धनुष और कृति सैनन की ‘तेरे इश्क में’ का धमाकेदार टीजर रिलीज
Entertainment: साउथ के सुपरस्टार धनुष और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। दोनों की आने वाली फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसने दर्शकों के बीच उत्साह और बढ़ा दिया है। इश्क और बदले की गहराई पर आधारित इस प्रेम कहानी का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं, जबकि फिल्म का संगीत ए.आर. रहमान ने दिया है।
दर्शकों की इस फिल्म के लिए बेसब्री और भी बढ़ गई
टीजर की झलक बताती है कि यह एक एक्शन-रोमांटिक फिल्म है, जिसकी कहानी बनारस की पृष्ठभूमि पर टिकी है। इसमें धनुष खून से लथपथ हालत में अजनबी गुंडों से भिड़ते दिखाई देते हैं। वहीं, कृति सैनन हल्दी की रस्म में बैठी नजर आती हैं। दिलचस्प मोड़ तब आता है जब धनुष गंगाजल से उनके पाप धोने की कोशिश करते हैं। टीजर के साथ ही दर्शकों की इस फिल्म के लिए बेसब्री और भी बढ़ गई है।
‘तेरे इश्क में’ का 2 मिनट 4 सेकंड लंबा टीजर कई दमदार पलों से भरा हुआ है, जो दर्शकों को पूरी तरह से फिल्म से जोड़े रखने का वादा करता है। ए.आर. रहमान के संगीत ने इसमें एक खास जादू घोल दिया है, जिसकी धुनें सीधे दिल और दिमाग पर असर डालती हैं। टीजर के अंत में अरिजीत सिंह की आवाज सुनकर माहौल और भी भावुक हो जाता है। इसके गीतकार इरशाद कामिल ने अपनी कलम से गीतों को और गहराई दी है। फिल्म 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और दर्शकों को एक अनोखा सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है।