Mumbai: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में जांच अब रफ़्तार पकड़ चुकी है.

शुक्रवार को सीबीआई ने इस केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से करीब 10 घंटे पूछताछ की. सीबीआई ने रिया को पूछताछ के लिए बुलाया था. रिया चक्रवर्ती से सीबीआई ने DRDO ऑफिस में पूछताछ की.

आपको बता दें कि इसके पहले सीबीआई ने इस केस से जुड़े अन्य आरोपियों से पूछताछ की है.

पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती सीधे सांताक्रूज पुलिस स्टेशन पहुंच गई हैं. जहाँ उन्होंने प्रोटेक्शन की मांग की जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें घर पहुँचाया.

New Delhi: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद शनिवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के राष्ट्रीय खेल और साहसिक कार्य पुरस्कार प्रदान करेंगें. राष्ट्रपति इस अवसर पर वीडियो माध्यम से वर्ष 2020 का राष्ट्रीय खेल और साहसिक कार्य पुरस्कार प्रदान करेंगें.

इस वर्ष राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार पांच विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों को दिए जा रहे है. उनमें क्रिकेटर रोहित शर्मा, पारा ऐथेलिट मरियाप्पन टी, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा, पहलवान विनेश, हॉकी खिलाड़ी रानी को प्रदान किया जायेगा.

करमा पर्व कल 29 अगस्त दिन शनिवार को है. करमा पर्व झारखंड के प्रमुख त्यौहारों में से एक है और काफी लोकप्रिय है. यह पर्व भादो महीने के शुक्ल पक्ष एकादशी के दिन पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस पर्व को मनाये जाने का मुख्य उद्देश्य है बहनों द्वारा भाईयों के सुख-समृद्धि और दीर्घायु की कामना की जाती है. झारखंड के लोगों की परंपरा रही है कि धान की रोपाई हो जाने के बाद यह पर्व मनाया जाता रहा है.

धरती अपनी हरियाली की चादर फैला रही होती है तब करम पर्व खुशियों से मनाने का आनंद और अधिक बढ़ जाता है. आज देश के वैज्ञानिकों ने भी माना है कि पहाड़-पर्वत, जंगल-झाड़, नदी-नाले, पेड़-पौधे आदि हमारे जीवन का अटूट हिस्सा बन गयी है. पेड़-पौधे पर्यावरण को संतुलित रखते हैं. जिससे समय पर वर्षा होती है. इसके बिना हमारा जीवन असंभव है. क्योंकि प्रकृति के इन गुणों को पहचान कर इनकी रक्षा करनी होगी.

चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है. चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स टीम के 12 मेंबर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जिसके कारण टीम के सभी सदस्यों ने अपना कोरेंटिन टाइम बढ़ा लिया है. हालांकि रिपोर्ट के अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाये गये सदस्य क्रिकेटर है, या कोई सपोर्ट स्टाफ मेंबर या अन्य कोई सदस्य इस बात की पुष्टि नहीं की गई है.

वहीं बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होने में सिर्फ 21 दिन बाकी है. क्रिकेट प्रेमियों को आईपीएल 2020 के शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार है. आज ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों ने अमिरात क्रिकेट बोर्ड चीफ शेख नाहयान बिन मुबारक से मुलाकात कर सभी मुद्दों पर बात कर ली है.

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा बताया गया कि मुहर्रम का त्योहार दिनांक 30.08.2020 को मनाये जाने की सूचना है. जिलाधिकारी ने कहा कि चांद के दृष्टीगोचर होने के अनुरुप यह पर्व एक दिन आगे या पीछे भी मनाया जाता है. यह पर्व मुस्लिम समुदाय के शिया और सुन्नी दोनों सम्प्रदायों के द्वारा अपनी परंपराओं के अनुरुप मनाया जाता है. परन्तु कोराना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर जिलाधिकारी ने इस त्योहार को शांतिपूर्ण ढ़ग से घर में ही मनाने की अपील की है.

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के लेकर संपूर्ण राज्य में 6 सितम्बर 2020 तक लॉक डाउन जारी है जिसके अंतर्गत सभी प्रकार के धार्मिक आयोजन पर रोक है. इसके साथ ही मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड एवं मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड ने भी लोगों को यह पर्व घरों में रह कर ही मनाने की अपील की है. जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु प्रर्याप्त सतर्कता अपेक्षित है. इसलिए विधि-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इसके संधारण हेतु दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की समुचित प्रतिनियुक्ति की गयी है, साथ ही विभिन्न सेक्टरों का गठन किया गया है जिसमें वरीय पदाधिकारी भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखेंगे. जिले में 67 संवेदनशील स्थलों को चिन्हित किया गया है जहाँ प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं पुलिस बल को विशेष चौकसी एवं निगरानी रखने का आदेश दिया गया है.

