छपरा: राज्य स्तरीय महिला, पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता 2017 में पुरुष टीम ने खिताब पर कब्जा कर शनिवार को सारण जिला की टीम छपरा पहुंची. सारण जिला कबड्डी संघ द्वारा शहर के शिशु पार्क में महिला एवं पुरुष कबड्डी टीम का भव्य स्वागत किया गया.
 

बता दें कि 38 टीमों में सारण की टीम अपना लोहा मनवाते हुए मेजबान सीतामढ़ी को फाइनल मुकाबले में 43-19 से हराकर खिताब को अपने नाम किया. प्रतियोगिता में बेस्ट रेडर का पुरस्कार मोहित को मिला.
 

इस अवसर पर सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, सभापति बैठा, जयप्रकाश, यशपाल सिंह, पंकज कश्यप, पंकज चौहान, रमेश सिंह, सूरज राजेश सिंह आदि उपस्थित थे.

छपरा: छपरा विधायक डॉ सी.एन. गुप्ता ने जयप्रकाश वर्मा को छपरा विधानसभा का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है.

इस आशय का पत्र जारी करते हुए उन्होने कहा है कि श्री वर्मा कार्यकर्ता के रूप में जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करते रहेंगे.

वही मीडिया प्रभारी बनाये जाने पर जयप्रकाश वर्मा ने विधायक डॉ. गुप्ता का आभार जताया है.

छपरा: किसी संस्था या संगठन के 75 साल उसकी जीवंतता का ऐकांतिक प्रमाण होता है और गर्व इस बात कि 25 मई को भारतीय जननाटय संघ राष्ट्रीय स्तर पर अपनी स्थापना के 74 वर्ष पूरे कर 75 वें वर्ष में प्रवेश करने जा रही है. आम आदमी को अपनी कला का नायक बनाने वाली इप्टा अपनी शानदार यात्रा के लंबे वर्षों में जन सांस्कतिक आंदोलन बन चुकी है. उक्त बातें विधान पार्षद प्रो वीरेन्द्र नारायण यादव ने शनिवार को इप्टा कर्मियों द्वारा अपने अभिनन्दन के पश्चात बैठक में कहीं.

इप्टा अध्यक्ष प्रो0 यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में तय किया गया कि 25 मई को इप्टा स्थापना दिवस सह जनसंस्कृति दिवस पर छपरा शाखा द्वारा ‘समय संवाद’ का आयोजन किया जाएगा. जिसके तहत जनक यादव पुस्तकालय में समय के साथ संवाद करती कविताओं का पाठ सूबे के नामचीन कवि- शायरों द्वारा किया जाएगा तो वहीं समय की एक बड़ी त्रासदी प्राकृतिक असंतुलन के मद्देनज़र लोगों को वृक्षों के संरक्षण हेतु प्रेरित करते हुए पेड़ लगाने की शपथ भी दिलाई जाएगी और पौधे वितरित किए जाएंगे. साथ ही इप्टा बैंड द्वारा जनगीतों/ इप्टा गीतों की प्रस्तुति भी की जाएगी.

बिहार इप्टा सचिव मंडल सदस्य सह छपरा सचिव अमित रंजन ने बताया कि इप्टा की स्थापना के 75 वें वर्ष पर चार दिवसीय इप्टा प्लैटिनम जुबली राष्टीय समारोह का आयोजन राजधानी पटना में किया जाएगा. जिसमें देश भर से रंगकर्मी शिरकत करेंगे और अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे तो वहीं सभी शाखायें प्लैटिनम वर्ष पर विभिन्न कार्यक्रमों का पूरे साल आयोजन करेंगी.

