सारण की साइक्लिस्ट सुहानी का खेलो इंडिया एकेडमी में चयन

सारण की साइक्लिस्ट सुहानी का खेलो इंडिया एकेडमी में चयन

Chhapra : सारण की सुहानी का चयन खेलो इंडिया एकेडमी में हुआ है.  साइक्लिस्ट सुहानी अब पांच साल तक खेलो इंडिया एकडेमी में नि:शुल्क प्रशिक्षण लेगी. वो धोबवल टोला निवासी हरेन्द्र सिंह और संगीता देवी की पुत्री हैं. उनके चयन से पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई है. सुहानी के चयन पर गांव और विद्यालय परिवार के अलावा सारण जिला साइकलिंग संघ के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया है.


सारण साइकिलिंग संघ के जिला सचिव प्रभातेश पांडेय ने कहा कि सुहानी कुमारी के चयन से ग्रामीण इलाकों में इसके प्रति आकर्षण बढेगा और प्रतिभाशाली छात्र- छात्रा इसके लिए आगे आयेंगे और खिलाड़ियों को साइकिलिंग खेल से जोड़ने के अभियान में तेजी आयेगी. उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया एकडेमी से दस हजार रुपये की मासिक छात्रवृत्ति मिलेगी और खेल का बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा, जिससे वह राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेगी.

बधाई देने वालो में सारण साइकिलिंग के मुख्य संरक्षक एमएलसी सच्चिदानंद राय, अध्यक्ष विवेकानंद तिवारी, सचिव प्रभातेश पांडेय,कोषाध्यक्ष मणिन्द्र पांडेय, वंशीधर तिवारी, रीता पाल, अमरेन्द्र सिंह,आलोक रंजन, सारण साइकिलिंग संघ सदर प्रखंड सचिव अमन राज, संजीव चौधरी,अम्बुज झा,आशीष रंजन, रमेश शर्मा, आदि शामिल हैं.

0Shares
Prev 1 of 215 Next
Prev 1 of 215 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें