Sports Desk:  केएल राहुल और रोहित शर्मा  के शानदार शतक की बदौलत भारत ने श्रीलंका को हरा दिया है. इसके साथ ही भारत ने  विश्वकप क्रिकेट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.  पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने भारत के सामने 264 रन का लक्ष्य दिया था.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों ने धमाकेदार शुरुआत की. केएल राहुल ने 111 और रोहित शर्मा ने 103 रन की पारी खेली. वही रिषभ पन्त ने 4 रन बनाये. विराट कोहली 34 रन और हार्दिक पांड्या 7 रन पर नाबाद रहे. श्रीलंका की ओर से लसिथ मलिंगा, कसून रजिथा और इसुरु उड़ना को 1-1 विकेट मिले. भारत ने 42.5 ओवर में जीत हासिल कर श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली.

रोहित का रिकॉर्ड
विश्वकप के मैचों में सबसे ज्यादा 5 शतक जड़ें है, जो विश्व रिकॉर्ड है. रोहित शर्मा को मैन ऑफ़ द मैच बने. रोहित ने विश्वकप के अबतक के मैचों में 647 रन बनाये है.   

Sports Desk: Cricket World Cup 2019 में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक इंग्लैंड के मेनचेस्टर में मैच जारी है. भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा ने धमाकेदार शुरुआत की है. 

इसे भी पढ़ें: विश्वकप के दौरान भी युवाओं में नहीं दिख रही पहले जैसी दीवानगी

मैच में टॉस पाकिस्तान ने जीता और भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा ने सधी हुई शुरूआत की. रोहित शर्मा ने शतक जड़ दिया है.

एल राहुल ने अर्द्धशतक लगाया है. के एल राहुल 57 रन बनाकर आउट हुए. रोहित शर्मा ने एकदिवसीय मैच में 24वां शतक लगाया.  140 रन बनाकर रोहित शर्मा कैच आउट हो गए. कप्तान विराट कोहली ने भी अर्द्धशतक जड़ दिया है. विराट कोहली ने अपना 51वां अर्द्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही विराट कोहली ने सबसे तेज़ 11000 रन पूरे किये. कोहली ने 222 मैचों में ऐसा कारनामा कर दिया है. विराट कोहली ने 77 रन बनाये.  

#CWC19: भारत  336/5
के एल राहुल ने 57 
रोहित शर्मा 140 
हार्दिक पंडया 26 
महेंद्र सिंह धोनी 1
विराट कोहली 77
विजय शंकर  15 नाबाद 
केदार जाधव 9 नाबाद 

 

 

 

डर्बी: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में खेले जा रहे आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2017 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. हरमनप्रीत कौर के 115 गेंदों में धमाकेदार 171 रनों की पारी के बदौलत भारतीय महिलाओं ने  सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकार इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है. डर्बी में खेले  गये इस सेमीफाइनल मैच में भारत ने इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से पराजित कर दूसरी बार वर्ल्ड  कप के फाइनल में जगह बनाई है. फाइनल में ब्लू ब्रिगेड अब रविवार को खिताबी भिडंत के लिए मेज़बान इंग्लैंड  से मुकाबला खेलेगी.

बारिश से प्रभावित 42 ओवरों के इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हरमनप्रीत कौर के शानदार शतक के दम पर चार विकेट के नुकसान पर कुल 281 रन बनाई. वहीं कप्तान मिताली राज ने 61 गेंदों में 36 रनों  की सदी हुई पारी खेली.

282 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रलिया की टीम मात्र 245 रन बनाकर आल आउट हो गयी. ऑस्ट्रेलिया  की तरफ से अलेक्स ब्लैकवेल ने 56 गेंद में 90 रनों की धुंआधार पारी खेली मगर अपनी टीम को जीत नही दिला  सकी. भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा से सबसे जयादा 3 विकेट लिए.  रविवार को लॉर्ड्स में  भारतीय महिला टीम अब इंग्लैंड से भीड़ेगी.

नागपुर: टी-20 विश्व कप के पहले सुपर 10 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 126 रन बनाये. भारत के सामने 127 रनों का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम 18.1 ओवर में 79 रन पर ऑल आउट हो गयी.  

भारत की शुरुआत बेहद ख़राब रही और महज 3 ओवर के अंदर 3 महत्वपूर्ण विकेट गवां दिए. रोहित शर्मा 5 रन, शिखर धवन और सुरेश रैना ने 1-1 रन बना पवेलियन लौट गए. इसके बाद क्रीज़ पर आये युवराज ने भी कुछ खास नही कर पाए और महज 4 रन पर आउट हो गये. 5 ओवर के समाप्ति पर भारत का स्कोर महज 26 के निजी स्कोर पर 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गये थे. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पारी को सँभालने की कोशिश की सबसे अधिक 30 रन बनाए, जबकि विराट कोहली ने 23 रनों का योगदान दिया.

 

न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नही रही मैच के पहले गेंद पर छक्का लगाने वाले मार्टिन गप्टिल अगले ही गेंद पर आश्विन के शिकार बने और 6 रन बनाकर आउट हो गये. केन ने 8, मुरोन ने 7, एंडरसन ने टिक कर खेला और 42 गेंद में 34 रन की पारी खेली. टेलर 10, ग्रांट 9 रन बनाये. रोंची 19 रन और नाथन शून्य पर नाबाद लौटे.

भारत की और से शानदार फ़ील्डिंग की बदौलत 2 रन आउट किये. आश्विन, नेहरा, बुम्रह, रैना और जडेजा ने 1-1 विकेट लिए. पंड्या को कोई भी विकेट नही मिला.