पटना: देश में एक छोर से दूसरे छोर तक ताजा सब्जी, फल, फूल और मछली पहुंचाने के लिए शुक्रवार से स्पेशल किसान ट्रेन का संचालन शुरू होने जा रहा है. किसान अब अपने उत्पाद सब्जी, फल व अन्य खाद्य सामग्री ट्रेन से दूसरी जगह भेज सकेंगे. फल और सब्जियों के मालवहन के लिए भारतीय रेल आज से अपनी पहली ‘किसान रेल’ सेवा शुरू करने जा रही है. रेलवे के अनुसार पहली रेलगाड़ी महाराष्ट्र के देवलाली से बिहार के दानापुर के बीच चलेगी.

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल फरवरी में पेश बजट में जल्दी खराब होने वाले फल एवं सब्जियों जैसे उत्पादों के मालवहन के लिए ‘किसान रेल’ चलाने की घोषणा की थी. इस सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) योजना के तहत शीत भंडारण के साथ किसान उपज के परिवहन की व्यवस्था होगी. गौरतलब है कि रेलवे ने देवलाली (नासिक रोड) से दानापुर के बीच पार्सल कार्गो एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. सप्ताह में एक दिन चलने वाली यह ट्रेन देवलाली (नासिक रोड) से शुक्रवार व दानापुर से रविवार नौ अगस्त से चलेगी.

सुशांत सिंह राजपूत केस में धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशाल (ईडी) के ऑफिस में पूछताछ के लिए रिया चक्रवर्ती पेश हुई हैं. इस मामले में पूछताछ के लिए अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया था. बता दें इस बारे में रिया चक्रवर्ती के वकील ने ईडी से गुहार की थी कि जब तक सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है, तब तक इस मामले में ईडी उनसे पूछताछ नहीं करें. मगर ईडी ने उनके अपील को खारिज कर दिया . 12 बजे ईडी ने रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके लिए अपना बयान दर्ज करने के लिए रिया चक्रवर्ती ईडी के सामने पेश हुई हैं.

वही इसी जांच के सिलसिले में ईडी ने आज रिया चक्रवर्ती को अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था. इसके बाद आज उसने और समय देने की अपील की है. इससे पहले के घटनाक्रम की बात करें तो सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच करने मुंबई गये पटना एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने कोरेंटिन से मुक्त कर दिया है. विनय तिवारी सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच के लिए पिछले महीने मुंबई गए थे, जहां उन्हें बीएमसी ने 14 दिनों के लिए कोरेंटिन कर दिया था.

Saran: छपरा सिवान मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की अहले सुबह तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई .घटना रसूलपुर के पास की है, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने 3 लोगों को अपने चपेट में ले लिया. जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. वही लोगों ने तीनों शवों को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया है.

मृतक की पहचान रसूलपुर के चरवा गांव निवासी चन्द्रमा मांझी के 36 वर्षिय पुत्र मुन्ना मांझी तथा मुकुन्द पुर गांव निवासी मोहन प्रसाद कुर्मी के 35 वर्षीय पुत्र छोटन प्रसाद एवं रसूलपुर चट्टी निवासी बदरी राय के पुत्र छोटू के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि छोटन सड़क किनारे अपना पिक अप लगाकर टायर बदल रहा था तभी ट्रक ने उसे अपने चपेट में ले लिया, इसी दौरान दो और लोग सड़क पार कर रहे थे वह भी ट्रक की चपेट में आ गए और तीनों की वहीं मौत हो गई. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर लोगों को समझाने बुझाने में जुटी है.

Chhapra: छपरा में सरयू नदी के किनारे, सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने भगवान राम और राम मंदिर की कलाकृति उकेरी है. अशोक ने बेहद खूबसरती से भगवान राम और राम मंदिर को रेत पर उकेरा है. यह सैंड आर्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सैंड आर्ट में भगवान राम के साथ वहां बनने वाले राम मंदिर के स्वरूप को दिखाया गया है. लोग इस खूब सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

सरयू नदी के किनारे बनाए गए सैंड आर्ट को लेकर अशोक कुमार ने बताया कि पूरे देश में हर्ष का माहौल है. अयोध्या भी सरयू के किनारे है और आज मैंने भी सरयू के किनारे ही इस सैंड आर्ट को बनाया है. गुरुवार को जब मन्दिर निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ तो पूरी दुनिया ने इसे देखा. यह अपने आप मे गौरवान्वित करने वाले क्षण था.

Chhapra: छात्र रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह द्वारा सारण के दर्जनों बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री बांटी गई. मकेर प्रखंड के नंदन केतुका, लक्ष्मी केतुका पंचायत के कई गांव में चूड़ा मीठा व त्रिपाल का वितरण किया गया.

इस अवसर पर राहुल सिंह ने कहा कि सरकारी तंत्र बाढ़ पीड़ितों को मदद करने में असफल साबित हो रही है. सैकड़ों लोग भूखे तड़प रहे हैं. अमनोर विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकारी स्तर पर व्यवस्था नाकाफी है.

