पटना: लोक गायिका मैथिली ठाकुर को इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने अपना आइकॉन बनाया है। इस संबंध में आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले मैथिली ठाकुर बिहार में मतदाता जागरुकता अभियान चलाएंगी। उनके नाम के प्रस्ताव पर निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से अनुमोदन प्राप्त हो गया है।

निर्वाचन आयोग के अनुसार बिहार में मतदाता जागरुकता के लिए संचालित की जाने वाली स्वीप गतिविधियों के लिए लोक गायिका मैथिली ठाकुर को राज्यस्तरीय स्वीप आइकॉन बना दिया गया है। राज्य में विभिन्न चुनावों के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के मकसद से मैथिली ठाकुर जागरूकता फैलाएंगी।

मैथिली ठाकुर बिहार की एक चर्चित लोक गायिका हैं। वह बिहार में विभिन्न जन जागरुकता अभियानों के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में पहले भी रह चुकी हैं, लेकिन इस बार उन्हें एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है। इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले मैथिली को मधुबनी जिले का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया था।

निर्वाचन आयोग की ओर से आइकॉन बनाये जाने की जानकारी मिलने के बाद मैथिली ठाकुर ने कहा कि मेरे लिये ये अत्यंत हर्ष का विषय है। मैं हमेशा अपना योगदान देने की कोशिश करते रहूंगी। आप सबका आशीर्वाद बना रहे।

उल्लेखनीय है कि पिछले एक साल में बहुत कम समय में ही मैथिली ठाकुर ने तरह-तरह के लोकगीत गाकर लोगों के बीच अपनी पहचान बनायी है। किशोरवस्था से ही मैथिली ठाकुर बिहार की अलग-अलग भाषाओं मसलन भोजपुरी, मैथिली, मगही आदि में गीत और भजन आदि गाकर काफी प्रसिद्ध हुई हैं। मैथिली के राम विवाह से जुड़े भजनों को हालिया वर्षों में खूब पसंद किया गया है। मैथिली देश भर में स्टेज परफॉर्मेंस देती हैं।राइजिंग स्टार रनर-अप के साथ कई विशिष्ट पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं। वे राष्ट्रीय स्तर के सिंगिंग शो, इंडियन आइडियल जूनियर-2015, सारेगामापा सहित कई सिंगिंग रियलिटी शो में अपनी प्रतिभा दिखा चुकी हैं। अब निर्वाचन आयोग ने उन्हें बिहार के मतदाताओं के लिए अहम जिम्मेदारी दी है।

Systematic Voters’ Education and Electoral Participation (SVEEP)

Chhapra: विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत हो गयी है. सोमवार को सारण जिला के मतदाताओं को मतदान के लिए अभिप्रेरित करने एवं मतदान के दौरान उपलब्ध आवश्यक सुविधाओं की जानकारी देने के लिए मतदाता जागरूकता रथों को सारण समाहरणालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने रवाना किया.

जिलाधिकारी के द्वारा दो प्रचार रथों को रवाना किया गया जो सारण जिला के सभी प्रखण्डों में मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाएँगे. इन प्रचार रथों को फ्लैकसी से सजाया गया है तथा उस पर मतदान के महत्व संबंधी स्लोगन लिखा हुआ है. उस पर मतदाता हेल्प लाइन 1950 को भी दर्शाया गया है. साथ ही मतदाता हेल्पलाइन 1950 पर डायल कर मतदान प्रक्रिया एवं मतदाता सूची संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

इसे भी पढ़िए: UNLOCK-4 की गाइडलाइंस जारी, 30 सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में जिनका भी नाम नहीं है और वे 18 वर्ष की आयु के हो गये हैं वे लोग अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने हेतु आवेदन करें. जिलाधिकारी ने कहा कि 1 जनवरी 2020 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा रहा है. उससे संबंधित आवेदन का प्रपत्र सभी वीएलओ के पास उपलब्ध है. नाम जोड़ने के लिए आवेदन ऑनलाइन भी किया जा सकता है. जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान प्रक्रिया में मतदाताओं की सक्रिय एवं प्रभावी सहभागिता सुनिश्चित हो उसके लिए जिला स्वीप कोषांग के द्वारा स्वीप कार्यक्रम भी तैयार किया गया है.

इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी एवं निर्वाचन शाखा के कर्मी गण उपस्थित थे.