जिलाधिकारी के द्वारा सारण जिला के सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है. जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, सारण के संयुक्त आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि विधि व्यवस्था के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी वहीं संवेदनशील स्थलों पर आवश्यकता अनुसार रात्रि में भी निगरानी रखने का निदेश दिया गया है.

विधि व्यवस्था संधारण एवं पर्यवेक्षण हेतु दिनांक 29.08.2020 से प्रातः 6 बजे से जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा जिसका दूरभाष संख्या 06152-242444 है. जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में अपर समाहर्त्ता, डॉ गगन, मो0 नं0-9473191268 एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, श्री रहमत अली मो0 नं0-8544428112 रहेंगे.

Chhapra: मुख्यमंत्री के द्वारा पटना स्थित नेक संवाद से मुख्यमंत्री सात निश्चय की दो महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल का जल एवं घर तक पक्की गली-नालियाँ निश्चय अंगर्तत बिहार के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पूर्ण हो चुकी योजनाओं का विडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से उद्घाटन एवं लोकार्पण किया गया. मुख्यमंत्री के द्वारा किये गये उद्घाटन एवं लोकार्पण के कार्यक्रम को सारण जिला के बाढ़ प्रभावित पंचायत के वार्ड को छोड़कर शेष सभी जगह लाईव दिखाने की व्यवस्था करायी गयी थी. इस कार्यक्रम को सारण जिला के 265 पंचायतों के 1904 वार्डों एवं नगर पंचायत तथा नगर निगम के सभी वार्डों में सीधे दिखाने की व्यवस्था करायी गयी थी जहाँ मेयर प्रिया सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के सदस्य एवं आम जन उपस्थित थे.

इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, अपर समाहर्त्ता डॉ गगन, उप विकास आयुक्त अमित कुमार तथा निदेषक डीआरडीए समाहरणालय स्थित एनआईसी से जुड़े हुए थे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री बिहार के विभिन्न जिलों के लोगों से सीधा संवाद स्थापित किये और लोगों के विचार जानी. अधिकांष लोगों ने कहा कि अब बहुत राहत है. समय पर शुद्ध जल मिल रहा है. अब पहले जैसी बिमारी नही हो रही है. कुछ लोगों ने कहा कि पहले शहरों में ही नल देखेने को मिलता था. लेकिन अब घर-घर नल लग गया है। इसको लेकर लोगों ने सरकार के कार्यों की सराहना की और धन्यवाद भी दिया.
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा बताया गया कि जिला पंचायती राज शाखा एवं लोक स्वास्थ्य प्रमंडल सारण के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लक्षित 3769 वार्डों में से 3574 वार्डों में नल का जल पहुँचा दिया गया है इस प्रकार लगभग 95 प्रतिषत कार्य पूर्ण हो चुके हैं. वही घर तक पक्की गली-नालियाँ का लगभग शत-प्रतिषत कार्य पूर्ण करा लिया गया है.  जिलाधिकारी ने कहा कि जो शेष कार्य बचे हैं उसे अक्टूबर माह तक पूर्ण करा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि नगर निकायों में भी इन योजनाओं को लगभग पूर्ण करा लिया गया है.

• निश्चित रूप से इस कठिन समय में तनाव का सामना करने में मदद करेगा यह प्रशिक्षण: आयुक्त

• चिकित्सकों को मानसिक तनाव से दूर रहने की दी गयी जानकारी
• सारण प्रमंडलीय आयुक्त और क्षेत्रीय अपर निदेशक ने की कार्यशाला की शुरूआत

Chhapra: वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच अपने कर्तव्यों को निभा रहे चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को साईको सोशल सपोर्ट विषय पर ऑनलाईन उन्मूखीकरण किया गया। सारण प्रमंडल के तीनों जिले सारण, सिवान और गोपालगंज के चिकित्सकों और कर्मियों को यह प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला के मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए सारण प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू ने कहा कि छह माह से पूरा विश्व कोरोना संकट से जुझ रहा है। इस परिस्थिति में ऐसी कार्यशाला का आयोजन कराना काफी सराहनीय है। उन्होने यूनिसेफ को धन्यवाद देते हुए कहा कि कोविड-19 के इस परिस्थिति में सबसे बड़ी समस्या मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ करने के लिए विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य देखभाल प्रदाताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि उन्हें यकीन है कि यह प्रशिक्षण निश्चित रूप से हम सभी को इन कोशिशों के दौराना तनाव का सामना करने में मदद करेगा और हम सभी मिलकर इस कठिन समय को पार करेंगे।


