Chhapra: बिहार अबु धाबी समाज UAE के सौजन्य से दो हज़ार लोगो के लिए प्राप्त भोजन युवा क्रांति रोटी बैंक द्वारा अमनौर सारण छपरा बाढ़ पीड़ितों के बीच भोजन वितरण किया गया.  अभिनेत्री वैष्णवी अपने जन्मदिन पर भोजन वितरण कर बहुत खुशी महसूस की और कहा कि युवा क्रांति रोटी बैंक से जुड़ के बहुत गर्व हुआ और सभी को अपने जन्मदिन पर जरूरतमन्द लोगो के बीच वितरण करना चाहिए.

संस्थापक ई०विजय राज ने कहा कि किसी भी परिस्थिति मे हमारी टीम अपने छपरा सारण जिला के लिए अहम भूमिका निभाएगी. युवा क्रांति रोटी बैंक व बिहार समाज अबु धाबी यू ए ई सदस्य और सलाहकार सुधाकर प्रसाद ने कहा इस मौके पर वैष्णवी को देख कर बाढ़ पीड़ितों के चेहरे पे खुशी की लहर दिखी. उपाध्यक्ष अरुण कुमार व संरक्षक बमबम जी ने अमनौर गांव के सभी लोगो को भोजन वितरण कर लोगो से उनकी और समस्याओं को सुना और उनको कहा गया कि जो भी सम्भवत मदद है वो पहुचाया जाएगा.

Chhapra: राष्ट्रीय खेल दिवस पर रोटरी क्लब छपरा एवं रोट्रेक्ट क्लब छपरा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सम्मान समारोह में जिला के दो दर्जन उत्कृष्ट खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक सम्मानित किए गए. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर अध्यक्ष रोटेरियन पुनितेश्वर, सचिव अर्चना रस्तोगी, रोटेरियन अमरेंद्र सिंह, रोट्रेक्ट क्लब छपरा सिटी के प्रेसिडेंट इरफान आलम, माही सिंह , पूर्व रोटरी अध्यक्ष शहजाद आलम सहित अन्य थे.

आगत अतिथियों का स्वागत रोटेरियन जीनत जरीना मशीह तथा कार्यक्रम का संचाल रोटेरियन डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने किया. रोटरी क्लब द्वारा डीईओ को मोमेंटो एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि डीईओ सारण ने खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल अनुशासन, स्वास्थ, सद्भाव के साथ मानसिक एवं शारीरिक विकास का माध्यम तो है ही अब रोजगार के अवसर भी खेल से प्राप्त होता है. सरकार ने खिलाड़ियों के लिए पढाई के साथ कई नौकरियों में भी भर्ती की घोषणा कर दिया है. मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर एकाग्र होकर खेल में उत्कृष्टता प्राप्त करने का प्रण लेकर खेल दिवस की सार्थकता को साकार करने की आवश्यकता है.

रोटरी क्लब एवं रोट्रेक्ट क्लब द्वारा खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को प्रमाणपत्र, मोमेंटो एवं अंगवस्त्र देकर समान्नित किया गया. सम्मानित होने वाले प्रशिक्षकों में जगदम कॉलेज के रमेश कुमार सिंह, सारण जिला हैंडबॉल संघ के सचिव सह उच्च विद्यालय मशरक के शारीरिक शिक्षा शिक्षक संजय कुमार सिंह, जिला कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव सह शारीरिक शिक्षा शिक्षक उच्च विद्यालय कुमना पंकज कश्यप, आरजेएस स्पोर्ट्स दिघवारा के धीरज कांत जबकि उत्कृष्ट राष्ट्रीय खिलाड़ियों में कबड्डी से विनीत कुमार, हैंडबॉल से पल्लवी कुमारी, रवि कुमार, वेटलिफ्टिंग से नेहा कुमारी, सूरज कुमार, साइकलिंग से सुहानी कुमारी, फुटबॉल से प्रिया कुमारी, शतरंज से भूमि गिरी, मोहित कुमार, वॉलीबॉल से आदिति सिंह, मोहित कुमार, बॉक्सिंग से प्रियंका, अमन कुमार, वुशु से पल्लवी राज, कुणाल कुमार को प्रमाण पत्र, मोमेंटो, शॉल से सम्मानित किए गए. इसके अलावे सारण ओलम्पिक के सचिव सभापति बैठा, वॉलीबॉल के अमित सौरभ, वेटलिफ्टिंग के अभय प्रकाश, साकेत सिंह, डॉ नरेंद्र सिंह को अंगवस्त्र दिया गया.

• स्वच्छता के ये कर्मवीर लोगों के लिए बने नजीर
• आईसोलेशन सेंटर की साफ-सफाई में जुटा पूरा परिवार

• अपनी सुरक्षा करते हुए कर रहें साफ-सफाई

Chhapra: कोरोना की रोकथाम में साफ़-सफ़ाई की उपयोगिता पहले ही साबित हो चुकी है. ऐसे में एक पूरा परिवार हाथों में झाडू थामकर कोरोना को हराने के लिए निकल पड़े यह संभव प्रतीत नहीं होता है. लेकिन जिले के शिवानदन बासफोड़ के साथ उनका पूरा परिवार इसे हकीकत में बदल रहे हैं. जिले के आईसोलेशन वार्ड के में सफाई में शिवानदन बासफोड़ के साथ उनका पूरा परिवार जुटा है. करीब छह माह से उनका पूरा परिवार आईसोलेशन सेंटर की साफ-सफाई करने में ईमानदारी से अपना फर्ज निभा रहा है। कोरोना के खिलाफ़ इस मुहिम में गंदगी को दूर करने वाले ये सफाई कर्मचारी किसी असली योद्धा से कम नहीं है. इनका यह प्रयास सिर्फ़ गंदगी दूर करने तक सीमित नहीं है, बल्कि ये ऐसे कई लोगों को प्रेरित भी कर रहे हैं जो साफ़-सफाई की उपयोगिता को नजरंदाज करते हैं.

पूरा परिवार करता है सफाई का काम:
जिले के सदर अस्पताल में बने आईसोलशेन सेंटर और कोविड केयर सेंटर में साफ सफाई के कार्य की जिम्मेदारी सारण जिले के गड़खा प्रखंड के मैकी गांव निवासी शिवानदन बासफोड़ के पूरे परिवार ने उठाया है। शिवानदन बासफोड़, उनकी पत्नी अकली देवी, बेटा चंदन बासफोड़, किशन बासफोड़, मुकेश बासफोड़, हीरो बासफोड़, बेटी रेखा देवी और दमाद अनिल मली मिलकर आईसोलेशन सेंटर की साफ-सफाई कर रहे हैं. हाउस कीपिंग मैनेजर संजय कुमार सिंह ने बताया शिवानदन एवं उनका पूरा परिवार उस परिस्थिति में इस आईसोलेशन सेंटर की सफाई का जिम्मा उठाया जब कोई भी व्यक्ति इसके आस-पास आने से डरता था। यहां तक की कोई दूसरे सफाईकर्मी यहां अपनी सेवा देने को तैयार नहीं थे। लेकिन शिवानदन के पूरे परिवार यहां पर कार्य करने को तैयार हुए जो पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी से अपना कार्य कर रहें है।

बेहतर प्रदर्शन की है कोशिश
सफाई कर्मी शिवानदन बासफोड़ ने बताया अस्पताल के सबसे विशेष वार्ड की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी उन्हें मिली है, जिसे वह बखूबी अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने बताया अभी तक तो एक सफाई कर्मी के ही रूप में उन्होंने सेवा दी थी. लेकिन जब से उनके साथ उनका पूरा परिवार आईसोलेशन सेंटर एवं कोविड केयर सेंटर में साफ़-सफ़ाई करना शुरू किया, तबसे स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आम लोग भी उनके कार्य की प्रशंसा करते हैं. एक सफाई कर्मी से एक कोरोना योद्धा का तमगा उनके साथ उनके परिवार में उत्साह भर देता है. वह कहते हैं कोरोना संक्रमण के प्रसार में भले ही वृद्धि हुयी हो, लेकिन समय के साथ लोगों के मन में स्वच्छता को लेकर सतर्कता भी बढ़ी है. यह एक सकारत्मक पहल है. उन्होंने बताया उनके साथ उनका पूरा परिवार अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से पूरा करने की कोशिश में जुटा है.

