पटना: बिहार के 35 जिलों में सख्त सुरक्षा के बीच आज निकाय चुनाव का पहला चरण संपन्‍न हुआ. पहले चरण में 60 फीसदी मतदान हुए. कई जगहों से हल्‍की झड़प सहित हिंसा की भी खबरें आयीं. प्रथम चरण में पटना जिला के नगर निकायों एवं बरसोई नगर पंचायत को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में स्थित सौ नगर निकायों में वोट शाम पांच बजे तक डाले गये.

प्रथम चरण में 13 हजार 27 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इवीएम में बंद हो गया.

मढौरा: नगर निगम चुनाव में अमुनन शांति के बाद भी एक अभ्यर्थी के पिता की मौत की खबर से आम जनो के लिये दुःखद खबर फैलते ही सभी स्थानीय अस्पताल का रुख कर लिया. देखते ही देखते अस्पताल परिसर मे भारी भीड़ जुट गई. मौत की खबर पर अनुमंडल पदाधिकरी एवं एएसपी ने स्थानीय रेफरल अस्पताल पहुंच मामले की जानकारी ली. भीड़ को पुलिस प्रशासन ने काफी मशक्कत के बाद अस्पताल परिसर से हटाया.

घटना के सम्बन्ध मे मृतक असोईया निवासी विक्रमा राय के पुत्र भाजपा नेता व पूर्व मुख्य पार्षद सुनीता देवी के पति नागेंद्र राय ने बताया कि वार्ड 01 के बूथ पर मेरे भाई धर्मेंद्र राय प्रत्याशी है उनके पिताजी देखने के लिये गये थे तो पूर्व चेयरमैन लक्ष्मी प्रसाद राय सहित आधे दर्जन उनके अपने लोग टूट पड़े और मारपीट करने लगे. वही मेरे पिताजी गिर बेहोश हो गये. जब अस्पताल लाया गया तो डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रभारी बीरेस कुमार के अनुसार मृतक के शरीर पर ऊपरी तौर पर कहीं जख्म नही दिखाई दिया. हृदयगति रुकने से मृत्यु होने की संभावना प्रकट किया. मृतक के परिजनों एवं समर्थको की मांग थी कि वार्ड 01 की वोटिंग रोक दी जाय. लोगो ने आपने मांग के समर्थन मे कुछ देर रोड जाम भी किया. अधिकारियों ने समझा बुझाकर लोगो को रोड से हटाया.

पुलिस निरीक्षक जय प्रकाश पंडित ने इस मामले मे बताया कि मृतक विक्रमा राय के पुत्र धर्मेंद्र राय ने पूर्व चेयरमैन व प्रत्याशी लक्ष्मी प्रसाद राय सहित आधे दर्जन लोगो को आरोपित किया है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु छपरा भेज दिया है.

छपरा: नगरपालिका चुनाव छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ. जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने नगर पंचायत रिविलगंज में 9 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया.

जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत सोनपुर में 52 प्रतिशत, नगर पंचायत दिघवारा में 51 प्रतिशत, नगर पंचायत मढ़ौरा में 63 प्रतिशत तथा नगर पंचायत रिविलगंज में 64 प्रतिशत मतदान हुआ. उन्होंने कहा कि स्वंतत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ.

जिलाधिकारी के साथ नगर पंचायत रिविलगंज में मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता अरूण कुमार एवं सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चेतनारायण राय सहित सम्बंधित दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

रिविलगंज: नगर पंचायत के वार्ड नम्बर पाँच के बूथ संख्या एक में दो प्रत्याशियों के मतदान अभिकर्ताओं की लड़ाई में दोनों पक्ष के समर्थक आपस मे भिड़ गए और मतदाता कक्ष लड़ाई के मैदान में तब्दील हो गया. जिसको जो मिला उसने उसी को जमकर धुना. शेषनारायण सिंह, राजेश कुमार सिंह पीठासीन पदाधिकारी को उग्र लोगो ने पीटा.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक प्रत्याशी के मतदान अभिकर्ता ने मतदान केंद्र के पीठासीन पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह पर ईवीएम पर एक विशेष प्रत्याशी के पक्ष में बटन दबाने को कहा जा रहा है. इसके बाद दोनों प्रत्याशियों के मतदान अभिकर्ता आपस मे भिड़ गये.

