Saran: सारण में आई बाढ़ लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. हर रोज जिले में कहीं ना कहीं किसी के डूबने के सूचना आ रही है. सारण के मशरख में भी शनिवार को बाढ़ के पानी मे डूबने से एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मशरक थाना क्षेत्र के छपिया गांव के 50 वर्षीय वीरेंद्र राम शौच के लिए जाने के दौरान बाढ़ के पानी में डूब गए. जिससे उनकी मौत हो गई.

घटना को लेकर आसपास के लोगों ने बताया कि 50 वर्षीय वीरेंद्र राम शौच के लिए जा रहे थे तभी उनका पैर फिसल गया और वह पानी में डूब गए. घण्टो खोजबीन के बाद उनके शव को निकाला गया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

एक अन्य घटना में दरियापुर में भी 19 वर्षीय युवक की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई. यह घटना दरियापुर के डेरनी थाना क्षेत्र की मोहसिन गांव की है.

Sonpur: जदयू के युवा नेता सह सोनपुर विधानसभा के भावी प्रत्याशी डाo चंदनलाल मेहता ने विधानसभा क्षेत्र के अंबेडकर नगर में 400 घरों में बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया. इस मौके पर उन्होंने क्षेत्र के लोगों के बीच पहुंच बाढ़ पीड़ितों के लिए व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों से सभी समस्याओं को सुलझाने के बात कही.
डॉ चन्दनलाल ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोनावायरस और बाढ़ जैसे आपदाओं के समय भी बखूभी संभाल कर रखा है. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ पीड़ितों का दर्द समझा है और इनके लिए तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है.
डॉक्टर मेहता ने बताया कि जिले में अब तक 50 हज़ार से अधिक बाढ़ पीड़ितों के परिवारों के खाते में से ₹6000 की रकम के हिसाब से अब तक 30 करोड़ से ज्यादा रुपए भेजे जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि बिहार हमेशा बाढ़ की विभीषिका झेलता रहा है लेकिन हर बार नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार को आपदाओं से बचाया है. डॉ चंदन लाल मेहता द्वारा क्षेत्र में किए गए कार्यों की लोग खूब चर्चा भी कर रहे हैं. इस मौके पर उनके साथ ब्रजभूषण, आनंद किशोर, भगवान दास शंकर मालाकार, चन्देश्वर भारती, मोहम्मद सैफ आदि मौजूद थे.

समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन दिनांक 21  से पुनर्बहाल कर दिया गया है। अब पूर्व में अधिसूचित निम्न ट्रेनें अब अपने नियमित मार्ग से होकर चलेगी।

दिनांक 22.08.2020 को दरभंगा से खुलने वाली 02565 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल, गाड़ी संख्या 01062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल, 09166 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल एवं जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 04673 जयनगर- अमृतसर स्पेशल भी अपने निर्धारित मार्ग से होकर चलेगी.

इससे पहले रेलवे ने समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाढ़ के पानी के कारण रोक दिया था, हालांकि पानी कम होने के बाद रेल सेवाओं को पुनः बहाल कर दिया गया है.

Chhapra: शिक्षा जीवन का आधार है, मनुष्य जीवन में अर्जित शिक्षा समाज के लिए विकास एवं बदलाव में अहम भूमिका निभाती है. समाज के साथ-साथ स्वयं के उत्थान में भी यह महत्वपूर्ण योगदान देती है. जिससे क्षेत्र, समुदाय एवं राज्य का नाम गौरवान्वित होता है.

देखिये खास मुलाकात 

5 सितंबर 2020 को शिक्षक दिवस पर सारण की धरती एक बार पुनः गौरवान्वित होगी, जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा सारण जिले के गरखा प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय चैनपुरा भैसमारा के प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पाठक को “राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020” से नवाजा जाएगा. राष्ट्रीय पटल पर प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की धरती सारण का नाम एक बार पुनः रौशन होगा.

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020 के लिए बिहार के सारण से चयनित शिक्षक अखिलेश्वर पाठक ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत करते हुए अपने शिक्षण के अनुभवों को साझा किया. गड़खा प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय चैनपुर भैंसमारा के प्रधान शिक्षक अखिलेश्वर पाठक का कहना है कि समयनिष्ठ एवं कर्तव्यनिष्ठता को अगर जीवन का आधार मान लिया जाए तो किसी भी ऊंचाई को प्राप्त किया जा सकता है.

