Chhapra: सामाजिक न्याय एवं पुनर्वास की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज करते हुए सेवा कुटीर सारण में आवासित रोशन कुमार नामक लाभार्थी को लगभग 18 वर्ष बाद उसके परिजनों से सफलतापूर्वक मिलाया गया। यह पुनर्मिलन विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सतत और समन्वित प्रयासों का परिणाम है।
सेवा कुटीर में आवास के दौरान रोशन कुमार की पहचान, पृष्ठभूमि तथा परिजनों की खोज को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे थे। संबंधित अभिलेखों के सत्यापन एवं विभिन्न स्तरों पर की गई पड़ताल के बाद अंततः उसके परिजनों का पता लगाया गया, जिससे वर्षों बाद यह भावुक मिलन संभव हो सका।
पुनर्मिलन के अवसर पर परिजनों ने सेवा कुटीर सारण एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इतने लंबे समय बाद अपने परिजन से मिलना उनके लिए अत्यंत भावनात्मक और अविस्मरणीय क्षण है।
उल्लेखनीय है कि सेवा कुटीर सारण द्वारा निराश्रित, बेसहारा एवं भिक्षावृत्ति से जुड़े व्यक्तियों के संरक्षण, पुनर्वास एवं पारिवारिक पुनर्मिलन हेतु निरंतर कार्य किया जा रहा है, ताकि उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।
इस अवसर पर सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग राहुल कुमार, गृह अधीक्षक राकेश रंजन सिंह, क्षेत्र समन्वयक अरुण कुमार, परामर्शदाता रजनीश कुमार सहित सेवा कुटीर के अन्य कर्मी उपस्थित रहे।








