छपरा: राजस्व विभाग के सचिव के के पाठक द्वारा बेतिया राज की जमीन को लोक भूमि घोषित करने के बाद जहां एक ओर गृह स्वामियों में हड़कंप है वही दूसरी ओर कई गृह स्वामी इस मामले से निजात पाने के फिराक में जुट गए है.

करीब 139 गृह स्वामियों को नोटिस मिलने के बाद से ही मची खलबली का निजाद आपस मे मिल जुल कर करने के फिराक में है.कई गृह स्वामियों ने तो मन ही मन कोर्ट में जाने का फैसला भी कर लिया है.बावजूद इसके सीओ के द्वारा दिये गए नोटिस का पालन करना भी जरूरी समझ रहे हैं.इस बीच सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह के पास कई गृह स्वामी बुधवार को आपने भूमि के आवश्यक दस्तावेजो के साथ पहुंचे ओर उन्हें दिखाया.

हालांकि सदर सीओ ने गृह स्वामियों को बड़ी राहत दी है. सीओ ने सभी गृह स्वामी को आगामी 15 दिनों का समय देते हुए आवश्यक कागजात प्रस्तुत करने को कहा है.

छपरा: बुधवार की दोपहर तेज आंधी के साथ हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. घने बादल से दिन में रात के जैसा नजर देखने को मिला. पिछले कुछ समय से जारी भीषण गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली है. दोपहर में तेज बारिश से अंधेरा छा गया. वही तेज़ आंधी से लोगों को परेशानी हुई.
चंद मिनटों की बारिश के बाद एक बार फिर  शहर की सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. समुचित सफाई ना होने और नाली जाम होने के कारण पानी सड़क पर ओवर फ्लो करने लगा. बारिश  के बाद शहर के कई इलाकों में जलजमाव से परेशानी हुई. हालांकि हलकी बारिश के तुरंत बाद धुप भी खिल गयी.

पटना: सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर बिहार कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी है. मंगलवार को हुए कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर सरकार ने मुहर लगा दी. बिहार कैबिनेट में कुल 19 एजेंडों को पारित किया गया.

सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को कैबिनेट की मुहर लगने के बाद अब सूबे के साढ़े चार लाख राज्य कर्मियों और साढ़े तीन लाख पेंशनधारियों के वेतन व पेंशन में बढ़ोतरी हो जाएगी.

पटना/छपरा: राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव वैसे तो लगातार ट्वीटर के माध्यम से अपने विचार साझा करते है, पर मंगलवार को उनके ट्वीट ने सूबे के सियासी तापमान को बढ़ा दिया है. लालू यादव से जुड़े 22 ठिकानों पर आईटी के छापे के बाद लालू ने एक के बाद एक कई ट्वीट किये.

लालू ने अपने पहले ट्वीट में लिखा “BJP को नए Alliance partners मुबारक हों। लालू प्रसाद झुकने और डरने वाला नहीं है।जबतक आख़िरी साँस है फासीवादी ताक़तों के ख़िलाफ़ लड़ता रहूँगा”.

छपरा: अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण एवं जिला स्तरीय सर्तकता अनुश्रवण समिति की बैठक जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम का क्रियान्वयन युद्धस्तर पर अतिशीघ्र करने का निर्देश दिया. 

जिलाधिकारी ने बताया कि बैठक में समिति द्वारा सर्वसम्मति से अत्याचार से पीड़ित अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के 34 लाभुको के बीच तेरह लाख बाईस हजार पांच सौ रूपया मुआवजा की राशि स्वीकृति प्रदान की गयी तथा जिला कल्याण पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि लाभुको के बीच राशि का वितरण शीघ्र करें.

बैठक में विधायक डॉ सी.एन. गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि नागेन्द्र सिंह, अपर समाहर्ता अरूण कुमार, उपविकास आयुक्त सुनिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण, सदस्य अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण धर्मनाथ राम, विजय कुमार प्रसाद अधिवक्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी कृष्णा कुमार, जिला लोक अभियोजन पदाधिकारी हिमांशु रंजन सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

छपरा/डोरीगंज: पत्रकार कुमार रणधीर की नौवीं पुण्यतिथि पर सारण जिला पत्रकार संघ के सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी. संघ के सदस्यों ने डोरीगंज स्थित दिवंगत पत्रकार के आवास पर पहुँच उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि दिवंगत पत्रकार साथियों की सूची बनाकर उनकी पुण्यतिथि को संघ की कार्यवाही में शामिल किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रेस क्लब बनते ही सभी दिवंगत पत्रकारों की तस्वीर प्रेस क्लब भवन में लगाई जाएगी ताकि नई पीढ़ी इससे रू-ब-रू हो सके. वही संघ के संरक्षक विद्याभूषण श्रीवास्तव ने कहा कि दिवंगत पत्रकार कुमार रणधीर के नाम पर जल्द ही एक चिकित्सा कैंप लगाया जाएगा.