विवाद की खबर जैसे ही मतदान केंद्र के बाहर गई दोनों प्रत्याशियों के समर्थक मतदान केंद्र पर जमा हो गए और उसके बाद मतदान कक्ष रणभूमि में तब्दील हो गया. मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों ने बीच बचाव के बहुत कोशिशों के बाद स्थिति पर नियंत्रण किया.

विवाद और मारपीट की सूचना मिलने के बाद एडीएम अरुण कुमार और सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष मतदान केंद्र पर पहुँचे और घटना की जानकारी लेने के बाद एक पक्ष के शेषनारायण सिंह, राजेश कुमार सिंह और दूसरे पक्ष के मनोज सिंह को थाना लाया गया.

समाचार लिखने तक एक पक्ष ने घटना की लिखित शिकायत की है. वही एक अन्य मामले में वार्ड नम्बर 11 के प्रत्याशी गूंजन अवस्थी को थाना में हंगामा करने के आरोप में लाया गया.  डीएम एवं एसपी ने भी पूरे नगर पंचायत क्षेत्र का निरीक्षण किया. उधर रिविलगंज नगर पंचायत के

वार्ड नंबर 5 की महिला प्रत्याशी रीता सिंह के पति मनोज कुमार सिंह की गिरफ्तारी से उनके समर्थकों में चिंता व्याप्त हो गयी है. हालांकि मनोज सिंह अपने ही दोनो घायल भाईयों शेषनारायण सिंह एवं राजेश कुमार सिंह द्वारा दिये गये लिखित शिकायत के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश के आलोक में गिरफ्तार हो गये. इसके पूर्व दोनों घायलों को थानाध्यक्ष संतोष कुमार स्थानीय पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद थाना लाया.

छपरा: अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए चलाई जा रहे ODL प्रशिक्षण के चौथे सेमेस्टर की कक्षा समाप्त हो गयी. रविवार को चतुर्थ और आख़िरी सेमेस्टर की कक्षाओं के समापन सभी अध्ययन केंद्रों पर हो गया. प्रशिक्षण कक्षा के आखिरी दिन SCERT के निदेशक डॉ मोइन द्वारा दर्जनों केंद्रों का निरीक्षण किया गया.

इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण को लेकर आवश्यक निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. दो वर्षीय ODL प्रशिक्षण के द्वितीय समूह का चौथे सेमेस्टर के कक्षा समापन को लेकर पूर्व में पत्र जारी किया गया था.

24 कक्षाओं के संचालन के बाद अब अप्रशिक्षित शिक्षक परीक्षा उतीर्ण करने के साथ ही प्रशिक्षित बन जायेंगे.

छपरा: आसमान से बरस रहे अंगारों के कारण जहां धूप असहनीय हो गई है वहीं तपती सड़कों पर चलना मुहाल हो गया है. गर्मी के कारण लोग कम ही घरों से निकल रहे हैं जिस कारण सड़कों पर पूरे दिन सन्नाटा छाया रह रहा है. लगातार बढ़ रही गर्मी से आम जनजीवन बेहाल हो गया है. दोपहर में तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच गया.

गर्मी का आलम यह है कि शाम को सूर्यास्त के बाद भी देर तक गर्म हवा चल रही है. इस कारण उमस का भी लोगों को सामना करना पड़ रहा है. गर्मी में पंखे, कूलर भी बेकार साबित हो रहे हैं. डॉक्टर की सलाह माने तो घर से खाली पेट न निकलें और यदि देर तक घर से बाहर रहना पड़े तो नियमित अंतराल पर पानी अवश्य पीते रहें.

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 26वीं पुण्यतिथि है. उन्हें आज पूरा देश याद कर रहा है. सुब​ह सात बजे नई दिल्ली स्थित वीरभूमि पहुंचकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी.

इसके अलावा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह भी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे. आज पूरे देशभर में उनकी याद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गये.

रोहतास: नासरीगंज के सवारी गांव में दुल्हा को मिर्गी का दौरा पड़ने से दुल्हन ने ससुराल जाने से इनकार कर दिया. उक्त गांव के बसावन अंसारी के यहां बीती रात उनकी लड़की की बरात सासाराम के तकिया से आयी थी. तकिया के आशिक अंसारी अपने बेटे सरफराज को दुल्हा बनाकर बरातियों का गर्मजोशी से स्वागत व सेवा सत्कार किया. विधि-विधान से निकाह भी हुआ.