बैठक में कवि सम्मेलन सह मुशायरा का संयोजक शायर सुहैल अहमद हाशमी और संयुक्त सचिव सह राष्टीय चित्रकार मेंहदी शा, जनगीतों के लिए संगीतकार जवाहर राय और कंचन बाला को तथा पूरे स्थापना दिवस समारोह के सफल समंवयन के लिए राजेन्द्र प्रसाद राय और विनोद सिंह को संयोजन का जिम्मा सौंपा गया. बिहार इप्टा सह छपरा अध्यक्ष प्रो0 वीरेन्द नारायण यादव ने कहा कि बंगाल के आकाल के गर्भ से निकली कलाकारों की संगठित शक्ति जिसका नामकरण प्रख्यात वैज्ञानिक डा होमी जहांगीर भाभा ने किया था आज विश्व का एक चर्चित जनसांस्कृतिक आंदोलन बन चुका है. जिससे समय के अंतराल पर बलराज साहनी, हेमांगो विश्वास, कैफी आजमी, ए के हंगल, जैसे सैकडों कलाकार जुड़ते रहे हैं तो वहीं सारे जहां से अच्छा, दमादम मस्त कलंदर, तू जिंदा है तो जिन्दगी की जीत पर यकीं कर जैसे सैकडों अमर गीतों की सुर रचना इप्टा ने की तो इधर भिखारी ठाकुर से ले कर देश के तमाम नामचीन नाटककारों के नाटकों तथा अपने द्वारा आम जनता को केन्द्र में रखकर नाटकों की रचना और प्रस्तुतियां करती रही है. कला जीवन के लिए के सिद्धांत और नुक्कड़ नाटक इप्टा की ही देन हैं.

कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सानू ने बताया कि कवि सम्मेलन में बिहार के नामचीन कवि-शायर समीर परिमल, डा0 नीलम श्रीवास्तव, जौहर सफियाबादी, शकील अनवर, दक्ष निरंजन शंभु, रिपुंजय निशांत आदि समय के साथ संवाद स्थापित करेंगे. बैठक में दिनेश पर्वत, श्याम सानू, विनोद सिंह, कंचन बाला, आरती सहनी, पूनम सिंह, मेंहदी शा, राजेन्द्र राय, रंजीत गिरि, राजू कुमार महतो, जीतेन्द्र कुमार, गोविन्द कुमार, शिवांगी सिंह आदि मौजूद रहे. संचालन अमित रंजन ने किया.

नई दिल्ली: भारत-पाक बॉर्डर पर पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद प्रेमसागर के परिजनों से शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात कर अपना बड़ा निभाया. आपको बता दें कि परिवार ने प्रेमसागर का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था, लेकिन बाद में योगी से आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने अंतिम संस्कार किया था.

मुख्यमंत्री ने देवरिया के टिकमपार गाँव पहुँच शहीद प्रेमसागर की तेहरवीं में हिस्सा लिया और श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने शहीद के आश्रितों को 2 लाख रुपये नकद और 4 लाख रुपये का चेक मुआवजे के तौर पर दिया.

आपको बता दें कि हाल ही में PAK की ओर से सांबा सेक्टर में दो जवानों को मार दिया था और जवानों के शव के साथ बर्बरता हुई थी.

नगरा: ओपी थाना क्षेत्र के नगरा बाजार में बीती रात करीब 1:30 बजे छपरा-मशरख मुख्य पथ पर एक शादी समारोह में आये दूल्हा की कार की टक्कर ट्रक से हो गई. जिससे कार क्षति ग्रस्त हो गया. ड्राइवर सहित 3 लोग दूल्हे के कार में बैठे सवार जख्मी हो गये. जिसके बाद वहाँ के कुछ लोगो ने स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में भर्ती कराया जहाँ सभी का उपचार किया गया. बताते चले कि सभी को मामूली चोटें आई है.

इस शादी में बता दें कि छपरा की तरफ तेज रफ्तार में आ रही ट्रक से भिड़ंत कार से हो गयी. सूचना पाकर पहुची पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया. फिर ट्रक और कार गाडी के मालिकों को सुचना दिया गया. जिससे दोनों पहुचकर नागरा ओपी में पहुँच कर मामले को निपटाया. दोनो पक्ष के तरफ से किसी प्रकार की कोई प्राथमिकी दर्ज नही हुई है. जिस वक्त कार ट्रक के चपेट में आयी गाड़ी में लड़के के चचेरे भाई थे और चालक था.

छपरा: एबीसी प्रेपरेट्री रेजिडेंसियल स्कूल नेवाजी टोला के तत्वावधान मे आयोजित क्लीन छपरा ग्रीन छपरा सेफ्टी एण्ड रूल्स व क्राईम एण्ड कन्ट्रोल विषयक थीम पर आधारित अनुसंधान के तहत गाँव व शहर की विजिट यात्रा सह जनजागरूकता अभियान की शुरूआत गुरूवार को परिचर्चा कार्यक्रम के दौरान शुरू हुई. बच्चो ने खुलकर अपने विचार रखे सर्वप्रथम चर्चा की शुरूआत क्राईम एण्ड कन्ट्रोल थीम से की गई.

