छपरा में बनकर तैयार है आधुनिक आश्रय भवन, 1 दिन ठहरने के लिए मात्र ₹25 किराया
Chhapra: छपरा में आधुनिक सुविधाओं से लैस आश्रय भवन बनकर तैयार हो गया है. छपरा सदर अस्पताल ओपीडी के पीछे बने इस आश्रय भवन को 49 लाख 33 हज़ार की लागत से निर्मित किया गया है. यहां ठहरने के लिए आपको प्रतिदिन मात्र ₹20 से ₹25 खर्च करने होंगे. यहां आपको वो सारी सुविधाएं मिलेंगी जो एक निजी होटल में होती हैं.
50 बेड, आरओ वाटर, टेलीविजन और सस्ता खाना जैसी अनेक सुविधाएं
यह तीन मंजिला मंजिला आश्रय भवन 50 बेड से लैस है. यहां आपको सस्ते दर पर खाना के साथ प्रत्येक बेड के पास मोबाइल चार्जर, सामान रखने के लिए लॉकर, पीने के लिए आर ओ पानी की सुविधा मिलेगी. इसके अलावें इस आश्रय भवन में भारतीय व वेस्टर्न शौचालय दोनों बनाये गए हैं. साथ ही साथ मनोरंजन के लिए टेलीविजन भी लगाया गया है.
आधार कार्ड दिखाकर कोई भी रुक सकता है
यहाँ रुकने के लिए किसी भी व्यक्ति को आधार कार्ड होना जरूरी है. आधार कार्ड दिखाकर कोई भी व्यक्ति यहां एक बेड लेकर रुक सकता है. इससे भवन का संचालन व देखरेख स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जाएगा. छपरा नगर निगम द्वारा जनवरी के अंतिम सप्ताह में से शुरू कर दिया जाएगा जिसके बाद लोग यहां सस्ते दरों में ठहर सकते हैं.