कार्यशाला की शुरूआत करते हुए क्षेत्रीय अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ रत्ना शरण ने बताया इस वैश्विक महामारी में सबसे जरूरी है अपना मानसिक संतुलन बनाये रखना। मूड में बदलाव और डिप्रेशन, दो अलग-अलग स्थितियां हैं। मूड थोड़ी देर के लिए खराब होता है, लेकिन डिप्रेशन का असर लंबे समय तक रहता है। कोरोना के रोकथाम में चिकित्सक और फ्रंटलाइन वर्कर्स अपने कर्तव्यों को बखूबी निभा रहें है। कोरोना के उपचाराधीन मरीजों के उपचार अपनी महती भूमिका अदा कर रहें है। जो काफी सराहनीय है। यूनिसेफ बिहार के द्वारा राज्य स्वास्थ्य समिति से समन्वय स्थापित कर आईजीआईएमएस पटना, नेशनल इंस्टिटयूट ऑफ मेण्टल हेल्थ एण्ड न्यूरो साइंसेस (निमहांस),बैंगलोर के सहयोग से साइको सोशल सपोर्ट और सामाजिक भेदभाव विषय प्रशिक्षण दिया गया।

विशेषज्ञों ने बताया मानसिक तनाव को दूर करने का तरीक

प्रशिक्षण के उदेश्य पर यूनिसेफ बिहार के हेल्थ स्पेशलिस्ट डॉ. शैयद हबे अली, मुख्य बिन्दुओं पर पर चर्चा की। कोविड-19 महामारी में साइको सोशल सपोर्ट विषय पर निमहांस बैंगलौर के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. जनार्धन एन, महामारी और मानसिक स्वास्थ्य विषय पर आईजीआईएमएस पटना के साइकेट्री विभाग के प्रोफेसर और हेड डॉ राजेश कुमार, सामुदायिक जागरूकता और परामर्श विषय पर आईजीआईएमएस पटना के क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट प्रिया कुमार, एवर्जन ऑफ स्टीग्मा एंड डिस्क्रीमिनिशन रिलेटेड टू कोविड-19 विषय पर यूनिसेफ बिहार के कम्यूनिकेशन फॉर डेवलपमेंट स्पेशलिस्ट मोना सिन्हा, यूनिसेफ के डॉ एस एस रेड्डी ने चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया गया। सारण के क्षेत्रीय प्रबंधक सदान रहमान ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस प्रशिक्षण में आरपीएम कार्यालय के एकाउंट सहायक मनोज कुमार, डिविजनल आशा समन्वयक संतोष कुमार सिंह समेत अन्य शामिल थे।

आशा और एएनएम को दिया जा चुका है प्रशिक्षण

इसके पूर्व मई महीने में यूनिसेफ और राज्य स्वास्थ्य समिति के सहयोग से राज्य के सभी आशा कार्यकर्ता और एएनएम को साइकोलॉजिक सपोर्ट और सामाजिक भेदभाव पर प्रशिक्षण दिया जा चुका है। अब जिला से लेकर पीएचसी स्तर पर चिकित्सकों को यह प्रशिक्षण दिया गया।

डिप्रेशन के लक्षण
• हमेशा मन उदास रहना
• पहले जिन कामों को करने में आनंद आता था, उनमें रुचि कम या खत्म हो जाना
• यौन संबंधों की इच्छा खत्म होना
• भूख न लगाना या बहुत ज्यादा भूख लगना
• वजन कम होना या बढ़ना
• बहुत ज्यादा या बहुत कम सोना
• हमेशा बेचैनी रहना
• दिमाग कम चलना, बोलने-समझने में समस्या आना
• थकान रहना, एनर्जी की कमी
• अपराध बोध की भावना, खुद को कुछ नहीं समझना
• ध्यान केंद्रित करने या निर्णय लेने में मुश्किल
• मौत या आत्महत्या के विचार आना या आत्महत्या का प्रयास

New Delhi: गणतंत्र दिवस, 2021 के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन नामांकन, सिफारिशें 1 मई, 2020 को शुरू हुई थी. नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2020 है. पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन केवल पद्म पुरस्कार पोर्टल https://padmaawards.gov.in. पर ऑनलाइन प्राप्त की जाएंगी. पोर्टल पर 8035 पंजीकरण किए जा चुके हैं, जिनमें से 6361 नामांकन, सिफारिशें पूरी हो चुकी हैं.