सुरक्षा तंत्र की लाख कोशिशो के बावजूद आए दिन बढ रहे अपराधिक घटनाओ व भ्रष्टाचार पर अपनी बेबाक राय रखते हुए छात्रो ने इसके कारणो की मूल मे सरकार के साथ साथ आम लोगो की नैतिकता को जिम्मेवार ठहराया तो वही क्लीन छपरा ग्रीन छपरा थीम पर हुई चर्चा के दौरान छात्र छात्राओ ने लोगो के द्वारा शौचालय निर्माण व उसका नियमित उपयोग कचरा प्रबंधन साफ सफाई तथा पौधा रोपण जैसे कार्यो को बढावा दिए जाने पर बल दिया.

वही इस अभियान की कड़ी मे भ्रमण करते हुए छात्र छात्राओ की टीम शहर के जाने माने नेत्र चिकिसक डॉ० एस के पाण्डेय से भी मिले जहाँ छात्रो के द्वारा बढते प्रदूषण तथा नेत्र संबंधी कई अहम बीमारियो के बारे मे खुलकर बातचीत की जिसके दौरान छात्र छात्राओ के साथ पौधारोपण कर श्री पाण्डेय ने छात्र छात्राओ को पेड़ो के अभाव मे प्रदूषणजनित कई बीमारियो के बारे मे विस्तार से बताया. कार्यक्रम का सञ्चालन सुजीत सिंह के नेतृत्व में हुआ.

कोलम्बो: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज श्रीलंका बौद्ध के ज्ञान पाने के लिए सबसे अच्छी जगह है. भारत और श्रीलंका की दोस्ती में बुद्धिज्म के अहम हिस्सा है. पड़ोसी होने के नाते हमारे रिश्तों की कई परतें हैं, बुद्धिज्म इसके एक अहम परत है. मोदी ने ऐलान किया कि कोलंबो और वाराणसी के बीच सीधे यात्रा कर सकेंगे यात्री, इससे उन्हें कुशीनगर जाने में आसानी होगी. इसके साथ ही आप बाबा काशीनाथ के दर्शन भी कर सकेंगे. यह सेवा अगस्त में शुरू होगी.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि निवेश और कारोबार में श्रीलंका हमारा अहम सहयोगी है. पीएम ने कहा कि समुद्री इलाकों की सुरक्षा करना काफी जरूरी है. भारत हमेशा ही श्रीलंका के साथ खड़ा होगा. पीएम ने कहा कि निवेश और कारोबार में श्रीलंका हमारा अहम सहयोगी है. पीएम ने कहा कि समुद्री इलाकों की सुरक्षा करना काफी जरूरी है. भारत हमेशा ही श्रीलंका के साथ खड़ा होगा.

उत्तराखंड: रेल मंत्री सुरेश प्रभु 13 मई को चारधाम रेल विस्तार योजना की सौगात उत्तराखंड को देने जा रहे हैं.

13 मई को रेल मंत्री सुरेश प्रभु बद्रीनाथ धाम पहुंचकर दोपहर साढ़े बारह बजे चार धाम रेल प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे. चारधाम रेल प्रोजेक्ट के शिलान्स के इस कार्यक्रम को लेकर रेलवे विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं.

रेलवे विभाग के अधिकारियों का कहाना है कि चारों धामों तक रेल प्रोजेक्ट को पहुंचाने के लिए प्रारंभिक सर्वे पूरा हो चुका है, जिसकी रिपोर्ट केद्र सरकार को भेज दी गई है. केंद्र सरकार से सर्वे को मंजूरी मिल गई है, जिसके लिए रेलवे लाइन के सर्वे के लिए 120 करोड रूपये भी मंजूरी भी केद्र सरकार ने दे दी है.

गड़खा: थाना क्षेत्र के स्थानीय इटवा पंचायत के ठेकहि दलित बस्ती में गुरुवार की दोपहर शादी विवाह को लेकर खाना बनाते समय आग लग लग गया. आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी.