अपने शिक्षण अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 में अपने पहले पदस्थापन विद्यालय सोनपुर के मध्य विद्यालय गंगाजल के तत्कालीन प्रधान शिक्षक की मृत्युपरांत विद्यालय संचालन की जिम्मेवारी मिली.

प्रधान शिक्षक एवं विद्यालय संचालन की जिम्मेवारी तथा तत्कालीन विद्यालय की दयनीय स्थिति देखकर उनमें कुछ करने की ललक पैदा हुई. विद्यालय की तस्वीर कैसे बदले इसके लिए प्रयास शुरू हुआ, स्थानीय ग्रामीणों से विद्यालय व्यवस्था में बदलाव की बातचीत हुई, ग्रामीणों ने सकारात्मक पहल की, व्यवस्था में बदलाव शुरू देख अपने लक्ष्य के नजदीक पहुंचा, विद्यालय की तस्वीर बदल गई.

इसी दौरान 2003 में ही “हाउ टू टीच” प्रोग्राम के लिए मास्टर ट्रेनर चयनित किया गया, कारवां आगे बढ़ा 2005 के बाद 2007 में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के लिए जिला स्तर पर मास्टर ट्रेनर बनाया गया, बालिका शिक्षा के लिए जेंडर कोऑर्डिनेटर बनाया गया, विद्यालय प्रधान शिक्षक के पद पर रहते हुए सभी दायित्वों का निर्वहन ससमय एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ करता रहा.

बालिका शिक्षा पर विशेष फोकस
श्री पाठक ने बताया कि बालिका शिक्षा पर उनका विशेष फोकस रहा है. दलित, पिछड़े बच्चियों को सफल बनाना, उन्हें आगे बढ़ाने के लक्ष्य के साथ उन्होंने उत्प्रेरण केंद्र, उत्थान केंद्र जैसे सरकारी कार्यक्रमों को लगन से किया. जिसके कारण संपूर्ण बिहार में सारण के उत्प्रेरण केंद्र को मॉडल उत्प्रेरण केंद्र चयनित किया गया.

चंदे की राशि से कराया शौचालय निर्माण, 1 वर्ष में बदली विद्यालय की तस्वीर

अखिलेश्वर पाठक ने बताया कि विशेष स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत उन्हें उत्क्रमित उच्च विद्यालय पिरोना का दायित्व सौंपा गया. वर्ष 2012 से संचालित उत्क्रमित उच्च विद्यालय पीरौना में सिर्फ नामांकन और फॉर्म भरने की प्रक्रिया ही सक्रिय थी. छात्र छात्राओं के लिए ना शौचालय था और ना ही अन्य सुविधा. छात्राओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उन्होंने संकल्प लिया कि बिना विद्यालय में शौचालय का निर्माण कराए विद्यालय नहीं आऊंगा. विद्यालय में शौचालय का निर्माण कैसे हो इसके लिए उन्होंने मंथन किया. पूरे गांव में संपर्क कर लोगों के समक्ष समस्याओं को रखा शौचालय शौचालय निर्माण के लिए गांव में घूमकर लोगों से चंदा एकत्रित कर 98 हजार 176 रुपये की राशि जमा की.

लोगों से मिलकर करीब 1 एकड़ की भूमि विद्यालय के नाम से करवाई जिसके बाद विद्यालय में शौचालय चहारदीवारी का निर्माण चंदे के रुपए, सरकारी राशि तथा खुद के वेतन से कराया. जिसका फल था कि उन्नयन केंद्र के संचालन के लिए जिले के चयनित 5 विद्यालयों में उत्क्रमित उच्च विद्यालय पीरौना भी शामिल था. इस कार्य के लिए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा अखिलेश्वर पाठक को सम्मानित भी किया गया.

