Chhapra: सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर जनता बाजार एवं अमनौर थाना क्षेत्र में गुरुवार को आर्केस्ट्रा में छापामारी कर चार नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया। साथ ही एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मई 2024 से अब तक के विशेष अभियान में कुल 226 लड़कियों को मुक्त कराकर 30 कांड दर्ज करते हुए 84 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। प्रियंक कानूनगो, सदस्य-राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पत्र के आलोक में जनता बाजार एवं अमनौर थानान्तर्गत विभिन्न आर्केस्ट्रा का विधिवत घेराबंदी कर छापामारी किया गया। इस क्रम में जबरन प्रताड़ित कर आर्केस्ट्रा में नृत्य करवाये जाने वाली चार नाबालिग लड़कियों (जो असम की निवासी हैं) को मुक्त कराया गया एवं एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

इस संबंध में जनता बाजार थाना कांड संख्या-227/25 एवं अमनौर थाना कांड संख्या-289/25, दिनांक-25.09.25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वरीय पुलिस अधीक्षकने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अब्दूल रहीम, पिता-बंदर अली, साकिन-बगैया, थाना-मनिकपुर, जिला-बगैया, असम है।

इस छापामारी दल में थानाध्यक्ष जनता बाजार, थानाध्यक्ष अमनौर थाना एवं अन्य पदाधिकारी, कर्मी, प्रभारी ए.एच.टी.यू. सारण, मिशन मुक्ति फाउन्डेशन के सदस्य, रेस्कयू फाउन्डेशन, दिल्ली के सदस्य, नारायणी सेवा संस्थान, सारण के सदस्य और रेस्कयू एण्ड रिलीफ फाउन्डेशन, पश्चिम बंगाल के सदस्य शामिल थें।

उल्लेखनीय है कि सारण पुलिस द्वारा “आवाज दो” अभियान चला कर लगातर कार्रवाई की जा रही है। जनता से सूचना और सहयोग की अपील है, यदि आप या आपके आसपास कोई महिला इस तरह की समस्याओं से जुझ रही है, तो “आवाज दो” हेल्पलाईन नं0-9031600191 से अपनी बात हम तक पहुँचाएं।

Chhapra: राम जयपाल महाविद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर प्राचार्य डॉ0 कृष्ण कुमार बैठा की अध्यक्षता में पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्राचार्य के.के बैठा ने पर्यावरण के संरक्षण के लिए चर्चा करते हुए इसकी आवश्यकता और महत्व को स्पष्ट किया। इस राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 01 के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ0 राकेश कुमार ने भी पर्यावरण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की कि पर्यावरण और उसका संरक्षण कैसे किया जा सकता है ? और इसका मानव जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है।

कार्यक्रम पदाधिकारी इकाई 02 कि डॉ0 तोषी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाते हैं। वैदिक काल में प्रकृति की ही पूजा का महत्व रहा है ,अभिज्ञान-शाकुन्तलम् में तो शकुन्तला ने यहाँ तक कह दिया “अस्ति मे सहोदरस्नेह एतेषु”।

अर्थात् इन पेड़-पौधे से मेरा सहोदर स्नेह है। साथ ही जो अध्ययन-अध्यापन के साथ-साथ समाज के प्रति जिम्मेवारी को भी उजागर करता है और राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य ही है कल का समृद्ध भारत। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक मनजीत कुमार ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वृक्ष सिर्फ हमारी सांसों का सहारा नहीं बल्कि वह हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है।

इसी क्रम में महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। जिसमें मंजीत कुमार, रीता कुमारी, जिया कुमारी,उर्फी,अभिषेक,सूरज कुमार, पिंकी कुमारी इत्यादि उपस्थित रहें।

Chhapra: आगामी त्योहारों एवं आसन्न बिहार विधानसभा आम चुनाव को लेकर मद्य निषेध के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर सचिव, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन अजय यादव तथा अपर पुलिस महानिदेशक (मद्य निषेध) अमित कुमार जैन की अध्यक्षता में सारण समाहरणालय सभागार, छपरा में प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक आहुत की गई।