ग्रामीणों को काफी कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया. भरत मांझी जिनके घर आज दो दो शादियां थी, ऊनके लड़का तिलक आने वाला था, सोनपुर थाना के रहिमापुर से वही ऊनके लड़की कि बारात जोगनी परसा से आने वाला था. एक ही घर में दो शादियाँ थी.

साथ ही शंकर मांझी, मिथलेश मांझी, मुना मांझी, रामनाथ राम, मनोज राम आदि लोगो का घर जल गया.

सीतामढ़ी/छपरा: सीतामढ़ी में आयोजित गोल्ड कप कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में सारण टीम ने सीतामढ़ी को हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा किया. प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाली सारण की टीम फाइनल में भी शानदार प्रदर्शन जारी रखा और मेजबान सीतामढ़ी को हराया.

बताते चलें कि सारण के बालक वर्ग का पहला मुकाबला वैशाली से हुआ था, जिसमें सारण की टीम ने वैशाली को 27-24 से हराकर प्रतियोगिता में पहली जीत अर्जित की थी. फिर सारण की टीम ने पीछे मुड के नही देखा और प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए ख़िताब अपने नाम किया.

सारण की टीम को सारण जिला कबड्डी संघ के सदस्यों ने शुभकामनाएं और बधाई दी है.

मुम्बई: इंटरनेशनल पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया. 90 मिनट की अपनी प्रस्तुति में बीबर ने 21 गाने गाए. बीबर के चाहने वालों में आम लोग ही नहीं बॉलीवुड की हस्तियां भी शामिल हैं. आलिया भट्ट, मलाइका अरोड़ा, श्रीदेवी जैसे सितारे उनके कॉन्सर्ट का हिस्सा बने. बीबर अपने पर्पस टूर के तहत मुंबई पहुंचे हैं और उन्होंने अपने हालिया एलबम के गाने मार्क माई वर्ड्स से अपने परफॉर्मेंस की शुरुआत की.

कॉन्सर्ट में बीबर सफेद टीशर्ट और काले शॉर्ट्स में पहुंचे थे. 23 वर्षीय इस गायक ने एक के बाद एक कई गाने गाए. उनके गाने में डांसर्स ने परफॉर्म भी किया. बीबर ने परफॉर्मेंस शुरू करने से पहले कहा कि वो भारत आकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आप बेहतरीन लोग हैं, आशा है कि सबसे अच्छी रात के लिए तैयार हैं. बीबर के साथ-साथ डीजे स्टार्क, डीजे जेडन और नॉर्वे के डीजे एलेन वॉकर ने भी परफॉर्म किया.

कॉन्सर्ट से पहले बीबर ने मुंबई की सड़कों पर निकलकर अपने प्रशंसकों से मुलाकात की. बीबर ने गरीब बच्चों से भी मुलाकात की और उन्हें अपने कॉन्सर्ट का इन्विटेशन भी दिया था. अपने प्रशंसकों से मिलते बीबर की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

लहलादपुर: जनता बाज़ार थाना क्षेत्र के भेटवलिया स्थित एक सूखे तलाब से नौंवी कक्षा के छात्र का शव बरामद किया गया. शव की पहचान भेटवलिया गाँव निवासी कृष्ण प्रसाद कुशवाहा के चौदह वर्षीय पुत्र सनोज कुमार के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है.

इस संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि भेटवलिया गाँव के छोटे बच्चें बगल के खेत में खेल रहे थे एक बच्चा खेलते हुए सूखे हुए तलाब के पास चला गया. तालाब में शव देखकर वह चिल्लाने लगा जिसे सुन सभी बच्चें भाग गए और गांव के लोगो को इसकी जानकारी दी.
गांव के लोगों ने पुलिस को तुरंत शव मिलने की सूचना दी.

जिसपर थोड़ी देर बाद जनता बाजार थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

गांव के लोगों का कहना है कि मंगलवार की शाम से ही सनोज गायब बताया जा रहा था. लोगों के अनुसार शव के गर्दन पर निशान थे जिससे सनोज की हत्या गला दबाकर करने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि पुलिस मामले को छानबीन कर रही है जांच पूरी होने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा.