Chhapra: अंतरराष्ट्रीय संस्था की स्थानीय इकाई लायंस क्लब ऑफ छपरा सारण द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर लायंस क्लब ऑफ छपरा सारण, रघुशांति एवं लियो क्लब ऑफ छपरा सारण संयुक्त रूप से शिक्षक के पी श्रीवास्तव, प्रिंसिपल, जगदम कॉलेज, विजय कुमार सिन्हा, रिटायर्ड अध्यक्ष अंग्रेजी विभाग, जे पी यूनिवर्सिटी, डॉ सुभाष कुमार गुप्ता, प्रिंसिपल, उच्च माध्यमिक विद्यालय, मरहा, श्वेता रानी, प्रिंसिपल, उच्च माध्यमिक विद्यालय, दिलिया रहीमपुर एवं रवि भूषण हसमुख, एस डी एस सीनियर सेकेंडरी के शिक्षकों को साल, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
साथ में क्लब के शिक्षक लायन मनोज वर्मा संकल्प, विक्की आनंद, चंदन कुमार, मनीष सिन्हा, ए के श्रीवास्तव, साकेत श्रीवास्तव, धर्मनाथ पिंटू, सौरभ कुमार, अभिजीत सिंह, राजेश्वर प्रसाद, धनंजय कुमार, वैजेनती देवी, डॉ शर्मीला राय, सीमा कुमारी एवं रत्ना कुमारी, सुशीला सिंह, अनीता द्विवेदी, छोटू कुमार, बबलू कुशवाहा, सूरज कुमार, रौशन कुमार, रविकांत सिंह, पिंकु कुमार एवं सुल्ताना प्रवीण को भी क्लब द्वारा साल, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पी डी जी लायन डॉ एस के पांडेय, अध्यक्ष लायन संजय कुमार आर्या, सचिव लायन डॉ नागेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष लायन डॉ ओ पी गुप्ता, गणेश पाठक, अर्चना श्रीवास्तव, सीमा पांडेय, साकेत, प्रमोद मिश्रा, जगदीश शर्मा, सत्यनारायण प्रसाद, अमितेश रंजन, वासुदेव गुप्ता, रणधीर कु, अमर कु रजनीश कु सहित क्लब के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
मंच संचालन लायन डॉ नागेंद्र कुमार एवं मनोज वर्मा संकल्प संयुक्त रूप से किए। यह जानकारी जनसंपर्क पदाधिकारी लायन गणेश पाठक ने दी।