Chhapra: बाजार समिति छपरा में सभी विधानसभा के पोल्ड ईवीएम को त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के तहत सुरक्षित रखा गया है।
त्रि-स्तरीय सुरक्षा चक्र:
1)प्रथम लेयर की बाहरी सुरक्षा के तहत जिला पुलिस बल द्वारा 24×7 निगरानी रखी जा रही है।
2) दूसरे लेयर की सुरक्षा के तहत केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल / बीसैप के बल द्वारा 24×7 निगरानी रखी जा रही है
3) तीसरे लेयर की आन्तरिक सुरक्षा के तहत पूर्ण रूप से केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों द्वारा वज्रगृह की निगरानी 24×7 सुनिश्चित की जा रही है।
निगरानी की व्यवस्था:
1)प्रतिदिन जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा वज्रगृह का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जा रही है।
2) सभी विधानसभा के आरओ / प्राधिकृत एआरओ द्वारा प्रतिदिन 2 बार अपने अपने विधानसभा के वज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की जा रही है।
3) वरीय पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक स्तर के पदाधिकारियों द्वारा भी निरंतर वज्रगृह की सुरक्षा की मॉनिटरिंग की जा रही है।
* किसी भी वाहन का प्रवेश प्रथम लेयर की बाहरी सुरक्षा घेरा के अंदर पूर्णतः वर्जित है।
* सभी एंट्री पॉइंट पर 24×7 पालियों में दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त हैं, जो तैनात सुरक्षा बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था की सतत मोनिटरिंग कर रहे हैं।
*ईवीएम वज्रगृह के पास आने वाले किसी भी पदाधिकारी/कर्मी की वीडियो रिकॉर्डिंग हैंड-हेल्ड कैमरा से वहाँ तैनात अर्द्धसैनिक बल की देख रेख में की जा रही है।
* त्रि-स्तरीय सुरक्षा चक्र के साथ-साथ अतिरिक्त व्यवस्था के रूप में प्रत्येक वज्रगृह के सील्ड प्रवेश द्वार के पास एवं आस-पास मार्ग में सी०सी०टी० वी० कैमरा अधिष्ठापित किये गये हैं।
* सी०सी०टी०वी० का एक डिस्प्ले वज्रगृह के निकट केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल के तैनाती स्थल पर अधिष्ठापित है, जिसकी वे सतत् निगरानी कर रहे हैं।
*सी०सी०टी०वी० का दूसरा डिस्प्ले कंट्रोल रूम में स्थापित है। जहाँ प्रत्येक विधानसभा के अभ्यर्थी के अभिकर्त्ता/प्रतिनिधि स्वयं उपस्थित रहकर निगरानी कर रहे हैं।
अगर तकनीकी कारणों से कुछ सेकंड/मिनट के लिये अगर सीसीटीवी डिस्प्ले अगर बाधित भी होता है तो सीसीटीवी लगातार क्रियाशील रहता है।
*कोई भी प्रत्याशी या उनके अभिकर्ता संबधित विधानसभा के आरओ को सूचित कर वज्रगृह के सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन कभी भी कर सकते हैं।