इस अवसर पर जिला प्रभारी शुभम कुमार, पंचायत अध्यक्ष अरुण यादव, केडी मौर्य, रमन सिंह, अंकित ओझा, नंदन यादव, आलोक रंजन, अमरजीत, चंदन यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Chhapra: कोविड-19 संक्रमण के देखते हुए इस बार स्वतंत्रता दिवस का आयोजन मंत्रिमंडल सचिवालय विभा से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में किया जाएगा. झंडोत्तोलन का मुख्या कार्यक्रम स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित होगा.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस-2020 के आयोजन को लेकर उनके कार्यालय कक्ष में पदाधिकारियां की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि झंडोतोलन के लिए जिले के प्रभारी मंत्री सह-स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय से अनुरोध किया जाएगा. समारोह में मात्र अतिविशिष्ट एवं वरीय पदाधिकारियों को ही आमंत्रित किया जाएगा.

स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह स्थल पर आम जनता को कोरोना संक्रमण के प्रभाव के कारण आमंत्रित नहीं किया जाएगा. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से स्वतंत्रता सेनानियों एवं विशिष्ट नागरिकों को भी आमंत्रित नहीं किया जाएगा. समारोह में भाग लेने हेतु प्रमुख लोगों को आमंत्रण पत्र भेजा जाएगा. यह आमंत्रण पत्र ई-आमंत्रण पत्र के साथ में होगा जिसे संबंधित महानुभाव के मोवाईल पर वाट्सऐप के माध्यम से भेजा जाएगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह-2020 के मुख्य कार्यक्रम का लाईव प्रसारण राजेन्द्र स्टेडियम से सोशल मीडिया के माध्यम से कराया जायेगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि समारोह स्थल पर आगन्तुकों, वाहन, स्टेज, फोर्डियम आदि के लिए सेनिटाईजेशन की समुचित व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया जाऐगा.

शहरी क्षेत्र एवं मुख्य कार्यक्रम स्थल के साफ-सफाई की व्यवस्था नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम के द्वारा कराई जायेगी. जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य समारोह स्थल के अतिरिक्त सभी प्रमुख कार्यालयों में झंडोतोलन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. महादलित टोलों में पहले की तरह ही पदाधिकारीगण जा कर झंडातोलन करायेंगे. जिलाधिकारी के द्वारा झंडोतोलन के कार्यक्रम स्थल पर मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का आनुपालन करने का निर्देश है.

इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी, दिन में सद्भावना मैच तथा संध्या में संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जायेंगे.

बैठक में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्त्ता विभागीय जाँच भरत भूषण प्रसाद, नगर आयुक्त संजय कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा, डीसीएलआर सदर, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला परिवहण पदाधिकारी, प्रभारी सिविल र्सजन, पुलिस उपाधीक्षक हेडक्वार्टर, जिला कृषि पदाधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

file photo

नई दिल्ली: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में सीबीआई ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती समेत छह अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर में रिया के अलावा इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, शमूएल मिरांडा, श्रुति मोदी और अन्य का नाम है. मुंबई के उप नगर बांद्रा के अपने अपार्टमेंट में सुशांत राजपूत 14 जून को छत से फांसी से लटकते पाए गए थे. उसके बाद मुंबई पुलिस ने जांच शुरू की. हालांकि जांच से असंतुष्ट पटना निवासी अभिनेता के पिता ने पटना में एफआईआर दर्ज कराई.

पटना पुलिस ने आईपीसी की जिन धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी, वो कथित आपराधिक षड्यंत्र, ठगी और आत्महत्या के लिए उकसाने से जुड़ी हुई थी. पटना पुलिस की एफआईआर के बाद बिहार और महाराष्ट्र पुलिस में ठन गई. जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की.

नई दिल्ली: फल और सब्जियों के ढोने के लिए भारतीय रेल सात अगस्त को अपनी पहली ‘किसान रेल’ सेवा शुरू करने जा रही है. रेलवे ने गुरुवार को कहा कि ऐसी पहली रेलगाड़ी महाराष्ट्र के देवलाली से बिहार के दानापुर के बीच चलेगी. रेल मंत्री पीयूष गोयल और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एक वीडियो लिंक के माध्यम से किसान रेल को हरी झंडी दिखाएंगे.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल फरवरी में पेश बजट में जल्दी खराब होने वाले फल और सब्जियों जैसे उत्पादों के मालवहन के लिए ‘किसान रेल’ चलाने की घोषणा की थी. इस सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) योजना के तहत शीत भंडारण के साथ किसान उपज के परिवहन की व्यवस्था होगी.

रेल मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा है, ‘इस साल के बजट में जल्दी खराब होने वाले कृषि उत्पादों के लिये बेहतर आपूर्ति श्रृंखला स्थापित करने के वास्ते ‘किसान रेल’ चलाने की घोषणा को अमलीजामा पहनाते हुए रेल मंत्रालय इस प्रकार की पहली किसान रेल सात अगस्त को दिन में 11 बजे देवलाली से दानापुर के लिए चला रहा है. यह रेल साप्ताहिक आधार पर चलेगी.’

