Chhapra: जिलाधिकारी सारण अमन समीर ने आज अपने कार्यालय कक्ष में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के तहत द्वितीय अपील के अंतर्गत आने वाली शिकायतों की सुनवाई की और उनका समाधान किया।

6 मामलों में अंतिम रूप से आदेश पारित किया गया

इस दौरान कुल 12 मामलों की सुनवाई हुई, जिनमें से 6 मामलों में अंतिम रूप से आदेश पारित किया गया। शेष 6 मामलों में लोक प्राधिकार को पूर्ण प्रतिवेदन के साथ अगली तिथि पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।

लोक प्राधिकारों को सजगता और तत्परता से कार्य करना होगा: अमन समीर

जिलाधिकारी अमन समीर ने स्पष्ट किया कि लोक शिकायतों का समय पर और गुणवत्तापूर्ण निवारण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लोक प्राधिकारों को सजगता और तत्परता से कार्य करना होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी पदाधिकारियों को इसके प्रति सजग, संवेदनशील तथा सक्रिय रहना चाहिए।

Chhapra: पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने मंगलवार को इसुआपुर, पानापुर, तरैया और मढ़ौरा थानों का अचानक निरीक्षण किया। उनके साथ मशरक के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान थानों में सफाई व्यवस्था, केस से जुड़ी फाइलों की स्थिति, मालखाना का रख-रखाव, लंबित मामलों की प्रगति और अपराध नियंत्रण के उपायों की समीक्षा की गई।

एसपी (ग्रामीण) ने सभी पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को जनता से बेहतर व्यवहार करने, अपराध नियंत्रण में सक्रिय रहने और जिम्मेदारी से ड्यूटी निभाने का निर्देश दिया। थानों में आवेदन पंजी, आगंतुक पंजी, महिला हेल्प डेस्क पंजी और रनिंग रजिस्टर को भी देखा गया और जरूरी सुधार के सुझाव दिए गए। इसके साथ ही एसपी (ग्रामीण) ने मशरक थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक का भी निरीक्षण किया और वहां तैनात पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

Chhapra: सिपाही भर्ती परीक्षा के मौके पर बुधवार को जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने छपरा शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।

अधिकारियों ने  भिखारी चौक समेत कई परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया

अधिकारियों ने लोकमान्य उच्च विद्यालय, न्यू ए एन डी, पब्लिक स्कूल, भिखारी चौक समेत कई परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्राधीक्षकों और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि परीक्षा पूरी तरह से स्वच्छ और कदाचारमुक्त तरीके से कराई जाए।

अधिकारियों ने परीक्षार्थियों के लिए मूलभूत सुविधाओं की भी जांच की और शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए सभी संबंधित कर्मियों को सतर्क रहने को कहा।

Chhapra: जिलाधिकारी सारण अमन समीर ने आज केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के मद्देनज़र छपरा नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सारण एकेडमी, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय समेत कई केंद्रों पर जाकर व्यवस्था का जायज़ा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने केंद्राधीक्षकों और सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि परीक्षा पूरी तरह से पारदर्शी, शांतिपूर्ण और नकलमुक्त वातावरण में संपन्न हो। उन्होंने साफ-सफाई, निगरानी व्यवस्था और समयबद्ध संचालन पर विशेष ध्यान देने को कहा।

Chhapra: मंडल कारा छपरा में जिलाधिकारी अमन समीर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के नेतृत्व में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्वय द्वारा जेल परिसर में कैदियों की सुरक्षा, जेल कर्मी की सतर्कता, सी०सी०टी०वी० कैमरों की स्थिति तथा अन्य व्यवस्था की जाँच की गयी।इस दौरान प्राप्त खामियों को दूर करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

कुख्यात अपराधियों को अन्यत्र जेल ट्रांसफर करने का प्रस्ताव

जिले के 10 कुख्यात अपराधियों के अन्यत्र जेल ट्रांसफर का प्रस्ताव भेजा गया है. अन्य पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 एवं भगवानबाजार थानाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।

Chhapra: जुआरियों के विरुद्ध सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।

नया गांव थानांतर्गत ग्राम रसूलपुर में नयागांव पुलिस टीम द्वारा छापामारी कर 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 3 मोटरसाइकिल, 4 मोबाइल, 3 तास की गड्डी एवं 7200 सौ रुपए की नगद राशि बरामद की है।

Saran: जिले के रिविलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिशन परिवार विकास अभियान के तहत सोमवार को परिवार नियोजन भव्य मेला का आयोजन किया गया। इस परिवार नियोजन मेला का उद्घाटन रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस पखवाड़े में लोगों को स्थाई एवं अस्थाई उपायों की जानकारी दी गई। जिले के सभी प्रखंडों में व्यापक जनजागरूकता एवं सेवा विस्तार का लक्ष्य रखा गया है।

उक्त अवसर पर प्रखंड ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक किया जाए और उन्हें सभी सुविधाएं सरलता से उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि छोटा परिवार सुखी जीवन के मंत्र को जन-जन तक पहुंचाना जरूरी है और इसके लिए सामुदायिक स्तर पर निरंतर प्रयास हो रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि स्टॉल के माध्यम से आमजनो को निःशुल्क परामर्श व जानकारी दी जा रही है। प्रखंड प्रमुख ने यह भी बताया कि परिवार नियोजन अपनाने वालों को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी। जिसके अंतर्गत पुरुष नसबंदी लाभार्थी को 03 हजार एवं उत्प्रेरक को 400 रुपये मिलेगा। गर्भपात उपरांत महिला बंध्याकरण लाभार्थी को 02 हजार एवं उत्प्रेरक को 300 रुपये मिलेगा।

प्रसव पश्चात महिला बंध्याकरण लाभार्थी को 03 हजार एवं उत्प्रेरक को 400 रुपये मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग की मंशा है कि इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे ताकि प्रत्येक परिवार योजना बनाकर अपने जीवन में संतुलन और स्थिरता ला सके। इसके साथ ही लड़कियों में होने वाले सर्वाइकल कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर से बचाव व वैक्सीनेशन की उचित एवं महत्वपूर्ण जानकारी भी दी, उन्होंने बताया कि जो वैक्सीन बाजार में अत्यधिक मूल्य पर बिकने के कारण लोग लेने में असमर्थ रह जाते है उन सभी वैक्सीनों को इस पखवाड़ा के माध्यम से उचित परामर्श व जानकारी के साथ निःशुल्क वितरण किया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक बच्चियों को इसका भरपूर लाभ मिल सके और उनका जीवन सुरक्षित हो सके।

वही उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जनसंख्या संसाधनों पर बढ़ती बोझ को ध्यान में रखते हुए परिवार नियोजन के महत्व के बारे में संबोधित करते हुए कहा कि अधिक जनसंख्या सिर्फ संसाधनों पर ही बोझ नहीं बनता, बल्कि सामाजिक, आर्थिक और पारिवारिक असंतुलन का भी कारण बनता है। सरकार इस दिशा में गंभीर है और इसी के तहत यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। प्रत्येक परिवार को सही समय पर सही सलाह और सेवा मिले, यही सरकार का लक्ष्य है।

इस अवसर पर उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि प्रत्येक परिवार को सही समय पर सही सलाह और सेवा मिले, ताकि वे अपने परिवार के भविष्य की बेहतर योजना बना सकें इसलिए मिशन परिवार विकास अभियान के अंतर्गत इस तरह के मेले और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जा रहा है।

इस मौके पर प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज, प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार, बीएचएम संजीव कुमार, बीसीएम रितु कुमारी, बीएमएनई प्रियंका कुमारी, पीएसआई के प्रतिनिधि मुलीधर, राजीव कुमार, सीफार के डीपीसी गनपत आर्यन, कृष्णा सिंह, अजीत साह मुखिया, विष्णु साह मुखिया, शिवजी मांझी बी डी सी, महेश गुप्ता समेत अन्य चिकित्सक और कर्मीगण मौजूद रहे।

Chhapra: जिले में सिपाही भर्ती परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त माहौल में सपन्न कराने को लेकर आज जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने संयुक्त रूप से बिफ्रिंग की. यह बिफ्रिंग केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के आयोजन को लेकर की गई. परीक्षा जिले २६ परीक्षा केंद्रों पर 16, 20 ,23 27 30 जुलाई तथा 3 अगस्त को आयोजित की जाएगी.

इस अवसर पर सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। अधिकारियों को बताया गया कि परीक्षा के दौरान पूरी सतर्कता बरती जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि परीक्षा पूरी तरह से पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य करने की अपील की, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो और अभ्यर्थियों को एक स्वच्छ वातावरण में परीक्षा देने का अवसर मिले।

Chhapra: जिलाधिकारी सारण अमन समीर द्वारा जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अपर जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर/सोनपुर, सभी संबंधित अंचलाधिकारी तथा NHAI के अभियंताओं के साथ सारण जिले में विभिन्न परियोजनाओं से संबंधित भू-अर्जन के कार्यों की समीक्षा की गई.

विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं यथा शेरपुर – दिघवारा रिंग रोड, मानिकपुर – बाकरपुर भारतमाला परियोजना, जे पी सेतु के समानान्तर पुल का निर्माण परियोजना, रामजानकी पथ निर्माण, परसा बाईपास, गड़खा बाईपास, अमनौर बाईपास, छपरा बाईपास इत्यादि के अद्यतन स्थिति के संबंध में VC के माध्यम से तथा भौतिक रूप से समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान संबंधित पदाधिकारियों तथा अभियंताओं को सभी परियोजनाओं में लगातार कैम्प का आयोजन कर सम्बन्धित रैयतों को मुआवजा राशि का भुगतान सुनिश्चित कराने को कहा गया. साथ ही निर्माण कार्य में तेजी लाने का आदेश दिया गया ताकि सभी परियोजनाओं में निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जा सके.

dm

Chhapra: शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित शाह बनवारी लाल सरोवर से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। शव की पहचान दिलीप साह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया है।

सारण पुलिस ने जानकारी दी कि 12 जुलाई को एक महिला द्वारा सूचना दी गई थी कि उसके पति दिलीप साह दिनांक 12.07.25 की रात्रि 1:30 बजे से लापता हैं। इस मामले में भगवानबाजार थाना कांड संख्या-394/25, दिनांक-13.07.25, धारा-137(2)/140(3) बी०एन०एस० के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था।

अनुसंधान के क्रम में भगवानबाजार थाना को सूचना प्राप्त हुई कि राजेन्द्र कॉलेज के पास स्थित पोखरा में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भगवानबाजार थाना की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुँची और निरीक्षण कर शव को पोखरा से बाहर निकाला।

बाद में शव की पहचान लापता व्यक्ति दिलीप साह के रूप में की गई। फिलहाल पुलिस इस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है।

 

Chhapra: सारण जिले के मढ़ौरा थानान्तर्गत वाहन चेकिंग के क्रम में अवैध हथियार के साथ पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

मढ़ौरा थाना गश्ती टीम द्वारा रात्रि गश्ती के दौरान सरकारी गाछी के पास वाहन चेकिंग किया जा रहा था। इसी क्रम में धेनुकी चौक के तरफ से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार 3 व्यक्ति, पुलिस चेकिंग को देखकर मोटरसाइकिल घुमाकर भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस टीम द्वारा खदेड़कर पकड़ लिया गया।

पकड़े गए व्यक्तियों से भागने का कारण पुछने पर उनलोगों द्वारा बताया गया कि उनके पास अवैध हथियार एवं चाकू होने के कारण पुलिस चेकिंग को देखकर भागने लगे। तत्पश्चात पकड़े गए सभी व्यक्तियों की विधिवत तलाशी ली गयी।

तलाशी के क्रम में एक देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस तथा एक चाकू बरामद किया गया। इस संबंध में मढ़ौरा थाना कांड सं0-493/25, दिनांक-13.07.25, धारा-25(1-बी) ए /26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर पकड़े गए तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

पकड़े गए तीनों अभियुक्तों के निशानदेही पर मढ़ौरा थाना कांड सं0-491/25, दिनांक-12.07.25 के छीनी गयी मोबाइल को बरामद किया गया है।

पुलिस ने इस मामले में गौरव सिंह, पिता-उमाकांत सिंह, सा०-टेढा, थाना-इसुआपुर, जिला-सारण, सोनु कुमार, पिता-जवाहिर साह, सा०-टेढा, थाना-इसुआपुर, जिला-सारण और विकेश कुमार सिंह, पिता-अशोक सिंह, सा०-टेढा, थाना-इसुआपुर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है।

Chhapra: सिपाही भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा की तैयारी अब अंतिम दौर में है। यह परीक्षा 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई और 3 अगस्त को आयोजित की जाएगी। सारण जिले में कुल 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां हर दिन करीब 13 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

परीक्षा को लेकर प्रशासन ने कई सख्त कदम उठाए

परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगी। लेकिन सभी अभ्यर्थियों को सुबह 10:30 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर लेना होगा। परीक्षा को नकलमुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए प्रशासन ने कई सख्त कदम उठाए हैं। हर परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाए जाएंगे। हर कक्षा में CCTV कैमरे लगाए जाएंगे और इनकी लाइव निगरानी नियंत्रण कक्ष से की जाएगी। बारिश के मौसम को देखते हुए जलजमाव वाले केंद्रों पर विशेष तैयारी के निर्देश दिए गए हैं और  बिजली बाधित होने पर जनरेटर की वैकल्पिक व्यवस्था रखने को कहा गया है। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा केंद्र पर बायोमेट्रिक अटेंडेंस की व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी सुनिश्चित करने को कहा गया है।

जिलाधिकारी अमन समीर ने आज सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की

परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी अमन समीर ने आज सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की और उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से हो इसके लिए चयन पर्षद के नियमों का पूरी तरह पालन किया जाए। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ एवं सभी केंद्राधीक्षक मौजूद रहे।