छपरा: आठ माह से लंबित वेतन के भुगतान को लेकर आख़िरकार कर्मियों ने मोर्चा खोल दिया और धरने पर बैठ गए. कर्मचारियों ने महाविद्यालय प्राचार्य के कक्ष के सामने ही धरने पर बैठ गए.

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि जय प्रकाश महिला महाविद्यालय के संविदा कर्मचारियों को आठ महीने से वेतन नही मिला है.

वेतन नही मिलने से नाराज कर्मी महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष के बाहर धरना पर बैठ गये.

उनका कहना है कि प्रचार्य को आवेदन देकर अपनी मांग को रखा गया था लेकिन उनके द्वारा कोई पहल नही की गई. उनका कहना है कि इस बाबत कुलपति को भी जानकारी दी जायेगी. उन्होंने बताया कि जबतक वेतन नही मिलेगा तबतक यह धरना जारी रहेगा.

छपरा: लोक जनशक्ति पार्टी सारण के व्यवसायी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष के रूप में आदित्य अग्रवाल ने कार्यभार ग्रहण किया.
उक्त मौके पर उन्होंने व्यवसाइयों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेवारी दी है उसे वे बखूबी निर्वहन करेंगे. साथ ही साथ संगठन और व्यापारियों को मज़बूत करने का काम करेंगे. वही उपाध्यक्ष विक्की गुप्ता और सचिव के रूप में अली अहमद को पदभार सौंपा गया.

इस अवसर पर अतुल कुमार सिंह, धीरज सिंह, प्रशांत सिंह, अमरनाथ गुप्ता, सुमित उपाध्यय सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

मढ़ौरा: मढ़ौरा के रास्ते पटना और सिवान के बीच चलने वाली बस चालको के साथ अनुमंडल पदाधिकारी ने बैठक की. गुरुवार को थाना परिसर में आहूत इस बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार राय ने सभी बस संचालको से आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखकर ही परिचालन का आग्रह किया.

इस दौरान उन्होंने बस संचालको से कहा कि किसी भी यात्रियों से नम्रता पूर्वक बातचीत की जाए साथ ही उनसे उचित भाड़ा लेने के साथ साथ बस स्टॉप पर ही उतारा जाए.

उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि आये दिन बस संचालको की शिकायत मिल रही है इस बाबत उन्हें अपने व्यवहार में बदलाव लाने की जरूरत है. अन्यथा बस का परमिट रद्द करने की कवायद शुरू की जाएगी.

बनियापुर: थाना क्षेत्र के भुसाव गांव से पुलिस ने बड़ी मात्रा में बीयर बरामद किया है. गुरूवार को भाड़ी मात्रा में वियर के बरामदगी के बाद एक बार फिर बनियापुर में शराब गिरोह की सक्रियता सामने आई है.

बियर बरामदगी को लेकर पुलिस ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भुसाव के खंडहरनुमा घर से वियर के 171 कार्टून रखे गए है. जिसके आधार पर छापेमारी के बाद वहां रखे 2052 लीटर अंग्रेजी वियर को बरामद किया गया.

मौके से पुलिस ने एक बाइक भी बरामद की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रक से भारी मात्रा में शराब की खेप आने वाली है.

मुम्बई: बुधवार की देर रात टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना हो गयी. लेकिन बुधवार की रात टीम के दो बड़े खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए उड़ान नही भर पाए. ये दो खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और मध्यम क्रम के बल्लेबाज केदार जाधव थे.

केदार जाधव का वीजा समय से नही मिल पाने के कारण उन्हें रुकना पड़ा. अब केदार जाधव शुक्रवार को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे. वहीं रोहित शर्मा ने बीसीसीआई को कुछ दिनों की छुट्टी के लिए दरखास्त दिया था कि उन्हें एक शादी में शामिल होना है जिस कारण से वह अपने साथी खिलाड़ियों के साथ रवाना नही हुए. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि ये दोनों खिलाड़ी 28 को होने वाले अभ्यास मैच के लिए उपस्थित रहेंगे.

पटना: पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) के जूनियर डॉक्टर मेडिकल छात्रों पर पीजी मैट की काउंसेलिंग के दौरान हुए लाठीचार्ज के विरोध में बुधवार को  हड़ताल पर चले गये. इस कारण बुधवार को 12 मरीजों की मौत हो गयी. वहीं, इमरजेंसी वार्ड में एक भी ऑपरेशन नहीं हो सका और ओपीडी से करीब 500 मरीजों को बिना इलाज लौट जाना पड़ा. वार्डों में भरती  100 मरीज दूसरे अस्पताल चले गये.

हालांकि, इमरजेंसी में रोज की तरह 400 नये मरीजों का इलाज हुआ. जूनियर डॉक्टरों ने गुरुवार को भी हड़ताल पर रहने का एलान किया है. वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर बाहर से 50 डॉक्टरों को पीएमसीएच बुलाने का निर्देश दिया गया था, जिनमें 22 डॉक्टरों ने अपनी सेवा भी दी.

लेकिन, मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण वैकल्पिक व्यवस्था का खास असर नहीं दिखा. मरीजों का कहना था कि अस्पताल प्रशासन उचित व्यवस्था नहीं कर सका. इसके कारण मरीज व उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

छपरा: भारतीय जननाट्य संघ (इप्टा) के द्वारा गुरूवार 25 मई को जनसंस्कृति दिवस के अवसर पर स्थानीय जनक यादव पुस्तकालय में शाम के 6 बजे से समय संवाद का अयोजन किया जायेगा.

आयोजन की जानकारी देते हुए सचिव अमित रंजन ने बताया कि इस आयोजन में सूबे के प्रसिद्ध कवि शायरों द्वारा समय के साथ संवाद स्थापित किया जाएगा साथ ही लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जकगरूक भी किया जाएगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुक्त सारण प्रमंडल नर्मदेश्वर लाल, भा0प्र0से0 और विशिष्ठ अतिथि डीएम सारण हरिहर प्रसाद, भा0प्र0से0 होंगे तो वहीं अध्यक्षता इप्टा अध्यक्ष सह विधान पार्षद प्रो0 वीरेन्द्र नारायण यादव करेंगे.

उन्होंने बताया कि समय संवाद में पटना से युवा शायर समीर परिमल, रामनाथ शोधार्थी सिवान से कवयित्री डॉ0 नीलम श्रीवास्तव, गोपालगंज से डॉ0 जौहर सफियाबादी, छपरा के दक्ष निरंजन शंभू, रिपुंजय निशांत, खुर्शीद साहिल, शकील अनवर, अमरेन्द्र सिंह, सुहैल अहमद हाशमी आदि कविउपस्थित होंगे.

नई दिल्ली: विश्व कप हो या फिर कोई टूर्नामेंट जब भारत और पाकिस्तान की टीम मैदान में उतरती है तो दोनों देशों के अलावे दुनिया की निगाहें भी इन पर होती है. आईपीएल के समाप्त होते ही खेल प्रेमियों की निगाहें चार जून हो चैंपियंस ट्राफी में होने वाले महामुकाबले पर है. दोनों टीम मैच जीत कर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज़ करने के ईरादे से उतारेगी.

टूर्नामेंट का पहला मैच 2013 संस्करण के उपविजेता इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच दि ओवल में खेला जायेगा. वहीं इंग्लैंड को एक रोमांचक मुकाबले में हराकर 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 4 जून को एजबेस्टन में अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

डोरीगंज: सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विधालय उदयपुरा का औचक निरिक्षण जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर सिंह द्वारा किया गया.
औचक निरिक्षण के क्रम मे उन्होंने विधालय मे चल रहे एमडीएम योजना एवं शिक्षक उपस्थिति का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने विधालय प्रधानाचार्य मीना रानी से विधालय मे शौचालय, पिने का पानी एवं वर्ग कक्ष आदि के विषय मे जानकारी हासिल की. विधालय से संबन्धित किसी भी प्रकार के समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया.

इस अवसर पर सहायक शिक्षिका सरोज कुमारी, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित थे.

छपरा: ओवर टेकिंग को लेकर कुछ लोगों ने एक ट्रैक्टर चालक की पिटाई कर दी और ट्रैक्टर की चाभी भी लेकर फरार हो गये. इतना ही नहीं स्टार्ट ट्रैक्टर इस दौरान अनियंत्रित होकर मकान और बिजली के पोल के बीच जा फंसा.

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार शहर के दौलतगंज मुहल्ले से एक ट्रैक्टर गुजर रहा था. ट्रैक्टर के पीछे चल रहे बाइक सवार लड़को को जब टैक्टर चालक ने तुरंत साइड नहीं दिया तो वे आग बबूला हो गए और चालक को रोक कर उसके साथ मारपीट करने लगे. इसी दौरान ट्रैक्टर अचानक चल पड़ा और एक घर और बिजली के पोल के बीच जा फंसा. शोर होने पर आसपास के लोग जुटने लगे तब बाइक सवार लड़के ट्रैक्टर का चाभी लेकर फरार हो गए.

बाद में आसपास के लोगों की सहायता से ट्रैक्टर को किसी तरह निकाला गया.

डोरीगंज: दियारे क्षेत्र के बलवन टोला गाँव मे बुधवार की सुबह उत्पाद विभाग व स्थानीय पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से की गई. छापेमारी के दौरान बलवन टोला गाँव स्थित एक गुमटी से 30 लीटर देशी तथा 7 बोतल रॉयल स्टेग अंग्रेजी शराब बरामद किए गए.

पुलिस के मुताबिक यह कारवाई बिहार मद्द निषेध विभाग पटना से प्राप्त सूचना के आलोक मे उत्पाद विभाग छपरा के अधिकारियो के नेतृत्व मे की गई थी. जिसके दौरान गुमटी छोड़ कारोबारी भागने मे सफल रहा. जिसके बारे मे ग्रामीणो से पूछताछ की गई. किन्तु किसी ने कुछ भी नही बताया जिसके बारे मे पता लगाया जा रहा है.

छापेमारी दल मे छपरा उत्पाद विभाग के निरीक्षक धीरेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव अवर निरीक्षक श्याम टुडु एवं दर्गेश कुमार समेत डोरीगंज थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय तथा अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे.

छपरा: जिले के तमाम नियोजित शिक्षकों के समस्याओं और मांगो को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव ने एक लिखित आवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर सिंह को सौंपा.

इस आवेदन में नियोजित शिक्षकों के तीन माह से बकाया वेतन को जल्द से जल्द भुगतान करने की मांग की गयी. संघ ने इसके ज़रिए बताया कि इस समस्या पर न ही सरकार और न ही विभाग गंभीरतापूर्वक विचार कर रहा है.

जिला संघ ने यह निर्णय भी लिया है कि यदि रमजान के पहले पूर्व के बकाया का भुगतान नही होता है तो शिक्षक संघ आन्दोलन करेगा. इसके अलावे संघ ने और भी कई मांग रही है. जिसमे सातवें वेतनमान के अनुसार वेतन संधारण के साथ सर्विस बुक अद्यतन करने. पूर्व में बहाल नियोजित शिक्षकों को स्नात्तक अहर्ता रखने वाले शिक्षकों को स्नात्तक ग्रेड में समायोजन. इसके साथ साथ भीषण गर्मी को देखते हुए छात्र हित में समय में बदलाव या छुट्टी घोषित करने की भी मांगें शामिल थी.

लिखित ज्ञापन देने वालों में ज़िलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष दिलीप गुप्ता, संयोजक ज़हीर अहमद, सचिव राकेश रंजन सिंह आदि उपस्थित थे.