पटना: लॉकडाउन के चलते दूरदर्शन पर 11 और 12 कुछ दिनों के लिए लगातार क्लास चलेंगी. चार मई से दूरदर्शन बिहार कक्षा 6-8, कक्षा 11 और 12 की एक-एक घंटे तक पढ़ाई होगी. गर्मियों की छुट्टियों में इस दौरान शैक्षणिक सत्र 2020-21 का सिलेबस पढ़ाया जायेगा. बिहार शिक्षा परियोजना एवं यूनिसेफ ने इन क्लासों के लिए मिल कर कंटेंट तैयार किया है. कक्षा छह से आठ तक की पढ़ाई सुबह 9:02 से 10 बजे तक और कक्षा 11 और 12 वीं की पढ़ाई सुबह 10:05 से 11 बजे तक चलेगी. इसके बाद चार मई से पुन: प्रसारण शाम 3:05 से 4 बजे तक होगा. कक्षा 9 और 10 वीं के लिए और कक्षा 11 और 12 वीं के लिए पुन: प्रसारण उसी दिन शाम 4:05 बजे से 5 बजे तक किया जायेगा. कक्षा 6-8 तक की पढ़ाई का पुन: प्रसारण नहीं किया जायेगा.

हालांकि शुरुआती दौर में गणित, विज्ञान, भाषा एवं सामाजिक विज्ञान की पढ़ाई करायी जायेगी. सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की इसकी सूचना दे दी गयी है. दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम को मेरा दूरदर्शन-मेरा विद्यालय नाम दिया गया है. राज्य सरकार की इस परियोजना के जरिये करीब ढाई करोड़ बच्चों को दूरदर्शन के जरिये पठन-पाठन कराने की योजना है.

Chhapra: विगत एक महीने के लॉकडाउन में पूरी दुनिया अस्त व्यस्त हो गयी है वहीं विद्यार्थीओं के पठन पाठन पर इसका गहरा असर पड़ा है. शहर के सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल ने विद्यालय की लगभग समस्त गतिविधियों को ऑनलाइन कर दिया है. जिसका सीधा लाभ अभिभावकों और विद्यार्थियों को हो रहा है.

विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि लॉक डाउन के प्रथम सप्ताह में यह समझ आ गया था कि ये लड़ाई लम्बी होने वाली है. तभी से विद्यालय ने बच्चों को ऑनलाइन असाइनमेंट, प्रोजेक्ट देना शुरू कर दिया था. जिसको अभिभावकों ने काफी सराहा और विद्यार्थीओं ने काफी रुचि दिखाई. विगत सप्ताह से विद्यालय अब स्कूल के सहज ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से विद्यार्थियों तक पहुँच रहा है.

वीडिओज़, ऑडियो कॉन्टेंट, नोट्स और होम असाइनमेंट्स के माध्यम से पढ़ाई हो रही है. जिन बच्चों के पास ऑनलाइन सुविधा नहीं है वो अपने विषय शिक्षक से मोबाइल के माध्यम से अपने प्रश्नों का हल पा रहे है. पाठ्य पुस्तक की प्रतियाँ पूर्व में ही विद्यार्थीओं को ऑनलाइन मुहैया करा दी गयी है. सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह ने आशा व्यक्त किया कि जल्दी ही सारी गतिविधियां पूर्व की तरह समान्य हो जाएंगी.