New Delhi : एचआरडी मिनिस्ट्री ने एनआईआरएफ रैंकिंग 2020 जारी कर दी है} एनआईआरएफ रैंकिंग में देश के टॉप 200 इंजीनियरिंग कॉलेजों में बिहार के पटना के IIT पटना को 26 वां रैंक मिला है. आईआईटी पटना भारत का 26 वां सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग संस्थान बन गया है. NIRF ने अपनी रैंकिंग में NIT पटना को 92 वां स्थान दिया है.

वहीं ओवरऑल शिक्षण संस्थानों की बात करें तो IIT पटना को देश का 54 वा सर्वश्रेष्ठ सन्स्थान का रैंक मिला है. ओवरऑल लिस्ट में आईआईटी मद्रास देश का सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान बना है. वही इंजीनियरिंग कॉलेज के लिस्ट में भी आईआईटी मद्रास टॉप पर है.

एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग्स पांच पैरामीटर के आधार पर की गई है. वे पांच पैरामीटर्स हैं-टीचिंग, लर्निंग ऐंड रिसोर्सेज, रीसर्च ऐंड प्रफेशनल प्रैक्टिस, ग्रैजुएशन आउटकम, आउटरीच ऐंड इंक्लुजिविटी और परसेप्शन.

वही यूनिवर्सिटी के मामले में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु को देश में पहला स्थान मिला है. वहीं जेएनयू और बीएचयू को दूसरा और तीसरा स्थान हासिल हुआ है. यूनिवर्सिटीज के लिस्ट में बिहार के साउथ बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी को देश में 139 वा रैंक हासिल हुआ है.

इसी तरह मैनेजमेंट मेडिकल आर्किटेक्ट आदि क्षेत्रों में शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग दी गई है लेकिन इनमें बिहार के किसी भी संस्थान ने जगह नहीं बना पाया है.

बनियापुर: राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की 73वें जन्मदिन के अवसर पर प्रखंड के मुस्लिमपुर में ‘गरीब सम्मान दिवस’ का आयोजन किया गया.

जिसमें सैकड़ों गरीबों एवं आम लोगों को भोजन कराया गया. यह आयोजन पार्टी की राज्य कमिटी के निर्देश पर किया गया. जिसमें राजद प्रखण्ड अध्यक्ष व पूर्व मुखिया उमाशंकर साहू, राजद के वरिष्ठ नेता सोहन राय, जेपी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. दिनेश पाल, युवा कार्यकर्ता ओम प्रकाश राय, केंद्रीय विश्वविद्यालय के शोधार्थी राजेश चंद्रा, सरोज कुमार, रामनाथ राय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

यह आयोजन राजद के प्रांतीय उपाध्यक्ष तथा जेपी विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं सारण शिक्षक निर्वाचन विधान परिषद के भावी प्रत्याशी प्रोफेसर डॉ लाल बाबू यादव द्वारा किया गया. 

Chhapra: रिवीलगंज प्रखण्ड के 32 गाँवो में कालाजार से बचाव को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से सिंथेटिक पैराथायराइड का छिड़काव किया जा रहा है. इसको लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तरफ से व्यापक स्तर पर जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रीना सिन्हा ने कहा कि कालाजार अभियान में आशा कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधी काफी सहयोग कर रहे हैं. इससे बहुत हद तक अभियान को सफल बनाने में मदद मिल रहा है.

छिड़काव से पहले आशा कार्यकर्ता या जनप्रतिनिधि लोगों घर-घर जाकर जानकारी देते है कि इस दिन को आपके घर छिड़काव होगा. इससे लोगों को पहले से जानकारी रहती है की आज हम लोगो के गाँव ,कस्बा या टोला मे छिड़काव होगा इस लिए लोग अपना सामान हटाकर रखते है ताकि दवा छिड़काव में किसी तरह की समस्या न हो.

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने आज औली ग्राम मे हो रहे छिड़काव का निरक्षण भी किया उनके साथ सिविर प्रभारी सिकन्दर चौधरी, आर एम आर आई के प्रभारी अभिजीत कुमार, आर एम आर आई के प्रखण्ड समन्वयक अतुल सिंह मौजुद थे. वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आयोजित छिड़काव से संबंधीत बी एल टी एफ की मिटिंग मे क्षेत्र मे हो रहे छिड़काव कर्मियो की समस्या पे चर्चा की तथा जरुरी आदेश व सुझाव भी दिए. मिटिंग मे उन्होने सभी कर्मी को सख्त हिदायत दी की इस बार जो लक्ष्य निर्धारित है उसे पुरा कर कालाजार से प्रखण्ड को मुक्त कराना है. मिटिंग मे मुख्य रुप से स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार, बि सी एम धनंजय कुमार, कालाजार तकनीकि पर्यवेक्षक विजय शंकर प्रसाद, केयर के सुनील कुमार, संजय सुमन, आदी मौजुद थे.

• एफएसएसएआई ने खाद्य पदार्थों से संक्रमण प्रसार की संभावना पर दी जानकारी
• खाद्य पदार्थों की खरीदारी के समय भी सतर्क रहने की जरूरत
• डिलीवरी प्लेटफार्म से मंगाए गए फ़ूड पैकेट से भी फ़ैल सकता है संक्रमण
• खाना बनाने के दौरान भी संक्रमण से बचाव है जरुरी


छपरा: कोरोना संक्रमण के मामलों को रोकने के लिए अभी तक कोई सटीक उपचार उपलब्ध नहीं हो सका है. लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को जरुरी सावधानी बरतकर रोका जा सकता है. इस दिशा में सरकारी संस्थानों के अन्य सहयोगी संस्थाएं भी निरंतर कार्य कर रही है ताकि देश में कोरोना संक्रमण को सामुदायिक प्रसार में तब्दील होने से बचाया जा सका. इसको लेकर एफएसएसएआई( फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैण्डर्ड अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया) ने फ़ूड हाइजीन एवं उपभोक्ताओं में कोरोना प्रसार को रोकने के लिए सुरक्षा एवं पोषण गाइडलाइन्स जारी की है. जिसमें खाद्य पदार्थों की खरीदारी, डिलीवरी पॉइंट्स से खाना आर्डर करने, खाद्य पदार्थों की साफ़-सफ़ाई सहित खाना बनाने के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव की विस्तार में जानकारी दी गयी है.

खाद्य पदार्थों की खरीदारी के समय रहें सतर्क

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकारी प्रयासों के इतर आम लोगों को दैनिक खाद्य पदार्थों की खरीदारी के दौरान सतर्क रहने की सलाह एफएसएसएआई ने दी है. इसके लिए खाद्य पदार्थों की खीरदारी के वक्त सावधान रहने की बात बताई गयी है. ग्रोसरी या किराना स्टोर में जाने से पूर्व मास्क एवं ग्लोब्स के इस्तेमाल करने, भीड़-भाड़ वाले स्टोर में जाने से बचने, ऑनलाइन पेमेंट करने, स्टोर में अन्य लोगों से सामाजिक दूरी बनाने, स्टोर में जाने के लिए अलग से कपड़ों के इस्तेमाल करने जैसी सावधानियाँ बरतकर संक्रमण से बचा जा सकता है. वहीं स्टोर में अन्दर भी कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखने की जरूरत पर जानकारी दी गयी है. यह बताया गया है कि स्टोर में जाने के बाद उन्हीं चीजों को छुए जिन्हें खरीदना हो, स्टोर के अंदर काउंटर या कॉमन छुए जाने वाली चीजों को स्पर्श नहीं करें, अपनी आँख, मुँह एवं नाक को स्टोर के भीतर नहीं छुएं. घर पहुंचने के बाद अपने जूते,कपडे एवं खीरदारी वाली बैग को अलग कर रखें. साथ ही इसके बाद हाथों को अच्च्गी तरह साफ़ करें एवं मोबाइल को भी सैनिटाइज्ड करें.

खाद्य पदार्थों की सफाई भी है जरुरी

बाजार से खरीदे गए फल, सब्जियां, पैक्ड मिल्क, मिट एवं अंडे एवं अन्य खाद्य पदार्थों की सफाई करना जरुरी है. फल एवं सब्जियों को गुनगुने पानी से अच्छी तरह साफ़ करें या पानी में 50 पीपीएम क्लोरीन मिलाकर इसे साफ़ करें. कभी भी फल एवं सब्जी को डिसइन्फेकटेंट्स से, क्लीनिंग वाइप या साबुन से साफ़ नहीं करें. सैनिटाइजर का भी उपयोग फल एवं सब्जी को साफ़ करने के लिए कभी नहीं करें. पैक्ड दूध को घर लाने के बाद पैकेट को अच्छी तरह पानी से धोएं. तुरंत पैकेट को नहीं काटें बल्कि पैकेट सूखने के बाद ही दूध बाहर निकालें. मिट या अंडे को फल एवं सब्जियों के साफ़ करने के बाद ही करें. बहते हुए नल के पानी से मिट को अच्छी तरह साफ़ करें. जरूरत से अधिक अंडों की खरीदारी नहीं करें.

डिलीवरी प्लेटफार्म से खाना आर्डर करने में भी बरतें सावधानी

डिलीवरी बॉय जब खाना आपके यहाँ पहुँचाने आये तब उससे दूरी बनाकर ही खाना लें. कोशिश करने खाने का पेमेंट ऑनलाइन किया जा सके. फ़ूड पैकेट लेने के बाद इसे तुरंत इस्तेमाल करने की जगह किसी खाली जगह पर इसे कुछ देर के लिए रखें. पैकेट खोलने के बाद कवर को डस्टबिन में डालें. इसके बाद हाथों की साबुन या अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर से साफ़ करें.


खाना बनाते समय भी संक्रमण फैलने का हो सकता है खतरा

खाना बनाते समय अधिक स्वच्छता का ध्यान रखने की जरूरत बताई गयी है. गाइडलाइन्स के अनुसार इन बातों का ख्याल रखने की सलाह दी गयी है:
• किसी को यदि फ्लू के लक्षण हो तो वह खाना नहीं बनायें
• बर्तन एवं चाकू की अच्छी तरह से सफाई करें
• पके हुए खाने को अच्छी तरह ढक कर रखें
• खाना बनाने से पूर्व हाथों को साबुन या अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर से साफ़ करें. खाना खाने से पहले भी हाथों की अच्च्गी तरह से सफाई करना जरुरी है
• खाने के स्वाद को चेक करने के लिए खाने में अपनी उँगलियाँ नहीं डालें

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश के आलोक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि किरासन तेल के सभी सर्वजनिक वितरण उपभोक्ताओं को यह जानना आवष्यक है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत जन वितरण प्रणाली दुकानों से प्राप्त होने वाले किरासन तेल का निर्धारित दर क्या है.

उन्होंने कहा कि इस अधिनियम के तहत प्रत्येक परिवार को 1 लीटर किरासन तेल देय है. इसके लिए विभाग द्वारा उपभोक्ता परिवार को तीन श्रेणी में बाटा गया है. इसमें एनएफएसए और नान-एनएफएसए को प्रति परिवार 1 लीटर किरासन तेल उपलब्ध कराना है तथा इसके लिए उपभोक्ता द्वारा जन वितरण प्रणाली की दुकानदार को 14 से 15 रुपये देना है. इसी तरह जो तीसरी श्रेणी के परिवार/लाभुक हैं उनमें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में झुग्गी झोपड़ी, छात्रावास, रैन-बसेरा, दलित कॉलोनी इत्यादि में रहने वाले परिवारों/लाभुकों को ठेला भेंडर के माध्यम से प्रति परिवार 1 लीटर किरासन तेल के देय है जिसके लिए 14 से 15 रुपया उपलब्ध कराना है.

Chhapra: राष्ट्रीय जनता दल गरीबों और बेसहारों का सच्ची हितैषी है और लालू प्रसाद उनके सच्चे मसीहा. उक्त बातें पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने कहीं. उन्होंने अपने आवास पर लालू प्रसाद के 73 वें जन्मदिवस पर गरीबों के लिए भोज का आयोजन किया था.

श्री परवेज ने कहा कि लालू जी की इच्छा थी कि उनके जन्म दिन पर केक आदि काटने की बजाय गरीबों को भोजन कराया जाए. लोगों ने भरपेट खाना खाया और उनके दीर्घायु, स्वस्थ और जल्द रिहा होने की कामना की. उन्होंने कहा कि आज बिहार के समक्ष देश के कोने-कोने से प्रवास से लौटे भाइयों को रोजगार उपलब्ध कराने और कमजोर तबके के लिए रोजी रोटी का इन्तेजाम करने की विकराल समस्या है. मगर राज्य की नीतीश सरकार इसपर ध्यान देने या योजना बनाने की बजाय चुनाव मोड में चली गयी है. यहां तक कि केंद्र सरकार भी गरीबों का इन्तेजाम करने की बजाय बिहार में हजारों करोड़ खर्च कर वर्चुअल रैली कर रही है. उस पैसे से कितने ही लोगों को दो वक्त का खाना मिलता.

श्री परवेज ने कहा कि राज्य सरकार प्रवासियों को वापस लाने का मामला हो या उनके पुनर्वास का मुद्दा, उद्योग लगाना हो या भ्रष्टाचार पर अंकुश हर मोर्च पर नाकाम है. राज्य में कानून के राज की जगह अफसर शाही की तानाशाही चल रही है. डबल इंजन की सरकार में जनता कोरोना और भूख की डबल मार सहने को मजबूर है. यह समय कोरोना के साथ लोगों को भूख से मरने से बचाने का है. श्री परवेज ने कहा कि हम सभी जनता और गरीबों के साथ हैं किसी को भूखे सोने नहीं दिया जाएगा. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में उद्योग संपन्न और कृषि संपन्न आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण को मूर्त रूप प्रदान किया जाएगा.

सारण: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा अपने कार्यालय प्रकोष्ट में नगर निकायों में चल रही विकास के कार्यो की समीक्षा की गयी और नगर पंचायतों के सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया की अगले दस दिनो में नगर पंचायत क्षेत्र में हर घर नल का जल योजना को पूर्ण कराना सुनिश्चित करायें. समीक्षा में एकमा और परसा नगर पंचायत क्षेत्र में कार्यों की प्रगति अपेक्षाकृत धीमी पाये जाने पर जिलाधिकारी के द्वारा असंतोष प्रकट करते हुए यहाँ के कार्यपालक पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया गया.

दिघवारा में पूरा हुआ काम

जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी कार्यपालक पदाधिकारी अपने क्षेत्र में भ्रमण कर देखे कि जहाँ योजना पूर्ण है. वहाँ जलापूर्ति हो रही कि नहीं और कहीं समस्या है तो उसे दूर करायी जाय. घर तक पक्की नली-गली योजना की समीक्षा में पाया गया कि दिघवारा में शत प्रतिशत तथा सोनपुर के 21 वार्डों में 20 वार्ड में यह योजना पूर्ण कर ली गयी है. शेष नगर पंचायतों में भी कार्य तेजी से किये जा रहे हैं. जिलाधिकारी के द्वारा निदेष दिया गया कि अगले एक माह में सभी नगर पंयायतों में यह योजना पूर्ण करा ली जाय.

छपरा: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने साढ़ा  फ्लाई ओवर नीचे से दारोगा राय चौक होते हुए ब्रहमपुर तक स्ट्रीट लाईट को ठीक कराने का निर्देश दिया है.