भय में फंसकर नहीं गवाएंगे मौका
आईसोलेशन वार्ड के सफाई कर्मी शिवानदन बासफोड़ की पत्नी अकली देवी ने बताया कोरोना के लेकर चल रहीं भ्रांतियों ने भय का माहौल बना दिया है, लेकिन वह इसे एक मौके के रूप में देखती हैं. यद्यपि, वह साफ़-सफाई के दौरान कोरोना रोकथाम के उपायों का अनुपालन जरुर करती हैं.

24 घंटे में तीन बार होती है साफ-सफाई
सदर अस्पताल के आईसोलेशन सेंटर में विशेष रूप से साफ-सफाई का ख्याल रखा जा रहा है। छह सफाईकर्मियों को रखा गया है। 24 घंटे में तीन बार आईसोलेशन सेंटर साफ-सफाई की जाती है। हाईपोक्लोराइट से पूरा फर्श को पोछा लगाया जाता है। ताकि किसी तरह के संक्रमण का प्रसार नहीं हो सके।

पीपीई कीट पहनकर योद्धा का होता है एहसास

आईसोलेशन सेंटर में सफाईकर्मी अपनी सुरक्षा के प्रति काफी सर्तकता बरत रहें हैं। सफाई के दौरान सभी को पीपीई कीट, मास्क, गल्ब्स, सेनिटाईजर एवं साबुन आदि दिया जाता है। सफाईकर्मी अनिल मली ने बताया वह जब पीपीई किट्स पहनते हैं तब एक चिकित्सक की तरह उन्हें भी योद्धा का एहसास होता है. पीपीई कीट पहनने की आदत नहीं होने से उन्हें कुछ तकलीफ भी होती है. लेकिन इसे पहनने से उन्हें जिम्मेदारी का भी एहसास होता है. उन्होंने बताया उनकी तरह अन्य सफाई कर्मियों का डॉक्टर हौसला भी बढ़ाते है, जिससे उनकी अपने कार्य के प्रति और जिम्मेदारियां बढ़ जाती है.

Chhapra: शनिवार को सारण के प्राइवेट एसोसिएशन के कोर कमेटी की बैठक की गई. जिसमें वैश्विक महामारी से प्रभावित जिले में संचालित प्राइवेट विद्यालयों पर चर्चा की गई. इस मौके पर जिलाध्यक्ष सीमा सिंह ने बताया कि एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जमाल अहमद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र सत से भी प्राइवेट स्कूलों की हालातों की जानकारी देते हुए मदद करने की अपील की गई थी. लेकिन कोई सार्थकता स्पष्ट निर्देश नहीं मिला. फिर भी स्कूल संचालक एवं शिक्षक समुदाय समाज के अग्रणी पंक्ति में रहने वाले नौनिहालों के भविष्य निर्धारण में अग्रणी भूमिका निभाने वाले अपने सभी परेशानियों को झेलते हुए एक-एक दिन व्यतीत कर रहे हैं.

सीमा सिंह ने कहा की विद्यालय अपनी स्थिति के अनुसार यथासंभव मदद कर रहा है. हम उम्मीद हैं कि सरकार के आदेश अनुसार विद्यालय खुलेंगे और आवश्यकतानुसार बारी-बारी से हम सब अपने विद्यालय में जाएंगे. संघ ने कुछ स्कूलों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि लेकिन समाज के कुछ ऐसे भी लोग हैं जो जिले में 4 सितंबर को काला दिवस मनाने की बात कर रहे हैं, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन वेलफेयर के माध्यम से आगाह किया है कि ऐसे भ्रम की स्थिति से बचें, ऐसा करना शिक्षकों और शिक्षा को कलंकित करने जैसा है. एसोसिएशन ने काला दिवस मनाने का विरोध किया और कहा कि हम इस परेशानी की स्थिति में 6 सितंबर तक इंतजार करेंगे यदि 6 सितंबर के बाद विद्यालय नहीं खुले तो आंदोलन और विरोध किया जाएगा.

• ऑनलाइन दिया जाएगा प्रशिक्षण

• कोरोना संकट के बीच आरोग्य दिवस के सभी सेवाओं को किया गया नियमित

•कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने में वीएचएसएनसी निभा सकती है महत्वपूर्ण भूमिका

Chhapra: कोविड-19 संक्रमण के दौरान आरोग्य दिवस के आयोजन एवं संक्रमण के प्रसार और रोकथाम के लिए पंचायत प्रतिनिधियों वीएचएसएनसी( विलेज हेल्थ, न्यूट्रिशन एंड सैनिटेशन कमिटी) के सदस्यों की भूमिकाएं एवं जिम्मेदारियां विषय पर ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सभी सिविल सर्जन को पत्र लिखकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है। जारी पत्र में बताया गया है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत एडवाइजरी ग्रुप ऑन कम्युनिटी एक्शन के द्वारा कोविड-19 संक्रमण के दौरान आरोग्य दिवस के आयोजन एवं वीएचएसएनसी की बदलती भूमिका पर ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण के अंतर्गत कोविड-19 के संक्रमण की स्थिति में योग दिवस के आयोजन एवं भी एचएसएनसी की भूमिका के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण के प्रथम चरण में जिला स्तर पर कार्यरत जिला समुदायिक उत्प्रेरक एवं द्वितीय चरण में प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कोविड-19 महामारी के दौरान रोग दिवस पर सभी सेवाओं को नियमित किया गया है। अतः इस महामारी को देखते हुए आरोग्य दिवस सत्र स्थल पर बेहतर प्रबंधन एवं सेवा प्रदाता और लाभार्थियों को संपूर्ण सुरक्षा देते हुए आरोग्य दिवस संचालित किए जाने की आवश्यकता है। यह दिशानिर्देश समुदाय और स्तर पर कोविड-19 प्रसार के जोखिम को कम करने में मदद करेगा।

पंचायत प्रतिनिधियों और वीएचएसएनसी के सदस्यों की भूमिका एवं जिम्मेदारियां

ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने में वीएचएसएनसी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। इसके लिए भूमिका का विस्तार किया जा रहा है। पंचायत प्रतिनिधियों एवं वीएचएसएनसी के सदस्यों के द्वारा समुदाय को कोविड-19 के संक्रमण की वर्तमान स्थिति और उसके रोकथाम के उपायों के बारे में जागरूक किया जाएगा। यह सुनिश्चित करना कि समुदाय एवं सेवा प्रदाता के द्वारा कोविड-19 के रोकथाम से संबंधित उपायों को पालन किया जा रहा है। कोविड-19 संक्रमण से संबंधित भ्रांतियों के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा तथा उसके विरुद्ध आवश्यक सुरक्षात्मक उपायों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। निगरानी पत्र के माध्यम से समुदाय अस्तर की स्थिति से प्रत्येक 15 दिनों के अंतराल पर वीएचएसएनसी सदस्यों द्वारा भरा जाना चाहिए। जिससे स्थानीय स्तर पर योजना के निर्माण और समस्याओं के निवारण में सहायता मिलेगी। समिति को अपने कार्य का विस्तार करते हुए स्थानीय स्तर पर कोविड-19 से संबंधित भ्रांतियों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। होम क्वॉरेंटाइन सरकारी आइसोलेशन में रहने वाले लोगों की मदद करना होगा। कोविड-19 के दौरान क्या करें, क्या नहीं करें के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार में सहयोग करना होगा।

पीआरआई और वीएचएसएनसी सदस्य कोविड-19 के रोकथाम में करेंगे सहयोग

•कोविड19 पर सभी सदस्यों की समाज को बढ़ावा बढ़ाना और उन्हें जागरूक करना जिसमें लोगों को कोई 19 के संक्रमण के दौरान क्या करें क्या नहीं करें रोग के लक्षण बिना लक्षण वाले लोगों का प्रबंधन, कोविड 19 पॉजीटिव केस, प्रवासी मजदूर, क्वॉरेंटाइन एवं आइसोलेशन केंद्र से संबंधित भ्रांतियों को दूर करना

• प्रत्येक लाभार्थी नामित एवं विशिष्ट आमंत्रित सदस्य महिला समूह के सदस्य और मनरेगा समन्वयक आदि की भूमिका एवं उनसे अपेक्षित सहयोग का निर्धारण करना। ताकि प्रत्येक लाभार्थी कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए योगदान दे।

•आरोग्य दिवस सत्र का प्रबंधन और रखरखाव जैसे सैनिटाइजेशन धुलाई और सत्र में भाग लेने वाले लोगों का प्रबंधन करना

• गरीब परिवारों के लिए सैनिटाइजर और फेस मास्क उपलब्ध कराना
• शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए सत्र स्थल और सार्वजनिक स्थानों पर गोला बनाकर सीमा का निर्धारण करना

• आर्थिक रुप से कमजोर परिवार जो घर पर क्वारेंटिंन में है उनको सरकारी एवं सामुदायिक सहभागिता से सहायता प्रदान करना ताकि वे अपना देखभाल अच्छे से कर सके

• बुजुर्ग और क्षयरोग, मधुमेह, डायलिसिस, कैंसर आदि जैसे गंभीर मरीजों का विशेष ध्यान देना

•आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने को बढ़ावा देना

•जो व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित थे लेकिन अब ठीक हो गए हैं उनकी देखभाल और लोगों के भ्रांतियों को दूर करने में मदद करना उनके प्रति सकारात्मक छवि बनाना

आरोग्य दिवस का आयोजन

रोग दिवस सत्र स्थल पर अधिकतम 4 से अधिक लाभार्थियों को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी और उन्हें कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाए रखने आरोग्य दिवस सत्र स्थल पर अधिकतम चार से अधिक लाभार्थियों को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी और उनका कम से काम दो मीटर की दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा। लाभार्थी और उनके सहयोगी को कम से कम 20 सेकंड तक हाथ धोने के बाद ही आरोग्य दिवस सत्र स्थल में प्रवेश करना चाहिए। लाभार्थी और उनके सहयोगी को चेहरे पर मास्क का उपयोग करना अनिवार्य होगा । एएनएम आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पूरे आरोग्यव सत्र के दौरान चेहरे पर मास्क लगाकर रहना होगा। आरोग्य दिवस पर आने वाले लाभार्थियों को कोविड-19 से बचने के बारे में जानकारी दी जाएगी। जैसे- शारीरिक दूरी ,नियमित रूप से हाथ धोना, चेहरे पर मास्क का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

एएनएम के लिए निर्देश

•प्रत्येक प्रसव पूर्व जांच से पहले नए सर्जिकल दस्ताने का उपयोग करें

•तीव्र परीक्षणों -रक्त और मूत्र परीक्षण के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतें
• प्रत्येक लाभार्थी के बाद बीपी मशीन,फिटोस्कोप , स्टेथोस्कोप, वजन मशीन तथा अन्य उपयोग किए गए सामग्रियों सहित अपने हाथों को भी कीटाणु रहित करें

•वैक्सीन कैरियर बॉक्स को कीटाणु रहित और जैव चिकित्सा अपशिष्ट ओ का निपटान अच्छी तरीके से किया जाना चाहिए

Chhapra: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) सारण जिला इकाई की ओर से राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने बताया कि संगठन के राज्यव्यापी आह्वान पर भयंकर बाढ़, कोरोना काल में छात्रों से इंटरमीडिएट नामांकन एवं परीक्षा फीस में अवैध वसूली पर रोक लगाने, JEE_NEET_NET सहित विश्वविद्यालयों की सभी परीक्षाएं स्थगित करने, 6 माह का स्कूल फीस, रूम रेन्ट, बिजली बिल माफ करने, सभी बड़े निजी अस्पतालों का अधिग्रहण कर राष्ट्रीयकृत करने, बड़े तबके को शिक्षा से बेदखल करने वाली नई शिक्षा नीति 2020 वापस लेने, रेलवे सहित रोजगारपरक साधनों के निजीकरण पर रोक लगाने आदि मांगों को लेकर एआईएसएफ संगठन के लोग रविवार को शहर के नगरपालिका चौक पर एक दिवसीय भूख हड़ताल करेंगे.

