Quarantine सेंटर पर खाना बनाने वाले रसोइया को मिलेगा तीन हजार रुपया
Chhapra: जिले के सभी प्रखंडों में बनाये गए Quarantine center पर अप्रवासी के लिए खाना बनाने वाले रसोइया के मिलने वाली राशि अब स्पष्ट हो गयी है. खाना बनाने के एवज में मिलने वाली राशि को लेकर बनी संशय भी अब समाप्त हो गयी है. जिसके बाद रसोइया ने राहत की सांस ली है.
प्रशासन द्वारा खाना बनाने के एवज में क्या मिलेगा, मिलेगा या नही मिलेगा इसको लेकर रसोइया के बीच संशय बना था. लेकिन जिला प्रशासन द्वारा निर्गत पत्र के बाद राहत मिली है.
जिला प्रशासन ने विगत दिनों रसोइया के पारिश्रमिक निर्माण गठन समिति की बैठक हुई जिसमें जिला पदाधिकारी, अपर समाहर्त्ता (विभागीय जांच), जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (MDM) शामिल हुए. जिसमे सरकार के पत्र के आलोक में 1500 रुपये निर्धारित है.
उसी परिपेक्ष्य में रसोइया को एक समय खाना बनाने के लिए 1500 रुपये देय है. ऐसे में सेंटर पर 2 बार खाना बनाने के लिए 3000 रुपया दिया जाएगा. समिति ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल पदाधिकारी से प्राप्त कार्य दिवस प्रतिवेंदन के आधार पर पारिश्रमिक भुगतान रसोइया के बैंक खाते में करने का निर्देश दिया गया है.