इस अवसर पर संघ के महासचिव पंकज कुमार, श्रीराम तिवारी, संतोष गुप्ता, धर्मेन्द्र रस्तोगी, कमलाकर उपाध्याय, मुकुंद सिंह, देवेन्द्र श्रीवास्तव, मुकेश सिन्हा समेत कई पत्रकार उपस्थित थे.

नई दिल्ली: 1000 करोड़ की बेनामी संपत्ति मामले में इनकम टैक्स विभाग ने मंगलवार सुबह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 22 ठिकानों पर छापेमारी की है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग ने दिल्ली, गुड़गांव के इलाकों में छापेमारी की है. इस छापेमारी में कटियार फैमिली, कोचर फैमिली और सांसद प्रेमचंद गुप्ता के बेटों के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी की गई.

लालू यादव की बेटी-दामाद के ठिकानों पर छापेमारी हुई है. इसके अलावा लालू के सहयोगी पीसी गुप्ता के संबंधियों के यहां भी छापेमारी हुई है.

छापेमारी के बाद लालू ने ट्वीट किया “BJP को नए Alliance partners मुबारक हों। लालू प्रसाद झुकने और डरने वाला नहीं है।जबतक आख़िरी साँस है फासीवादी ताक़तों के ख़िलाफ़ लड़ता रहूँगा”.
इसके बाद लालू ने लिखा कि “BJP में हिम्मत नही कि लालू की आवाज को दबा सके।लालू की आवाज दबाएंगे तो देशभर मे करोड़ो लालू खड़े हो जाएंगे।मै गीदड़ भभकी से डरने वाला नही हूं.”

नोकिया ने एक बार फिर से अपने लोकप्रिय मोबाइल फोन 3310 को भारत में लॉन्च किया है. भारतीय कंज्यूमर्स इस फोन का इन्तजार कर रहे थे. फोन 18 मई से बाज़ार में होगा.

3310 में दमदार 1,200mAh की बैटरी लगी है. फोन में 2.4 इंच की कर्व्ड डिस्पले है. कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए 2G कनेक्टिविटी दी गई है. इस फोन में 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. कंपनी ने फोन को डुअल सिम सपोर्ट के साथ लॉन्च किया है. अपग्रेडेड वर्जन में 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है. नोकिया 3310 में 3.5 mm की हेडफोन जैक, एलईडी फ्लैश लाइट और साथ ही इसमें इसका सबसे पॉपुलर स्नेक गेम भी मौजूद है.

कंपनी ने इसके मॉडल नंबर पर ही इसकी कीमत रखी है. कंज्यूमर्स इसे 3310 रु में खरीद सकते हैं.

इसे भी पढ़े: Nokia 3310 लांच, नए डिजाइन में पुराना फील

छपरा: बस स्टैंड में मूलभूत सुविधाओं के आभाव और उसे दुरुस्त करने की मांग को लेकर स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने मंगलवार को सूबे के परिवहन मंत्री चंद्रिका राय से मुलाकात की.

विधायक ने परिवहन मंत्री को छपरा बस डिपो में मूलभूत सुविधा, चहार दीवारी आदि की समस्या से अवगत कराते हुए उनसे इन बिंदुओं पर शीघ्र कारगर पहल करने की मांग की. विधायक की मांग पर परिवहन मंत्री ने सार्थक पहल करने की बात कही.

आपको बता दें कि रविवार को स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता द्वारा बस डिपो का निरीक्षण किया गया था. जिसके बाद उन्होंने मंत्री से मिल समस्याओं से अवगत कराने की बात कही थी.

उक्त जानकारी विधायक के मीडिया प्रभारी जयप्रकाश वर्मा ने दी.

उत्तर प्रदेश के बरेली में आजकल एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल बाल विवाह के चलते पूरे शहर में चर्चा का केंद्र बना हुआ है. दरअसल, यहां एक नाबालिग छात्र-छात्रा ने स्कूल परिसर में ही मोमबत्ती जलाकर सात फेरे लेकर सबको हैरान कर दिया. मामला सामने आने के बाद स्कूल प्रशासन ने दोनों बच्चों के अभिभावकों को नोटिस जारी कर दिया है.

