Chhapra: सारण पुलिस ने दरियापुर थानान्तर्गत हुए हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-17.11.25 को दरियापुर थाना को एक आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें वादी द्वारा अंकित किया गया कि उनकी पुत्री की हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा करके शव को गड्ढे में फेंक दिया गया है। इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर दरियापुर थाना कांड सं0-723/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
तकनीकी अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार घटना कारित करने वाले अभियुक्त जितन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा प्रेम-प्रसंग में असफल होने पर उक्त घटना को अंजाम देने की बात बतायी गयी है।