साथ ही उन्होंने नगर क्षेत्र में जगह-जगह प्याऊ की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है. शहर में चापाकल मरम्मती को लेकर उन्होंने पीएचईडी अभियंता से पूरी जानकारी ली. कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि शहर में 31 चापाकलों की मरम्मति करायी गयी है और प्राप्त सूची के अनुसार जो शेष बचे हैं उसे शीघ्र हीं चालू करा दिया जाएगा.

बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय में हुई बैठक में छपरा छपरा निगम के नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, निदेशक डीआरडीएी सुनिल पाण्डेय, सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा, नगर पंचायतां के सभी कार्यपालक पदाधिकारी, वुडको के अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

छपरा: शहर में जलजमाव की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने खनुआ नाला के जीर्णोद्धार कार्य में तेजी लाने और शहर को जल जमाव से मुक्त करने का निर्देश दिया है. बुधवार को उन्होंने बुडको व निगम पदाधिकारियों के साथ इसपर बैठक की. इस दौरान बुडको के सहायक अभियंता श्री आनंद के द्वारा बताया गया कि खनुआ नाला भाग एक में 1450 मीटर नाले की पूरी सफायी करनी है. जबकि इसके दूसरे भाग में 1750 मीटर जो करीमचक से स्लूईस गेट तक है, नाले की सफायी कर दी गयी है और उसके वाल का पक्कीकरण कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि बी सेमिनरी स्कूल के पास नाले के उड़ाहीं का कार्य पूर्ण हो गया है और 200 मीटर पक्कीकरण का कार्य भी किया गया है. सहायक अभियंता ने बताया कि वर्तमान में तीन कोनिया से पुरानी गुरहट्टी, कोर्ट कैम्पस, जजेज कॉलोनी के पीछे वाले हिस्से में सफायी का कार्य किया जा रहा है.

पम्प लगाकर निकाला जा रहा शहर का पानी

शहर को जल जमाव से मुक्ति के लिए 16.5 एचपी के 4 समरसेबुल पंप और एक डीजल पंप, 10 एचपी के 2 तथा 7.5 एचपी के 2 पंप लगाये गये हैं. स्लूइेस गेट के पास दो, करीमचक के पास एक वीसेमिनरी के पास दो तथा साढ़ा ढाला के पास एक पंप लगा हुआ है.

निचले इलाके में जल निकासी हेतु तीन होंडा पंप और नमामि गंगे के तहत् प्राप्त पंप का भी इस्तेमाल किया जाएगा। सहायक अभियंता ने बताया कि 16.5 एचपी का दो और पंप एक सप्ताह के अंदर प्राप्त हो जाएगा. इससे शहर में जल जमाव की स्थिति नहीं आने दिया जाएगा. जिलाधिकारी के द्वारा जेल गेट के सामने और गुदरी के पास हो रहे जल जमाव की समस्या को दूर कराने का निर्देश दिया गया.Sha

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने बताया कि पार्टी द्वारा आयोजित जन संपर्क अभियान का प्रारम्भ 11 जून से सारण जिले के 10 विधानसभा और सभी शक्ति केंद्रो 364 शक्ति केंद्रो के सभी मंडलों मे होगा. इस अभियान मे प्रत्येक बूथ के प्रत्येक परिवार से हमारे उस बूथ के सप्तऋषियों एवं शक्ति केंद प्रमुख सह प्रमुख और मंडल के पदाधिकारियों दो दो की टोली में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पत्र लेकर मिलेंगे.

यह कार्यक्रम 30 जून तक चलेगा इसे सफल बनाने के लिए जिले में अपनी योजना बना ली है. सभी पदाधिकारी सांसद, विधायक पूर विधायक एवं पूर्व प्रत्याशी तथा मोर्चा एवं प्रकोष्ठो के अध्यक्ष जिले द्वारा निर्धारित स्थलों से करेंगे. सभी विधानसभा प्रभारी अपने अपने विधानसभा में इस कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. इस लिए वे सभी अपने निधारित विधानसभा में ही रहेंगे.