पद्म पुरस्कारों के नाम पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री हैं जो देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक हैं. 1954 में स्थापित इन पुरस्कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है. पद्म पुरस्कार के लिए ‘विशिष्‍ट कार्य’ को पहचाना जाता है और यह सभी क्षेत्रों, विषयों, जैसे- जैसे, कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान तथा इंजीनियरिंग, सार्वजनिक जीवन, सिविल सेवा, व्यापार एवं उद्योग आदि में प्रतिष्ठित और असाधारण उपलब्धियों, सेवाओं के लिए दिए जाते हैं सभी व्यक्ति वर्ग, जाति, पेशा, पद या लिंग के भेद के बिना इन पुरस्कारों के पात्र हैं. डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को छोड़कर सार्वजनिक उपक्रमों में काम करने वालों सहित सरकारी कर्मचारी पद्म पुरस्कार के पात्र नहीं हैं.

सरकार इन पद्म पुरस्कारों को “लोगों का पद्म” के रूप में तब्दील करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसलिए सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे स्व-नामांकन सहित नामांकनों, सिफारिशों को भेजें.

नामांकन, सिफारिशों में उपर्युक्त वेबसाइट पर उपलब्ध प्रारूप में निर्दिष्ट सभी प्रासंगिक विवरण शामिल होने चाहिए, जिसमें स्पष्ट रूप से प्रतिष्ठित व्यक्ति की असाधारण उपलब्धियां, सेवा, संबंधित क्षेत्र, अनुशासन तथा उसकी, उसके लिए अनुशंसित उद्धरण (अधिकतम 800 शब्द) शामिल हों.

गृह मंत्रालय ने सभी केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों, राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों, भारत रत्न और पद्म विभूषण विजेताओं, उत्कृष्टता संस्थानों से उन प्रतिभाशाली व्यक्तियों की पहचान करने की दिशा में पूर्ण प्रयास किया जाए, जिनकी उत्कृष्टता और उपलब्धियां वास्तव में महिलाओं, समाज के कमजोर वर्गों, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगजनों और समाज के लिए निस्वार्थ सेवा में लगा हुआ हो तथा उनका नामांकन करने का अनुरोध किया गया है.

इस संबंध में और विस्तृत विवरण गृह मंत्रालय की वेबसाइट (www.mha.gov.in)) पर शीर्षक ‘पुरस्कार एवं पदक’ के अंतर्गत उपलब्ध हैं. इन पुरस्कारों से संबंधित नियम और क़ानून वेबसाइट https://padmaawards.gov.in/AboutAwards.aspx के लिंक पर उपलब्ध हैं.

Chhapra: परसा प्रखंड के अन्याय पंचायत बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित था. उक्त पंचायत के वार्ड 4 के दर्जनों लोगों ने सीओ सह आपदा प्रभारी को एक आवेदन देकर गंभीर आरोप लगाया है. आवेदन में कहा है कि विशुनपुर गांव वार्ड चार में पंचायत के मुखिया के द्वारा कोई कम्युनिटी किचेन नही खोला गया था ना ही बाढ़ पीड़ितों के लिए जनरेटर लाइट की व्यवस्था की गयी थी. पंचायत के मुखिया बाढ़ के दौरान उस वार्ड में भी नही पहुंचे. न ही किसी का हाल समाचार लिया.

आवेदन में वार्ड सदस्य उदय कुमार ठाकुर, लालबाबू राय, रामयोध्या राय, शिवजी राय, धर्मेंद्र कुमार, ललन कुमार, संदीप कुमार अख्तर अली, गूँजेश कुमार, शैलेश कुमार, विपिन कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण हस्ताक्षरित है.

Chhapra: सारण जिला के सदर प्रखंड के मौना पंचायत में वार्ड नंबर 6 में सात निश्चय योजना और नल जल के अंतर्गत उद्घाटन हुआ. बिहार सरकार पंचायती राज विभाग द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमलों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सारण जिला के सदर प्रखंड अंतर्गत मौना पंचायत के वार्ड नंबर 6 में माननीय मुख्यमंत्री नल जल सात निश्चय योजना का उद्घाटन समापन हुआ.

इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य सदस्य माननीय मुखिया मंजू देवी, वार्ड सदस्य इंद्र पातू देवी, पंचायत सचिव बलेश्वर माझी, वार्ड सचिव सुनील कुमार सिंह, संचालक अमर राय के द्वारा कार्य को सफल बनाया गया.
मुखिया मंजू देवी ने कहा कि नल जल योजना गरीब असहाय जनता के हित में यह योजना बहुत लाभकारी है. इसीलिए मैं माननीय मुख्यमंत्री को हार्दिक बधाई देती हूं.

मढ़ौरा: भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता राष्ट्रीय जनता दल में मढ़ौरा के राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय की उपस्थिति में दयालपुर बाजार पर शामिल हुए. शामिल होने वाले ने मुख्य रूप से रमेश प्रसाद, लल्लन सिंह, कैलाश साहू, मुकेश्वर प्रसाद आदि मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय के कार्यकलाप से संतुष्ट होकर यह जनता दल में शामिल हुए. रमेश प्रसाद ने कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी से 20 सालों से जुड़े हैं लेकिन मढ़ौरा विधायक ने जिस प्रकार से प्राकृतिक आपदा बाढ़ एवं कोरोना महामारी मैं काफी सराहनीय कार्य किया पूरे क्षेत्र के लोग इससे काफी संतुष्ट हैं सभी लोग मदौरा विधायक जितेंद्र राय को पुनः तीसरी बार विधायक बनाने का पूर्ण कर लिया है.

मढ़ौरा विधानसभा में राष्ट्रीय जनता दल उम्मीदवार जितेंद्र राय को सभी जाति और धर्म के लोगों का समर्थन प्राप्त है. जिस प्रकार इन्होंने मढ़ौरा में विकास कार्य किया है वह काफी सराहनीय है और प्रशंसनीय है उम्मीद है आगे अगर सरकार बनी तो सरकार में भी मढ़ौरा का प्रतिनिधित्व रहेगा.

इस अवसर पर मढ़ौरा के राजद विधायक जितेंद्र राय ने कहा कि अब लोग डबल इंजन की सरकार से काफी तरस आ चुके हैं. आने वाले समय में जनता मन बना चुकी है कि बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में नया सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हमारे नेता तेजस्वी यादव का युवाओं और सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है जिससे बिहार के मुख्यमंत्री घबराए हुए हैं और रोज झूठी घोषणाएं करने का काम कर रहा है. बिहार के नियोजित शिक्षक अनुबंध कर्मी सभी लोग सरकार झूठी घोषणाओं से तंग आ चुके हैं. अगर हमारी सरकार बनी तो सभी की मांगों को पूरा किया जाएगा. विधायक श्री राय ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल का नया नेतृत्व सबका साथ सबका विकास चाहती है. बिहार में जिस प्रकार से बेरोजगारी बाढ़ महामारी से लोग त्रस्त हैं सरकार द्वारा आम लोगों के हित में कोई कार्य नहीं किया गया है. अब समय आ गया है इस बहुरूपिया सरकार को आप लोग बदलिए.

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन और लिओ क्लब छपरा टाउन के द्वारा छपरा जंक्शन पर गरीबों असहाय लोगों के बीच कपड़ा बैंक के तहत कपड़ा का वितरण किया गया. कपड़ा वितरण के दौरान रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन के सदस्यों का अहम योगदान रहा.

लायंस क्लब छपरा टाउन के अध्यक्ष कबीर ने कहा कि लोगों का भरपूर सहयोग इस कार्यक्रम के दौरान मिल रहा है. छपरा शहर वासियों द्वारा लगातार कपड़ा दान किया जा रहा है और क्लब के द्वारा उन कपड़ों को जरूरतमंद व गरीब लोगों के बीच पहुंचाया जा रहा है. पिछले दिनों बाढ़ ग्रस्त इलाकों में लोगों के बीच कपड़ा का वितरण किया गया था. वही छपरा जंक्शन पर बुधवार को कपड़ा का वितरण किया गया.

इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष कुंवर जयसवाल, संतोष साह, अकबर अली, विकास कुमार, सौरभ राज, धीरज सिंह, लियो अध्यक्ष विकास समर आंनद, अभिषेक गुप्ता, सलमान खान, मनीष मणि आदि सदस्य उपस्थित थे.