छपरा: CBSE ने रविवार को 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित किये. परिणाम घोषित होते ही सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल (CPS) के बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई.

CPS में पढ़ने वाले मनीष रंजन ने 93 प्रतिशत प्राप्त कर स्कूल का मान और सम्मान बढ़ाया. वहीं स्वेता ने 90 प्रतिशत प्राप्त किया. मनीष और स्वेता के अभिभावकों ने बच्चों की सफलता का श्रेय विद्यालय के साथ साथ शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन को दिया.

शुभम राज गुप्ता, शिखर राज ने 86 प्रतिशत, अनु कुमारी ने 84 प्रतिशत हासिल किया. सोनू कुमार गुप्ता, प्रशांत परासर और अनुज चंद्र पांडेय ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. प्रवीण कुमार सिंह और कल्याणी नन्ही ने 82 प्रतिशत. वहीं रोहित कुमार ने 81, कुमार भास्कर 74 और विजया राज ने 69 प्रतिशत प्राप्त किया है. 

इसे भी पढ़े: CBSE 12th Result: 99.6 प्रतिशत मार्क्‍स हासिल कर टॉपर बनी रक्षा गोपाल

इसे भी पढ़े: CBSE 12वीं का रिजल्ट घोषित, यहां Click कर देखे रिजल्ट 

विद्यालय के मैनेजर विकास कुमार सिंह ने सभी को शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

नई दिल्ली: CBSE ने 12वीं कक्षा के रिजल्‍ट रविवार को जारी कर दिए. 12वीं की परीक्षा में इस बार रक्षा गोपाल ने टॉप किया हैं. रक्षा ने 99.6 प्रतिशत मार्क्‍स हासिल किए हैं. रक्षा एमिटी इंटरनेशनल नोएडा की स्‍टूडेंट हैं.

वही दूसरे नंबर पर भूमि सावंत हैं. भूमि डीएवी सेक्‍टर 8 से हैं और उन्‍होंने 99.4 प्रतिशत हासिल किए हैं. तीसरे नंबर पर टाई है. इस पोजिशिन पर आदित्‍य जैन और मन्‍नत लूथरा हैं. एक ही स्‍कूल के दो छात्र हैं. दोनों भवन विद्या मंदिर से हैं. दोनों ने ही 99.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.

CBSE 12वीं का रिजल्ट घोषित, यहां क्लिक कर देखे रिजल्ट

इस बार 10,98,891 छात्रों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा दी थी. जिसमें से 4,60,026 लड़कियां हैं और 6,38, 865 लड़के हैं.

पटना: सीबीएसइ की 12वीं कक्षा का रिजल्ट मॉडरेशन नीति के साथ रविवार को घोषित हो गया है. छात्र अपना रिजल्ट बेवसाइट www.cbse.nic.in  और www.cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं. इसके लिए बेवसाइट पर राैल नंबर, स्कूल कोड व जन्मतिथि देनी होगी.

90% से अधिक अंक वाले छपरा टुडे को भेजें अपना रिजल्ट
जिन्हें 90% से अधिक अंक आये, वे अपना रिजल्ट छपरा टुडे को मेल कर सकते हैं. फोटो, स्कूल का नाम भी भेजें. इसे आप इ-मेल आइडी chhapratoday@gmail.com पर भेज सकते हैं.

नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘सचिन-अ बिलियन ड्रीम्स’ ने पहले ही दिन कमाई की है.  फिल्म ने रिलीज के बाद पहले की दिन 8.40 करोड़ की कमाई की है. जिसे इम्प्रेसिव माना जा रहा है. पिछले कुछ फिल्म्स की कमाई के लिहाज से ये एक रिकॉर्ड है.

फिल्म इसी शुक्रवार को रिलीज हुई थी. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म का कलेक्शन बताया है.

तरण ने ट्वीट कर जानकारी दी है डॉक्‍यू-ड्रामा होते हुए भी ‘सचिन ए बिलियन ड्रीम्‍स’ ने शानदार ओपनिंग की है. शुक्रवार को इस फिल्‍म ने 8.40 करोड़ की कमाई की है. फिल्म को पांच भाषाओं हिंदी, मराठी, तमिल, तेलगी और अंग्रेजी में रिलीज किया है.

छपरा: जिले में संभावित बाढ़ की तैयारी संबंधी बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी-सह-अध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकार हरिहर प्रसाद ने कहा कि बाढ़ सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन बहुत ही आवश्यक है. साथ ही साथ भीषण गर्मी की स्थिति में मौसम विभाग द्वारा चेतावनी के आलोक में संबंधित विभागो द्वारा अपेक्षित कार्रवाई की समीक्षा भी की गयी.

जिलाधिकारी ने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को बाढ़ पूर्व संवेदनशील तटबंधो की मरम्मत तथा स्लूइस गेटो के निरीक्षण का निर्देश दिया. उन्होंने कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल को बाढ़ एवं गर्मी की स्थिति से प्रभावित आबादी के लिए तत्काल पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. खराब पड़े सभी चापाकलों की मरम्मत, अस्थायी चापाकल लगाने के लिए सामग्री की उपलब्धता अविलम्ब सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

उन्होंने मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो के लिए आवश्यक मानव दवा, वैक्सिन आदि की उपलब्धता ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए जिला पशुपालन पदाधिकारी को पशु चारा की निविदा आमंत्रित करने तथा पशुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे सभी वर्षा मापक यंत्रो का निरीक्षण करें.

जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी अपने लाईन डिपार्टमेन्ट के साथ समन्वय स्थापित कर समीक्षा करने एवं सरकारी नावों की मरम्मति, निजी नाव मालिको के साथ एकरारनामा तथा चिन्ह्ति शरण स्थलियो पर भवन, पेयजल, शौचालय, रौशनी आदि का व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि 1 से 7 जून 2017 के बीच निर्धारित बाढ़ सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमो एवं पूर्वाभ्यास करने का निर्देश दिया.

बैठक में जिला परिषद् अध्यक्ष मीणा अरुण, सहायक पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण प्रसाद, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन शिव कुमार पंडित, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद्, जिला पशुपालन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, नहर प्रमंडल, भवन प्रमंडल सारण एवं संबंधित विभागो के प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे.

छपरा: राजकीय मध्य विद्यालय भगवान बाजार एवं राजकीय मध्य विद्यालय रामलीला मठिया का शनिवार को जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में शिक्षको की उपस्थिति कम पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा खेद व्यक्त किया गया. साथ ही साथ अनुपस्थित पाये जाने वाले सभी संबंधित शिक्षको पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया. उन्होंने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन को निर्देश दिया कि वे मध्याह्न भोजन की नियमित जांच करें.

वही नई बाजार वार्ड नं0 18 के गांधी मस्जिद आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 146 का भी निरीक्षण भी जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान केन्द्र में 14 बच्चे उपस्थित पाये गये. आंगनबाड़ी केन्द्र सहायिका द्वारा बताया गया कि सुबह हुए बारिस के कारण बच्चो की उपस्थित कम है. निरीक्षण पंजी के अवलोकन मे पाया गया कि आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका द्वारा केन्द्र की जांच निरंतर की जा रही है. जिलाधिकारी ने केन्द्र मंे उपस्थित होने वाले सभी बच्चों को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बच्चो के टीकाकरण में प्रगति लायी जाय, ताकि बच्चे स्वस्थ्य रहें.

डोरीगंज: एक नाई के द्वारा हजामत का पैसा माँगे जाने को लेकर ग्राहक मारपीट पर उतर आया. वाद विवाद व कहासुनी के बीच तल्खी इतनी बढ गई कि गुस्से मे आकर ग्राहक ने नाई को चाकू मार दिय. जिसे स्थानीय लोगो की मदद एवं परिजनो के द्वारा छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया. जहाँ उसकी नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सको ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.

जख्मी नाई चिरांद गाँव निवासी शबीर ठाकूर के 18 वर्षीय पुत्र मिथुन ठाकूर बताया जाता है. घटना बीती रात शुक्रवार की देर संध्या डोरीगंज चौक की बताई जाती है. मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित परिजनो के द्वारा इस संबंध मे प्राथमिकी दर्ज नही कराई जा सकी थी

छपरा: शनिवार की रात से मस्जिदों में तरावीह शुरू हो जाएगी और रविवार से पहला रोजा रखा जायेगा. इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से नौवां महीना सबसे पाक होता है, जो कि रमजान का महीना है. इस्लाम धर्म में अच्छे इंसान को बखूबी परिभाषित किया गया है. इसके लिए मुसलमान होना ही काफी नहीं, बल्कि बुनियादी पांच कर्तव्यों को अमल में लाना आवश्यक है.