शराब कारोबारियों के विरुद्ध सीसीए के तहत कार्रवाई तथा उनके आर्थिक जुड़ाव की जांच कर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। प्रमंडल के सभी जिलों में स्थापित उत्पाद जांच चौकी पर प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करने का स्पष्ट निदेश दिया गया।

उत्पाद आयुक्त, बिहार अंशुल अग्रवाल ने पीपीटी के माध्यम से सारण प्रमण्डल के तीनों जिलों से संबंधित उपलब्ध संसाधनों, की गई कार्रवाई,उपलब्धियों एवं अपेक्षाओं के बारे में स्पष्ट रूप से जानकारी दी। एक एक बिंदु पर समीक्षा के साथ साथ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गए।

ट्रांसपोर्टर्स के साथ बैठक कर शराब के अवैध परिवहन के प्रभावी नियंत्रण हेतु कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। विभिन्न ट्रांसपोर्ट कंपनी, कूरियर सेवा एजेंसी, गोदाम आदि की औचक जाँच सुनिश्चित करने को कहा गया। रेल पुलिस के समन्वय से रेल गाड़ियों की निरंतर जाँच करने को कहा गया। उत्पाद अधिनियम के तहत पुराने चार्जशीटेड अपराधियों की गतिविधियों पर निरंतर नजर रखने को कहा गया। सभी चिन्हित हॉट स्पॉट पर निरंतर गहन छापामारी करने को कहा गया। नदी वाले क्षेत्रों में रिवर पेट्रोलिंग एवं ड्रोन कैमरे के माध्यम से प्रभावी निगरानी रखने को कहा गया।

साथ ही उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर शराब के अवैध परिवहन को नियंत्रित करने का स्पष्ट निदेश दिया गया। जब्त शराब के ससमय विनष्टीकरण, जब्त वाहनों की ससमय नीलामी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत न्यायालय में दर्ज वादों के तहत ट्रायल में तेजी लाने के लिये तीनों जिलों के विशेष लोक अभियोजकों (उत्पाद) को स्पष्ट निदेश दिया गया। गवाहों की उपस्थिति, वारंट के तमिला आदि को लेकर प्रत्येक केस के ट्रायल की अद्यतन स्थिति की सूची तैयार करने का निदेश सभी लोक अभियोजकों को दिया गया।

बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त सारण राजीव रौशन, पुलिस उपमहानिरीक्षक नीलेश कुमार, उत्पाद आयुक्त अंशुल अग्रवाल, जिलाधिकारी सारण अमन समीर, वरीय पुलिस अधीक्षक सारण डॉ कुमार आशीष, पुलिस अधीक्षक गोपालगंज, विभिन्न अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, उपायुक्त उत्पाद सभी जिलों के सहायक आयुक्त, अधीक्षक उत्पाद तथा विशेष लोक अभियोजक (उत्पाद) आदि शामिल थे।

 

नई दिल्ली, 25 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को बिहार, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रभारी और सह प्रभारी की घोषणा की। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को बिहार और भूपेंद्र यादव को पश्चिम बंगाल का चुनाव प्रभारी बनाया गया है।

भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने एक बयान में बताया कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने धर्मेंद्र प्रधान को बिहार चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया है। इसके साथ केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सह-प्रभारी नियुक्त किया है।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को पश्चिम बंगाल के लिए पार्टी का चुनाव प्रभारी और बिप्लब कुमार देब को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है। बैजयंत पांडा को तमिलनाडु का चुनाव प्रभारी और मुरलीधर मोहोल को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है।

Patna: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। चुनाव कब घोषित होंगे, इसे लेकर प्रदेश की राजनीति और आम जनता में जिज्ञासा बनी हुई है। इस बीच चुनाव को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने चुनाव संबंधी तैयारियों के तहत मुख्य सचिव को पत्र लिखकर 6 अक्टूबर तक सभी सरकारी पदाधिकारियों और कर्मियों के स्थानांतरण और तैनाती की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

चुनाव तारीखों को लेकर अटकलें तेज

पत्र के जारी होने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं कि जैसे ही ट्रांसफर-तैनाती की प्रक्रिया पूरी होगी, वैसे ही मुख्य चुनाव आयुक्त बिहार का दौरा करेंगे और विधानसभा चुनाव की तारीखों की औपचारिक घोषणा कर देंगे। चुनाव आयोग की यह कवायद संकेत दे रही है कि राज्य में कभी भी आचार संहिता लागू हो सकती है।