वर्ष 2019 में मध्य विद्यालय चैनपुर भैसमारा के बने प्रधानाध्यापक
श्री पाठक ने बताया कि वर्ष 2019 के माह जुलाई में उनकी पोस्टिंग बतौर प्रधान अध्यापक के रूप में मध्य विद्यालय चैनपुर भैसमारा में हुई. विद्यालय के साथ-साथ कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के संचालन का भी दायित्व श्री पाठक को प्राप्त हुआ. विद्यालय की स्थिति को देखकर पुनः बदलाव के लिए श्री पाठक ने लक्ष्य निर्धारित करते हुए प्रयास शुरू किया. छात्र छात्राओं की सुरक्षा को लेकर विद्यालय के चारों ओर बांस की चचरी से चाहरदीवारी का निर्माण कराया. ग्रामीणों से विद्यालय की तस्वीर बदलने के लिए बातचीत की, विद्यालय के विकास को देखते हुए ग्रामीणों ने भी सहायता की.

प्रशासन और ग्रामीणों के सहयोग से बदल गया विद्यालय दृश्य
श्री पाठक का कहना है कि विद्यालय की तस्वीर बदलने में ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिला, प्रयास करने से ही कार्य संपादित होता है इस ऊर्जा के साथ विकास कार्यों में 98% ग्रामीणों ने उनका सहयोग दिया. विद्यालय में मूल चूल परिवर्तन किया गया. कोरोना काल में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा Quraintine सेंटर के निरीक्षण के क्रम में विद्यालय में बनी चचरी की चाहरदीवारी देख और विद्यालय के भूमि को देखते हुए मनरेगा के तहत बाउंड्री वॉल निर्माण का निर्देश दिया गया. वर्तमान समय में अंतिम चरण में है.

बिहार का एकलौता विद्यालय जहां बच्चों के लिए बना है एमडीएम भोजनालय
श्री पाठक ने बताया कि उनकी जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय चैनपुर भैसमारा बिहार का इकलौता विद्यालय है जहां पढ़ने वाले बच्चों के लिए भोजनालय की व्यवस्था है, पीने के लिए आर ओ फिल्टर लगा है, साथ ही साथ भोजनालय में 40 नल पॉइंट लगाए गए हैं जिससे कि पेयजल आपूर्ति होती है. बच्चे इस भोजनालय में आराम से बैठकर मध्यान्ह भोजन योजना का लाभ लेते हैं.

सीसीटीवी की निगरानी में है संपूर्ण विद्यालय

मध्य विद्यालय चैनपुर भैसमारा की निगरानी सीसीटीवी के द्वारा की जाती है. सीसीटीवी से ही छात्र-छात्राओं पर लगातार निगरानी और उनकी सुरक्षा का जायजा लिया जाता है.

डिजिटल इंडिया के तहत प्रोजेक्टर से होती है पढ़ाई
श्री पाठक ने बताया कि विद्यालय में बेहतर शिक्षण के लिए वह स्वयं सभी शिक्षकों के साथ लगे रहते हैं. उनके प्रयास से स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी के सौजन्य से एक आधुनिक प्रोजेक्टर मिला है. जिससे वर्गों का संचालन डिजिटल रूप में किया जाता है. विद्यालय के बच्चे इस प्रोजेक्टर के माध्यम से वर्ग 1 से 12 तक की पढ़ाई कर सकते हैं. बच्चों में ज्ञान के विकास को लेकर इस प्रोजेक्टर के माध्यम से फिल्म दिखाई जाती है. ज्ञानवर्धक फिल्मों से वह काफी कुछ सीखते हैं.

छात्रों की बनती है बायोमेट्रिक हाजिरी, कंप्यूटर की होती है पढ़ाई
विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति के लिए बायोमेट्रिक मशीन लगाई गई है. जिससे छात्र समय के पाबंद बने. साथ ही साथ सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें कंप्यूटर शिक्षा भी दी जाती है.

प्रधान शिक्षक को बेहतर कार्यों के लिए किया जाता रहा है सम्मानित
सामाजिक सहयोग से छात्र-छात्राओं में शिक्षा के विकास तथा विद्यालय में परिवर्तन की अभूतपूर्व कार्यों के लिए राज्य से जिला स्तर तक अखिलेश्वर पाठक को कई बार सम्मानित किया जा चुका है. जिलाधिकारी समेत कई आला अधिकारी द्वारा श्री पाठक के साथ-साथ विद्यालय के छात्र छात्राओं को भी 15 अगस्त, 26 जनवरी, मानव श्रृंखला सहित अन्य प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों में सम्मानित किया जा रहा है.

आगामी 5 सितंबर 2020 को शिक्षक दिवस पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020 के चयन के लिए छपरा टुडे अखिलेश्वर पाठक को अग्रिम शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है.