पदाधिकारी एवं नेतागण इस तरह से योजनाबद्ध रूप से रहेंगे

जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा- मकेर बूथ नंबर – 187

सांसद राजीव प्रताप रूढी- अमनौर हरनरायन

सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल जलालपूर, मिश्रवलिया

विधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा- अमनौर, बगहि बूथ नंबर 1

प्रियंका सिंह, आता नगर, बूथ नंबर 142

विधायक सीएन गुप्ता, भगवान बाजार रोड बूथ नंबर 205

पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, छपरा सदर पूर्वी चिरांद

प्रदेश भाजपा नेता ब्रजेश रमण, साहेबगंज छपरा

प्रियंका सिंह, आता नगर बूथ नंबर 142

तारकेश्वर सिंह, मशरख, हरपुर जान बुथ नंबर 1

जनक सिंह, तरैया, इसुआपुर दोईला

विनय सिंह, सोनपुर, नया गाँव

लालबाबू राय, मढ़ौरा, ओल्हनपुर

नागेंद्र राय, मढ़ौरा, असोईया

मनोज सिंह, मढ़ौरा, भावलपुर

हेम नारायण सिंह, मांझी

राणा प्रताप डब्लू, मांझी

कामेश्वर सिंह मुन्ना, एकमा

बंशीधर तिवारी, वेद प्रकाश उपाध्याय रामपुर कला 

वेद प्रकाश उपाध्याय, रामपुर कला

रमेश प्रसाद, रीविलगंज

राहुल राज, मुकरेरा, बुथ नंबर 37

अरुण कुमार सिंह, बूथ नंबर 252,253,212,213

अशोक सिंह टाँड़ी प्रभुनाथ नगर

जय राम सिंह बिशुनपुरा

डॉ विजया रानी बूथ संख्या 236

वरुण प्रकाश, दलदली बजार, हिरा पैलेश

रामा कांत सोलंकी- बूथ नंबर 305
धर्मेंद्र साह -छपरा सदर 

संजय सिंह- छपरा सदर पश्चिमी 

इसके अतिरिक्त सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता अपने अपने बूथ पर कार्यक्रम को प्रारंभ करने साथ ही अपने टोली मे ही संपर्क अभियान शुरू करेंगे और मास्क लगाना अनिवार्य होगा.

 

Patna: देश के विभिन्न प्रदेशों की राजधानियों से उस प्रदेश के निवासी सीधे फ्लाइट से विदेशों खास कर खाड़ी देशों तक का सफर कर सकते है पर बिहार के लोगों को पटना से लखनऊ, दिल्ली, मुम्बई जैसे शहरों में जाकर ही विदेशों के फ्लाइट लेने पड़ते है. इसके लिए बिहार सरकार को गंभीरता से सोचने हुए पटना एयरपोर्ट से भी फ्लाइट शुरू हो इसकी व्यवस्था करनी चाहिए. उक्त मांग NRI व बिहार के पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज निवासी रितेश मिश्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर की है.

उन्होंने बताया कि वे लगभग 20 सालों से आबूधाबी में विमान कंपनी में इंजीनियर है. पटना एयरपोर्ट भी उन सभी मानकों को पूरा करता है जिससे विदेशों के लिए उड़ान हो सके. इसके बावजूद राज्य सरकार प्रयास नही कर रही जिससे डायरेक्ट प्लेन के नही होने से बिहार से विदेशों की यात्रा करने वालों को अतिरिक्त आर्थिक बोझ झेलना पड़ता है.

उनका कहना है कि यदि बिहार के पटना से अंतरराष्ट्रीय उड्डयन की अनुमति मिलती है तो यात्रा के सुगम होने के साथ साथ रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे. पर्यटन का विकास होगा. एक्सपोर्ट इम्पोर्ट मविन बढ़ोतरी होगी. जिससे पूरा बिहार लाभान्वित होगा.