ट्रांसफर-तैनाती को लेकर सख्त निर्देश

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अपने पत्र में स्पष्ट कहा है कि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की तैनाती उनके गृह जिले में नहीं की जाएगी। साथ ही जिन अधिकारियों-कर्मचारियों का कार्यकाल 30 नवंबर तक तीन साल पूरा हो रहा है, उनका ट्रांसफर अनिवार्य रूप से किया जाएगा। यह कदम निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है, ताकि प्रशासनिक मशीनरी पर किसी तरह का पक्षपात का आरोप न लगे।

इसके अलावा, पत्र में कहा गया है कि ट्रांसफर और पोस्टिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसकी विस्तृत रिपोर्ट भी चुनाव आयोग को उपलब्ध कराई जाए।

चुनावी सरगर्मी बढ़ी

इन निर्देशों के सामने आने के बाद राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों की सक्रियता भी बढ़ गई है। सत्तारूढ़ गठबंधन से लेकर विपक्षी दलों तक, सभी अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं। वहीं, जनता भी इस बात को लेकर उत्सुक है कि चुनाव आयोग तारीखों की घोषणा कब करेगा।

विशेषज्ञों का कहना है कि चुनाव की तारीखों की घोषणा अब ज्यादा दूर नहीं है। आमतौर पर आयोग प्रशासनिक तैयारियों को पूरा करने के बाद ही चुनावी कार्यक्रम का ऐलान करता है। इस बार भी यही प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

निष्पक्ष चुनाव की तैयारी

चुनाव आयोग हमेशा से ही निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने पर जोर देता आया है। यही कारण है कि अधिकारियों-कर्मचारियों की तैनाती पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। गृह जिले में पोस्टिंग पर रोक और तीन साल पूरे करने वालों के अनिवार्य तबादले से आयोग यह सुनिश्चित करना चाहता है कि किसी भी स्तर पर चुनाव प्रक्रिया प्रभावित न हो।

जल्द आ सकती है चुनावी घोषणा

अब सभी की निगाहें चुनाव आयोग पर टिकी हैं। संभावना जताई जा रही है कि जैसे ही 6 अक्टूबर तक प्रशासनिक कवायद पूरी होगी, उसके बाद मुख्य चुनाव आयुक्त बिहार दौरे पर आएंगे और विधानसभा चुनाव की तारीखों की औपचारिक घोषणा कर देंगे।

रेल मोबाइल लॉन्चर से अग्नि प्राइम बैलिस्टिक मिसाइल का पहला परीक्षण सफल

नई दिल्ली, 25 सितंबर (हि.स.)। भारत ने पहली बार गुरुवार को रेल-मोबाइल लॉन्चर सिस्टम से मध्यम दूरी की अग्नि प्राइम बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया है। 2000 किलोमीटर तक की मारक क्षमता वाली यह अगली पीढ़ी की मिसाइल उन्नत विशेषताओं से लैस है, जो इसकी सटीकता, गतिशीलता और प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है। लंबी दूरी की इस परमाणु सक्षम मिसाइल को दूर से नियंत्रित करके दुश्मन के टारगेट पर सटीक हमला किया जा सकता है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ, एसएफसी तथा सशस्त्र बलों को इस सफल परीक्षण के लिए बधाई दी है।

डीआरडीओ में विकसित 2000 किलोमीटर रेंज की इस मिसाइल को जल्द ही सशस्त्र बलों में शामिल किया जाएगा। यह मिसाइल काफी वजनी है, इसलिए इसे पहले से सेवा में शामिल अग्नि-1 की जगह शस्त्रागार में शामिल किये जाने की योजना है। वैसे तो इस मिसाइल के ओडिशा के तट पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से पहले कई सफल परीक्षण किए जा चुके हैं, लेकिन आज पहली बार रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर से 2,000 किलोमीटर तक की मारक क्षमता वाली नई पीढ़ी की परमाणु क्षमता वाली अग्नि प्राइम बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया गया है।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार मिसाइल ने अधिकतम सीमा तक जाकर अपने लक्ष्य पर सटीक निशाना लगाया। यह अग्नि सीरीज की आधुनिक, घातक, सटीक और मीडियम रेंज की परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल है। भारत की यह परमाणु मिसाइल एक साथ दुश्मन के कई टारगेट तबाह कर सकती है। अग्नि प्राइम मिसाइल के तीन सफल विकासात्मक परीक्षणों के बाद उपयोगकर्ता दो प्री-इंडक्शन नाइट लॉन्च कर चुके हैं, जिसने सिस्टम की सटीकता और विश्वसनीयता को मान्य किया।

