मिलेंगे. प्रत्येक पिज़्ज़ा की कीमत ₹120 से शुरू होकर ₹400 तक है, उद्घाटन के बाद पिज़्ज़ा खाने वालों की भीड़ लग गई. लोगों ने स्वादिष्ट व स्पाइसी पिज़्ज़ा का आनंद उठाया साथ एक से बढ़कर एक फूड आइटम्स का मजा लिया. इस मौके पर मेयर पति व समाजसेवी मिंटू सिंह, प्रताप गन हाउस के मालिक उदय प्रताप सिंह के साथ विभिन्न वार्ड पार्षद मौजूद रहे.

Chhapra: सरस्वती पूजा के मौके पर छपरा के वात्सल्य प्ले स्कूल में सरस्वती पूजन उत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर विद्यालय की निदेशक व प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष सीमा सिंह ने मूर्ति स्थापित कर पूजा पाठ की. इस दौरान सुबह से ही बच्चे विद्यालय में पहुंचकर देवी की आराधना की. इस अवसर पर बच्चों के बीच मिठाइयां व प्रसाद का वितरण किया गया. विद्यालय की निदेशक सीमा सिंह ने कहा कि विद्या की देवी सरस्वती की आज आराधना की जा रही है उन्होंने कहा कि मां शारदा का बच्चों पर हमेशा आशीर्वाद बना रहे.

Chhapra: इम्पीरियल पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजा बेहद धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर विद्यालय परिसर में मां सरस्वती की प्रतिमा को स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई. इस मौके पर विद्यालय में सैकड़ों बच्चे देवी सरस्वती की पूजा अर्चना करने पहुंचे.

इस दौरान मां सरस्वती की वंदना बच्चों ने की और देवी से मनोकामनाएं मांगी. इस मौके पर एक दूसरे को गुलाल लगाकर बच्चों ने बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी.

Chhapra: शहर के काशी बाजार स्थित किड्स ड्रीम इंटरनेशनल स्कूल में सरस्वती पूजा समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा व अराधना श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ किया गया. इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मूर्ति की स्थापना के उपरांत पूजा अर्चना की गई. सुबह से हीं पूजा अर्चना का दौर शुरु हुआ और देर शाम तक चलता रहा. प्रसाद वितरण भी देर शाम तक होता रहा. इस मौके पर भक्तिमय गीतों व वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा माहौल गुंजायमान रहा. इस मौके पर स्कूल के निदेशक बंटी सिंह, शिक्षक अनुप सिंह, शिक्षका मोनिका, जया, श्रेया रेखा, मधु मौजूद थे.

Chhapra: शहर के दो युवा कवि कुमार चंदन एवं निखिल कुमार ने मौना चौक स्थित शिक्षण संस्थान एम. के. कैंपस में सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर हिन्दी की कार्यशाला का आयोजन किया.

जिसमें छात्रों को हिन्दी भाषा के प्रति सजग बनाने हेतु विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई. कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत कवि राकेश कुमार विद्यार्थी ने सरस्वती वंदना के साथ किया. मंच संचालन कवि निखिल कुमार ने किया और हिन्दी बोलने, पढ़ने एवं लिखने की शुद्धता पर कवि कुमार चंदन ने चर्चा की.

साथ ही इन तीनों कवियों ने अपनी कविताओं से छात्रों को खूब झुमाया. अंत में एम. के. कैंपस के निदेशक मन्नू कुमार सिंह ने कवियों को सम्मानित किया और धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम की समाप्ति की.

Chhapra: इंडियन ऑयल कंपनी द्वारा बुधवार को शहर के राजेंद्र स्टेडियम में इंधन संरक्षण हेतु “सक्षम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में इंधन को बचाने तथा उसके जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल न करने को लेकर जागरूकता फैलाई गई. कार्यक्रम में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलन किया. सांसद ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा इंधन बचेगा तो आने वाली पीढ़ी के लिए समस्या नहीं होगी.

इस मौके पर राजेंद्र स्टेडियम से बच्चों द्वारा साइकिल रैली निकाली गई. इस मौके पर उदय इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के 500 छात्र-छात्राओं द्वारा ईंधन बचाने को लेकर साइकिल रैली निकाली गई. महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई और बच्चों से ईंधन बचाने के लिए जागरूकता फैलाने की अपील की.

श्री सिग्रीवाल ने कहा कि जितना पेट्रोल जलता है उससे उतना ही कार्बन डाइऑक्साइड गैस पैदा होती है. जो कि हानिकारक है.उन्होंने लोगों से अपील किया कि स्वस्थ रहने के लिए साइकिल चलाना बेहद लाभप्रद है. हम जिस तरह से पेट्रोलियम पदार्थों का इस्तेमाल कर रहे हैं आने वाले दिनों में समस्या बढ़ने वाली है. ऐसे में अभी से इनका संरक्षण जरूरी है. जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल आने वाली पीढ़ी के लिए बेहद खतरनाक है.

इस कार्यक्रम में डीडीसी सारण, डीएसपी ट्रैफिक

छपरा डीएसपी हेडक्वार्टर, सारण इंडियन ऑयल ऑफिसर प्रवीण सागर, इंडियन ऑयल एजेंसी शिवा इंटरप्राइजेज, डेमोक्रेटिक इंडियन इत्यादि के मालिक मौजूद रहे.

Chhapra: पूर्व मंत्री बिहार सरकार अब्दुल गफूर और वर्तमान विधायक सहरसा महसी की शोक सभा आज राजद कार्यालय में मनाई गई. जिसकी अद्यक्षता सारण के राजद के जिला अध्य्क्ष ज़िलानी मोबिन ने की.

मढौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि अब्दुल गफूर पूर्व मंत्री का देहान्त राजद के लिए एक अपूर्ण छति है और राजद के लिए उनका योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा.

इस मौके पर मौजूद लोगो मे ज़िला अध्यक्ष ज़िलानी मोबिन, मढौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय, सुपेन्द्र नाथ चौधरी, सरवर हुसैन, क़य्यूम अंसारी, लक्ष्मण राम और कई राजद कार्यकर्ता ईत्यादि लोग शामिल थे.