Breaking News

दून सेन्ट्रल स्कूल के तीन छात्रों ने रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ, देवघर प्रवेश परीक्षा में हासिल की सफलता

2 Min Read

Chhapra: शहर के प्रतिष्ठित दून सेन्ट्रल स्कूल ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता का परिचय दिया है। विद्यालय के तीन छात्रों ने रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ, देवघर की कक्षा VI (सत्र 2026–27) की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विद्यालय के साथ-साथ जिले का नाम रोशन किया है।

रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ प्रवेश परीक्षा परिणाम के अनुसार सफल छात्रों में एजाज अहमद (रोल नंबर 206260198), पिता–अलाउद्दीन अंसारी; अयांश पराशर (रोल नंबर 206260387), पिता–बलवंत कुमार तथा विल्सन कुमार (रोल नंबर 206260385), पिता–राजू राय शामिल हैं।

विद्यालय प्रबंधन के अनुसार यह सफलता छात्रों की कड़ी मेहनत, अनुशासित अध्ययन, अनुभवी शिक्षकों के सतत मार्गदर्शन तथा विद्यालय की सुव्यवस्थित शैक्षणिक व्यवस्था का परिणाम है।

सफल छात्रों को स्थानीय रामकृष्ण मिशन आश्रम में स्वामी अतिदेवानन्द जी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्वामी जी ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि दून सेन्ट्रल स्कूल गुणवत्ता आधारित शिक्षा और निरंतर परिश्रम के बल पर छपरा में अपनी विशिष्ट पहचान बनाए हुए है।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री संतोष कुमार मिश्रा, प्राचार्य श्रीकांत सिंह, प्रबंधक श्री जय प्रकाश सिंह सहित विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार ने सभी सफल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article