पिछला रात्रि परीक्षण 04 अप्रैल, 2024 को किया गया था। परमाणु मिसाइल का पहला प्री-इंडक्शन नाइट लॉन्च 07-08 जून, 2023 की रात को किया गया था। परीक्षण के दौरान उड़ान डेटा को कैप्चर करने के लिए टर्मिनल बिंदु पर दो डाउनरेंज जहाजों सहित विभिन्न स्थानों पर रडार, टेलीमेट्री और इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम जैसे कई रेंज इंस्ट्रूमेंटेशन तैनात किए गए थे। अग्नि प्राइम मिसाइल ने उच्च स्तर की सटीकता के साथ सभी मिशन उद्देश्यों को पूरा किया। विभिन्न स्थानों पर तैनात रडार, टेलीमेट्री और इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम जैसे कई रेंज इंस्ट्रूमेंटेशन से मिले डेटा ने मिसाइल सिस्टम के प्रदर्शन को पूरी तरह सफल करार दिया है।

सशस्त्र बलों में पहले से शामिल अग्नि-1 मिसाइल की जगह इसे प्रतिस्थापित किये जाने की योजना है। अग्नि परियोजना से जुड़े एक रक्षा अधिकारी ने कहा कि अग्नि-I सिंगल स्टेज की मिसाइल है, जबकि ‘अग्नि प्राइम’ दो स्टेज के रॉकेट मोटर पर चलने वाली मिसाइल है, जिसका तीसरा स्टेज मैन्यूवरेबल रीएंट्री व्हीकल है। यानी इससे तीसरे स्टेज को दूर से नियंत्रित करके दुश्मन के टारगेट पर सटीक हमला किया जा सकता है। डबल-स्टेज अग्नि प्राइम में एक कनस्तर संस्करण होगा, जिससे इसे सड़क और मोबाइल लॉन्चर दोनों से फायर किया जा सकता है। इस पर 1500 किलोग्राम से 3000 किलोग्राम वजन के हथियार लगाए जा सकते हैं। ‘अग्नि प्राइम’ को बीईएमएल-टट्रा ट्रांसपोर्टर इरेक्टर लॉन्चर से दागा जाता है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि मिसाइल का सफल विकास और इसकी तैनाती सशस्त्र बलों के लिए एक उत्कृष्ट ताकत साबित होगी।

रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी कामत ने इस सफल उड़ान परीक्षण के लिए एसएफसी और डीआरडीओ के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि परमाणु और पारंपरिक दोनों प्रकार के आयुध ले जाने में सक्षम अग्नि-1 प्राइम से भारत की सामरिक प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हुई है।

Chhapra: एसएसपी सारण डॉ कुमार आशीष के द्वारा भेल्दी थाना के लंबित कांडो की समीक्षा एवं औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने 45 पुराने काण्ड को चिन्हित किया। माह के अंत तक निष्पादन का लक्ष्य दिया गया है।

निरीक्षण के क्रम में थाना की विधि-व्यवस्था, अभिलेखों एवं लंबित कांडों की गहन समीक्षा की गई। सभी अनुसंधानकर्ताओं के कार्यों का परीक्षण किया गया तथा अनुसंधान की गुणवत्ता एवं समय-सीमा में निष्पादन पर विशेष बल देने का निर्देश दिया गया।

निरीक्षण के दौरान लंबित मामलों की समीक्षा की गई, जिसमें 45 पुराने कांडों को चिन्हित कर इस माह के अंत तक सभी को निष्पादित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी अनुसंधानकर्ताओं को लंबित कांडों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

