Chhapra: लायंस क्लब ऑफ छपरा सिटी के द्वारा शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर शिक्षक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शिक्षक एवम् धर्म गुरुओं को गुलाब ओर ( पेन ) कलम मिठाईयां अंग वस्त्र इत्यादि से सम्मानित किया गया।
लायन क्लब ऑफ छपरा सिटी के सेक्रेटरी कार्यक्रम संयोजक लायन सुमित कुमार ने कहा गुरु का सामान भारत की संस्कृति है। गुरु के बिना उज्वल भविष्य की कामना नहीं की जा सकती। गुरु ही है जो बीज की तरह सींच कर विद्यार्थी को अच्छा भविष्य सुनहरा जीवन अपने हक और समाज में समान पूर्वक जीने का शिक्षा एवं प्रेरणा प्रदान करता है। जो हर व्यक्ति के जीवन को सफल बनाते है।
साथ ही छपरा के धर्म प्रचारक अरुण पुरोहित ने समाज के शिक्षकों के योगदान की सराहना की एक्ट्रेस वैष्णवीने शिक्षकों के समर्पण की काफी प्रशंसा की। साथ ही शिक्षक एन के चौधरी ने कहा शिक्षा के साथ साथ संस्कार और नैतिकता का होना अनिवार्य है ज्ञान तभी सार्थक होता है जब उसमें अच्छे संस्कार और नैतिक मूल्य जुड़े हो। लायन डॉ राजेश डाबर ने मंच संचालित कर सभी को प्रोत्साहित किया।
विश्व हिंदू परिषद के अजय सिंह, कृष्ण कुमार वैष्णवी, शिक्षक समाज सेवी लायन धर्मनाथ पिंटू एवम् अन्य शिक्षकों को सम्मानित किया गया। लायन प्रवीन ओबेरॉय ने धन्यवाद ज्ञापन किया गया।