Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन एवं लियो क्लब छपरा टाउन द्वारा लगातार आठवें दिन शहर के पश्चिमी इलाकें गुदरी बाजार के सभी दुकानों और घरों को सेनेटाइज किया गया.

इस अवसर पर लियो क्लब छपरा टाउन के लिए एडवाइजर लायन वरुण सिन्हा ने कहा कि क्लब द्वारा लगातार कोविड-19 के दौरान हुए लॉक डाउन में सतत प्रयास किया जा रहा है कि लोगों को जागरूक किया जाए पिछले 8 दिनों से शहर के विभिन्न इलाकों को सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. जो बेहद ही सराहनीय है.

इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष लायंस क्लब छपरा टाउन लायन कुंवर जायसवाल, लायन संतोष साह, लायन संजीव कुमार, लियो अध्यक्ष लियो अली अहमद ,लियो विकास, लियो आशुतोष, लियो अभिषेक गुप्ता, लियो शुभम पांडेय, मौजूद थे.

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा राज्यव्यापी धरना दिया गया. यह धरना पूरे बिहार में एक साथ आयोजन किया गया.

धरना विगत 16 मई को बिहार बोर्ड द्वारा एसटीईटी परीक्षा रद्द करने के खिलाफ था. ABVP ने बिहार सरकार और बिहार बोर्ड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कोरोना महामारी को लेकर लॉक डाउन चल की वजह से यह आंदोलन सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन चलाया जा रहा है. धरना के माध्यम से अभाविप ने सरकार से इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

इस धरना में अभाविप के विश्वविद्यालय संयोजक रवि पाण्डेय, केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रांत प्रमुख ऋषभदेव शुक्ला, विभाग संयोजक बंशीधर कुमार आदि उपस्थित थे.

 

Chhapra: कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश-दुनिया के लोगों को समस्या से गुजरना पड़ रहा है. इसी बीच छपरा विधानसभा क्षेत्र के गरीब, लाचार, असहाय लोगों में प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज सूखा राशन वितरण करवा रहे. उन्होंने बताया कि हर संभव प्रयास है कि कोई भी भूखा ना सोये. लॉक डाउन की इस विषम परिस्थिति में सबसे दयनीय स्थिति उन गरीब असहाय मजदूर वर्ग के लोगों की है जिन्हें सुबह शाम पेट भरने के लिए दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो पा रही है.

ऐसे में तो वे लोग कहीं मजदूरी भी नहीं कर सकते और ना ही कोई काम जिसके कारण लोगों किसी तरह अपना जीवन बिता रहे हैं. कुछ लोग तो भोजन न मिलने के कारण भूखे ही सोना पड़ रहा है. वही कोरोना के कारण लॉक डाउन से प्रभावित गरीब मजदूर परिवारों को मदद की जा रही है.

राहुल राज ने बताया कि कार्यकर्ताओं के सहयोग से क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में चलाए जा रहे हैं. इस मौके पर उपस्थित भाजपा जिला के महामंत्री शांतनु, भाजपा जिला प्रवक्ता विवेक सिंह एवं उपमुखिया अमित सिंह, रोहित कुमार सिंह वार्ड सदस्य, पप्पू सिंह, वार्ड सदस्य प्रमोद सिंह, अनिल प्रसाद, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष मुन्ना मियां अन्य दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Chhapra: सारण में Covid19 से संक्रमितों की संख्या अब 43 पहुँच गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आकड़ें के अनुसार जिले में अबतक 2161 सैंपल कलेक्ट किये गए है.

जिनमें से 2104 के रिपोर्ट प्राप्त हो चुके है. उनमे से 43 मामले पॉजिटिव मिले है. जबकि 2061 सैंपल निगेटिव मिले है. जबकि 57 सैंपल की जांच आनी अभी बाकी बाकी है.

जिले में प्रवासियों के आगमन के बाद से Covid19 के मामलों में इजाफा हुआ है. विभिन्न प्रदेशों से जिले में पहुंचे प्रवासियों के संक्रमित पाए जाने के बाद से संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. वही 8 लोग अबतक स्वस्थ हो चुके है. जबकि एक व्यक्ति की जान भी गयी है.

District wise cases in #Bihar as of 04 pm on 26 May 2020.

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्षों की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संपन्न हुई.

जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि बैठक में जिलाध्यक्ष ने सभी मंडल अध्यक्षों, पदाधिकारियों, मंच मोर्चा के अध्यक्ष को 31 मई को प्रधानमंत्री की मन की बात जिले के हर बूथ पर संपन्न हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है. वही सभी बूथों पर शक्ति केंद्र प्रभारी एवं आईटी सेल प्रभारी, मंडलों में सप्त ऋषि का गठन होना है.

बैठक में पार्टी के जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, रंजीत सिंह, राजेश ओझा, लक्ष्मी ठाकुर, जिला महामंत्री अनिल सिंह, शांतनु सिंह, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय, लालबाबू कुशवाहा, सीमा सिंह, जिला के प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अनू सिंह, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कुमार भार्गव, आईटी सेल के जिला संयोजक निशांत राज एवं नितिन राज वर्मा और जिले के सभी मंडल अध्यक्ष वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे.

 

Majhi: पिछले दो महीनों से देश भर में जारी लॉक डाउन में हजारों लोग अन्य राज्यों में फंसे हुए है. ऐसे में उनके घरों में किसी भी अनहोनी होने पर काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. एक ऐसा ही मामला मांझी प्रखंड के फतेहपुर सरैया में भी देखने को मिला जहाँ गुजरात के सूरत में मजदूरी करने गए और लॉक डाउन में वहीं फंसे राजबलम सिंह की पत्नी की मौत हो गयी. माँ की मौत से घर में मौजूद पांच में से तीन पुत्रियों के रो रोकर बुरा हाल था. जिसके बाद समाज के लोगों ने सभी की मदद की.

माँ के अंतिम संस्कार के लिए पिता के वापस ना आ पाने की स्थिति में सामाजिक प्रथाओं को दरकिनार करते हुए पुत्रियों ने अपनी माता की अर्थी को न सिर्फ कंधा दिया बल्कि मुखाग्नि भी दी.

इधर मौत की खबर सुनकर आस पास के ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए. सबने उन्हें ढांढस बंधाया. शव को चिता पर लिटाने के बाद अग्नि संस्कार को लेकर लोग अलग अलग राय देने लगे तभी मृतक की पांचवीं पुत्री ने साहस का परिचय देते हुए स्वयं मुखाग्नि देने का निर्णय किया. ग्रामीणों ने अश्रुपूरित नेत्रों से बच्ची का आग्रह स्वीकार कर लिया.

मांझी प्रखंड जीविका समूह से जुड़ी मृतक राजमुनि की पुत्रियों की मदद के लिए सोशल मीडिया ग्रुप अनुभव जिन्दगी का भी आगे आया है. उक्त सोशल ग्रुप के सक्रिय सदस्य राजीव कुमार सिंह तथा राजू कुमार गुप्ता की पहल पर जुटी जीविका दीदियों ने तत्काल 83 सौ रुपये तथा खाद्य सामग्री के अलावा स्थानीय मुखिया संजीत कुमार साह व पूर्व जिप सदस्य धर्मेन्द्र सिंह समाज ने क्रमशः पांच पांच हजार रुपये नकद तथा खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया. श्री सिंह ने एक पुत्री को सीएसपी में नौकरी दिलाने का भी आश्वासन दिया.

मौके पर जदयू नेता अरविंद सिंह, समाजसेवी कृष्णा सिंह पहलवान तथा अशोक सिंह आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. उधर प्रखंड परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार ने सोशल मीडिया ग्रुप के अनुरोध पर मृतक का 25 हजार का बैंक ऋण माफ कराने के साथ साथ मृतक के पुत्रियों को स्कील डेवलपमेंट के तहत मुफ्त ट्रेनिंग कराने तथा रोजगार उपलब्ध कराने में हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया.

Chhapra: हर कोई वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है. इस बीच मौसम ने भी अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. आसमान से आग बरस रहे हैं. लोगों को घर से निकलना मुश्किल है. पारा 45 डिग्री के पास पहुंच चुका है. गर्मी में चिलचिलाती धूप बढ़ने के साथ ही बीमार होने का खतरा भी बढ़ गया है. जिसमें सबसे अहम है हीट स्ट्रोक यानी लू लगना. लू उन अधिक गर्म और शुष्क हवाओं को कहा जाता है. ऐसे मौसम में अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें.

सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया कि लू लगने पर शरीर का तापमान एकदम बहुत बढ़ जाता है और शरीर में पानी और नमक की ज्यादा कमी हो जाती है. दरअसल जब शरीर का थर्मोस्टेट सिस्टम शरीर को वातारवरण के अनुकूल ठंडा रखने में नाकाम हो जाता है तो शरीर में गर्मी बढ़ जाती है. इससे शरीर की ठंडक कम हो जाती है और लू लग जाती है. साथ ही लू लगने पर शरीर में गर्मी, खुश्की और थकावट महसूस होने लगती है और ज्यादा प्यास लगती है.

पानी की पूर्ति रखें
लू लगने की अहम वजह शरीर में पानी की कमी होना है, इसलिए किसी ना किसी रूप में पानी की पूर्ति कर लें. ऐसे में आप आम का पन्ना लें, जो लू से बचाने में काफी कारगर साबित होता है. इसके अलावा नींबू पानी, सादा पानी, फल का रस, दही, मठ्ठा, जीरा छाछ, जलजीरा, लस्सी आदि के माध्यम से पानी लेते रहें. ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं.

धूप में बाहर निकलें तो शरीर को ढककर रखें 
जब भी धूप में बाहर निकलें तो शरीर को ढककर रखें और धूप से बचें. इसके लिए ध्यान रखें कि जब भी आप धूप में जा रहे हैं तो सिर और आंखों को ढककर रखें. आंखों के लिए चश्मे और सिर के लिए कपड़े या टोपी का इस्तेमाल करें. साथ ही अचानक ठंडी जगह से एकदम गर्म जगह पर जाने से बचें. जैसे अगर आप लंबे समय से एसी में बैठे हैं तो एकदम से धूप में ना जाएं.

खाली पेट घर से ना निकलें 
वैसे तो किसी भी मौसम में घर से खाली पेट नहीं निकलना चाहिए, मगर गर्मी में तो ऐसा बिल्कुल ना करें. जब भी कर से निकले तो गर्मी के अनुसार हेल्दी खाना खाएं और फिर बाहर निकलें. साथ में पानी की बोतल ले जाना भी नहीं भूलें.

तरबूज-ककड़ी, खीरा का करें सेवन 
गर्मी के मौसम में शरीर में पानी की कमी न हो इसलिए तरबूज, ककड़ी, खीरा खाना चाहिए. साथ ही ऐसे फ्रूट पर ज्यादा ध्यान दें, जिनमें पानी की मात्रा अधिक होती है. कहा जाता है कि टमाटर की चटनी, नारियल और पेठा खाने से भी लू नहीं लगती है. वहीं जौ खाना भी स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है और आप इसका अलग अलग तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए.

लू के लक्षण
•अचानक शरीर का तापमान बढ़ जाना
•सिर में तेज दर्द का होना
•लू लगने से किडनी, दिमाग और दिल की कार्य-क्षमता पर बुरा प्रभाव पड़ता है
•नाड़ी तथा सांस की गति तेज हो जाती है
•डिहाइड्रेशन के लक्षण नजर आते हैं-चक्कर आना,दस्त लगना,मिचली होना
•त्वचा पर लाल दाने हो जाना
•बार-बार पेशाब आना
•शरीर में जकड़न होना

फाइल फोटो

New Delhi: सलमान खान की कोई ना कोई फिल्म हर बार ईद पर रिलीज होती है. इस साल ईद पर उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई. कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी को लेकर देश में 31 मई तक लॉकडाउन जारी है.

इन सबके बीच सल्वाम खान ने अपने फैन्स को ईद पर तोहफा दिया है. सलमान ने सॉन्ग के जरिए फैन्स को ईदी दी.

ईद पर सलमान खान का नया सॉन्ग ‘भाई भाई’ रिलीज हुआ है. इस गाने को सलमान ने गाया है. सलमान खान के फैन्स को यह नया गाना बहुत पसंद आ रहा है.

इसके पहले सलमान खान के दो गाने ‘तेरे बिना’ और कोरोना वायरस पर ‘प्यार करोना’ रिलीज हुई थी. दोनों ही गानों को लोगों ने खूब पसंद किया था.

यहाँ देखें. (Courtesy: Salman Khan Official Youtube Channel)

Patna: Bihar School Examination Board (BSEB) ने दसवीं की परीक्षा 2020 के नतीजे घोषित कर दिए हैं.

शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने BSEB के चेयरमेन आनंद किशोर की मौजूदगी में नतीजे जारी किये. परीक्षा में करीब 15 लाख छात्रों ने भाग लिया था. परीक्षाएं 17 फरवरी से 24 फरवरी तक चली थीं. परीक्षा में 80.59 प्रतिशत छात्र सफल हुए है. रोहतास के हिमांशु राज टॉपर, समस्तीपुर का दुर्गेश कुमार बना है सेकेंड टॉपर.

छात्र Bihar Board 10th Result 2020 के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.com पर चेक कर सकते हैं.

ऐसे चेक करें रिजल्ट 

Step 1 ऑफिशियल वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.com पर जाएं.
Step 2 Bihar board 10th Result 2020 के लिए एक लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
Step 3 अपना रोल नंबर और रोल कोड डालें.
Step 4 इसके बाद अपका रिजल्ट स्क्रीन पर होगा.
Step 5 रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.

Chhapra: सारण में Covid19 से संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आकड़ें के अनुसार जिले में अबतक 2140 सैंपल कलेक्ट किये गए है.

जिनमें से 2100 के रिपोर्ट प्राप्त हो चुके है. उनमे से 38 मामले पॉजिटिव मिले है. जबकि 2062 सैंपल निगेटिव मिले है. जबकि 40 सैंपल की जांच आनी अभी बाकी बाकी है.

जिले में प्रवासियों के आगमन के बाद से Covid19 के मामलों में इजाफा हुआ है. विभिन्न प्रदेशों से जिले में पहुंचे प्रवासियों के संक्रमित पाए जाने के बाद से संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. वही 8 लोग अबतक स्वस्थ हो चुके है. जबकि एक व्यक्ति की जान भी गयी है.

 

 

Chhapra: प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सारण ने छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता से अपने ऐच्छिक कोष से स्कूलों को राशि देने की मांग की है.

एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा सिंह ने विधायक को पत्र लिखकर कहा है कि संकट के समय में स्कूलों और उनके कर्मचारियों के लिए विधायक को अपने कोष से राशि प्रदान करनी चाहिए. अगर अगर विधायक ऐसा करते हैं, अभिभावकों को फी से राहत मिलेगी.

दरअसल छपरा विधायक डॉ सीएन ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर स्कूलों से ट्यूशन फी आधा माफ करने की मांग की थी. जिसके बाद प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने विधायक से अब कर्मचारियों के भुगतान के लिए उनके ऐच्छिक कोष से राशि की मांग की है.

विधायक द्वारा स्कूलों से फी माफ करने के जवाब में एसोसिएशन ने लिखा है कि प्राईवेट स्‍कूल और स्‍थानीय संचालक, स्‍कूल के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी भी आपकी क्षेत्र के ही निवासी है. उनकी भी दैनिक आवश्‍यक जरूरते हैं. आपका विचार स्‍वागत योग्‍य तो है परन्‍तु एकपक्षीय है, प्राइवेट स्‍कूल संचालकों एवं ऐसी संस्‍थाओं का महिमा मण्‍डन पिछले दो माह से सोशल मिडिया में सिवाय निंदा के और कुछ नहीं दिख रहा है.

एसोसिएशन ने विधायक से अनुरोध किया है कि इस विपत्ति काल में सभी प्राइवेट स्‍कूलों के कर्मचारियों हेतु अपने एच्छिक कोष से एक समुचित राशि का प्रावधान करें ताकि अभिभावकों के राहत के साथ-साथ, हमारे कर्मचारियों की संवेदनाएँ भी तृप्त होती. यह परिस्थिति पिछले ढ़ाई महीने से है जो विश्‍व स्‍तर पर है. हम संचालक भी अपने सामर्थ्‍य शक्ति का उपयोग कर चुके हैं. तभी हम एक सूत्र में सहयोग की तरह अपने कर्मचारियों को बाँध पाये हैं. परन्‍तु अब आपके सहयोग एवं उच्‍च विचार की जरूरत हैं. ताकि आपकी समदर्शिता बरकरार रह सके.

एसोसिएशन ने लिखा है कि दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय एवं सर्वोच्‍च न्‍यायालय भी इस संबंध में याचिकाओं पर अपना विचार दे चुकी हैं. हम स्‍कूल एसोसिएशन सभी अभिभावकों के परिस्थितियों से पूर्णत: अवगत है एवं यथा सम्‍भव अपने तरफ से इसका निर्वाह भी कर रहे हैं.

पत्र में लिखा गया है कि प्राइवेट स्‍कूल एसोसिएशन इससे भी परेशान है कि इस वैश्विक महामारी में हमारे क्षेत्रिय विधायक या जन प्रतिनिधि प्राईवेट स्‍कूल के सभी स्‍तर के शिक्षक एवं कर्मचारी के हित में एक सार्थक कदम बढ़ाये. साथ ही उन्होंने लिखा है कि विधायक द्वारा जिलाधिकारी के पास पत्र लिखने से पहले एक बार भी एसोसिएशन से परेशानियों पर चर्चा नहीं की गयी जो खेदजनक है.

इसे भी पढ़ें: स्कूलों का फी माफ कराने को लेकर विधायक ने लिखा DM को पत्र

आपको बता दें कि विगत दिनों छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की आधी टयूशन फी को माफ़ करने की मांग की थी. जिसके बाद प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने विधायक को पत्र लिखते हुए ऐच्छिक कोष से मदद की मांग की है.

Chhapra: कोरोना वायरस से जारी Lockdown में ईद की खुशियां भी समां गयी. पहली बार जहाँ लोगों ने इस बार घर मे ईद की नमाज़ पढ़ी वही एक दूसरे को गले मिलकर बधाई देने की हसरत भी इसबार अधूरी रह गयी. ख़ैर 30 दिनों तक रोजा रखने के बाद घरों में ईद की नमाज़ पढ़ी गयी और अल्लाह से इस महामारी से पूरी क़ायनात को बचाने की दुआ मांगी गई.

मुस्लिम समुदाय के लिए रमज़ान का महीना ईबादत का होता है 30 दिनों तक रोज़ा रखने के बाद चांद का दीदार कर ईद मनाई जाती है. लेकिन इसबार ईद घरों तक ही सीमित हो गयी.

उधर जिले के कई Qurantine सेंटर पर रह रहे मुस्लिम अप्रवासियों द्वारा केंद्र पर ही ईद मनाई गई. देश के विभिन्न कोने से अपने घर लौटे अप्रवासियों ने सेंटर पर ही अपनी जिद मनाई. केंद्रों पर रह रहे अप्रवासियों की ईद को घरवालों ने बेहतर बनाया. कई केंद्रों पर घरवालों ने अपने परिवार के सदस्य के लिए सेवई और अन्य लजीज पकवान को उपलब्ध कराया. जिससे कि वह भी ईद मना सकें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खाने का समान दिया, दूर से ईद की मुबारक़ बाद दी और घर चले गये.

शायद यह पहला मौक़ा ही होगा जब लोगों ने एक दूसरे को गले लगाए बिना ईद की मुबारक़ बाद दी हो. Lockdown में पूरे माह-ए-रमज़ान में मस्जिदों में नमाज़ अदा नही हो पाई. सरकार और प्रशासन के निर्देशों का लोगों ने एकजुटता के साथ बखूबी पालन किया.