इसके साथ ही आगामी दशहरा पर्व एवं विधानसभा चुनाव-2025 को ध्यान में रखते हुए विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गए।

गौरतलब हो कि सारण जिले के सभी थानों में इसी तरह विशेष समीक्षा एवं औचक निरीक्षण अभियान लगातार चलाया जा रहा है, ताकि आमजन को शीघ्र न्याय एवं बेहतर पुलिसिंग उपलब्ध हो सके।

दुबई, 25 सितम्बर (हि.स.)। एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली। इस जीत के साथ ही श्रीलंका टूर्नामेंट से बाहर हो गई है, जबकि बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच अब सेमीफाइनल जैसा बन गया है।

भारत से मिले 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम शुरुआत से दबाव में रही। सलामी बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद सैफ हसन (69 रन, 51 गेंद, 3 चौके, 5 छक्के) ने परवेज हुसैन इमोन (21 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की। हालांकि, इस साझेदारी के टूटते ही बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई और टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। अंततः बांग्लादेश की पूरी टीम 127 रनों पर सिमट गई।

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और बांग्लादेश को कभी संभलने का मौका नहीं दिया। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। जबकि जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को दो-दो सफलता मिली। वहीं, अक्षर पटेल और तिलक वर्मा ने भी एक-एक विकेट चटकाए।

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। भारत की पारी के हीरो रहे अभिषेक शर्मा, जिन्होंने 37 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 75 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 38 रन (29 गेंद) बनाए। हालांकि, कप्तान सूर्यकुमार यादव (5), शिवम दुबे (2), तिलक वर्मा (5) जैसे बल्लेबाज उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।

बांग्लादेश की ओर से रिशाद हुसैन ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट चटकाए। जबकि तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान और मोहम्मद सैफुद्दीन को एक-एक सफलता मिली।

इस जीत से भारत ने फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है और अब क्रिकेट प्रेमियों की नजरें पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले अहम मुकाबले पर टिकी होंगी, जो दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल का काम करेगा।

Chhapra: पानापुर थाना को संतोष गिरी, पिता स्व. सत्यनारायण गिरी, ग्राम-करचौलिया, थाना-पानापुर, जिला-सारण द्वारा आवेदन दिया गया था, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया था कि उनकी पत्नी की हत्या उनके भाई, मां एवं अन्य तीन व्यक्तियों द्वारा कर दी गई है।

इस आधार पर पानापुर थाना कांड सं. 253/25, दिनांक 11.08.2025, धारा 103 (1)/238/3 (5) बी.एन.एस दर्ज कर पुलिस के द्वारा अनुसंधान प्रारंभ किया गया था।

घटना के त्वरित उभेदन हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मशरक के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया था। कांड के अनुसंधान के क्रम में तकनीकी अनुसंधान, मानवीय आसूचना एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्यों से यह तथ्य प्रकाश में आया कि वादी की पत्नी का प्रेम प्रसंग किसी अन्य युवक से चल रहा था। इस कारण वादी द्वारा पत्नी को प्रताड़ित किया जाता था तथा घटना से एक दिन पूर्व उसके साथ मारपीट भी की गई थी।

उन्होंने बताया कि दिनांक 22.06.2025 को वादी की पत्नी द्वारा आत्महत्या कर ली गई। तत्पश्चात वादी ने अपने मित्र विशाल राय के साथ मिलकर शव को छिपाने के उद्देश्य से गंडक नदी में फेंक दिया। घटना के लगभग 50 दिन बाद वादी ने अपने भाई, मां एवं अन्य तीन व्यक्तियों पर झूठी प्राथमिकी दर्ज कराई।

पुलिस की द्वारा अनुसंधान के दौरान घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है। शव की बरामदगी हेतु गंडक नदी क्षेत्र के थानों से समन्वय स्थापित किया जा रहा है।

पुलिस ने कांड में संलिप्त दोनों अभियुक्त (वादी संतोष गिरी एवं उसके सहयोगी विशाल राय) को गिरफ्तार कर न्यायालय में अग्रसारित किया गया है।

पटना, 24 सितंबर (हि.स.)। कांग्रेस की ओर से पूर्व घाेषित कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी)की बैठक बुधवार काे पटना में शुरू हाे चुकी है। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के अलावा पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं।