पहला इमान, दूसरा नमाज, तीसरा रोजा, चौथा हज और पांचवां जकात. इस्लाम में बताए गए इन पांच कर्तव्य इस्लाम को मानने वाले इंसान से प्रेम, सहानुभूति, सहायता तथा हमदर्दी की प्रेरणा स्वतः पैदा कर देते हैं.

रमजान में रोजे को अरबी में सोम कहते हैं. जिसका मतलब है रुकना. जकात इसी महीने में अदा की जाती है.

गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक सत्य प्रकाश त्रिवेदी ने विभिन्न निर्माण परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की. बैठक को सम्बोधित करते हुए महाप्रबन्धक ने कहा कि रेल के आधारभूत ढ़ाचे को मजबूत बनाने के लिये विभिन्न निर्माण परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाना अत्यन्त महत्वपूर्ण है. समय से परियोजनाओं के पूर्ण हो जाने से यात्रियों को इसका समुचित लाभ मिलता है तथा खर्च पर भी नियंत्रण रखा जाना संभव होता है.

उन्होंने कहा कि परियोजनाओं को विभिन्न चरणों में निर्धारित योजना के अनुसार पूरा करने में हर स्तर पर सजगता एवं सक्रियता आवश्यक है. दोहरीकरण, आमान परिवर्तन एवं नई लाइन निर्माण परियोजनाओं की मदवार समीक्षा करते हुए महाप्रबन्धक ने अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की. चर्चा के दौरान परियोजनाओं के पूर्ण होने में आ रही बाधाओं पर विस्तार से विचार विमर्श करने के उपरान्त उन्होंने अनेक महत्वपूर्ण व्यवहारिक सुझाव दिये.

बैठक में हथुआ-भटनी, महराजगंज-मसरख नई रेल लाइन, भोजीपुरा-पीलीभीत-टनकपुर, कानपुर-कासगंज-मथुरा, कासगंज-बरेली-लालकुआँ, गोण्डा-बहराइच, सीतापुर-लखनऊ आमान परिवर्तन तथा औंड़िहार-मंडुवाडीह दोहरीकरण सहित पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रही सभी निर्माण परियोजनाओं पर विस्तार से विचार विमर्श हुआ तथा इन परियोजनाओं के विभिन्न चरणों में सम्पन्न किये जाने वाले कार्यों के लिये लक्ष्य निर्धारित किये गये. विभिन्न परियोजनाओं के प्रभारी अधिकारियों ने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य पूर्ण किये जाने की प्रतिबद्वता व्यक्त की.

बैठक में अपर महाप्रबन्धक एस.एल. वर्मा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, निर्माण एल.एम.झा, प्रमुख मुख्य इंजीनियर पी.डी.शर्मा, मुख्य विद्युत इंजीनियर योगेश अस्थाना, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, ए.के.सिंह, मुख्य सिगनल एवं दूर संचार इंजीनियर आदित्य कुमार, भंडार नियंत्रक पी.सी.मिश्रा, मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल राजा राम, मुख्य संरक्षा अधिकारी एन.के. अम्बिकेष, मुख्य ट्रैक इंजीनियर एस.सी. श्रीवास्तव, मुख्य मालभाड़ा यातायात प्रबन्धक प्रवीण पाण्डेय सहित निर्माण संगठन के वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित थे.

छपरा: इप्टा के 75 वें प्लैटिनम जुबली वर्ष के आगाज़ सह जनसंस्कृति दिवस पर जनक यादव लाईब्रेरी समय संवाद का आयोजन किया गया. जिसमें पटना, सीवान गोपालगंज से आए और स्थानीय कवि शायरों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से समय के साथ जीवंत संवाद स्थापित किया. कार्यक्रम का उद्घाटन विधान पार्षद् सह इप्टा अध्यक्ष प्रो0 वीरेन्द्र नारायण यादव ने किया.

समय संवाद का आगाज़ पटना के मुख्य शायर समीर परिमल ने अपनी ताजा तरीन नज्म ऐसी की तैसी से कर शुरूआत में ही मंच के स्तर को काफी ऊँचा उठा दिया. समीर ने जब शेर पढ़ा कि पतीली है खाली और खामोश चूल्हा, बहारों नजारों की ऐसी की तैसी तो सामयिनों की सरगोशियाँ गूँज उठीं. राजनीति पर समीर ने आगे पढ़ा कि जुबां पे शहद, आस्तीनों में खंजर, सियासी अदाओं की ऐसी की तैसी.

पटना के ही शायर रामनाथ शोधार्थी ने कहा दिल समझदार हो गया है क्या, जीना दुश्वार हो गया है क्या, आजकल सीरिअस बहुत हो तुम, वाकई प्यार हो गया है क्या. सीवान की कवयित्री डॉ0 नीलम श्रीवास्तव ने अपनी रचनाओं में नारी विमर्श के विविध आयामों को जुबां दी, इस विमर्श को आगे बढाते हुए कंचन बाला ने तरन्नुम में पढ़ा मत खोजिए सुकून कहीं नौनिहाल में जब दूध में नफरत की चिंगारी रहेगी, जब तक कि आधी दुनिया लाचारी रहेगी धरती के जर्रे जर्रे पे सिसिकारी रहेगी. अशोक शेरपुरी, रिपुंजय निशांत, रवि भूषण हंसमुख, ऐनुल बरौलवी, खुर्शीद साहिल, सुहैल अहमद हाशमी, अरूण कुमार संत, कुमार चंदन, अमरेन्द्र सिंह, शमीम परवेज़, शालिनी, प्रियंका, बैतुल्लाह, मृणाम कुमार, नज्मुल्लाह नज्म, रमजान अली रौशन आदि ने अपनी रचनाओं से सामयिनों का दिल जीत लिया.

कार्यक्रम में श्याम सानू, विनोद सिंह, मेहदी शॉ, दिनेश पर्वत, जवाहर राय, विनय कुमार, नन्हे कुमार, शिवांगी सिंह, विजय साह, नेहाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही. समय संवाद का संयोजन और संचालन सचिव अमित रंजन और सुहैल अहमद हाशमी ने किया.

छपरा: जय प्रकाश विश्विद्यालय द्वारा TDC प्रथम खंड की परीक्षा आगामी 15 जून से आयोजित की जाएगी. विवि के PRO केदार नाथ हरिजन ने इस आशय की सूचना देते हुए बताया कि परीक्षा के तिथि की घोषणा की गई है.

जल्द ही परीक्षा की विषय सूची भी प्रकाशित की जाएगी.

डोरीगंज: छपरा-आरा पुल के दरियावगंज के पास सम्पर्क पथ पर के चल रहे मिट्टी भराव काम मे आए अवरोध को सुलझा लिया गया है.
विवाद की स्थिति तब उत्पन्न हुई जब छपरा-आरा पुल के दरियावगंज के पास संपर्क पथ के लिए चल रहे मिट्टी भराव काम को दरियावगंज निवासी रामस्वरुप राय ने यह कहते हुए रोक दिया कि इस संपर्क पथ के अन्तर्गत आने वाले तीन डिसमिल जमीन की राशी का अब तक भुगतान नही किया गया है.

उन्होंने कहा कि जब तक भुगतान नही किया जाता तबतक मै कार्य नही होने दुँगा. जिसकी सुचना निर्माण कम्पनी के अधिकारियों ने जिला प्रसासन को दी.
जिला प्रसासन के निर्देश पर पहुँचे सदर एसडीओ चेतलाल राय, सदर सीओ विजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार एवम पुल निगम के इंजिनियर ने भुस्वामी रामस्वरुप राय को समझाया एवं 15 दिनो के अन्दर जमीन की राशी भुगतान कराने का आश्वासन देकर मामले को सुलझाया. तब जाकर कार्य शुरु हो सका.

ज्ञात हो की 11 जुन को संभावित उद्घाटन को लेकर पुल का कार्य युद्घ स्तर पर चल रहा है.