Entertainment: अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ‘वॉर-2’ रिलीज के समय से ही चर्चा में रही थी और दर्शकों व निर्माताओं को इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें थीं। ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी जैसे दमदार सितारों की मौजूदगी के बावजूद फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों को खींचने के लिए संघर्ष कर रही है। रिलीज के पहले हफ्ते में जहां फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई की, लेकिन दूसरे हफ्ते में इसके कलेक्शन में गिरावट दर्ज की जा रही है।

‘वॉर-2’ ने रिलीज के 14वें दिन महज 2.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया

नवीनतम रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘वॉर-2’ ने रिलीज के 14वें दिन महज 2.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसी के साथ फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन 229.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। हालांकि, 400 करोड़ रुपये की भारी-भरकम लागत में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में अब तक 350 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। फिल्म में आशुतोष राणा ने भी अपनी दमदार अदाकारी से अलग ही छाप छोड़ी है।

बॉक्स ऑफिस पर ‘वॉर-2’ की राह आसान नहीं है। इसका सीधा मुकाबला सुपरस्टार रजनीकांत की ‘कुली’ और एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ से हो रहा है। जहां ‘महावतार नरसिम्हा’ अपने पहले दिन से ही दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज बनाए हुए है, वहीं रजनीकांत की ‘कुली’ की स्थिति धीरे-धीरे कमजोर पड़ती जा रही है। इसी बीच बॉक्स ऑफिस पर एक और नई चुनौती आने वाली है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। करण जौहर द्वारा निर्मित इस फिल्म के आने से ‘वॉर-2’ की कमाई पर और असर पड़ सकता है।

Entertainment: Hrithik Roshan और Jr NTR स्टारर  ‘War-2’अब रिलीज से सिर्फ कुछ दिन दूर है। 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म को लेकर दर्शकों में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है। एडवांस बुकिंग की शुरुआत हो चुकी है, और अब रिलीज से महज तीन दिन पहले फिल्म की प्रमोशनल रणनीति का खुलासा हो गया है।

‘वॉर-2’ की रिलीज को भव्य बनाने के लिए निर्माताओं ने कई अहम फैसले लिए

‘वॉर-2’ की रिलीज को भव्य बनाने के लिए निर्माताओं ने कई अहम फैसले लिए हैं। उन्होंने देशभर के सिनेमाघरों को आवश्यकताओं की एक सूची भेजी है। सिंगल-स्क्रीन थिएटरों को साफ निर्देश दिया गया है कि वे किसी अन्य फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं करेंगे और पूरी तरह ‘वॉर 2’ को ही दिखाएंगे। यही नियम दो और तीन स्क्रीन वाले सिनेमाघरों पर भी लागू होगा। यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने यह भी तय किया है कि दो-स्क्रीन वाले थिएटरों में ‘वॉर 2’ के कम से कम 12 शो अनिवार्य रूप से चलाए जाएंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन-स्क्रीन वाले सिनेमाघरों में ‘वॉर-2’ के कम से कम 18 शो रोजाना दिखाना अनिवार्य होगा। 4, 5 और 6 स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स को 21, 27 और 30 शो प्रतिदिन चलाने होंगे। 7-स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स में यह संख्या 36 होगी, जबकि 8 स्क्रीन वाले में 42, 9 स्क्रीन वाले में 48 और 10 या उससे अधिक स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स में कम से कम 54 शो रोजाना अनिवार्य होंगे। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस एक्शन एंटरटेनर में कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी।