छपरा नगर निगम द्वारा शुक्रवार को साहेबगंज पोस्ट ऑफिस से मौना चौक तक हटाया गया अतिक्रमण
Chhapra: नगर आयुक्त छपरा नगर निगम के पत्रांक 1319 दिनांक 08.07.2025 द्वारा सूचित किया गया था कि छपरा नगर निगम अंतर्गत आम जनों द्वारा नाले पर अस्थाई अतिक्रमण किए जाने के कारण लोगों को आने जाने एवं नल की सफाई करने में कठिनाई होती है तथा जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है नगर पालिका अधिनियम की धारा 435 (3) के तहत अतिक्रमित नाले से अतिकमन हटाने हेतु आj साहेबगंज पोस्ट ऑफिस से सब्जी मंडी होते हुए मौना चौक तक लगभग 100 दुकानों के द्वारा किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान नगर निगम के प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अरविंद कुमार, नगर प्रबंधक वेद प्रकाश बरनवाल एवं सुधीर कुमार हिमांशु नगर मिशन प्रबंधक उपस्थित थे।
मालूम हो कि साहेबगंज पोस्ट ऑफिस से मौना चौक तक सड़क की चौड़ाई लगभग 60 से 70 फिट है जिस पर सब्जी वालों के द्वारा सब्जी का दुकान लगाकर सड़क को जाम कर दिया जाता है, जिसके कारण आवागमन में आम जनों को दिक्कत का सामना करना पड़ता हैI जिससे साफ सफाई नाले की सफाई करने मे दिक्कत का सामान करना पड़ता हैI जिसके मद्देनजर अतिक्रमण हटाया गया I
मालूम हो कि हाल ही में गुदरी बाजार में 50 से 60 दुकानदारों के द्वारा अस्थायी अतिक्रमण कर लिया गया था उसको नगर निगम द्वारा हटाया गया था। नगर निगम के पदाधिकारियों ने बताया कि 16 जुलाई 2025 को जेल के दक्षिण पश्चिम कोना से कोट देवी तक अतिक्रमण हटाया जायेगा।
अतिक्रमण हटाने में नगर निगम से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नगर प्रबंधक अरविन्द कुमार, वेद प्रकाश वर्णवाल, नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु, नगर निगम के अमीन प्रवीण कुमार, सामुदायिक संगठक नितेश चौहान, सफाई निरीक्षक संजय कुमार, सफाई कर्मी, नगर थाना से पुलिस पदाधिकारी देव कुमार तिवारी, पुलिस बल के साथ उपस्थित थे।