Patna: बिहार राज्य में संचालित वेब न्यूज़ पोर्टलों और यूट्यूब चैनलों के विरुद्ध कार्रवाई के बिहार पुलिस मुख्यालय के डीआईजी (मानवाधिकार) द्वारा सभी एसएसपी/ एसपी को प्रेषित आदेश को डब्ल्यूजेएआई के एक संघर्ष के बाद आदेश वापस ले लिया गया है. वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया WJAI ने उक्त आदेश पर रोक लगाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन शुरु किया, जिसके तहत् 8 अगस्त को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द कौशल और राष्ट्रीय महासचिव अमित रंजन द्वारा संयुक्त.रुप से सीएम बिहार, डिप्टी सीएम, मंत्री सूचना एवं जनसंपर्क, डीजीपी बिहार गुप्तेश्वर पांडेय, सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को पत्र दे कर आदेश वापसी के अनुरोध के साथ वेब पोर्टलों के निबंधन की वस्तुस्थिति की पूर्ण जानकारी दी थी. जिसके बाद स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बिहार पुलिस के मुखिया डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने खुद WJAI के शीर्ष नेतृत्व को उक्त आदेश को वापस लिए जाने की जानकारी देते हुए वेब पत्रकारों के सिर पर वात्सल्य पूर्ण हाथ धर बिहार में वेब पत्रकारिता के इतिहास में एक नज़ीर पेश की थी.

डीजीपी बिहार द्वारा आज शाम संरक्षक प्रवीण बागी को बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी लॉ एंड आर्डर द्वारा 12 अगस्त जारी आदेश की प्रति उपलब्ध कराई जिसमें बिहार के सभी एस एसपी और एसपी को पत्र जारी कर 05 अगस्त को डीआईजी मानवाधिकार द्वारा जारी आदेश को डब्ल्यूजेएआई की आपत्ति के मद्देनज़र वापस लिए जाने का निर्देश दिया गया है. इस मौके पर संरक्षक प्रवीण बागी ने कहा कि पोर्टल और यूट्यूब चैनल के लिए भारत सरकार ने अभी तक कोई गाईडलाईन या उन्हें रजिस्टर करने का कानून नहीं बनाया है। उसे RNI या PIB के रजिस्ट्रेशन की जरुरत नहीं, उसेे आप रोक नहीं सकते.

राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द कौशल ने कहा कि वेब पत्रकारिता संविधान के अनुच्छेद 19 के अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अंतर्गत है जिस पर किसी का अंकुश नहीं होना चाहिए. राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश अश्क़ ने कहा कि आरएनआई/ पीआईबी सहित किसी भी सरकारी संस्था में वेब पोर्टलों के निबंधन की अभी कोई व्यवस्था नहीं है. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माधो सिंह ने कहा कि वेब पोर्टलों के लिए किसी निबंधन की जरुरत नहीं होती. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमिताभ ओझा ने कहा कि फर्जी ख़बर और अफवाह फैलाने वालों पर बेशक़ कार्रवाई करें, पर सबको एक ही तराजू में नहीं तोलें. राष्ट्रीय महासचिव अमित रंजन ने कहा कि देश भर में वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा संचालित वेब पोर्टलों के माध्यम से पत्रकारिता करने वाले वेब पत्रकारों पर बार बार फर्जी पत्रकारिता का आरोप मढ़ अपमानित करने वाले सावधान हो जाएँ. WJAI की चेतावनी है छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं.

राष्ट्रीय सचिव निखिल केडी वर्मा ने कहा कि सीएम बिहार, डिप्टी सीएम बिहार, मंत्री सूचना एवं जनसंपर्क, डीजीपी बिहार गुप्तेश्वर पांडेय, सचिव सूचना एवं जनसंपर्क, निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क सभी को डब्ल्यूजेएआई आभार व्यक्त करता है. राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डॉ. लीना ने कहा कि सरकार वेब पोर्टलों के निबंधन का प्रावधान तो लाए, निबंधन न कराएँ तो हम दोषी.

क्या है पूरा मामला
एक पत्रकार संगठन के तथाकथित प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री बिहार को एक ज्ञापन दे कर राज्य में बगैर RNI/ PIB रजिस्ट्रेशन के चल रहे न्यूज़ पोर्टलों पर अवैध, फर्जी, अवैध वसूली, पत्रकारिता का धौंस देना जैसे आरोप लगाते हुए कठोर कानूनी कार्रवाई का आदेश जारी करने की माँग की, मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा यंत्रवत उक्त ज्ञापन पुलिस विभाग को इंडोर्स कर दिया गया. बिहार पुलिस मुख्यालय के डीआईजी (मानवाधिकार) द्वारा 5 अगस्त को सभी एसएसपी/ एसपी को आदेश जारी किया गया कि उक्त ज्ञापन के आलोक में जाँच कर कार्रवाई करें और कार्रवाई से पुलिस मुख्यालय को अवगत कराएं। उक्त शिकायती पत्र में वर्णित बगैर ‘RNI/ PIB के निबंधन’ के बाबत बगैर किसी जाँच पड़ताल के पत्र परिचालित होता हुआ आदेश में परिणत हो गया जबकि शिकायतकर्ता पत्रकार संगठन के कथित प्रदेश अध्यक्ष ने अपने फेसबुक वाल पर अपना ज्ञापन और आदेश अपलोड करते हुए विजयश्री का बखान कर अपनी समझ में ‘फर्जी पत्रकारों’ को चेताया लेकिन उसी पोस्ट पर एक कमेंट का जवाब देते हुए लिख डाला, ‘ न्यूज़ पोर्टलों के निबंधन की अभी कोई व्यवस्था नहीं है……’ उनका पोस्ट तैरता हुआ डब्ल्यूजेएआई के संज्ञान में आया और संगठन ने बिहार सहित देश भर में वेब पोर्टलों के माध्यम से पत्रकारिता कर रहे वरिष्ठ पत्रकारों को ‘फर्जी’ कहे जाने के विरुद्ध उनकी प्रतिष्ठा के लिए और बिहार सरकार को अपने धोखा और फरेब के जाल में डाल कर मनमाफिक आदेश हासिल करने के विरोध में कानून और संविधान के दायरे में आंदोलन शुरु किया।.

तमाम जिलों के एसपी वास्तविकता जानते थे लिहाजा कोई कार्रवाई शुरु नहीं हुई, कुछ जिलों में उक्त आदेश पर कुछ सुगबुगाहट शुरु हुई पर बगैर विचलित हुए संगठन के शीर्ष नेतृत्व से ले कर एक एक कार्यकर्ता अनुशासित ढ़ंग से आंदोलन को गति देता रहा और महज चार दिन से भी कम समय में आदेश वापस ले लिया गया.  डब्ल्यूजेएआई ने माँग की है कि बिहार पुलिस उक्त पत्रकार संगठन के तथाकथित प्रदेश अध्यक्ष के जाल फरेब और उनके निहितार्थ की गहराई से जाँच पड़ताल कर विधि सम्मत कार्रवाई करे.

आंदोलन को गति और दिशा देने में संगठन के विधि परामर्शी प्रख्यात् अधिवक्ता रोहन प्रियम सहाय, संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण बागी, अरुण अशेष, सुजीत कुमार झा, राकेश प्रवीर, श्रीकांत प्रत्युष, रजनीकांत पाठक, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश अश्क़, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रजनीश कांत, माधो सिंह, अमिताभ ओझा, हर्षवर्धन द्विवेदी, आशीष शर्मा ऋषि, राष्ट्रीय सचिव निखिल केडी वर्मा, मुरली मनोहर श्रीवास्तव, सुरभित दत्त, टी. स्वामिनाथन, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मधूप मणि पिक्कू, डॉ. लीना, डॉ. राजेश अस्थाना, मनोकामना सिंह, जीतेन्द्र कुमार सिंह, पंकज कुमार, मंजेश कुमार, संयोजक बिहार कौशलेन्द्र प्रियदर्शी, संयोजक टेक्निकल कमिटी लव सिंह, मृत्युंजय शर्मा, अध्यक्ष पटना चैप्टर बालकृष्ण, सचिव मनन कुमार मिश्र, अध्यक्ष छपरा चैप्टर संजय कुमार पांडेय, सचिव कबीर अहमद आदि ने अपनी अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन किया.

Patna: जानी मानी लोक गायिका शारदा सिन्हा कोरोना संक्रमण के चपेट में आ गयी है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट के माध्यम से जारी वीडियो सन्देश में दी.

