Breaking News

सारण में एसएसपी का औचक निरीक्षण, लापरवाही बरतने वाले चार पुलिसकर्मियों का वेतन धारित

CT DESK
1 Min Read

Chhapra: जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सारण ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर चार पुलिसकर्मियों के वेतन को धारित करते हुए उनके विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

एसएसपी ने जिले में विधि-व्यवस्था संधारण, वाहन चेकिंग और सुरक्षा सुदृढ़ीकरण के लिए चल रहे अभियान का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में वे छपरा स्थित तनिष्क ज्वेलर्स के समीप प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के ड्यूटी स्थल पर पहुँचे। जांच के दौरान चार पुलिसकर्मी ड्यूटी छोड़ आपस में बातचीत करते हुए पाए गए, साथ ही वर्दी पर नेम प्लेट नहीं लगी थी।

कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों की सूची इस प्रकार है।

  1. सि0/1201 सचिन कुमार
  2. सि0/1232 मुकेश कुमार
  3. सि0/1400 अतिदीप कुमार
  4. सि0/1319 जयबिन्द कुमार

एसएसपी सारण ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में ड्यूटी के दौरान शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को जनता की सुरक्षा, विधि-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए पूर्ण निष्ठा और तत्परता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *