Chhapra: सारण के एसएसपी का फेक फेसबुक प्रोफाइल बना कर ठगी करने वाले 4 साइबर अपराधियों को पुलिस ने भागलपुर एवं राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि उपर्युक्त दोनों अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा यह बताया गया कि ये लोग गाँव में घूम-घूम कर सिम कार्ड बेचते थे तथा जिसको सिम कार्ड देते थे उसके उसी आधार तथा पहचान पर दूसरा सिम कार्ड भी घोखाधड़ी से एक्टिवेट कर लेते थे। तत्पश्चात उक्त सीम को राजस्थान में ले जाकर साइबर अपराधियों के हाथों बेच देते थे।
उन्होंने बताया कि उसी सिम कार्ड का प्रयोग राजस्थान अलवर के साइबर अपराधियों द्वारा सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक के फर्जी फेसबुक आइडी बनाने में किया गया था।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त हर्ष राज के निशानदेही पर राजस्थान के जिला अलवर से फर्जी सिम खरिदने तथा एसएसपी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी करने वाले दो अभियुक्त मुन्फेद खान तथा अजहरुद्दिन खान को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने इस कांड में अबतक चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनमें हर्ष राज, पिता-जयप्रकाश मंडल, साकिन अभिया बाजार, थाना-गोपालपुर, जिला-भागलपुर, प्रियांशु राज, पिता-गया प्रसाद, साकिन अठगामा, थाना-घोघा, जिला-भागलपुर, मुन्फेद खान, पिता-बुद्धि खान, साकिन-ओडेला, थाना-रामगढ़, जिला-अलवर, राजस्थान और अजहरुद्दिन खान, पिता-मम्मन खान, साकिन-बड़ी पोखर, थाना-रामगढ़, जिला-अलवर, राजस्थान शामिल हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से मोबाइल-04, सिम -124, वीआई सिम-51 (अनएक्टिवेटेड सिम) और एयरटेल का नया सिम का कवर-73 बरामद किया गया है।