उन्होंने बताया कि देश के कई राज्यों के छोटे शहरों से डायरेक्ट फ्लाइट की सेवा शुरू हो चुकी है. इसको पटना से भी शुरू कराने के लिए वे लगातार प्रयासरत है. उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने बिहार सरकार के कई मंत्रियों, मुख्य सचिव और पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर से भी मुलाकात की है. सभी ने सरकार के स्तर पर पहल करें कि बातें की है पर फिलहाल ऐसा होता नजर नही आ रहा है.

रितेश का कहना है कि आज लाखों लोग बिहार से खाड़ी देशों में रोजगार के लिए जाते है अगर पटना से डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होतो सभी को राहत मिलेगी. वही विदेशी पर्यटक भी सीधे पटना पहुंच सकेंगे.

आपको बता दें कि फिलहाल बिहार के गया से विदेशों के लिए उड़ाने है वो भी केवल बुद्धिस्ट देशों के लिए. वही पटना से नेपाल के लिए फ्लाइट है.

Chhapra: सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अपने कार्यालय में शहर में चल रही तमाम योजनाओं को लेकर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस मौके ओर उन्होंने नल जल, नली-गली आदि योजनाओं पर सम्बंधित पदाधिकारियों को कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया.

इस दौरान छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त ने बताया कि निगम के 10 वार्डों में नल-जल योजना तथा 25 वार्डों में पक्की नली-गली का कार्य पूर्ण करा लिया गया है. फेज वन के तहत् चार जल मीनार बनाने का लक्ष्य प्राप्त था. जिसे पूरा करा लिया गया है. फेज टू के तहत् पाँच जल मीनार बनाने का लक्ष्य मिला है. जिसपर कार्य चल रहा है.

DM ने जताया असंतोष

नगर निगम क्षेत्र में आठ ट्यूबेल बनाना था. जिसमें छः को पूर्ण करा लिया गया है, नगर आयुक्त ने बताया गया कि फेज टू के तहत् नगर निगम क्षेत्र के 22 हजार घरों को नल का कनेक्शन देना है. जिसमें 2909 घरों को अभी तक कनेक्शन दिया गया है. जिलाधिकारी के द्वारा इस पर असंतोष व्यक्त की गयी और इसमे तेजी लाने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी के द्वारा निदेशक डीआरडीए को निदेष दिया गया कि वरीय उप समाहर्ताओं की टीम बनाकर वार्डों में कराये गये कार्यों की जाँच करायें. एक-एक टीम चार-चार वार्डों में बिछाये गये पाईप लाइन, नल का कनेक्शन, जलापूर्ति की जाँच कर प्रतिवेदन देगें.

जिलाधिकारी द्वारा जल मीनार के कार्य में धीमी प्रगति पर पूछे जाने पर कार्यपालक अभियंता बुडको ने बताया कि इसके श्रमिक मुर्शिदाबाद से आते हैं. इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिला पंचायत राज पदाधिकारी से बात करें, सभी तरह के श्रमिकों की सूची पोर्टल पर डाली गयी है वहाँ से कुशल श्रमिक मिल जाएंगी.

जिलाधिकारी के द्वारा नगर क्षेत्र में जगह-जगह प्याऊ की व्यवस्था कराने का भी निर्देश दिया गया है. कार्यपालक अभियंता पीएचईडी के द्वारा बताया गया कि शहर में 31 चापाकलों की मरम्मति करायी गयी है और प्राप्त सूची के अनुसार जो शेष बचे हैं उसे शीघ्र हीं चालू करा दिया जाएगा. जिलाधिकारी के द्वारा साढ़ा ओवर फ्लाई के नीचे से दारोगा राय चौक होते हुए ब्रहमपुर तक स्ट्रीट लाईट को ठीक कराने का निर्देश दिया गया.

बैठक में जिलाधिकारी के साथ नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, निदेशक डीआरडीए सुनिल पाण्डेय, सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा, नगर पंचायत के सभी कार्यपालक पदाधिकारी, वुडको के अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.