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक सदाकत आश्रम में हाे रही है। इस बैठक में कांग्रेस के पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सीडब्ल्यूसी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं। हालांकि , पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद प्रियंका गांधी बैठक में शामिल नहीं हुई।

बैठक में उन राज्यों के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और कई पूर्व केंद्रीय मंत्री भी मौजूद हैं, जहां कांग्रेस की सरकार है।

बैठक में लिये जायेंगे ये अहम फैसले

बिहार में आगामी कुछ ही दिनों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। लिहाजा, इस बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसमें बिहार से जुड़े कई बड़े निर्णय लिए जाने की संभावना है, जिनमें शिक्षा, बेरोजगारी, पलायन और महिलाओं के लिए योजनाओं से संबंधित अहम फैसले भी शामिल हो सकते हैं। बैठक के बाद विशेष घोषणा पत्र जारी किया जाएगा।

घोषणा पत्र जारी करने के दौरान महागठबंधन के घटक दलों के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे, जिनमें तेजस्वी यादव और मुकेश साहनी शामिल हैं।

आज का पंचांग
दिनांक 24/09/2025 बुधवार
आश्विन शुक्लपक्ष तृतीया
पूर्ण रात्रि तक
नक्षत्र चित्रा
संध्या :04:16 उपरांत स्वाति
चन्द्र राशि तुला
विक्रम सम्वत :2082
सूर्योदय 05:39 सुबह
सूर्यास्त :05:44 संध्या
चंद्रोदय : 07:36 सुबह
चंद्रास्त : 06:59 संध्या
ऋतू :शरद
चौघडिया,दिन
चौघड़िया :
लाभ 05:36 सुबह 07:09 सुबह,
अमृत 07:09 सुबह 08:40 सुबह
काल 08:40 सुबह 10:11 सुबह
शुभ 10:11 सुबह 11:41 सुबह
रोग 11:41 सुबह 01:12 दोपहर
उद्देग 01:12 दोपहर 02:42 दोपहर
चर 02:42 दोपहर 04:13 संध्या
लाभ 04:13 संध्या 05:44 संध्या
लगन :शरद
सुबह 07:24 उपरांत तुला लगन
राहुकाल
सुबह 11:41 से 01:12 दोपहर
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:18 से 12:06 दोपहर
दिशाशूल उत्तर
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले धनिया खाकर यात्रा करे लाभ होगा .

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आंखों को चोट व रोग से बचाएं। कीमती वस्तु गुम हो सकती है। पुराना रोग उभर सकता है। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। हल्की हंसी-मजाक किसी से भी न करें। नकारात्मकता रहेगी। अकारण क्रोध होगा। फालतू खर्च होगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे। बेवजह कहासुनी हो सकती है।

लकी नंबर 2 लकी कलर संतरी

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। मस्तिष्क पीड़ा हो सकती है। घर-बाहर सहयोग प्राप्त होगा। भेंट व उपहार की प्राप्ति संभव है। बेरोजगारी दूर होगी। अचानक कहीं से लाभ के आसार नजर आ सकते हैं। किसी बड़ी समस्या से निजात मिलेगी।
लकी नंबर 8 लकी कलर महरूम

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
किसी भी निर्णय को लेने में जल्दबाजी न करें। भ्रम की स्थिति बन सकती है। लेन-देन में सावधानी रखें। थकान व कमजोरी महसूस होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है।
लकी नंबर 6 लकी कलर फिरोजा

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
जल्दबाजी में कोई काम न करें। पुराना रोग परेशानी का कारण बन सकता है। कोई आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है। चिंता तथा तनाव रहेंगे। कुंआरों को वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। प्रयास सफल रहेंगे। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में उन्नति होगी। व्यापार लाभदायक रहेगा।
लकी नंबर 5 लकी कलर हरा

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में कमी रह सकती है। दु:खद समाचार की प्राप्ति संभव है। व्यर्थ भागदौड़ रहेगी। काम में मन नहीं लगेगा। बेवजह विवाद की स्थिति बन सकती है। प्रयास अधिक करना पड़ेंगे।
लकी नंबर 9 लकी कलर संतरी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। यात्रा लाभदायक रहेगी। विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा। व्यापार मनोनुकूल रहेगा। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे।
लकी नंबर 2लकी कलर आसमानी

