Breaking News

अंबिका भवानी मंदिर के समीप हुई अगलगी की घटना का जिलाधिकारी ने लिया जायजा

1 Min Read

Chhapra/Dighwara: जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने आज सुबह दिघवारा प्रखंड अंतर्गत आमी मंदिर के समीप स्थित दुकानों में हुई अगलगी की घटना के संदर्भ में संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने घटनास्थल की स्थिति का जायजा लिया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने नगर पंचायत दिघवारा के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आमी मंदिर के समीप जमा संपूर्ण कूड़ा-कचरा अगले दो दिनों के भीतर पूर्ण रूप से हटाया जाए। साथ ही, प्रखंड विकास पदाधिकारी, दिघवारा को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत प्रतिदिन ठेला एवं ई-रिक्शा के माध्यम से मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों से नियमित रूप से कचरा हटाने का आदेश दिया गया।

अंचलाधिकारी, दिघवारा को अगलगी की घटना में क्षतिग्रस्त दुकानों से संबंधित दुकानदारों की सूची तैयार कर अग्रेत्तर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। वहीं, वरीय पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष, दिघवारा को अगलगी की घटना की विस्तृत जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया।

प्रशासन ने आश्वस्त किया कि घटना के कारणों की जांच के साथ-साथ प्रभावित दुकानदारों को यथासंभव सहायता उपलब्ध कराने की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article