Taraiya: तरैया थाना क्षेत्र के फेनहारा दलित-महादलित बस्ती में बुधवार दोपहर में अगलगी की घटना के पीड़ितों की मदद के लिए जदयू नेता सन्तोष महतो ने कदम बढ़ाया है. दलित बस्ती में लगी आग से पूरी बस्ती जलकर स्वाहा हो गयी. इसे भी पढ़ें : Lockdown: सीवान से लगी सारण की सीमा सील, DM और SP ने चेक पोस्ट का लिया जायजा

इस घटना जानकारी की मिलते ही जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष, अतिपिछिड़ा संतोष महतो के द्वारा अग्नि पीड़ित परिवार के सदस्यों लक्ष्मन राम, भगवान राम जी , मालती देवी को खाद्य सामाग्री एवं आर्थिक मदद करायी.

अग्निपीड़ित दलित-महादलित समुदाय के लिए संतोष महतो ने कहा कि अग्निपीड़ित नट समुदाय को प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभ एवं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा आपदा की जो राशि मिलती है सभी दलित-महादलित समुदाय को मिलेंगी. इसे भी पढ़ें : लापरवाही: सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती विदेशी नागरिक के मोबाइल, लैपटॉप, पासपोर्ट की चोरी

इस दौरान जदयू प्रतिनिधि मंडल दुखित महतो की अध्यक्षता में बबन महतो, पूर्व सरपंच प्रभू राम, अजय महतो , उमेश पटेल , अनिल सिंह , मनोज कुमार महतो , रमेश राय , सुरेन्द्र महतो , गंगा महतो सहित अन्य जदयू कार्यकर्त्तागण भी उपस्थित रहे.

Chhapra: सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में आभूषण दुकान पर लूटपाट करने आए अपराधियों ने एक आभूषण दुकानदार पर फायरिंग कर दी. इस घटना में आभूषण दुकानदार तो बाल-बाल बच गया लेकिन स्थानीय लोगों ने एक लुटेरे को खदेड़ कर पकड़ लिया. स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. वही दो अपराधी भागने में सफल रहे.

घटना की सूचना के बाद एक्टिव हुई पुलिस ने दोनों फरार अपराधियों के धड़ पकड़ के लिए कवायद तेज कर दी है.

दिनदहाड़े हुई इस घटना से तरैया बाजार में अफरा-तफरी मच गई. सुबह के समय अधिकतर व्यापारी अपनी दुकानें खोल ही रहे थे. तब लोगों ने शोर मचाना शुरू किया.

 

घटना की सूचना पाकर वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. वहीं घायल अपराधी की पहचान भगवान बाजार थाना क्षेत्र के राजू कुमार गुप्ता के रूप में की गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Taraiya: तरैया विधानसभा क्षेत्र जड्यू सदस्यता अभियान मे तेजी लाने की जरूरत है उक्त बाते जड्यू नेता सह समान्यक सन्तोष कुमार महतो ने कार्यकर्ताओं से कहा. उन्होंने यह भी कहा कि आगामी 9अगस्त को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह खुद छपरा आकर इसकी समीक्षा करेंगे. समीक्षा स्थल की घोषणा एक दो दिनो के बाद कर दिया जाएगा. सभी कार्यकर्ता को उस बैठक में भाग लेना अनिवार्य है.
सन्तोष कुमार महतो ने कहा की अभी तक सारण जिला से लगभग 95000 हज़ार कार्यकर्ता जड्यू सदस्य बनें हैं और आगे भी रोज सदस्य रहे हैं. श्री महतो ने कहा की सदस्यता अभियान हेतु जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, चन्द्र भूषण पंडित रत्नेश भास्क, हरेन्द्र महतो लगे हुए हैं.

छपरा: सारण जिला जदयू के द्वारा बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए खाद्य सामग्री वितरण शिविर लगाया गया है.

बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र तरैया और पानापुर बाजार में जिला जदयू द्वारा सामग्री वितरण शिविर लगाया गया है. जहां बाढ़ पीड़ितों को चूड़ा, गुड़, सत्तू और अन्य खाद्य सामग्री प्रदान की जा रही है.

जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ़ आलम राजू ने बताया कि शिविर 24 घंटे कार्यरत रहेगा. बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पार्टी की ओर से सुविधा सहायता मुहैया कराई जाएगी.

कैम्प का उद्घाटन जिलाध्यक्ष ने फीता काट कर किया.

इस मौके पर जदयू नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह, संतोष महतो, वैद्यनाथ प्रसाद विकल, नवल किशोर कुशवाहा, मो फ़िरोज उपस्थित थे.