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
रोजगार में वृद्धि तथा बेरोजगारी दूर होगी। आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। संचित कोष में वृद्धि होगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। शेयर मार्केट में सोच-समझ्कर निवेश करें। संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। झंझटों से दूर रहें।
लकी नंबर 9 लकी कलर भूरा

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
कोर्ट व कचहरी में लंबित कार्य पूरे होंगे। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल रहेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। शेयर मार्केट से लाभ होगा। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। भाग्य का साथ रहेगा।
लकी नंबर 8 लकी कलर लाल

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
बोलचाल में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। प्रतिद्वंद्विता कम होगी। शत्रु सक्रिय रहेंगे। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। ऐसा कोई कार्य न करें जिससे बाद में पछताना पड़े।
लकी नंबर 4 लकी कलर केशरी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी। कोर्ट व कचहरी के अटके कामों में अनुकूलता आएगी। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। निवेश शुभ रहेगा। दूसरों के काम में हस्तक्षेप न करें। चोट व रोग से बचें। सेहत का ध्यान रखें। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। लाभ में वृद्धि होगी।
लकी नंबर 1 लकी कलर नीला

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कोई पुरानी व्याधि परेशानी का कारण बनेगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे। कोई बड़ी समस्या से सामना हो सकता है। नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। किसी विशेष क्षेत्र में सामाजिक कार्य करने की इच्छा रहेगी।
लकी नंबर 3 लकी कलर सफेद

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल लाभ देगी। लाभ के मौके बार-बार प्राप्त होंगे। विवेक का प्रयोग करें। बेकार बातों में समय नष्ट न करें। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में तरक्की के योग हैं। व्यापार की गति बढ़ेगी। लाभ में वृद्धि होगी।
लकी नंबर 8 लकी कलर पिला

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: आगामी विधानसभा चुनाव-2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने की तैयारी को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में आज विधानसभा वार नामित नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में चुनाव संबंधी विधि-व्यवस्था एवं शांति-व्यवस्था बनाए रखने हेतु विस्तृत चर्चा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नोडल पदाधिकारियों को असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने और कानून का उल्लंघन करने वालों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया।

बैठक में विशेष रूप से निम्न बिंदुओं पर समीक्षा की गई—

  • लंबित वारंट/कुर्की मामलों का त्वरित निष्पादन और भगोड़ों की गिरफ्तारी।

  • लाल वारंट/बेतामिला वारंट सूची का शीघ्र निष्पादन।

  • चुनाव ड्यूटी हेतु बलों का आवासन, आवश्यक संसाधनों एवं सामग्रियों की उपलब्धता।

  • मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, क्रिटिकल/नॉन-क्रिटिकल केन्द्रों और भेद्य पॉकेट्स की पहचान।

  • Vulnerability Mapping, सेक्टर पुलिस ऑफिसरों की ब्रिफिंग और मॉनिटरिंग।

  • एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई एवं निरोधात्मक कदम जैसे नोटिस तामिला, बंधपत्र कार्रवाई, कैम्प कोर्ट आदि।

  • शराब तस्करी पर रोक हेतु विशेष छापामारी अभियान, गिरफ्तारी एवं बरामदगी।

  • जातीय/साम्प्रदायिक हिंसा व पुलिस पर हमले से जुड़े मामलों में त्वरित गिरफ्तारी।

  • चेकपोस्ट, नाका एवं विभिन्न निगरानी टीमों की गतिविधियों की समीक्षा।

  • आर्म्स अनुज्ञप्तियों का सत्यापन, जमा/जप्ति एवं आर्म्स दुकानों की जांच।

  • अंतर्राज्यीय व अंतरजिला समन्वय बैठकें कर अपराध नियंत्रण पर बल।

इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को निर्वाचन कार्यों से संबंधित हर स्तर पर सजग रहने तथा नियमित रूप से प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान विधि-व्यवस्था कायम रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी और किसी भी परिस्थिति में जनता में भय या असुरक्षा का माहौल नहीं बनने दिया जाएगा।