उन्होंने बताया कि वे कोरोना संक्रमण के चपेट में आ गयी है और चिकित्सकीय सलाह के लिए जा रही है. ऐसे में उन्होंने अपने तमाम शुभचिंतकों से दुआओं की अपील की है.

उन्होंने वीडियो के माध्यम से कहा कि सभी को इस बीमारी के संक्रमण से बच कर रहने की जरुरत है. वे जल्द ही स्वस्थ होकर सभी के बीच पुनः लौटेंगी.

Chhapra: शुक्रवार को हरतालिका तीज पर्व बेहद हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर सुहागनों ने अपनी पति की लम्बी आयु की कामना के लिए निर्जला उपवास रखा. कोविड काल होने कारण इस बार महिलाओं ने घरों में ही पूजा अर्चना की और अपने पति के लम्बी उम्र के लिए कामना की. यूं तो आम दिनों में तीज के मौके पर मन्दिरों में पूजा पाठ व कथा सुनने का कार्यक्रम होता था. लेकिन इससे बार कोरोना महामारी के चलते सभी महिलाओं ने घरों में ही पूजा पाठ किया व कथा सुना.

इस मौके पर सोशल मीडिया पर महिलाओं ने तीज की काफी सारी तस्वीरें साझा की. पूजा अर्चना करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. सारण जदयू महिला जिला अध्यक्ष माधवी सिंह ने भी तीज के मौके पर पूजा पाठ का तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की.

सुहागिनों ने माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा कर अपने पति के लिए लम्बी आयु की कामना की. इस मौके पर विवाहिताओं ने घरों में भी विधि विधान से पूजा पाठ करके तीज़ का व्रत किया.

Manjhi: जिले के मांझी थाना क्षेत्र के नहर पुल के पास अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को चाकू मार दिया. इस घटना में अलियासपुर गांव निवासी आशीष कुमार मिश्रा घायल हो गए.जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम आशीष अपने बाइक से घर वापस लौट रहे थे. इस दौरान रास्ते मे नहर पूल के पास अपराधियों ने उन्हें चाकू मारकर घायल कर दिया और फरार हो गए.घटना के बाद लोगों ने घायल को मांझी PHC पहुंचाया, जहां से बेहतर इलाज के लिए  घायल युवक को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

Chhapra:: सारण में राजद के युवा चेहरा चंदन गुप्ता को सारण व्यवसायिक प्रकोष्ठ का प्रधान महासचिव बनाया गया है. राजद के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू ने प्रदेश अध्यक्ष से परामर्श के बाद चंदन गुप्ता को राष्ट्रीय जनता दल व्यवसायिक प्रकोष्ठ, सारण के प्रधान महासचिव पद पर मनोनीत किया है. चंदन गुप्ता ने बताया कि 15 दिनों के अंदर जिला कमेटी, प्रखंड कमेटी एवं पंचायत कमेटी का गठन कर सूची राज्य कार्यालय को उपलब्ध करा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राजद ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है वह में पार्टी के प्रति समर्पित होकर पूरा करूंगा और पार्टी को क्षेत्र में मजबूत करना मेरा कार्य प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि मैं पार्टी संगठन को सुदृढ़ एवं धारदार बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाऊंगा तथा दल के संघात्मक एवं रचनात्मक कार्यक्रमों में पूर्ण रूप से योगदान दूंगा.

Chhapra : सारण की सुहानी का चयन खेलो इंडिया एकेडमी में हुआ है.  साइक्लिस्ट सुहानी अब पांच साल तक खेलो इंडिया एकडेमी में नि:शुल्क प्रशिक्षण लेगी. वो धोबवल टोला निवासी हरेन्द्र सिंह और संगीता देवी की पुत्री हैं. उनके चयन से पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई है. सुहानी के चयन पर गांव और विद्यालय परिवार के अलावा सारण जिला साइकलिंग संघ के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया है.


सारण साइकिलिंग संघ के जिला सचिव प्रभातेश पांडेय ने कहा कि सुहानी कुमारी के चयन से ग्रामीण इलाकों में इसके प्रति आकर्षण बढेगा और प्रतिभाशाली छात्र- छात्रा इसके लिए आगे आयेंगे और खिलाड़ियों को साइकिलिंग खेल से जोड़ने के अभियान में तेजी आयेगी. उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया एकडेमी से दस हजार रुपये की मासिक छात्रवृत्ति मिलेगी और खेल का बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा, जिससे वह राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेगी.

बधाई देने वालो में सारण साइकिलिंग के मुख्य संरक्षक एमएलसी सच्चिदानंद राय, अध्यक्ष विवेकानंद तिवारी, सचिव प्रभातेश पांडेय,कोषाध्यक्ष मणिन्द्र पांडेय, वंशीधर तिवारी, रीता पाल, अमरेन्द्र सिंह,आलोक रंजन, सारण साइकिलिंग संघ सदर प्रखंड सचिव अमन राज, संजीव चौधरी,अम्बुज झा,आशीष रंजन, रमेश शर्मा, आदि शामिल हैं.

Chhapra: करीब 5 महीने से सभी कोचिंग संस्थान बन्द होने के कारण ज़िले का कई कोचिंग संचालक भूखमरी के कगार ओर पहुंच गए हैं. यदि सरकार ने कोचिंग संचालकों को लिए कोई उचित कदम नहीम उठाया तो अब आंदोलन किया जाएगा. यह बातेंसारण कोचिंग एसोसिएशन के महासचिव प्रभात सिंह ने कही. उन्होंने बताया बताया कि लगातार पिछले 5 माह से सभी कोचिंग बंद होने से कोचिंग संचालक की भूखमरी की स्थिति पैदा हो गई है. ना तो किसी प्रकार का कोई सरकारी मदद और ना ही किसी से भी मदद मिलने के कारण अब कोचिंग संचालक काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं.

आलम यह है कि कुछ शिक्षक धीरे धीरे शिक्षा छोड़ दूसरे क्षेत्र के तरफ रुख कर रहे हैं या अपने गांव के तरफ पलायन कर रहे है. कोचिंग संचालक के पास बच्चों को कोचिंग पढ़ाने के सिवा और कोई भी रास्ता नहीं होता है और सरकार इस पर किसी भी प्रकार का कोई विचार-विमर्श नहीं कर रही है, उन्होंने बताया कि आखिर कब तक कोचिंग संचालकों की यह दशा रहेगी. महासचिव ने कहा कि यदि सरकार की तरफ से कोई ठोस कदम ना उठाए गए तो हम सभी लोग आंदोलन करेंगे. जिसका खामियाजा बिहार सरकार और भुगतना पड़ेगा.

Chhapra: ऑल इंडिया रोटी बैंक एवं सेवा समर्पण वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा संयुक्त रूप से अमनौर प्रखंड के मदारपुर पंचायत के वार्ड नंबर 13 में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. रोटी बैंक के सेवादारों के द्वारा बाढ़ राहत किट को बाढ़ पीड़ितों के बीच वितरण किया गया.

समाज सेवी संस्था ऑल इंडिया रोटी बैंक के द्वारा वृहद स्तर पर ग्रामीणों के बीच प्रत्येक परिवार के लिए सूखा भोजन का राहत किट जिसमें 4 किलो चूरा, 2 किलो फरुही, एक बड़ा पैकेट बिस्किट, एक बड़ा पैकेट मिक्चर, बच्चों के पीने के लिए दूध पाउडर और एक साबुन उपलब्ध कराया गया. इस कीट को पाकर ग्रामीणों में कुछ समय के लिए ही सही उनके चेहरे पर एक सुकून का भाव देखने को मिला.

ऑल इंडिया रोटी बैंक के संस्थापक अध्यक्ष रविशंकर उपाध्याय ने बताया गया कि यह जो राहत किट है वह जोमैटो फीडिंग इंडिया और संकल्प एक प्रयास के द्वारा उपलब्ध करवाई गई है.जो बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए है. अभी फिलहाल साढ़े चार सौ राहत किट ऑल इंडिया रोटी बैंक को उपलब्ध कराया गया है. आगे और भी किट उपलब्ध कराया जाएगा.

इस कार्यक्रम में रामजन्म माँझी, राकेश रंजन, संजीव चौधरी, अशोक कुमार, बिपिन बिहारी, राजेश गुड्डू, रंजीत कुमार, शिवकुमार, कन्हैया कुमार, मनोज कुमार, किशन कुमार, पिंटू गुप्ता, किशु कुमार, मणिदीप आदि उपस्थित थे.