अब कभी नहीं लौटेंगे RJD में तेजप्रताप, गीता और कृष्ण की खाई कसम
Patna: आरजेडी छोड़ने के बाद तेजप्रताप यादव ने अपनी अगली राजनीतिक राह साफ कर दी है। एक निजी चैनल से बातचीत में उन्होंने ऐलान किया कि वह महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। इसी के साथ उन्होंने यह भी दोहराया कि अब चाहे कितनी भी बार बुलावा आए, उनकी आरजेडी में वापसी संभव नहीं है।
हम गीता और कृष्ण भगवान की कसम खाते हैं: तेजप्रताप
तेजप्रताप यादव ने कहा कि हम गीता और कृष्ण भगवान की कसम खाते हैं कि अब कभी आरजेडी में नहीं जाएंगे। उन्होंने आरजेडी में लौटने को लेकर चल रही तमाम चर्चाओं पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया कि उनका फैसला अंतिम है और वह इसी पर टिके रहेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि महुआ से चुनाव लड़कर वे अपने दम पर राजनीतिक सफर तय करेंगे। तेजप्रताप ने स्पष्ट किया कि परिवार से उनके रिश्ते हमेशा मजबूत रहेंगे, लेकिन राजनीति में उन्होंने एक नया रास्ता चुन लिया है और आगे भी उसी दिशा में बढ़ेंगे।