Chhapra/Dighwara: जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने आज सुबह दिघवारा प्रखंड अंतर्गत आमी मंदिर के समीप स्थित दुकानों में हुई अगलगी की घटना के संदर्भ में संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने घटनास्थल की स्थिति का जायजा लिया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
- सारण के नवनियुक्त एसएसपी विनीत कुमार ने पदभार ग्रहण किया
- श्री चित्रांश समिति छपरा के महासचिव पद पर रविशंकर श्रीवास्तव मनोनीत
- नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप: महिला वर्ग में केरल व पुरुष वर्ग में रेलवे बना चैंपियन
- कोशी प्रक्षेत्र के नये डीआईजी कुमार आशीष ने कार्यभार ग्रहण किया
- सारण होम्योपैथी महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में पैथोलॉजिकल जांच केंद्र का हुआ शुभारंभ
जिलाधिकारी ने नगर पंचायत दिघवारा के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आमी मंदिर के समीप जमा संपूर्ण कूड़ा-कचरा अगले दो दिनों के भीतर पूर्ण रूप से हटाया जाए। साथ ही, प्रखंड विकास पदाधिकारी, दिघवारा को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत प्रतिदिन ठेला एवं ई-रिक्शा के माध्यम से मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों से नियमित रूप से कचरा हटाने का आदेश दिया गया।
अंचलाधिकारी, दिघवारा को अगलगी की घटना में क्षतिग्रस्त दुकानों से संबंधित दुकानदारों की सूची तैयार कर अग्रेत्तर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। वहीं, वरीय पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष, दिघवारा को अगलगी की घटना की विस्तृत जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया।
प्रशासन ने आश्वस्त किया कि घटना के कारणों की जांच के साथ-साथ प्रभावित दुकानदारों को यथासंभव सहायता उपलब्ध कराने की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।








