Chhapra: मुहर्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस कप्तान हर किशोर राय के नेतृत्व में रविवार को शहर में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया.

इसे भी पढ़ें: ‘आधार एक प्रयास’ के तहत 12वीं की निःशुल्क तैयारी करेंगे छात्र, सारण एसपी ने किया उदघाट्न

फ्लैग मार्च की शुरुआत राजेंद्र कॉलेजिएट से हुई. जो शहर के विभिन्न चौक चौराहा से गुजरा. फ्लैग मार्च में सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें: Chandrayaan2 के लैंडर विक्रम का लोकेशन मिला, ऑर्बिटर से मिली तस्वीरों से पता चला, लैंडर से अभी कोई संपर्क नही हुआ है.

बताते चलें कि मुहर्रम को लेकर मंगलवार को शहर में मातमी जुलूस निकाला जाएगा. जो दहियावां स्थित छोटे इमामबाड़े से शुरू होकर मोहम्मद चौक, पंकज सिनेमा रोड, थाना चौक, साहेबगंज सोनारपट्टी होते हुए बुटंबाड़ी कब्रिस्तान पहुंचेगा.


विश्व कप में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए लीग मैच के दौरान क्रिकेट मैदान के ऊपर से भारत विरोधी बैनरों के साथ तीन विमान गुजरे. मैच शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही मैदान के ऊपर से एक विमान गुजरा जिसके साथ बैनर पर भारत विरोधी नारा लिखा हुआ था. इसके आधे घंटे बाद स्टेडियम के ऊपर से एक और विमान गुजरा जिस पर एक और भारत विरोधी बैनर लिखा था. इस पर इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने खेद व्यक्त किया.

भारत की पारी के दौरान ऐसे ही भारत विरोधी बैनर लिए तीसरा विमान गुजरा. दस दिनों के अंदर इस तरह की यह दूसरी घटना है. इससे पहले अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के दौरान बलूचिस्तान के समर्थन वाले बैनर लहराते हुए विमान मैदान के ऊपर से उड़े थे. यह विमान ब्रेडफोर्ड हवाई अड्डे पर उतरा था.

आईसीसी ने एक बयान जारी कर कहा, ‘ऐसी घटना दोबारा हुई जिसके लिए हमें खेद है. हम आईसीसी विश्व कप में किसी तरह के राजनीतिक संदेश की अनदेखी नहीं कर सकते. पूरे टूर्नमेंट के दौरान हमने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर काम किया है ताकि इस तरह के विरोध को रोका जाए. पहले हुए वाकये के बाद वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस ने हमें आश्वस्त किया था कि इस तरह की चीजें दोबारा नहीं होंगी. इसलिए ऐसा दोबारा हुआ, इससे हम निराश हैं.’

पाक अफगान मैच के दौरान दोनों देशों के प्रशंसक स्टेडियम के अंदर आपस में भिड़ गए. आईसीसी राजनीतिक या जातिवादी नारों के लिए शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाता है और उसने इस सुरक्षा चूक पर नाराजगी जताई. आईसीसी ने बयान में कहा, ‘हम इस बात से काफी निराश है कि यह फिर से हुआ. हम आईसीसी पुरूष क्रिकेट विश्व कप के दौरान किसी भी राजनीतिक संदेश का समर्थन नहीं करते है.’

इंग्लैंड के उत्तर में स्थित यॉर्कशर को पाकिस्तानी मूल की आबादी के लिए जाना जाता है. इस बयान में कहा गया, ‘पूरे टूर्नमेंट के दौरान हमने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर काम किया है ताकि इस तरह के विरोध को रोका जा सके. पिछली घटना के बाद पश्चिम यॉर्कशर पुलिस ने हमें आश्वासन दिया था कि फिर से ऐसा नहीं होगा.इसलिए ऐसा फिर से होना काफी निराशाजनक है.’

छपरा: दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के विरोध में सारण पत्रकार संघ के तत्वावधान में गुरुवार को धरना दिया गया. नगरपालिका चौक पर आयोजित इस धरने में सारण जिले के सभी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और न्यू मीडिया से जुड़े पत्रकार शामिल हुए.

पत्रकार राजदेव के परिजाओं को सहायता राशी देने के लिए कुछ लोग सामने आये. ग्राम पंचायत मोहबत परसा के समाजसेवी रेखा मिश्रा के पति बुलबुल मिश्रा के द्वारा 5 हजार रुपये, वही अश्विनी शांडिल्य एवम् समाजसेवी मनोज कुमार तिवारी के द्वारा भी 5-5 सौ रूपये का आर्थिक सहयोग दिया.

पत्रकारों ने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सशक्त कानून बनाने, राजदेव रंजन के हत्यारों को अविलंभ गिरफ्तार करने जैसे मुद्दों को लेकर धरना दिया गया.

आपको बता दें कि गत 13 मई को सीवान के पत्रकार व दैनिक हिन्दुस्तान के स्थानीय प्रभारी राजदेव रंजन की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. जिसके बाद सारण जिले के पत्रकार लगातार आन्दोलन कर रहे है.