Chhapra: आगामी 21 जून को चौथा विश्व योग दिवस विद्यालयों में मनाया जाएगा. ग्रीष्म अवकाश की छुट्टी के बावजूद जिले के सभी स्तर के विद्यालय योग दिवस के अवसर पर खुले रहेंगे. 21 जून योग दिवस के दिन सुबह 7 से 8 बजे तक योग दिवस मनाया जाएगा.

इस आशय से संबंधित पत्र जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान अमरेंद्र कुमार गौड़ द्वारा निर्गत करते हुए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि चौथे विश्व योग दिवस के दिन प्रखंड स्तर पर योग दिवस आयोजन के स्थल चयन कर कार्यालय को सूचित करें. साथ ही इसके प्रचार प्रसार के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, कार्यशाला एवं अन्य गतिविधि आयोजित करें. जिससे कि लोग योग के प्रति जागरूक हो.

निर्गत पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि ग्रीष्म अवकाश की छुट्टी के बावजूद भी योग दिवस पर सभी स्तर के विद्यालय खुले रहेंगे. जहां योग दिवस का आयोजन किया जाएगा.

योग दिवस में बतौर प्रशिक्षक शारीरिक शिक्षक भाग लेंगे.

chhapra: शहर के जगदम कॉलेज स्थित संस्कार विद्यापीठ स्कूल ने जूनियर क्लास के बच्चों को पढ़ाने के लिए महिला शिक्षक की रिक्तियां निकाली हैं. इसके तहत 4 पद भरे जायेंगे. रिक्त पदों का चयन 27 अप्रैल से 5 मई तक वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा.

Read More →

Chhapra: शिशु पार्क मे शनिवार को वात्सल्य स्कूल का द्वितिय स्थापना दिवस मनाया गया• इस दौरान छोटे बच्चों के लिये तरह तरह के खेल कूद कार्यक्रम आयोजित किये गये. जिसमें छोटे बच्चों ने हिस्सा लिया और जमकर मस्ती की.

इन खेलों मे म्यूजिकल चेयर, फ्रॉग रेस, मैथ रेस, जंप रेस जैसे विभिन्न खेल आयोजित किये गये. इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक सहित अभिभावकों ने भी बच्चों का हौसला अफजाई किया.

इन खेलों के दरम्यान सुरेश सिंह, पंकज सिंह व यशपाल ने रेफरी की भूमिका निभाई. खेलों के समापन के बाद प्रथम, द्वितिय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. साथ ही साथ सभी बच्चों के बीच मीठाइयां व चॉकलेट बांटे गये.

वात्सल्य की निदेशक सीमा सिंह ने बताया कि आज ही के दिन वात्सल्य स्कूल का स्थापना हुआ था. हमने दो साल पूरे किये हैं. इसलिए  बच्चों के बीच खेल कूद कराकर आज के इस स्थापना दिवस को मनाया जा रहा.

Chhapra: ठंढ के मद्देनजर जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने जिले के सभी निजी व सरकारी विद्यालयों को आगामी 13 जनवरी तक पठन-पाठन स्थगित करने का आदेश जारी किया हैं.

बुधवार को जारी किये गये आदेश में कहा गया है कि कक्षा एक से आठ तक के सभी निजी व सरकारी विद्यालय के पठन-पाठन का कार्य बाधित रहेगा. मालूम हो कि इसके पूर्व 10 जनवरी तक प्राथमिक विद्यालय को बंद रखने का आदेश जिला प्रशासन द्वारा दिया गया था.

बढ़ते ठंढ व शीतलहर को देखते हुए एहतियात के तौर पर प्रशासन ने उक्त निर्णय लिया हैं.

छपरा: शहर के गांधी चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में बुधवार की सुबह आग लग गयी. आग लगने से आसपास अफरा तफरी मच गयी. मौके पर पहुंची अग्निशमन दल ने घंटों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों द्वारा आग शॉर्ट सर्किट से लगी बताई जाती है. हालांकि आग लगने के कारणों की सही जानकारी जांच के बाद ही पता चल सकेगी.

घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह के करीब 8 बजे PNB शाखा के रौशनदानी से धुआं निकलते देखा गया. जिसपर तुरंत अग्निशमन विभाग को फोन कर गाड़ी बुलाई गई. साथ ही बैंक के कर्मी को फोन किया गया. जिसपर मुख्य द्वारा का ताला खोला गया. ताला के खुलते ही पूरा बैंक परिसर धुंआ धुंआ दिख रहा था. अग्निशमन दल ने तुरंत पानी की बौछार शुरू कर दिया.

लेकिन मुख्य द्वार संकीर्ण और बैंक में खिड़की और रौशनदार के इक्का दुक्का रहने से धुंआ मुख्य द्वार से बाहर निकल रहा था. जिससे अंदर कुछ ना दिखाई दे रहा था और ना ही कोई प्रवेश कर पा रहा था. आग की भयावहता को देखते हुए अग्निशमन प्रभारी द्वारा तुरंत एक और अग्निशमन वाहन मंगाया गया.

दोनों गाड़ी की सहायता से अग्निशमन प्रभारी खुद आग बुझाने में जुटे थे. लेकिन आग पर काबू पाना काफी कठिन था. अग्निशमन प्रभारी ने बताया कि बैंक में आग लगी है. भीतर खिड़की और रौशनदार के नही रहने के कारण पूरा धुँआ मुख्य दरवाजे से बाहर निकल रहा है. जिससे अंदर प्रवेश करने में कठिनाई हो रही है. मगर पूरी सक्रियता के साथ जल्द से जल्द आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है.

उधर बैंक की शाखा प्रबंधक कीर्ति किरण ने बताया कि आग लगने का कारण आग बुझने के बाद ही पता चल सकेगा.

गरखा: गरखा में शुक्रवार के अहले सुबह स्कूली बच्चों से भरी बस पलट गयी. दुर्घटना गरखा थाना के सामने हुई. घटना के वक़्त बस में स्कूली बच्चों समेत लगभग लोग मौजूद थे जो राजगीर से परिभ्रमण कर सीवान के सिसवन लौट रहे थे.

इस दुर्घटना में कई बच्चों को हल्की चोट आई है. घटना के बाद बस का चालक और सह चालक फरार हो गए. 

मिली जानकारी के अनुसार सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के घोरहट मध्य विद्यालय के 57 छात्र-छात्राएं और 8 शिक्षक और कर्मी राजगीर से मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत परिभ्रमण कर लौट रहे थे तभी गरखा पहुंचते ही चालक के बस से नियंत्रण खो देने के कारण हादसा पेश आया.

जिसके बाद स्थानीय थाना पुलिस और लोगों की मदद से घायल बच्चों को पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

छपरा: 14वीं सारण जिला कबड्डी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की टीम ने जीत दर्ज की है.

विद्यालय के प्राचार्य रामदयाल शर्मा ने बताया कि नारांव में आयोजित इस कबड्डी प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,छपरा की टीम ने मदनपुर की टीम को हराकर विजेता ट्राफी पर कब्जा किया.प्रतियोगिता में कुल चार टीमों के बीच मुकाबला हुआ.

विजेता टीम के बेस्ट रेडर को शिल्ड देकर और बेस्ट खिलाड़ी को मोबाइल देकर सम्मानित किया गया.

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की विजेता टीम- मंदिरा मुस्कान,प्राची कुमारी,दीक्षा कुमारी,वनशिखा जयसवाल,अंजली कुमारी,समीक्षा भारती,पल्लवी कुमारी,अंजली कुमारी,ओजस्विनि कुमारी