Chhapra: विश्व स्तनपान दिवस के अवसर पर कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए घर-घर जाकर इनरव्हील सारण ने महिलाओं को स्तनपान से संबंधित बहुत ही जानकारी दी.

इस दौरान क्लब के सदस्यों ने जागरूकता अभियान के तहत लोगों को बताया कि स्तनपान कराने से शिशु को पोषण मिलता है माँ का दूध शिशु को विकाश में गति प्रदान करता है जिसकी जरूरत उसके विकाश के लिए होती है. शिशु को 6 महीने तक केवल स्तनपान कराएं स्तन दूध शिशु की इंफेक्शन से लड़ने में मदद करता है.

मां के दूध में कई प्रकार के रसायन और ऐसी शक्ति होती है जो शिशु के मस्तिष्क विकास में बहुत जरूरी होती है. इस दौरान इनरव्हील सारण के अध्यक्ष रूपा गुप्ता, कोषाध्यक्ष तनु जयसवाल और अंकिता जयसवाल उपस्थित थी. इसकी जानकारी क्लब एडिटर अंजू फैशन ने दी.

Chhapra: छपरा में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की है. नगर थाना अध्यक्ष विमल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस में छपरा शहर के रौजा में छापेमारी की.  जहां शराब से भरा कंटेनर पुलिस ने जब्त किया. इस मामले में एक व्यक्ति जो इस शराब का रिसीवर था उसे गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी के अनुसार कंटेनर में 620 कार्टून शराब लदा हुआ था, इसकी कीमत करीब 30 लाख बताई जा रही है. नगर थाना अध्यक्ष विमल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ माफियाओं द्वारा भारी मात्रा में शराब तस्करी की जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करके शराब को बरामद किया. पुलिस अन्य धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Chhapra: कोविड-19 कोरोना वायरस को लेकर बिहार में 31 जुलाई के बाद 16 अगस्त तक बिहार सरकार ने ब्लॉक बंद की घोषणा की है. हालांकि जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन में कुछ रियायतें दी गई है. जिसमें दुकान खोलने की अनुमति भी मिली है वो भी सशर्त. आपातकालीन सेवाओं के बाद अब सभी प्रकार की दुकानें खोलने की अनुमति सशर्त दी दी गई है.

छपरा शहर में सशर्त दुकान खोलने की अनुमति के बाद भी बाजारों में रौनक नहीं लौटी है. छोटे हो बड़े दुकानदार अभी भी बाजार को पटरी पर लौटने का इंतजार कर रहे हैं. लॉकडाउन के बीच ही कई त्यौहार गुजरे लेकिन लॉक डाउन की वजह से दुकानें नहीं खुली जिसका काफी गहरा असर दुकानदारों पर पड़ा है. दुकानदारों का कहना है कि दुकानें तो खुल रही है लेकिन ग्राहक नहीं है.

अब देखने वाली बात यह होगी कि कोरोना वायरस से लड़कर देश कब बाहर निकलेगा या फिर इसकी वैक्सीन तैयार कर ली जाएगी. हालांकि लोगों को उम्मीद है कि फिर से कोरोना की जंग को जीतकर बाजार व माहौल पहले जैसा खुशनुमा होगा.

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के द्वारा द्वारिकाधीश मंदिर एवं राम जानकी मंदिर नैनी में उत्सव मनाया गया. अर्द्धेन्दु शेखर ने कहा कि 500 वर्षो का त्याग, तपस्या एवं बलिदान के पश्चात अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण हेतु भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के द्वारा भूमि पूजन संपन्न होने के उपलक्ष्य में द्वारिकाधीश मंदिर एवं राम जानकी मंदिर नैनी पर 2100 दीप प्रज्वलित कर एवं 101 किलो लड्डु का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया.

उन्होने कहा कि ग्रामीणों एवं भाजपा कार्यकर्ता द्वारा जय श्री राम का जयघोष कर अपनी प्रसन्नता का इजहार किया गया. इस दीपोत्सव कार्यक्रम में मुख्य रूप से वंशीधर तिवारी (पुर्व अध्यक्ष भाजपा), कौशल किशोर सिंह (भाजपा नेता), उमाकांत पाण्डेय (संयोजक पुर्व सैनिक प्रकोष्ठ), अर्द्धेन्दु शेखर (जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा), अखिलेश्वर कुमार सिंह (सह संयोजक पुर्व सैनिक प्रकोष्ठ), कुन्दन कुमार सिंह (अध्यक्ष नमो सेना),दुर्गा सिंह,भुटी सिंह, रंजित सिंह, अखिलेश्वर सिंह,जितन सिंह,मुन्ना सिंह,मन्टु सिंह एवं समस्त ग्रामीण और भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए.