Breaking News

Amrit Bharat Express शुरू – यूपी से बिहार-बंगाल सीधा कनेक्शन, अब सफर होगा आसान

CT DESK
4 Min Read

उत्तर प्रदेश से बिहार और बंगाल का रेल सफर अब और भी आसान और किफायती होने जा रहा है। रेलवे ने 18 जुलाई से गोमतीनगर स्टेशन से दरभंगा और मालदा टाउन के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू करने का ऐलान किया है। इस ट्रेन का शुभारंभ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

यह एक्सप्रेस ट्रेन अयोध्या के रास्ते चलाई जाएगी, जिससे धार्मिक नगरी से होकर गुजरने वाले यात्रियों को भी अतिरिक्त सुविधा मिलेगी।

रेलवे के अनुसार, मालदा टाउन से यह ट्रेन हर गुरुवार को रवाना होगी, जबकि दरभंगा से यह हर शनिवार को चलेगी। ट्रेन में स्लीपर और जनरल कोच की व्यवस्था होगी, जिससे आम यात्रियों को आरामदायक और बजट में यात्रा का अवसर मिलेगा।

रेलवे यात्रियों के लिए यह एक बड़ी राहत है, खासकर त्योहारों और छुट्टियों के मौसम में जब इन रूट्स पर भीड़ बढ़ जाती है.

अमृत भारत एक्सप्रेस टाइम टेबल

यात्रा दिशास्टेशनप्रस्थान/आगमन समयदिन
मालदा टाउन → गोमतीनगरमालदा टाउन (MLDT)प्रस्थान – शाम 7:25गुरुवार
गोमतीनगर (GTNR)आगमन – दोपहर 3:40शुक्रवार
गोमतीनगर → मालदा टाउनगोमतीनगर (GTNR)प्रस्थान – शाम 6:40शुक्रवार
मालदा टाउन (MLDT)आगमन – शाम 4:40शनिवार

अमृत भारत एक्सप्रेस अपने लंबे सफर के दौरान कई प्रमुख स्टेशनों पर ठहरती है, जिससे यात्रियों को विभिन्न क्षेत्रों से जोड़ने की सुविधा मिलती है। यह ट्रेन न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुलतानगंज, जमालपुर, अभयपुर, कुईल, शेखपुर, नवादा, तिलैया, गया, देहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, जौनपुर, शाहगंज, अयोध्या धाम और अयोध्या कैंट जैसे स्टेशनों पर ठहरती है। ये सभी ठहराव इस ट्रेन को उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के प्रमुख शहरों और कस्बों से जोड़ते हैं, जिससे यात्रियों को किफायती और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलता है।

दरभंगा से गोमतीनगर के लिए सीधी ट्रेन सेवा, अब सफर होगा और भी सुगम

उत्तर बिहार के यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। रेलवे ने दरभंगा से गोमतीनगर के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत का ऐलान कर दिया है।

ट्रेन संख्या 15561, अमृत भारत एक्सप्रेस हर शनिवार दोपहर 3:00 बजे दरभंगा से रवाना होगी और रविवार सुबह 5:35 बजे गोमतीनगर स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 15562 प्रत्येक रविवार सुबह 8:15 बजे गोमतीनगर से चलकर रात 12:35 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

इस ट्रेन का ठहराव अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, मनकापुर, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, बगहा, हरीनगर, नरकटियागंज, सिकटा, रक्सौल, घोरासान, बैरंगिया, जनकपुर रोड और कमतौल जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर होगा, जो यात्रियों को कई शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों से जोड़ता है।

डबल इंजन तकनीक के बाद भी रफ्तार सीमित

इस ट्रेन में ‘पुश-पुल’ तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें एक इंजन आगे और दूसरा पीछे लगाया जाता है। इसमें अत्याधुनिक WAP-5 श्रेणी के दो इंजन लगाए गए हैं, फिर भी इसकी औसत गति केवल 42.77 से 46.47 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच है।

गोमतीनगर से मालदा टाउन के बीच की लगभग 971 किलोमीटर की दूरी तय करने में ट्रेन को करीब 22 घंटे लगते हैं। जहां गोमतीनगर से मालदा टाउन की यात्रा 42.77 किमी/घंटा की रफ्तार से होती है, वहीं वापसी में मालदा टाउन से गोमतीनगर का सफर 46.47 किमी/घंटा की गति से पूरा होता है।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *