Chhapra/Sonpur: सोनपुर मेला क्षेत्र स्थित मीडिया सेंटर में परिचर्चा का आयोजन किया गया। भारतीय परिषद द्वारा इस वर्ष परिचर्चा के निर्धारित विषय “Safeguarding Press Credibility Amidst Rising Misinformation” पर मीडिया के प्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किये।
जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रविन्द्र कुमार ने सभी उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज के द्रुत टेक्नोलॉजी के युग में संवाद, समाचार प्रेषण की जल्दबाजी में कई सूचनाओं, समाचारों के सभी पहलुओं के सत्यापन के बिना समाचार प्रेषण से आमलोगों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जो सामाजिक हित में नहीं होता है। आज विशेष रूप से सोशल मीडिया के माध्यम से सूचनाओं के बाढ़ जैसी स्थिति है. इसमें से सही एवं तथ्यपरक सूचना की पुष्टि मीडिया के लिये एक चुनौती है। इसमें संयम एवं धैर्य के साथ प्राप्त सूचना की जाँच एवं पुष्टि के उपरांत ही इसका प्रेषण किया जाना अनिवार्य है।
परिचर्चा में कई वरिष्ठ स्थानीय पत्रकारों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर विभिन्न मीडिया हाउस से संबद्ध पत्रकार विश्वनाथ सिंह, नंद किशोर शर्मा, अभय कुमार सिंह, शंकर सिंह, सुबोध प्रसाद सिंह, बिपिन कुमार सिंह, संजीत कुमार, गौतम कुमार, अजय सिंह, संजीव सिंह, अवध किशोर शर्मा, मनीष कुमार, विशाल कुमार, दामोदर प्रसाद सहित अन्य मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।







