Breaking News

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना पुस्तक मेले का किया उद्घाटन

1 Min Read

पटना, 05 दिसंबर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राजधानी पटना स्थित गांधी मैदान में आयोजित पुस्तक मेला का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान आयोजक मंडल ने मुख्यमंत्री का स्वागत पुस्तक भेंटकर किया।

मुख्यमंत्री ने उद्घाटन के बाद मेला परिसर का भ्रमण किया और विभिन्न प्रकाशनों के स्टॉल्स का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के स्टॉल का फीता काटकर लोकार्पण किया।

पुस्तक मेले में सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, महिला एवं बाल विकास निगम, श्रम संसाधन विभाग, विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग सहित कई विभागों की प्रदर्शनी लगाई गई है। यह मेला 16 दिसंबर तक चलेगा।

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उदयकांत मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, पटना प्रमण्डल के आयुक्त अनिमेष परासर, पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक जीतेन्द्र राणा, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा सहित पटना पुस्तक मेला के आयोजक मंडल एवं बड़ी संख्या में पुस्तक प्रेमी उपस्थित थे।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article