Chhapra: सारण की नव पदस्थापित एसपी धूरत सायली के पद ग्रहण करने के बाद जदयू सारण की महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह पहली बार उनसे मिलने पहुंची.

इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने एसपी को क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने एसपी को पौधा देकर सम्मानित किया.

माधवी सिंह ने कहा कि आप यहां के लोगों के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा हैं. नई एसपी को बेहतर कार्य करने के लिए राष्ट्रपति से सम्मान भी मिल चुका है.

जिलाध्यक्ष ने कहा कि नई एसपी के आने से जिले में विधि व्यवस्था और बेहतर होगी. एसपी के कार्यों से हम सभी पहले से अवगत हैं.

इस मौके पर जिलाध्यक्ष के साथ जदयू के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे. सभी ने एसपी को बुके देकर शुभकामनाएं दीं, वहीं इस स्वागत के लिए एसपी सायली ने जिलाध्यक्ष का शुक्रियादा किया.

Chhapra: होली से पहले सारण पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है, सारण एसपी ने बताया कि होली के दौरान विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिसवालों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. सारण एसपी ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण रूप से त्योहार मने इसके लिए सभी थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है. वहीं उन स्थानों को चिन्हित करके वैसे लोगों पर निरोधात्मक कार्यवाई की जा रही है जो पहले से किसी घटना मे शामिल रहे हैं. सभी थानों को पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान रखने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों पर धारा  107 के तहत कार्यवाई किया जाएगा.

शराब मुक्त होगी होली, हर दिन 15 धंधेबाज़ हो रहे गिरफ्तार

सारण में शराबमुक्त वातारण में होली मने इसके लिए सारण पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस ली है. एसपी ने बताया कि शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है. हर दिन 15 लोगों की इस मामले में गिरफ्तारी हो रही है. SP ने बताया कि मांझी व बॉर्डर एरिया में भी छापेमारी करके धंधेबाज़ों के खिलाफ करवाई करने का काम किया जा रहा है. होली पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहेगा, इसके लिए अलग अलग पुलिस दल गश्ती करके तमाम जगहों पर नज़र रखेंगे.

READ ALSO

होली से पहले बाजारों में बढ़ी रौनक

होली से पहले बाजार में हलचल बढ़ गयी है. विभिन्न बाजारों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है. शहर के दुकान अबीर गुलाल व पिचकारी से सज गए हैं. 10 मार्च को देशभर में होली मनाई जायगी, इसको लेकर तैयारियां चल रहीं है. होली से पहले कपड़ा बाज़ार में भी रौनक बढ़ गई है, लोग कपड़ो को खरीदारी करने पहुंच रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ देश मे कोरोना वायरस के दस्तक के बाद बाजार से चाइनीज पिचकारी व अन्य चाइनीज़ सामानों की बिक्री घट गई है.