Nayagaon: जिले में खेल को बढ़ावा देने के लिए बुनियादी सुविधाओं का होना जरूरी है. खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना है तो हमें उन्हें उचित इन्फ्राट्रक्चर और सुविधाएं देनी होंगी. खेल दिवस के अवसर पर शनिवार को नया गांव स्थित गोगल सिंह हाई स्कूल के खेल मैदान में सोनपुर विधानसभा के भावी प्रत्याशी डॉ चंदन लाल मेहता खिलाड़ियों से मिले. डॉ चंदन लाल नेता द्वारा ही इस मैदान में रसूल क्रिकेट एकेडमी व खुशी स्पोर्ट्स की स्थापना की गई है. डॉ मेहता ने कहा कि यहां खेल रहे खिलाड़ियों के लिए टावर लाइट की बहुत जरूरत है. इसको लेकर उन्होंने मंत्रालय को पत्र भी लिखा है.

डॉ चंदन लाल मेहता ने बताया कि बहुत सारे खिलाड़ी यहां प्रैक्टिस करने आते हैं शाम के बाद भी बहुत सारे खिलाड़ी अंधेरा हो जाने के कारण घर लौट जाते हैं अगर टावर लाइट लग जाए तो यहां के खिलाड़ियों के लिए अभ्यास करना बहुत ही आसान हो जाएगा. उन्होंने इसके लिए खेल मंत्रालय में पत्र लिखकर जल्द से जल्द टावर लाइट लगाने की मांग की है. डॉ मेहता ने बताया कि नया गांव में रोहित कुमार यादव द्वारा इस मैदान की देख रखी जाती है. पहले के मुकाबले यह मैदान डॉ मेहता के पहलसे दुरुस्त हो गया है. इस मौके पर मैदान में अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों ने डॉ चंदन लाल मेहता को इस पहल के लिए धन्यवाद दिया.

Chhapra: छपरा विधानसभा के मगाईडीह गाँव में भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने करिंगा पंचायत की महिलाओं के साथ बैठक की. बैठक में श्री सेंगर ने प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिया. उपस्थित महिलाओं ने शिकायत किया कि कोरोना काल में सरकार द्वारा दिए जा रहे मुफ्त राशन की सुविधा सभी को नहीं मिल रही है क्योंकि बहुत सारे लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है. जीविका दीदी के माध्यम से ऐसे लोगों को चिन्हित कर नये राशन कार्ड बनवाने का कार्य शुरू किया गया था लेकिन अभी तक ऐसे लोगों को राशन कार्ड नहीं मिला है.

इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत बनने वाले मकानों की संवाद में चर्चा हुई जिसमें कई लोगों के आवेदन पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है. इसपर पुनः पदाधिकारियों से मिलकर इसपर कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया. आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री सम्मान निधि एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए श्री सेंगर ने कहा कि मोदी सरकार पूरी तरह गरीबों के प्रति समर्पित सरकार है और मोदी सरकार का नारा ही है- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास. इसी नारे पर जनता ने मोदी जी पर पुनः भरोसा जताया है और शानदार बहुमत से उनकी सरकार बनवाया है. आगामी विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए उन्होंने विश्वास जताया कि जनता मन बना चुकी है कि पुनः भाजपा गठबंधन की सरकार की ही विजय होगी.

Chhapra: शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सारण ज़िला मुख्यालय में सरकार की नई सेवा शर्त के विरोध में शिक्षकों द्वारा एकदिवसीय सामूहिक उपवास किया गया और सरकार के खिलाप रोष प्रकट किया गया. संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में और उग्र आन्दोलन किया जाएगा. जिसके तहत आगामी गुरुवार को सभी ज़िला मुख्यालयों एवं प्रखंड मुख्यालयों में मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री का पुतला दहन करके विरोध प्रकट किया जाएगा एवं और पाँच सितम्बर शिक्षक दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा.