सगे सबंधियों व ढेर सारी महिलाओं से घिरे दुल्हा को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ गया और वह सबके सामने हाथ पैर माने लगा व अंतत: वह मूर्छित हो गया. फिर क्या था मिर्गी वाले दूल्हा के साथ ससुराल जाने से दुल्हन ने साफ इनकार कर दिया. आखिरकार नियमानुसार तलाक करवाया गया.

छपरा: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा सारण द्वारा बीएलपी पब्लिक स्कूल, छोटा ब्रह्मपुर के प्रांगन में मुफ्त जाँच शिविर लगाया गया. जिसमे आँख, दन्त आदि कई रोगों की जाँच कर मुफ्त में दवा भी दिया गया. जाँच शिविर में लोगों को क्लब के डॉ एस एस पांडेय, डॉ रंजन कुमार, डॉ ओ पी गुप्ता द्वारा देखा जा रहा है.

इस अवसर पर मुख्य रूप से लायन वासुदेव, लायन अमर, लियो चेयर पर्सन विककी आनंद, लायन नागेंद्र एवं लियो के सदस्य उपस्थित है. दवा वितरण लायन पी के सिंह द्वारा किया गया. उक्त जानकारी क्लब के जन संपर्क अधिकारी लायन गणेश पाठक ने दी.

छपरा: नगर पंचायत रिविलगंज, मढ़ौरा, दिघवारा एवं सोनपुर में कुल 76 वार्डों  में मतदान शुरू हो गया है. सुबह से ही मतदाता कतारबद्ध होकर अपना वोट डाल रहे है. वोट डालने के लिए हर वर्गों में उत्साह देखा जा रहा है. कुछ बूथों पर महिलाओं की लम्बी लम्बी कतार देखि जा रही है.

बताते चलें कि प्रत्येक नगरपालिका क्षेत्र में एक बूथ को मॉडल बूथ बनाया गया है. इन बूथों पर विशेष सुविधाएँ भी है. मतदान सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक मतदाता कर सकेंगे. इस चुनाव में 98616 मतदाता प्रत्याशियों की किश्मत का फैसला करेंगे. जिसमे पुरुष मतदाताओं की संख्या 53562 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 43054 है.

 छपरा: उत्तर पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस द्वारा शनिवार को स्टेशन परिसर में आम सभा का आयोजन किया गया. जिसमे उत्तर पूर्व रेलवे मेंस कोंग्रेस के छपरा शाखा का भी गठन किया गया. इसकी अध्यक्षता सुभाष दुबे ने की तो वही इस कार्यक्रम का संचालन जोनल अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय ने किया.

सभा में मुख्य रूप से आनंद मोहन सिंह, मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, दुर्गेश पाण्डेय , मंडल मंत्री गोपी नाथ उपाध्याय आदि शामिल हुए.

नवगठित कमिटी सदस्य

शाखा अध्यक्ष: बी बी सिन्हा

कार्यकारी अध्यक्ष: के एल गुप्ता

उपाध्यक्ष: हरेन्द्र कुमार यादव

शाखा मंत्री: संजय तिवारी

संयुक्त मंत्री: ब्रजेश कुमार सिंह

संगठन मंत्री: सत्येन्द्र कुमार चौधरी

कोषाध्यक्ष: प्रशांत कुमार देव

छपरा: सदर प्रखंड के डोरीगंज स्थित कोटवापट्टी रामपुर में विद्युत पोल को लेकर उत्पन्न विवाद आपसी समझौते से सुलझ गया. सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि इलेक्ट्रिक सुपरिटेंडेंट के.एन. झा, डोरीगंज थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय के साथ गांव का दौरा कर लोगों से बात चीत की गई.

उन्होंने बताया कि आरा के तरफ से आ रहे 11 हजार वोल्ट के हाइटेंसन तार जाने को लेकर संबलपुर और सरतपुर के लोग आमने सामने थे.

विद्युत कार्य मे बाधा को लेकर दोनों पक्षों से बात की गई जिसपर संबलपुर की तरफ सेअशोक पांडे, रघुवर पांडे, सहित अन्य लोग शामिल हुए. वही सरतपुर के सतीश पांडे, भेली राय, राहुल पांडे सहित अन्य लोगो के बीच वार्ता हुई. संबलपुर के लोगों ने आरा छपरा पुल के बगल में अपनी जमीन पर विद्युत पोल लगाने पर अनापत्ति जाहिर की.