Chhapra: शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर चार सितंबर को प्राईवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े हुये शहरी क्षेत्र के सभी निजी विद्यालयों के संचालकों द्वारा कैंडिल मार्च निकाला गया. इस मौके पर स्कूल के शिक्षक और कर्मी भी मौजूद थे.

नगरपालिका चौक से प्रारंभ इस कैंडिल मार्च में शामिल शिक्षक एवं संचालक द्वारा शांति पूर्ण मार्च करते हुए अपना विरोध दर्ज किया गया.

प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव डा हरेन्द्र प्रसाद तथा अध्यक्ष सीमा सिंह ने बताया कि समाज में अभिभावकों को संदेश देना लाज़मी हो गया है. कोरोना महामारी काल में भी निजी विद्यालयों के संचालक एवं उनके शिक्षक खुद को दीप की तरह जलकर अभिभावक के घर में शिक्षा का अलख जलाने का कार्य कर रहे है.

अपने घर के सभी पूँजी को समाज हित में न्योछावर कर के विद्यालय का पठन पाठन निरंतर जारी रखा है.

इस मौके पर देवकुमार सिंह, हरेंद्र सिंह, सीमा सिंह के साथ कई प्राइवेट स्कूल के संचालक एवं शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थी.

Chhapra: शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुवार को शहर के विभिन्न स्कूलों, कोचिंग संस्थानों व कॉलेजों में धूमधाम से इस दिवस को मनाया गया. इस दौरान विभिन्न कोचिंग संस्थानों में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस मौके पर छात्रों ने शिक्षकों के साथ केक काटा तो दूसरी तरफ कई छात्र-छात्रा अपने-अपने टीचर्स को गिफ्ट देकर उनसे आशीर्वाद लिया. गुरुवार का पूरा दिन सुबह से लेकर शाम तक हर जगह शिक्षक दिवस की धूम देखने को मिली.

क्वीज फेस्टिवल के विनर छात्रों को मिला अवार्ड

छपरा के बजरंग नगर स्थित कंपटीशन पॉइंट में क्विज फेस्ट के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान क्विज फेस्टिवल 2019 के टॉप 20 विजेताओं को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया. जिसमें निदेशक प्रभात सेना द्वारा छात्रों को संबोधित भी किया गया। उन्होंने छात्रों को जीवन के प्रति प्रोत्साहित किया और कई छात्रों को सम्मानित किया. इस मौके पर क्विज फेस्टिवल में टॉप करने वाले दीपक कुमार शर्मा को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. वह दूसरे स्थान पर विश्वजीत कुमार, तीसरे स्थान पर अजीत कुमार, चौथे स्थान पर दीपक कुमार सिन्हा और पांचवें स्थान पर दिलीप कुमार रहे. सभी को बुक, प्रशस्ति पत्र और मेडल से सम्मानित किया गया.

अमन सिंह कोचिंग क्लासेस में मना शिक्षक दिवस

छपरा के बजरंग नगर स्थित अमन सिंह कोचिंग क्लासेस में शिक्षक दिवस बेहद हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया छात्रों ने संस्था के निदेशक अमन सिंह के साथ केक काटा और सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तसवीर पर फूल अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी.

मैथमेटिक्स हब में निदेशक ने काटा केक

 

छपरा के मैथमेटिक्स हब 5 सितंबर के मौके पर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों ने धूमधाम से केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया. इस दौरान छात्रों ने सबसे पहले कोचिंग को पूरी तरह डेकोरेट किया था. इसके बाद निदेशक राहुल शर्मा से केक काटा.

गाइडलाइन मैथमेटिक्स क्लासेस में टीचर्स डे की धूम

 

इसी तरह छपरा के जोगिनिया कोठी स्थित गाइडलाइन मैथमेटिक्स क्लासेस में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया. इस मौके पर छात्रों ने निदेशक गुड्डू कुमार सिंह के साथ केक काटकर जश्न मनाया. निदेशक ने कहा कि शिक्षक दिवस पर नामांकन कराने वाले छात्रों के लिए विशेष छूट दी गई है.

पैरामेडिकल छात्रों ने मनाया शिक्षक दिवस

छपरा के उत्तरी दहियावां टोला स्थित दिल्ली पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में बेहद शानदार तरीके से टीचर्स डे सेलिब्रेट किया गया. यहां भी छात्रों द्वारा कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये गए. साथ ही साथ छात्रों ने संस्था के निदेशक राजशेखर सिंह के साथ केक काटकर जश्न मनाया.

Chhapra: इंडियन डेंटल एसोसिएशन के सारण ब्रांच के द्वारा होली फादर स्कूल में शिक्षक सम्मान एवं बच्चों के दांतो के रखरखाव संबंधित गोष्ठी का आयोजन किया गया.

READ ALSO: गोताखोरी के लिए नहीं है पर्याप्त संसाधन, हादसों के बाद बुलानी पड़ती है NDRF की टीम

बच्चों के दांतो के रखरखाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और बच्चों को कॉपी पेंसिल आदि का वितरण किया गया.

शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित करने वालों में डॉ विवेक कुमार, डॉक्टर ओपी गुप्ता, डॉक्टर सुधांशु सौरव आदि थे.

Chhapra (Aman Kumar): किसी ने ठीक ही कहा हैै- यदि आपके हौसले बुलन्द हो तो सामने कितना भी विशाल संकट का पहाड़ हो, उसे भी आप आसानी से लांघ सकते हैं. इसी हौसले और उम्मीद का दामन थामे युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हैं, छपरा के पटेल छात्रवास में रहने वाले दिव्यांग शिक्षक गुड्डू कुमार सिंह. छपरा के गुड्डू कुमार सिंह जीवन मे संघर्ष करते हुए छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं. एक पांव नहीं होने के बाद भी वो हर रोज़ बैशाखी के सहारे तीन मंजिला इमारत पर चढ़कर छात्रों को पढ़ाने का कार्य करते हैं.

घण्टो खड़े होकर पढ़ाते हैं

तीन तीन घण्टे तक एक पांव पर खड़े रहकर पढ़ाना अपने आप में बड़ी बात है. एक सामान्य व्यक्ति तीन मंजिल पर चढ़ने के दौरान थक कर हर जाता है लेकिन गुड्डू तो फिरभी दिव्यांग है. दिव्यांग होने के बाद भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी और जीवन मे आगे बढ़ने के रास्ते ढूंढते रहे. उनके पढ़ाये हुए दर्जनों छात्र आज विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी कर रहे है.

गुड्डू का कहना है कि दिव्यांग होने की वजह से उन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. इन सब के बावजूद अगर आप खुद पर विश्वास करते हैं तो कुछ भी हासिल हो सकता है.

ज़िले के मकेर प्रखण्ड के ठहरा गांव निवासी तिवारी सिंह के 23 वर्षीय पुत्र गुड्डू 2009 से छपरा में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की. लेकिन कुछ खास सफलता नहीं मिलने पर बिना निराश हुए छात्रों को पढ़ाना शुरू किया.

वो बताते है कि शुरू में बगल के छात्र विभिन्न विषयों के सवाल पूछने आते थे. जिसका वो आसानी से जवाब बता देते. धीरे-धीरे वक़्त बीता तो कोचिंग खोलने की सोंची. आज सैकड़ो बच्चे गुड्डू के पास पढ़ने आते हैं. इस दिव्यांग शिक्षक ने कई छात्रों को प्रेरित करने का कार्य किया है.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस (5 सितंबर) पर सेवानिवृत्त पीजी विबहाग के शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा. इस आशय की जानकारी प्रतिकुलपति डॉ अशोक कुमार झा ने सभी विभागाध्यक्ष, संकाय अध्यक्ष और कर्मचारियों को दी है.

शिक्षक सम्मान समारोह विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में होगा. इस अवसर पर कुलपति डर हरिकेश सिंह शिक्षकों को सम्मानित करेंगे. वही विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों को अपने यहां पूर्व शिक्षकों को सम्मानित करने के निर्देश भी दिए गए है.

इस आशय की जानकारी डॉ हरिश्चंद्र ने दी.

 

नई दिल्ली: शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के सम्मान के लिए सर्च इंजिन Google ने आकर्षक Doodle बनाया है. गूगल ऐसा सभी खास मौकों पर करता है. गूगल के इस डूडल में रंग बिरंगी पेंसिलों की मदद से गुरु और उनके शिष्यों को दिखलाया गया है.

यहाँ देखे: https://g.co/doodle/57t3bn