उन्होने कहा कि सैकड़ो शिक्षकों के सहादत को बेकार नहीं जाने दी जाएगी. बिहार सरकार द्वारा निर्धारित शिक्षक सेवाशर्त नियमावली-2020 शिक्षकों के साथ धोखा ही नहीं बल्कि अन्याय भी है. जिला अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने कहा कि फर्जी सेवा शर्त2020 सरकार को वापस लेना होगा नही तो आने वाले चुनाव मे सभी सीटों पर सरकार समर्थित उम्मीदवार को हराने का काम किया जाएगा.
शिक्षक संघ बिहार के जिला सचिव ने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में काफी अंतर है सरकार शिक्षकों को झांसे में रखकर शिक्षकों को ठगने का काम किया है.

उपवास कार्यक्रम में शामिल होने वालो में प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, सचिव दिलीप गुप्ता, राकेश कुमार रंजन, उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, खुर्शीद आलम, राकेश कुमार, रघुवंश कुमार सिंह, बीरबहादुर माझी, मुनि मनोज अरूण ओझा, मालिक राम आदि शामिल थे.

कानपुर से एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है, ज‍िसमें एक लड़की अपने ‘वॉट्सऐप प्रेमी’ से शादी करने के लिए 300 किलोमीटर का सफर करके अकेले ही उसके घर जा पहुंची. लेकिन जब उसका ‘वॉट्सऐप प्रेमी’ नाबाल‍िग न‍िकला तो जैसे उसके सपने ही चकनाचूर हो गए. लेकिन मामले में नया मोड़ तब आया, जब लड़की ने अपने ‘वॉट्सऐप प्रेमी’ को छोडकर उसके बड़े भाई से ही शादी करने की ज‍िद पकड़ ली.

प्रेमिका के मुताब‍िक, उसकी दोस्ती कानपुर के परौली गांव न‍िवासी प्रेमी से वॉट्सऐेप पर हुई थी. प्रेमिका शाहजहांपुर से 300 किलोमीटर का सफर करके बुधवार को अपने प्रेमी से शादी करने उसके कानपुर के परौली गांव स्थित घर पहुंच गई. इस सफर के दौरान उसे कई किलोमीटर पैदल भी चलना पड़ा और रास्ते में लोगों की मदद से बस का टिकट भी खरीदा. लेकिन यहां जब उसे अमित के नाबालिग होने का पता चला तो उसका शादी का बुखार उतर गया. प्रेमिका की उम्र 24 साल है और प्रेमी उससे पांच साल छोटा है.

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया है. जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे में ये दूसरा एनकाउंटर शुरू है. सेना के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के जदूरा गांव में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है. इस ऑपरेशन में गंभीर रूप से घायल सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है.

इससे पहले शुक्रवार को भी कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 4 आतंकी मारे गए थे और एक आतंकी ने सरेंडर किया था. इस तरह से सुरक्षाबलों ने 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर में 7 आतंकियों को मार गिराया है.

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक पुलवामा के जदूरा इलाके में देर रात को सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में 3 आतंकी मारे गए और एक जवान शहीद हो गया है. सेना और दूसरी सुरक्षा एजेंसियां इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं.

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की आज जयंती हैं. भारत को ओलंपिक में 3 स्वर्ण पदक दिलवाने वाले मेजर ध्यानचंद हॉकी के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक थे.

मेजर ध्यानचंद का जन्म 29 अगस्त 1905 को इलाहाबाद में हुआ था. ध्यानचंद ने एम्सटर्डम में हुए ओलम्पिक खेलों में भारत की ओर से सबसे ज्यादा 14 गोल किए थे. उन्होंने भारत को 3 ओलम्पिक खेलों में गोल्ड दिलाया था.

ध्यानचंद को ‘हॉकी का जादूगर’ कहा जाता है. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 400 से ज्यादा गोल किए थे.

भारत और जर्मनी के बीच मैच के दौरान बारिश हुई थी तो मैदान गीला था और बिना स्पाइक वाले रबड़ के जूते लगातार फिसल रहे थे, ऐसे में ध्यानचंद ने हाफ टाइम के बाद जूते उतार कर नंगे पांव खेलना शुरू किया. नंगे पांव खेलते हुए ध्यानचंद ने कई बेहतरीन गोल दागे. इस मैच में भारत ने 8-1 से जर्मनी को हराया था

मेजर ध्यानचंद को वर्ष 1956 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है. ध्यानचंद के नाम पर ही ‘ध्यानचंद पुरस्कार’ दिया जाता है.