Entertainment: विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘The Bengal Files’ 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज़ से पहले भले ही फिल्म को लेकर निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह पहले दिन से ही दर्शकों को थिएटर तक खींचने में नाकाम साबित हो रही है। हर बीतते दिन के साथ इसके कलेक्शन में गिरावट दर्ज की जा रही है। अब ‘द बंगाल फाइल्स’ के छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन के आकड़े सामने आए हैं।

पांचवें दिन इसका कलेक्शन 1.35 करोड़ रुपये रहा

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘द बंगाल फाइल्स’ ने रिलीज़ के छठे दिन 01 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही फिल्म का बॉक्स ऑफिस कुल कलेक्शन 10.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। उल्लेखनीय है कि इसने 1.75 करोड़ रुपये की कमजोर शुरुआत की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 2.25 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 2.75 करोड़ रुपये जुटाए थे। वहीं चौथे दिन इसका कलेक्शन 1.15 करोड़ रुपये और पांचवें दिन 1.35 करोड़ रुपये रहा था।

फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी

‘द बंगाल फाइल्स’ भारतीय इतिहास और राजनीति की सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक फिक्शन ड्रामा है। इस फिल्म का निर्देशन और लेखन विवेक अग्निहोत्री ने किया है, जबकि निर्माण की जिम्मेदारी उन्होंने अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी के साथ मिलकर संभाली है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, सिमरत कौर, अनुपम खेर, शाश्वत चटर्जी, नमाशी चक्रवर्ती, पुनीत इस्सर और सौरव दास जैसे दिग्गज कलाकार नजर आते हैं। सिनेमाघरों के बाद यह फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।

Entertainment: टाइगर श्रॉफ की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बागी 4’ का दर्शक लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे। भले ही उनकी पिछली कुछ फिल्मों का प्रदर्शन खास नहीं रहा, लेकिन हिट फ्रेंचाइज़ी बागी की चौथी किस्त से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं। आखिरकार 5 सितंबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई। इसी दिन विवेक अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स भी बड़े पर्दे पर पहुंची। हालांकि, पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ‘बागी 4’ ने शानदार शुरुआत करते हुए द बंगाल फाइल्स को कड़ी टक्कर देकर पीछे छोड़ दिया।

‘Baaghi 4’ की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘बागी 4’ ने रिलीज़ के पहले ही दिन लगभग 12 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार किया। फिल्म की एडवांस बुकिंग जबरदस्त रही थी और बॉक्स ऑफिस पर आते ही इसने डबल डिजिट में कमाई दर्ज कराई। सिर्फ ‘द बंगाल फाइल्स’ ही नहीं, बल्कि इसने साल 2025 की कई बड़ी फिल्मों जैसे अजय देवगन की ‘रेड 2’, ‘जाट’, ‘सितारे ज़मीन पर’, ‘केसरी 2’ और ‘भूल चूक माफ’ को भी जोरदार टक्कर देते हुए पीछे छोड़ दिया।

फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि टाइगर श्रॉफ का किरदार रॉनी सात महीने कोमा में रहने के बाद होश में आता है। होश में आते ही वह अपनी प्रेमिका (हरनाज संधू) को उस हादसे में खो देने के गम से टूट जाता है। लेकिन उसके आस-पास हर कोई उसे यही समझाने की कोशिश करता है कि उसकी कोई गर्लफ्रेंड थी ही नहीं और यह सब महज़ उसका वहम है। फिल्म के दूसरे हिस्से में चाको (संजय दत्त) की प्रेम कहानी पर फोकस किया गया है। हालांकि, समीक्षकों की नज़र में यह फिल्म ज़्यादा प्रभावित करने में सफल नहीं रही है।


‘The Bengal Files’ की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

‘द बंगाल फाइल्स’ की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। फिल्म ने पहले दिन भारत में लगभग 1.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। शुरुआत से ही यह फिल्म विवादों से घिरी रही, खासकर पश्चिम बंगाल में। बताया जा रहा है कि कोलकाता में लॉन्च के दौरान इसका ट्रेलर प्रदर्शित नहीं किया गया और राज्य के किसी भी सिनेमाघर में फिल्म को जगह नहीं मिली। इस पूरे मामले पर अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने भी आपत्ति जताई और भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर अपनी चिंता व्यक्त की।


‘द बंगाल फाइल्स’ भारतीय इतिहास और राजनीति से जुड़ी सच्ची घटनाओं पर आधारित एक फिक्शनल ड्रामा फिल्म है। कहानी 1940 के दशक के पश्चिम बंगाल में फैली सांप्रदायिक हिंसा पर केंद्रित है, जिसमें नोआखली दंगों के भयावह परिणामों को बड़े पर्दे पर दिखाया गया है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी जैसे दिग्गज कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं, जबकि दर्शन कुमार और सिमरत कौर मुख्य किरदार निभा रहे हैं।

 

Entertainment: फिल्म मेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री की बहुचर्चित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ 16 अगस्त, 1946 को कलकत्ता में हुए डायरेक्ट एक्शन डे की भयावह पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह फिल्म उनकी सच को सामने लाने वाली ट्रायलॉजी, ‘द ताशकंद फाइल्स’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद का अंतिम अध्याय है। पहले टीज़र ने ही पूरे देश को हिलाकर रख दिया था और अब ट्रेलर ने उस काली सच्चाई की झलक दिखाते हुए दर्शकों को गहराई तक झकझोर दिया।

यह गीत भयावह दिन की पीड़ा और भावनाओं को और गहराई से महसूस कराता है

अब फिल्म का पहला गाना ‘किचुदिन मोने मोने’ रिलीज़ कर दिया गया है। यह गीत उस भयावह दिन की पीड़ा और भावनाओं को और गहराई से महसूस कराता है। पार्वती बाउल द्वारा गाया और कंपोज किया गया यह गीत पारंपरिक बंगाली संगीत की धुनों पर आधारित है, जो सीधे दिल को छू जाता है। इसकी मार्मिकता फिल्म के दर्दनाक विषय को और सशक्त बनाती है तथा हिंदू नरसंहार की त्रासदीपूर्ण घटनाओं को जीवंत कर देती है।

5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

‘द बंगाल फाइल्स’ को खुद विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री हैं। इसमें मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे। इसे तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस प्रस्तुत कर रहे हैं। यह फिल्म ‘फाइल्स ट्रायलॉजी’ का समापन है और 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

18 अगस्त (हि.स.)। फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की आगामी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर विवाद और गहराता जा रहा है। स्वतंत्रता सेनानी गोपाल मुखर्जी उर्फ गोपाल पाठा के पोते संतना मुखर्जी ने फिल्म में उनके दादा के चरित्र को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाते हुए नई एफआईआर दर्ज कराई है।

उनके दादा को ‘कसाई’ के रूप में दिखाया गया है: संतना मुखर्जी

सोमवार को संतना मुखर्जी ने कहा है कि फिल्म में उनके दादा को ‘कसाई’ के रूप में दिखाया गया है, जो ऐतिहासिक तथ्यों के विपरीत है। उन्होंने आरोप लगाया कि परिवार से बिना अनुमति लिए ही गोपाल मुखर्जी का चरित्र फिल्म में शामिल किया गया। संतना मुखर्जी ने स्पष्ट किया कि उनके दादा अनुशीलन समिति के सदस्य थे, कुश्ती में पारंगत थे और 1946 के दंगों के दौरान मुस्लिम लीग की हिंसा से लोगों की रक्षा के लिए हथियार उठाए थे। हालांकि, वे बकरा मांस की दो दुकानों के मालिक भी थे, लेकिन उन्हें ‘कसाई’ कहना गलत है।

विवेक अग्निहोत्री ने फआईआर को रद्द करने के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय की एकल पीठ में याचिका दायर की थी

इससे पहले, फिल्म के खिलाफ जुलाई में मुर्शिदाबाद जिले और कोलकाता के लेक टाउन थाने में भी एफआईआर दर्ज हुई थी। आरोप था कि फिल्म में ऐसे संवेदनशील दृश्य हो सकते हैं, जो राज्य की सांप्रदायिक सद्भावना को प्रभावित कर सकते हैं। विवेक अग्निहोत्री और उनकी पत्नी व अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने 31 जुलाई को इन एफआईआर को रद्द करने के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय की एकल पीठ में याचिका दायर की थी। 4 अगस्त को न्यायमूर्ति जय सेनगुप्ता की पीठ ने इन एफआईआर पर अंतरिम रोक लगा दी थी।

‘द बंगाल फाइल्स’ को विवेक अग्निहोत्री की ‘फाइल्स’ ट्रिलॉजी का तीसरा भाग माना जा रहा है। इससे पहले 2019 में ‘द ताशकंद फाइल्स’ और 2022 में विवादित ‘द कश्मीर फाइल्स’ रिलीज हो चुकी हैं। ममता बनर्जी सरकार पर पहले भी फिल्मों पर रोक लगाने के आरोप लगते रहे हैं।