Patna: आरजेडी छोड़ने के बाद तेजप्रताप यादव ने अपनी अगली राजनीतिक राह साफ कर दी है। एक निजी चैनल से बातचीत में उन्होंने ऐलान किया कि वह महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। इसी के साथ उन्होंने यह भी दोहराया कि अब चाहे कितनी भी बार बुलावा आए, उनकी आरजेडी में वापसी संभव नहीं है।

हम गीता और कृष्ण भगवान की कसम खाते हैं: तेजप्रताप

तेजप्रताप यादव ने कहा कि हम गीता और कृष्ण भगवान की कसम खाते हैं कि अब कभी आरजेडी में नहीं जाएंगे। उन्होंने आरजेडी में लौटने को लेकर चल रही तमाम चर्चाओं पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया कि उनका फैसला अंतिम है और वह इसी पर टिके रहेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि महुआ से चुनाव लड़कर वे अपने दम पर राजनीतिक सफर तय करेंगे। तेजप्रताप ने स्पष्ट किया कि परिवार से उनके रिश्ते हमेशा मजबूत रहेंगे, लेकिन राजनीति में उन्होंने एक नया रास्ता चुन लिया है और आगे भी उसी दिशा में बढ़ेंगे।

Bihar Politics: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार वजह है अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर से आए बाढ़ पीड़ितों की मदद करना।

जरूरतमंद की सेवा ही सच्चे भगवान की सेवा है: तेज प्रताप

तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने आवास पर पहुंचे लोगों को खुद हाथ से खाना परोसते नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात राघोपुर से कुछ महिला और पुरुष बाढ़ से प्रभावित होकर उनके आवास के बाहर सुरक्षा कक्ष में आकर बैठ गए थे। जानकारी मिलते ही वे तुरंत गेट पर पहुंचे और सबका हालचाल लिया।

तेज प्रताप के मुताबिक, उन्होंने उन सभी को अपने आवास के अंदर बुलाया और उनके लिए खाने-पीने से लेकर ठहरने की व्यवस्था की। साथ ही कुछ आर्थिक मदद भी दी। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि “गरीब और जरूरतमंद की सेवा ही सच्चे भगवान की सेवा है।”

बहन रोहिणी आचार्य ने भी साझा किया वीडियो 

इस वीडियो को उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने भी साझा किया है। इसके बाद से ही सियासी गलियारों में तेज प्रताप को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। राजनीतिक विश्लेषक मान रहे हैं कि तेज प्रताप का खास ध्यान अब राघोपुर विधानसभा पर है।

दरअसल, दो दिन पहले भी तेज प्रताप का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें वे राघोपुर में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री बांटते नजर आए थे। इस दौरान वे एक परिवार के घर पहुंचे, दरवाजे पर रखी खटिया पर बैठे, वहीं पानी से चेहरा धोया और फिर अंदर जाकर पीड़ित परिवार से बातचीत की।

Bihar politics: बिहार की राजनीति में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल लगातार तेज होती जा रही है। इस बीच आरजेडी से अलग-थलग पड़ने के बाद भी तेज प्रताप यादव अपनी सक्रियता और बयानों से सुर्खियां बटोर रहे हैं। ‘टीम तेज प्रताप’ के बैनर तले समर्थकों को जोड़ने की कवायद में जुटे लालू यादव के बड़े बेटे ने गुरुवार को अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से एक और धमाकेदार पोस्ट कर विरोधियों पर सीधा निशाना साधा है।

पांच जयचंदों में से एक जयचंद आज बिहार छोड़कर भागने वाला है: तेज प्रताप यादव 

तेज प्रताप यादव ने लिखा कि पांच जयचंदों में से एक जयचंद आज बिहार छोड़कर भागने वाला है। वह अपने पूरे परिवार समेत पटना जंक्शन से रवाना होने की तैयारी कर चुका है। तेज प्रताप ने सवाल उठाया कि जब चुनावी जंग का समय आया तो मैदान छोड़कर भागना आखिर क्या दर्शाता है, इसका जवाब जनता और मीडिया ही तय करेगी।

धीरे-धीरे बाकी जयचंदों का चेहरा और चरित्र भी सामने आएगा: तेज प्रताप यादव 

तेज प्रताप ने पोस्ट में और भी चेतावनी दी। उन्होंने लिखा कि कोई भी जयचंद उनकी नजरों से बच नहीं सकता। धीरे-धीरे बाकी जयचंदों का चेहरा और चरित्र भी सामने आएगा, क्योंकि भगवान के घर देर है पर अंधेर नहीं।

उन्होंने मीडिया को भी अलर्ट रहने की सलाह दी और कहा कि यह जयचंद पटना जंक्शन के अलावा पटना एयरपोर्ट या बस स्टैंड से भी राज्य से बाहर निकल सकता है।

गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव कई बार यह आरोप लगा चुके हैं कि पार्टी से उनकी विदाई के पीछे कुछ जयचंदो की ही भूमिका रही है। अब एक बार फिर उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से ऐसे ही नेताओं पर प्रहार किया है।

Bihar: आरजेडी सुप्रीमो Lalu Prasad Yadav के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री Tej Pratap Yadav एक बार फिर सुर्खियों में हैं। तेजप्रताप ने सोमवार देर रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बड़ा बयान जारी करते हुए अपने करीबी रहे आकाश यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

तेजप्रताप ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि – 

आकाश यादव और कुछ जयचंदों ने मिलकर हमारी फोटो को वायरल कर राजनीति खत्म करने की साजिश रची है। लेकिन उन्हें ये पता नहीं कि हमारा नाम तेजप्रताप यादव है। ऐसे टूटपूंजी लोगों से हमारा राजनीतिक जीवन खत्म नहीं होगा। हम और मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे।

कोई भी साजिश उन्हें राजनीति से बाहर नहीं कर सकती: तेजप्रताप

तेजप्रताप ने साफ कहा कि कोई भी साजिश उन्हें राजनीति से बाहर नहीं कर सकती। कोई जयचंद कितनी भी बड़ी चाल क्यों न चल ले, वो हमसे कभी जीत नहीं पाएगा। हम बिहार की राजनीति में अपने संगठन और ‘टीम तेजप्रताप यादव’ के जरिए पूरे राज्य में जनसंवाद करेंगे और चुनाव भी लड़ेंगे। अब जिसे मुकाबला करना है, वो मैदान में आए।

गौरतलब है कि बीते दिनों तेजप्रताप, अनुष्का यादव के साथ वायरल तस्वीरों को लेकर विवादों में घिरे थे। इसी कारण से लालू यादव ने उन्हें न सिर्फ आरजेडी से बल्कि परिवार से भी निष्कासित कर दिया था।

 

Patna, 29 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से निष्कासित पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने राजद विधायक भाई वीरेंद्र की ओर से अनुसूचित जाति-जनजाति (एससी/एसटी) समाज के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी और धमकी को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

क्या राजद अपने विधायक भाई वीरेंद्र पर भी कार्रवाई करेगी: तेज प्रताप यादव

तेजप्रताप यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर मंगलवार सुबह एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा “क्या राजद अपने विधायक भाई वीरेंद्र पर भी कार्रवाई करेगी, जिन्होंने बाबा साहेब आंबेडकर के आदर्शों के उलट एससी-एसटी समाज के खिलाफ शर्मनाक टिप्पणी की, जान से मारने की धमकी दी?

तेज प्रताप यादव ने कहा कि मुझे तो जयचंदों की साज़िश के तहत पार्टी से बाहर कर दिया गया… अब देखना है कि बवाल करने वालों पर भी पार्टी उतनी ही सख्ती दिखाएगी या नहीं? संविधान का सम्मान भाषणों में नहीं, आचरण में दिखना चाहिए।”

जयचंदों” की साज़िश के चलते मुझे बाहर कर दिया गया: तेज प्रताप यादव

तेजप्रताप यादव का यह बयान उस समय आया है जब पार्टी में संगठनात्मक अनुशासन और जातीय समरसता को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने इस पूरे विवाद को केवल भाई वीरेंद्र तक सीमित नहीं रखा, बल्कि यह भी इशारा किया कि पार्टी में कुछ “जयचंदों” की साज़िश के चलते उन्हें ही बाहर कर दिया गया, जबकि अन्य विवादास्पद नेताओं के खिलाफ चुप्पी साधी गई।