जानकारी के अनुसार, शादी करने के लिए छात्र और छात्रा सुबह जल्दी स्कूल पहुंचे और स्कूल के स्पोर्ट्स ग्राउंड के एक कोने में जाकर मोमबत्ती जलाकर सात फेरे ले लिए. छात्र मंगलसूत्र और सिंदूर भी साथ लाया था. वहीं अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लेने के बाद उसने छात्रा को मंगलसूत्र पहनाकर उसकी मांग में सिंदूर भर उसे अपनी पत्नी बना लिया. स्कूल में शादी करने वाले इन छात्र-छात्राओं की उम्र महज 15-16 साल है.

जब स्कूल के अन्य बच्चों ने छात्रा को मंगलसूत्र और सिंदूर में देखा तो उन्हें कुछ गड़बड़ लगी, जिसके बाद पूछताछ में सारा मामला खुल गया. इसके बाद इनके साथियों ने ये सारी बात स्कूल के टीचर्स को बताई तो स्कूल में शादी होने की बात सुनकर वो भी हैरत में पड़ गए. इसके बाद इन दोनों बच्चों को प्रिंसिपल के सामने लाया गया और इनके माता-पिता को स्कूल में बुलाया गया. बच्चों के बारे में यह बात जानकर जब मां-बाप उन पर गुस्सा करने लगे तो स्कूल स्टाफ ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत करा दिया.

फिलहाल दोनों के परिवार वाले इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. वहीं बदनामी की वजह से स्कूल प्रशासन ने भी इस मामले में चुप्पी साध रखी है.

छपरा: लोक शिक्षा समिति बिहार द्वारा आयोजित 30वें प्रांतीय खेल कूद प्रतियोगिता में स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर छपरा के बच्चों ने अपनी श्रेष्ठा सिद्ध की. इस प्रतियोगिता में पूरे उत्तर बिहार से लगभग 1000 बच्चे-बच्चियों ने भाग लिया.

ज्ञातव्य हो कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ने अपना दबदबा कायम रखते हुए कुल 8 प्रतिस्पर्धा में से 4 में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. किशोर वर्ग की बच्चियों की खो-खो टीम ने पूर्णिया और महाराजगंज को 4-17 से भारी अंतर से पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. बाल वर्ग मैं खो-खो में खगड़िया, पूर्णिया, बिहारगंज को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया.

 किशोर वर्ग कबड्डी में बेतिया, सिवान, किशनगंज और योगापट्टी को हराते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. बाल वर्ग बच्चियों की कबड्डी टीम ने रसड़ा, सिवान, और महाराजगंज को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया.

इस भारी सफलता से गदगद खेल प्रशिक्षक विजय रंजन, कुंदन एवं निकी ने बच्चों के कठिन मेहनत व लगन को इस जीत का श्रेय दिया. विद्यालय समिति के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह एवं प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह ने बच्चों को निरंतर मेहनत करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय छपरा का नाम रोशन कर हमेशा आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया. उन्होंने इस जीत का श्रेय उनके कठिन परिश्रम को दिया. विद्यालय परिवार की ओर से प्रशिक्षक आचार्य को स्वर्णिम उपलब्धि हेतु स्वहृदय से धन्यवाद दिया.

दुनिया के सशस्त्र बलों की ताजा ग्लोबल रैंकिंग में अमेरिकी फौज शीर्ष पर है. दुनिया भर की सेनाओं पर विश्लेषण करने वाली वेबसाइट ग्लोबल फायर पॉवर के मुताबिक, दूसरे नंबर पर रूस और तीसरे नंबर पर चीन की सेना आती है. फ्रांस 5वें नंबर पर है. वहीं, भारत फ्रांस से ऊपर चौथे नंबर पर है. लिस्ट में पाकिस्तान को 13वां नंबर मिला है.

ग्लोबल फायरपॉवर वेबसाइट 50 फैक्टर्स के आधार पर रैंकिंग जारी करती है. इसमें रक्षा बजट, जनबल और देश के पास मौजूद सैन्य उपकरण को देखा जाता है, जिसमें हथियारों की श्रेणी, सैन्य लचीलापन और प्राकृतिक संसाधन भी शामिल होते हैं. हालांकि इस रैंकिंग में परमाणु क्षमता का ध्यान रखा गया है, पर इसे काउंट नहीं किया गया है.