जीत के बाद घर लौटी सारण कबड्डी टीम का हुआ भव्य स्वागत
छपरा: राज्य स्तरीय महिला, पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता 2017 में पुरुष टीम ने खिताब पर कब्जा कर शनिवार को सारण जिला की टीम छपरा पहुंची. सारण जिला कबड्डी संघ द्वारा शहर के शिशु पार्क में महिला एवं पुरुष कबड्डी टीम का भव्य स्वागत किया गया.
बता दें कि 38 टीमों में सारण की टीम अपना लोहा मनवाते हुए मेजबान सीतामढ़ी को फाइनल मुकाबले में 43-19 से हराकर खिताब को अपने नाम किया. प्रतियोगिता में बेस्ट रेडर का पुरस्कार मोहित को मिला.
इस अवसर पर सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, सभापति बैठा, जयप्रकाश, यशपाल सिंह, पंकज कश्यप, पंकज चौहान, रमेश सिंह, सूरज राजेश सिंह आदि उपस्थित थे.

















